Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324
मंत्री का औचक निरीक्षण: छात्राओं से चद्दरें धुलवाने पर नाराजगी!
DSdevendra sharma2
Jul 24, 2025 02:46:19
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजसमंद स्थित बालिका छात्रावास का किया औचक निरीक्षण,,,,छात्राओं ने बताया कि वे स्वयं अपनी चद्दरें धोती हैं, तो मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रावास प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि छात्राओं से किसी भी स्थिति में चद्दरें नहीं धुलवाई जाए,,,, राजसमंद। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने राजसमंद स्थित राजकीय जनजाति बालिका महाविद्यालय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से संवाद कर व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। मंत्री खराड़ी ने छात्राओं से मेस, भोजन की गुणवत्ता, मीनू, कक्षा-कक्षों की स्थिति, चद्दरों और गद्दों की उपलब्धता, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं, मांगों और समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान जब छात्राओं ने बताया कि वे स्वयं अपनी चद्दरें धोती हैं, तो मंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए छात्रावास प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि छात्राओं से किसी भी स्थिति में चद्दरें नहीं धुलवाई जाए। जिला,राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDamodar Raigar
Jul 25, 2025 12:32:12
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— आमेर तहसील के कूकस गांव में राजस्व विवाद के चलते तहसील प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तनातनी की स्थिति बन गई,,,,, कार्रवाई के दौरान महिलाएं एकत्रित हो गई और कार्रवाई का विरोध भी किया,,,,, इस दौरान एक महिला की तबियत बिगड़ गई,,,,, जानकारी के मुताबिक कूकस गांव में मंदिर माफी की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार, पटवारी व गिरदावर पुलिस के साथ जेसीबी लेकर खेत में पहुंचे और बेदखली की कार्रवाई शुरू की,,,,,, इस दौरान मौके पर स्थानीय महिलाएं एकत्रित हो गई और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया,,,,, तनाव के दौरान बदामी देवी की तबीयत बिगड़ गई, जिसे राजकीय चिकित्सालय आमेर में भर्ती कराया गया,,,,,, ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा 70 साल से काबिज कास्त खातेदारों को अतिक्रमणकारी बताते हुए जबरन बेदखल किया जा रहा है, जबकि उनके पास खातेदारी के वैध दस्तावेज मौजूद हैं,,,,,, ग्राम कूकस निवासी पीड़िता बदामी देवी पत्नी प्रभात मीणा ने बताया कि उसके ससुर नानगा मीणा के नाम यह कृषि भूमि एकीकरण विभाग से खातेदारी में दर्ज है,,,,,, वर्ष 1978 में उपजिला मजिस्ट्रेट आमेर न्यायालय में नानगा बनाम प्रताप व अन्य वाद संख्या 69/78 के तहत यह मामला चला था, जिसमें 23 जुलाई 1984 को नानगा को खातेदार घोषित करते हुए न्यायालय ने डिग्री प्रदान की थी,,,,, यह निर्णय अब तक यथावत है और इसके विरुद्ध कोई अपील नहीं हुई है,,,, पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार ने वर्षों से भूमि पर खेती कर लगान भी जमा कराया है,,,,, इसके बावजूद तहसीलदार आमेर द्वारा भूमि को माफी मंदिर की मानते हुए भू-राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत नोटिस जारी कर जबरन बेदखली की कोशिश की जा रही है,,,,,,, पीड़िता का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा कोर्ट में विचाराधीन जमीन को लेकर एक तरफा कार्रवाई की जा रही है,,,,,, वहीं, आमेर तहसीलदार ने कहा कि शिकायतकर्ता सूरज शर्मा को कई बार कार्रवाई के दौरान बुलाया गया, लेकिन वह उपस्थित नहीं होता,,,,, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार की एकतरफा कार्रवाई को रोका जाए और न्यायालय के निर्णयों का सम्मान करते हुए वैध खातेदारों को बेवजह परेशान न किया जाए,,,,,,, बाइट— सौरव गुर्जर, तहसीलदार आमेर
0
Report
ASArvind Singh
Jul 25, 2025 12:31:59
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-भाजपा आई टी सैल की बैठक-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 25 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बंशी मैरिज गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की बैठक का आयोजन किया गया। खासतौर से खंडार विधानसभा क्षेत्र के आईटी सेल के कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए। लगभग 150 आईटी सेल के भाजपा कार्यकर्ता इस बैठक में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु तथा अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शामिल हुए। बैठक में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल , राजस्थान के भाजपा आईटी सेल प्रभारी हरेंद्र कौशिक खंडार , प्रधान नरेंद्र चौधरी आदि कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आईटी सेल का कार्यकर्ता भाजपा की उपलब्धियां ओर रीती नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। राजस्थान में ही नहीं अपितु देश भर में आईटी सेल बीजेपी की प्रचार प्रसार की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जिसका दारोमदार भाजपा पार्टी सेल के कार्यकर्ता पर है ।अभी भी कई कार्यकर्ताओं को तकनीकी संबंधित कई जानकारियां नहीं है। ऐसे में विधायक जितेंद्र गोठवाल ने तकनीकी से संबंधित जानकारियां प्रबल करने हेतु कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। ताकि कार्यकर्ता सही कंटेंट आम जनता तक पहुंच सके। विधायक जितेंद्र गोठवाल ने खेद व्यक्त करते हुए भी कहा कि कई कार्यकर्ता आईटी सेल में रहकर भी अपनी प्रगति नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में उनसे अनुरोध किया कि अपने कार्य में गति लाए ।राजस्थान में भाजपा का आईटी सेल का कार्य देख रहे प्रभारी हरेंद्र कौशिक ने कार्यकर्ताओं को तकनीकी जानकारियां दी। उनका कहना था कि भाजपा के कार्यों खंडार विधानसभा के विकास कार्यों को आईटी सेल के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं तथा सक्रिय होकर कार्य करें। ताकि आमजन को भाजपा की उपलब्धियां का अधिक से अधिक पता चल सके। हीरेंद्र कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा कि समूचे राजस्थान में भाजपा के आईटी सेल में खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल की स्थिति बेहद सुदृढ़ है और आने वाले समय में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की प्रगति अच्छी रही तो वह टॉप 3 अथवा टॉप सेवन नेताओं में शुमार होंगे। बाईट-1-,जितेंद्र गोठवाल विधायक खंडार ( सफेद कुर्ते में ) बाईट-2-हरेंद्र कौशिक राजस्थान प्रभारी आईटी सेल बीजेपी ( नीले रंग की शर्ट में )
0
Report
AMAbhishek Mathur
Jul 25, 2025 12:31:44
Hapur, Uttar Pradesh:
जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में नारकोटिक्स समन्वय केंद (NCORD) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी, जिले में अफीम तथा गांजा व भांग की अवैध खेती, नशीले दवाओं के दुरूपयोग के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने, विशेष रूप से स्कूल व कॉलेजो में एनडीपीएस अधिनियम के अवैध प्रावधानों एवं नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jul 25, 2025 12:31:40
Danti, Uttar Pradesh:
मीरजापुर *हल्की बारिश के बाद जिलेभर में जाम, बरौधा कचार के पास लगा भयंकर जाम, फंसी हुई है तीन एम्बुलेंस, व्यवस्था के नाम पर सिर्फ दो सिपाही संभाल रहे है कमान, व्यवस्था हुई ध्वस्त।*
0
Report
PKPravesh Kumar
Jul 25, 2025 12:31:11
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या के प्राचीन मणि पर्वत मेले को लेकर आज कमिश्नर गौरव दयाल आईजी प्रवीण कुमार डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने अपनी टीम के साथ मणि पर्वत क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए गए। निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि प्राचीन मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं। यह मेला 29 जुलाई को शुरू हो रहा है और सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा को रक्षाबंधन के पर्व पर समाप्त होगा। इस मेले में अयोध्या के मंदिरों के विग्रह निकलकर मणि पर्वत पहुंचते हैं जहां पर पेड़ में झूला डालकर उन्हें झुलाया जाता है। इस उत्सव को झूलन उत्सव भी कहा जाता है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो और झूलन उत्सव का आनंद ले सके इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। दरअसल माता सीता जब जनकपुर से अयोध्या आई तो महाराज जनक ने भारी संख्या में माता सीता को मणि उपहार स्वरूप दिया था जो यहां पर रखा गया और वह मणि पर्वत के नाम से जाना जाता है और सावन के महीने में यहां पर झूलन उत्सव का आयोजन किया जाता है। Byte - गौरव दयाल, कमिश्नर अयोध्या Byte - प्रवीण कुमार, आईजी अयोध्या
0
Report
APAvaj PANCHAL
Jul 25, 2025 12:30:51
Jaipur, Rajasthan:
Feed -ofc एवज पांचाल जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर उग्र प्रदर्शन। JLN मार्ग जाम करने की कोशिश, पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा, कई हिरासत में। 4 अगस्त को प्रदेशभर के युवा CM हाउस कूच करने की दी चेतावनी। संघर्ष समिति ने चुनाव बहाली तक आंदोलन जारी रखने का किया एलान। 26 जुलाई से 1 अगस्त तक जिलेवार छात्र संपर्क अभियान शुरू। हवन, पंपलेट, सोशल मीडिया के जरिए छात्र आंदोलन को बनाया जाएगा व्यापक। छात्रसंघ चुनावों की घोषणा नहीं हुई तो 4 अगस्त को होगा बड़ा आंदोलन। एंकर राजस्थान विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने सरकार पर लोकतंत्र दबाने का आरोप लगाते हुए एलान किया कि 4 अगस्त को प्रदेशभर के युवा जयपुर में जुटेंगे और मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे। विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। छात्रों ने JLN मार्ग को जाम करने की कोशिश की, इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए कई छात्रों को हिरासत में लिया। छात्र नेता विजय कुड़ी ने कहा कि सरकार जानबूझकर छात्रसंघ चुनावों को टाल रही है, जिससे छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। विकास घोसल्या ने कहा यदि सरकार 4 अगस्त तक छात्रसंघ चुनावों की घोषणा नहीं करती, तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। समिति की रणनीति के अनुसार 25 जुलाई को धरना, 26 जुलाई से 1 अगस्त तक जिलेवार छात्र संपर्क अभियान और 4 अगस्त को CM हाउस कूच की योजना बनाई गई है। आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में संघर्ष समितियों का गठन किया जा रहा है। हवन, पंपलेट वितरण, चौपाल और सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से छात्रों से समर्थन जुटाया जाएगा। साथ ही, एक मोबाइल नंबर जारी कर प्रदेशभर के छात्र नेताओं को जोड़ा जाएगा। छात्र नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक चुनाव बहाल नहीं किए जाते। बाइट- विजय कुड़ी, छात्र नेता बाइट- विकास घोसल्या, छात्र नेता
0
Report
AYAMARJEET YADAV
Jul 25, 2025 12:30:38
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है तथा दो बाइक लुटेरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से चोरी के पांच बाइक भी बरामद किया है। पकड़ा गया रोहित राज तथा प्रेम कुमार पर पहले भी कई मामले दर्ज है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को नासरीगंज के दाउदनगर मोर के पास भी इन लोगों ने एक बाइक लूट लिया था। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और छानबीन किया तो इसमें रोहित राज तथा प्रेम कुमार की गिरफ्तारी हुई है। रोहित राज पर कल 11 मामले दर्ज हैं। हाल ही में इसने कैमूर जिला में भी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने छानबीन किया तो इसके पास से चोरी के 5 बाइक बरामद हुए है। बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
0
Report
MKManitosh Kumar
Jul 25, 2025 12:30:31
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर DM ऑफिस परिसर में एक बुजुर्ग ने आत्मदाह की कोशिश,पेट्रोल लेकर पहुँचा बुजुर्ग किसान की डीएम के बॉडीगार्ड ने बचाई जान, भू माफियाओं से परेशान था बुजुर्ग Anchor - मुजफ्फरपुर के समाहरणालय परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गया जब कैंसर पीड़ित एक बुजुर्ग किसान पेट्रोल लें कर आत्मदाह करने पहुंच गया और आत्मदाह की कोशिश करते देख डीएम के बॉडीगार्ड ने बुजुर्ग किसान के हाथ पेट्रोल की बोतल छीनकर कर उसे आत्मदाह करने से रोक दिया.बुजुर्ग किसान पुश्तैनी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा और प्रशासनिक लापरवाही से तंग आ कर आत्मदाह करने के लिए डीएम ऑफिस पहुंचा था.किसान की पहचान मुशहरी प्रखंड के रोहुआ राजा राम गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह के रूप में हुई है,जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित हैं.बुर्जुग किसान श्याम बिहारी सिंह का आरोप है कि उनके पुश्तैनी खेत पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है और इतना ही नहीं खेत में लगे करीब दो लाख रुपये की लीची भी फसल को भी लूट ली गई और वह 2016 से लेकर अब तक कई स्तरों पर शिकायत कर चुके हैं,लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है. जिससे वह तंग आकर आत्मदाह करने पहुंचा था.लेकिन वहां तैनात डीएम के बॉडीगार्ड ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल छीन ली और आत्मदाह की कोशिश को विफल कर दिया. पूरे मामले पर SDM पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि अभी तक हमारे पास नही आए थे अभी किसान से बातचीत की है और आश्वस्त किया कि मामले की जांच करवाई जाएगी और इसके लिए सीओ को जांच करने का आदेश दे दिया गया है. आपको बता दे की बीते वर्ष भी कांटी थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अंचलाधिकारी के क्रियाकलापों से तंग आकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह किया था और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बाइट - अमित कुमार, एसडीएम ईस्ट *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Jul 25, 2025 12:30:10
Delhi, Delhi:
पूर्वी दिल्ली के न्यू कॉलोनी इलाके में एक मकान में खुदाई के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से लोगों का टाटा लग गया लोगों का कहना था कि यह है आकृति शिवलिंग के रूप में साक्षात भोलेनाथ का रूप है इसके बाद जैसे ही यह खबर आसपास पहुंची तो मौके पर लोगों का हुजूम लग गया और लोग शिवलिंग की पूजा अर्चना करने लगे दिल्ली मैं श्रावण मास को उत्सव के रूप में मनाया जाता है जिसमें लोग हरिद्वार से जल लाकर अलग-अलग मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं 23 जुलाई को लोगों ने जलाभिषेक किया उसके अगले दिन ही पूर्वी दिल्ली के न्यू कुंडली इलाके में एक मकान में खुदाई के दौरान शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.... दरअसल न्यू ओनली इलाके के C5 ब्लॉक में एक खाली प्लॉट पड़ा हुआ था जहां पर लोग कूड़ा डालते थे कूड़े से गंध आने पर आसपास के लोगों ने उसको साफ करवाने के लिए स्थानीय पार्षद मुनेश देना से कहा इसके बाद यहां पर बुलडोजर से कूड़े को उठाने की प्रक्रिया शुरू की गई इसी बीच यहां से पहले तो एक सांप निकला और उसके बाद जब बुलडोजर खुदाई कर रहा था तो शिवलिंग जैसी पत्थर की आकृति दिखाई दी बुलडोजर उसको कूड़े के ट्रक में डालने ही वाला था कि पास में ही रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति वकील खान नेउसको देखा तो बुलडोजर से इस आकृति को नीचे रखवाया और उसकी साफ सफाई की उसने देखा कि यह आकृति शिवलिंग जैसी है आज पड़ोस में बात फैली तो धीरे-धीरे लोगों की खट्टा होने लगे महिलाएं भी मौके पर जमा हो गई इसके बाद शिवलिंग की आकृति की पूजा अर्चना शुरू हो गई शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से लोगों में आस्था जागी और आशा पूजा अर्चना में तब्दील हो गई मौके पर मौजूद महिलाएं साफ कह रही है कि यह कोई पत्थर की आकृति नहीं बल्कि श्रावण मास में शिवलिंग का मिलन साक्षात चमत्कार है और भोलेनाथ का आशीर्वाद है अब आसपास की महिलाओं का कहना है कि शिवलिंग को या तो कहीं स्थापित किया जाए या फिर उसका मंदिर बनाया जाए यही नहीं महिलाओं का यह भी कहना है कि वह खुद शिवलिंग को स्थापित करना चाहती है जिससे उन्हें लोगों का ऐसा योग चाहिए अगर लोग सहयोग करते हैं तो महिलाएं खुद शिवलिंग की स्थापना कर देगी हालांकि शिवलिंग को अभी पास के ही एक मंदिर में रखा हुआ है और आज पड़ोस में यह मांग जोर पकड़ रही है की शिवलिंग को स्थापित किया जाना चाहिए
0
Report
Jul 25, 2025 12:24:44
Parsada, Uttar Pradesh:
रामकोट (सीतापुर) रामकोट थाना क्षेत्र के तेज सिंह पुरवा गांव की चचेरे भाइयों की दो नाबालिक लड़कियां गायब हो गई। लड़कियों के पिता ने बताया 22 जुलाई सायं 5 बजे,अंजली 15 पुत्री रामसेवक ,सविता 13 पुत्री प्रमोद बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जब काफी देर रात्रि तक काफी खोज बीन करने के बाद भी कही पता नहीं चला। तब पीड़ित रामसेवक पुत्र संतू ने रामकोट थाने में गुमशुदगी की लिखित तहरीर दे दी थी। रामकोट पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 200/25 धारा 137,2,बी एनएसएस के तहत पंजीकृत कर लिया था। पीड़ित ने बताया किसी से भी कोई रंजिश नहीं है रामकोट पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी पुलिस खोज बीन में जुटी हुई
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 25, 2025 12:20:48
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना, स्मार्ट मीटर नयी टेक्नोलॉजी, स्मार्ट राजस्थान के क्षेत्र में नया कदम- नागर एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की चौखट पर शीश झुकाकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की।श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री हीरा लाल नागर का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान स्मार्ट मीटर के हो रहे विरोध पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समय के साथ बदलाव जरूरी है और यह एक नयी टेक्नोलॉजी है।इसका किसी भी तरह से नुकसान नहीं है और विरोध की बात करें तो यह योजना पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय की है और उन्हीं की टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।अब कांग्रेस इसका विरोध कर रही है तो इसका मतलब पूर्ववर्ती सरकार अपनी प्रतिबद्धता का विरोध कर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं मिडिया में कहा है कि बदलाव जरूरी है। मंत्री नागर ने कहा कि बाबा श्याम की नगरी में विद्युत लाइनों को अण्डर ग्राउण्ड करने का कार्य शुरू किया जा रहा बरसात के कारण कार्य धीमी गति से चल रहा जैसे ही बरसात का मौसम पूरा होगा कार्य गति पकड़ेगा।आने वाले समय में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन व्यवस्था मिलेगी वहीं केंद्र सरकार व राज्य सरकार धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य किया जा रहा हैं जिससे की आने वाले समय में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन व्यवस्था हो सके । इस दौरान नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार रामूका के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विद्युत विभाग के एसी अरूण जोशी, एक्सईएन जोगेंद्र कुमावत, सहायक अभियंता राकेश महला सहित टीम ने ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया और बाबा श्याम की नगरी की विद्युत व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बाईट - हीरालाल नागर,उर्जा विभाग राज्यमंत्री,
3
Report
AAAteek Ahmed
Jul 25, 2025 12:20:33
Lucknow, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ फर्जी CBI अफसर बन महिला से 56 लाख की ठगी वीडियो कॉल पर वर्दी में धमकाया, कोर्ट का फर्जी ऑर्डर भेजा डिजिटल गिरफ्तारी' दिखाकर एकांत में रखा गया इंदिरानगर से तीन साइबर ठग गिरफ्तार, Thar गाड़ी बरामद USDT में ठगी की रकम कन्वर्ट कर रहे थे आरोपी लखनऊ साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्रवाई बाइट रल्लापल्ली वसंत कुमार एडीसीपी साइबर क्राइम
1
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 25, 2025 12:20:29
Ganderbal, :
MLA Pampore and retired Justice Hasnain Masoodi today held a public darbar in Pampore, where he met several public delegations and listened to their grievances. While talking to media, Masoodi emphasized that the development of Pampore is among his top priorities. He said that the government has already initiated significant projects in this regard, and the people of Pampore will soon witness their benefits. “Pampore town has been neglected for decades by previous governments, but under the National Conference government, a new era of development will begin,” he said. Masoodi further added that he has personally discussed the pending issues of Pampore with Chief Minister Omar Abdullah, who has assured that necessary steps will be taken soon to resolve the problems faced by the local population.
4
Report
RSRavi sharma
Jul 25, 2025 12:20:24
Jammu, :
एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू ने पटवारी को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, पटवार हल्का डंडसाल में कार्यरत है पटवारी चूनी लाल! डिमारकेशन को लेकर कई एक लाख रूपये की डिमांड, 75 हजार में हुई थी डील, 25 हजार रूपये पटवारी ने पहली किश्त में मांगे थे , मगर शिकायत करता 20 हजार ही दे पाया ! जिसके बाद उसने एसीबी में शिकायत की और एसीबी ने मामला दर्ज कर जाल बिछाया और पटवारी चूनी लाल को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ! अब एसीबी इस मामले में जांच कर रही है!!
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 25, 2025 12:20:20
Ganderbal, :
Family members of the soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War gathered at the Lamochen viewpoint in Drass, Kargil, to pay their respects and tributes to their loved ones. The poignant ceremony took place ahead of the 26th anniversary of Kargil Vijay Diwas, which commemorates India's victory over Pakistan in the war.
0
Report
Advertisement
Back to top