Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
वुलर झील में प्रवासी पक्षियों की संख्या में उछाल, अवैध शिकार रोकथाम तेज
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 22, 2025 07:16:02
Wular Lake Sees Surge in Migratory Birds Amid Reinforced Anti-Poaching Measures Migratory birds have returned to Wular Lake in north Kashmir in unprecedented numbers, raising hopes about the wetland’s ecological revival. After years of restoration work, the Wular Conservation and Management Authority (WUCMA) says this season’s winged influx could soon surpass last year’s high. According to a WUCMA official Mudasir Ahmad, the bird count is now expected to exceed one million, up from approximately 10 lakh (one million) during the previous census. The rise underscores the success of large-scale restoration initiatives carried out around Wular lake. To protect this surge of avian life, the authority has stepped up surveillance. CCTV towers have been installed across key points on the lake, and joint anti-poaching squads now operate round-the-clock, involving WUCMA staff, forest protection forces, and J&K Police. The official emphasized that these measures are critical to deterring poaching and minimizing disturbance to the newly arrived flocks. “Seeing so many migratory birds return to Wular is like witnessing nature’s heartbeat coming back to life,” said Mohmmad Rafiq, a longtime bird lover and frequent visitor to the lake. He also said that authorities need to work on pace around the lake and complete the construction work around it which he said will attract more tourists to the lake.
222
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSACHIN BIDLAAN
Nov 22, 2025 08:01:20
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली की सड़कों को हजारों लावारिस गाय से जल्द ही मुक्ति मिलेगी दिल्ली सरकार ने आदेश दिए है कि दिल्ली के हर जिले में एक गौशाला बनाई जाए पशुपालन विभाग ने पांच जिलों में जमीन की पहचान भी कर ली है बाकी जिलों में भी जमीन ढूंढने की प्रक्रिया जारी है दिल्ली का पूर्वी दिल्ली जिले में भी लावारिस गाय की संख्या सैकड़ों में है है मुख्य रूप से त्रिलोकपुरी मयूर विहार मंडावली के साथ ही गाजीपुर मुख्य मार्ग पर सड़कों के बीचों बीच लावारिस गाय बैठी रहती है जिससे कई बार लोग हादसे का Shिकार भी हो जाते है गौशाला के निर्माण के बाद सड़कों पर सुरक्षित यातायात के साथ ही गाय का भी व्यवस्थित तरीके से रखरखाव हो पाएगा
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Nov 22, 2025 08:01:06
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी पुलिस जिले के चोपानकी थाना पुलिस की तत्परता के चलते 90 लाख रुपए की तांबा लुट होने से बच गई। इस तांबा लुट को कोई और नहीं बल्कि ट्रक का ड्राइवर ही इस पूरे लुट के घटनाक्रम में लिप्त था। हालांकि पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र की वजह से इस पूरे मंसूबों पर पानी फेर दिया और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी सतीश चौधरी ने बताया कि उन्हें बीती देर रात सूचना मिली कि चोपानकी इलाके में सुनसान जगह पर एक ट्रक में कुछ लोग सामान निकालने का प्रयास कर रहे है, मौके पर गाए तो वहां एक बेलेरो गाड़ी खड़ी मिली पुलिस को देख अन्य लोग मौके से भाग गए लेकिन ट्रक ड्राइवर को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम देवकी गुर्जर निवासी दमालका थाना हरसौरा बताया है जोकि ट्रक में 90 लाख रुपए का तांबा भरकर लाया था, लालच में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लुट की योजना बनाई थी, फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में लगी हुई है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 22, 2025 08:00:21
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दिल्ली ब्लास्ट का मामला जाँच एजेंसी ने IIT कानपुर में की जांच पड़ताल IIT कानपुर से PHD रिसर्च स्कॉलर छात्र हुआ लापता जम्मू कश्मीर का रहने वाला है छात्र दिल्ली ब्लास्ट के बाद में डॉक्टर साइन की गिरफ्तारी के बाद कानपुर कनेक्शन निकलकर सामने आ रहे हैं .डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज अंसारी के कनेक्शन की तलाश कर रही जांच एजेंसियों की नजर कानपुर में जम्मू कश्मीर के रहने वाले IIT रिसर्च स्कॉलर पर है ।जो की 15 दिनों से संदिग्ध हालात में लापता है। संस्थान के अधिकारियों ने उसकी जानकारी से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को जांच एजेंसियों और खुफिया की टीम ने IIT पहुंचकर जांच की है। छात्र ने 2019 में संस्थान में दाखिला लिया था और पीएचडी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक उसके इस तरह से लापता होने की वजह से जांच एजेंसियों की निगाह में चढ़ गया है। डॉ. शाहीन के साथ अब तक पढ़े लिखे लोगों के जुड़े होने से शक की सुई उस पर भी घूम रही है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 22, 2025 07:51:57
Jaipur, Rajasthan:48 आईएएस तबादला-नौकरशाही में भरोसे और टकराव की नई लाइनें। प्रशासनिक फेरबदल की रात जितनी भारी थी, उससे ज्यादा भारी चर्चाओं का दौर शनिवार सुबह से शुरू हो गया। नौकरशाही के गलियारों से लेकर राजनीतिक हलकों तक 48 आईएएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर अलग अलग चर्चा होती रही। इन तबादलों ने साफ संकेत दिया है कि यह सिर्फ रूटीन एडजस्टमेंट नहीं, बल्कि भीतर चल रही खींचतान, नाराज़गियों, प्राथमिकताओं और पावर-सेंटर बदलने का मिश्रण है। सबसे चर्चा में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और तत्कालीन प्रमुख राजस्व सचिव दिनेश कुमार का पुराना टकराव रहा। उसी कड़ी में अब दिनेश कुमार को प्रशासनिक सुधार विभाग भेजा जाना राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। यह बदलाव मंत्रालय और सचिवालय के बीच लंबे समय से चल रही खटपट के अंत की तरह भी देखा जा रहा है। सीएमओ में अखिल अरोड़ा की एंट्री भी चर्चा का बड़ा हिस्सा है। अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री की पसंदीदा सूची में हमेशा से ऊँचा स्थान मिलता रहा है। जब उन्हें वित्त से हटाया गया था, तब भी अटकलें थीं कि वे कभी भी मुख्यमंत्री के एसीएस बन सकते हैं। दिलचस्प यह है कि योजना भवन के बेसमेंट में सोना-नकदी मिलने के मामले में अरोड़ा का नाम खूब उछला था और सरकार बनने से पहले भाजपा नेताओं ने उन पर कई आरोप लगाए थे। बावजूद इसके उन्हें प्रशासन के सबसे सशक्त पदों में से एक की कमान मिलना कई संकेत देता है। इधर दिल्ली से लौटे अफसरों की प्लेसमेंट भी सुर्खियों में है। दिल्ली से लौटने पर राजेश यादव को सबसे पहले स्वायत्त शासन विभाग दिया गया, जहाँ नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह से नहीं बनी। उसके बाद राजेश यादव को पर्यटन में भेजा गया। लेकिन डिप्टी सीएम से तालमेल बिगड़ा हुआ रहा। अब पर्यटन और पीडब्ल्यूडी दोनों विभाग उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पास हैं। अब दोनों की कमान अब अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता के हाथ में होगी। इसे सत्ता-संतुलन की नई रफ्तार कहा जा रहा है। शिखर अग्रवाल को सीएमओ से बाहर किया जाना भी उतना ही बड़ा राजनीतिक-पठनीय कदम है। सुधांश पंत के मुख्य सचिव रहते उनसे टकराव और नौकरशाही में अपनी अलग टीम बनाने की कोशिशें अब बदलाव के रूप में दिख रही हैं। यह साफ संदेश है कि नए मुख्य सचिव के साथ काम करने की शैली पहले से अलग होगी। स्वास्थ्य विभाग की खिंचतान भी चर्चाओं में है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह और अधिकारियों—विशेषकर खींवसर और अम्बरीश कुमार के बीच लगातार अदावत की खबरें आ रही थीं। उद्योग विभाग भी सुर्खियों में है। आलोक गुप्ता लंबे समय से सीएमओ से हटाकर इंडस्ट्री विभाग में लगाने के बाद से कम रुचि दिखाने, लगातार छुट्टी पर रहने और लौटने के बाद भी गतिविधियों से दूरी बनाने के कारण भी शीर्ष स्तर पर बदलाव तय माना जा रहा था। अब उन्हें इंडस्ट्री से हटाकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में लगा दिया है। अक्षय ऊर्जा निगम को मजबूत करने के लिए रोहित गुप्ता को वहां भेजना रणनीतिक कदम है। उनके साथ ऊर्जा विभाग में अजिताभ शर्मा की तैनाती को पुराने ‘इंडस्ट्री टीम’ का पुनर्गठन माना जा रहा है। कुल मिलाकर यह फेरबदल सिर्फ पदों का नहीं, बल्कि सत्ता संरचना की नई परतों का संकेत देता है। कहीं असहज रिश्तों का हिसाब-किताब है, कहीं भरोसे की नई रेखाएं खींची जा रही हैं, और कहीं पावर-सेंटर्स को फिर से सजाया जा रहा है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 22, 2025 07:51:39
Jaipur, Rajasthan:जिला KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा KOTPUTLI लोकेशन KOTPUTLI कोटपूतली नगरपरिषद की हालिया तोड़फोड़ कार्रवाई के बाद मेडिकल दुकानदारों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। राजकीय BD M जिला अस्पताल के पास स्थित सभी मेडिकल दुकानों ने शटर बंद रखे। दुकानदारों का कहना है कि नगरपरिषद ने बिना स्पष्ट कारण और बिना किसी तय प्रक्रिया के तोड़फोड़ की, जिससे दुकानों के बाहर काफी मलबा जमा हो गया। तीन दिनों से लगातार मलबा नहीं हटने के कारण दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 की सर्विस लेन जाम रही। राहगीरों और यात्रियों को रास्ता पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। दुकानदारों का आरोप है कि NHAI ने इन दुकानों को पहले ही निर्धारित स्थान पर मंजूरी दे रखी है, इसके बावजूद नगरपरिषद ने कार्रवाई कर हठधर्मिता दिखाई। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन पूरी स्थिति साफ नहीं करता, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न होने के बावजूद ये कार्रवाई की गई रोड तक खोद दी गई। नीचे जा रही 11000 केवी की विद्युत लाइन और टेलीफोन लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है। साथ ही इमरजेंसी सर्विस होने के बावजूद सभी मरीज और उनके परिजनों को भी परेशानी उठानी पड़ रही। सूचना मिलने पर SDM Ramvatard मीणा, DSP राजेंद्र बुरड़क और SHO राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। मलबा हटाने के लिए एफओ को बुलाया गया और जेसीबी की मदद से रास्ता साफ कराया गया। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन ने SDM को ज्ञापन सौंपा। SDM मीणा ने बताया कि ज्ञापन ले लिया गया है। वे नगरपरिषद अधिकारियों से बात करेंगे और उच्च स्तर पर मुद्दे को रखकर स्थिति सुलझाने का प्रयास किया जाएगा。
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 22, 2025 07:50:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मंडीदीप में युवक पर पेशाब करने का मामला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान बार बार पेशाब करना किसी व्यक्ति पर ये मध्यप्रदेश में ही होता है पहले बीजेपी के नेता करते थे वही आदत अब सब में डाल दी है पुलिस का डर बचा ही नहीं पुलिस की हत्या हो रही,पुलिस पर हमला हो रहा,पुलिस भ्रष्टाचार में पकड़ी जा रही है,पुलिस लुट में लगी है NCRB के आंकड़े चिल्ला चिल्ला कर कह रहे है कानून व्यवस्था जीरो एमपी में BLO को हार्ट अटैक और मौत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा एमपी के BLO पर जबरन नाम काटने का बनाया जा रहा है दबाव,जिससे वह परेशान है क्योंकि उनको पता है कि पात्र लोगों के नाम काटेंगे तो आने वाले समय में उन पर होगी कार्रवाई बीजेपी के नेता बार-बार मंचों से कह रहे हैं कि घुसपैठियों के नाम काटे जाएं तो भाजपा नेता बताएं 10 साल से उनकी केंद्र में सरकार है प्रदेश और देश में अगर घुसपैठ आए हैं तो यह सरकार की असफलता है इसके साथ ही बीएलओ को काम करने के लिए बहुत कम समय मिला है,कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखित में समय बढ़ाने की मांग की है। SIR में बड़े नेताओं के मैदान में पहुंचने पर कहा कि मैं पहले भी सभी नेताओं को कहा है कि आप अपने-अपने इलाके में SIR प्रक्रिया पर नजर रखें मैं खुद ही अलग-अलग क्षेत्र में जाकर प्रक्रिया को देख रहा हूं,कांग्रेस पार्टी लगातार इस प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं, किसी व्यक्ति का नाम नहीं काटने दिया जाएगा। बाइट जीतू पटवारी,प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Nov 22, 2025 07:50:09
Gariyaband, Chhattisgarh:पाण्डुका पंचायत में सप्ताह भर पहले बुलडोजर कार्यवाही हुई। दावा किया गया कि पंचायत के अधीन शासकीय भूमि पर निर्माण करने वाले सभी 17 अतिक्रमण कारियो पर कार्यवाही की गई। लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने निकल कर आ रही है। कड़कड़ाती ठंड में आवास तोड़े जाने के बाद प्रभावित ग्रामीण इसे पक्षपातपूर्ण कार्यवाही बता रहे हैं। शुरू से ही कार्यवाही का विरोध कर चुकी चंचल निर्मलकर ने कहा कि 17 अवैध निर्माण पर पंचायत ने ढिंढडौरा पिटा, पर अपने नजदीकी लोगों को छोड़ केवल 6 लोगों का आवास तोड़ा गया। आरोप यह भी है कि सरपंच के परिजन बिजली बिल बकाया, अवैध आवास का लाभ ले रहे इसलिए सरपंच को खिलाफ धारा 40 के तहत कार्यवाही की मांग भी किया गया है। आहत ग्रामीण प्रशासन और पंचायत के सामने गिड़गिड़ाते रहे पर उनकी किसी ने नहीं सुनी। सच्चाई बताने कलेक्टोरेट तक पहुंचे पर उन्हें थाने में आरोपी की तरह बिठाए रखा गया। अब प्रभावित ग्रामीण निष्पक्ष कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जो नजायज कार्रवाई हुई है उस पर भी विचार करने की मांग पर अड़े हैं, ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दे रहे हैं। मामला सरपंच ने समय अभाव का हवाला देकर कार्यवाही जल्द पूर्ण करने की बात कह रही है।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 22, 2025 07:49:05
Sakti, :सक्ती जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसपी द्वारा जारी आदेश में पुलिस लाइन (रक्षित केंद्र) तथा विभिन्न थानों में पदस्थ आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों के तबादले किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक बताते हुए तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। जारी आदेश में कुल 21 पुलिसकर्मियों को नई पदस्थापना दी गई है। कई को रक्षित केंद्र से अलग-अलग थानों में भेजा गया है, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों को थानों से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने नवीन स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पुलिस व्यवस्था में तेजी, प्रभावशीलता और बेहतर समन्वय के लिए यह फेरबदल आवश्यक था। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
106
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Nov 22, 2025 07:48:18
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी में प्रतिबंधित मीट शक पर भीड़ ने युवक को बंधक बनाकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधक पड़े युवक को छुड़ाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी है तब जा कर युवक को भीड़ से छुड़ाया गया। बताय जा रहा है कि परसौनी थाना क्षेत्र के परूसरामपुर चौक के समीप ऑटो से ले जा रहे प्रतिबंधित मीट वाली गाड़ी से स्थानीय लोगों को ठोकर लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को रोका तो युवक ऑटो छोड़ कर भागने लगा लोगों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ा जब स्थानीय लोगों को ऑटो से मीट की बदबू आने लगी तब लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी प्रतिबंधित मीट की सूचना पर लोगों की भीड़ उग्र हो गई और युवक को बंधक बना लिया गया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ मानने को तैयार नहीं थी अंततः परसौनी थाना पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जा कर भीड़ से युवक को निकला गया。
77
comment0
Report
Advertisement
Back to top