Back
खाटूश्यामजी में अधेड़ व्यक्ति की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 13, 2025 02:00:35
Sikar, Rajasthan
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - खाटूश्यामजी में अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी,
एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के वार्ड संख्या 12 में एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान ढाल्यावास तिवाड़ी की ढाणी जाजोद निवासी राजेंद्र उर्फ राजू सेन पुत्र बनवारी लाल के रूप में हुई है जो पिछले कुछ समय से खाटूश्यामजी कस्बे में किराए के मकान में रह रहा था।सूचना पर खाटूश्यामजी थाना एचएम राहुल चौधरी मय टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी गई है परिजनों के आने के बाद आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowJul 13, 2025 09:31:41Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के मुही और खंड जाटोली गांव में बारिश के पानी के को लेकर विवाद फिर गहराता जा रहा है गतवर्ष प्रशासन द्वारा दोनों गांवों के बीच बारिश के पानी का बराबर बंटवारा करते हुए दोनों गांव को पानी दिया गया था लेकिन मुही गांव के लोगों का आरोप है खंड जाटोली के ग्रामीणों ने फिर से बंटवारे वाले स्थान पर छेड़छाड़ की है ऐसे में दोनों गांव के बीच फिर से तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की ग्रामीण बात कह रहे हैं ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 09:31:34Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
चौबेपुर गश्ती पुलिस की खुली पोल
चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना
दुकान में रखें सभी आभूषण किए चोरी
चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
अब तक हुई कई चोरियों का चौबेपुर पुलिस नहीं कर सकी खुलासा
चौबेपुर बंदी माता रोड स्थित कन्हैया ज्वेलर्स में हुई चोरी
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 13, 2025 09:31:26Dehradun, Uttarakhand:
Note :--- जिस बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है वो 20 सेकंड वाला विजुअल है... बाकी के विजुअल यमुना नदी और डाकपत्थर बैराज के है...
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- बैराज से छोड़ा गया पानी... टॉस नदी से दूर रहने की दी गई हिदायत ।
एंकर :--- सतलज जल विद्युत परियोजना के अधीन उत्तरकाशी जिले के मोरी में चल रही नेतवार मोरी जल विद्युत परियोजना के बैराज के गेट आज खोल दिए गए हैं।
दरअसल पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से परियोजना के बैराज के ट्रेश रैक में ज्यादा मालवा इकट्ठा हो जाने के कारण पानी के बहाव में परेशानी आ रही थी... जिसके कारण विद्युत उत्पादन में भी कमी आ गई ।
टॉस नदी पर मौजूद 60 मेगावाट की इस जल विद्युत परियोजना से आज 250 क्यूमेक्स पानी टॉस नदी में छोड़ा जा रहा है।
हालांकि ये प्रक्रिया सुबह से शाम तक धीरे-धीरे चलाई जाएगी।
जिसके चलते नदी के निचले हिस्से में पानी का बहाव तेज हो सकता है।
विकासनगर में मौजूद इसी डाकपत्थर बैराज पर यमुना और टॉस नदी का संगम होता है...
परियोजना की ओर से ऐतियात के तौर पर टॉस और यमुना नदी से दूरी बनाए रखने की एडवाइजरी जारी की गई है .. क्योंकि बैराज से छोड़े जा रहे पानी की वजह से टॉस और यमुना नदी का जल स्तर बढ़ना तय है।
....डाकपत्थर बैराज से वॉकथ्रू
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 13, 2025 09:31:18Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1307ZUP_AMR_SHAV_R
एंकर अमरोहा में तालाब में मिला लापता युवक का शव, इलाके में सनसनी
शाहविलायत दरगाह के पीछे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
अमरोहा। शहर के मोहल्ला बाईपास निवासी मोहम्मद अहमद की लापता होने के तीन दिन बाद रविवार को उसका शव शाहविलायत दरगाह के पीछे तालाब में मिला। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।
शिनाख्त मृतक के पिता मोहम्मद आलम उर्फ छोटे ने की। उन्होंने 10 जुलाई को अमरोहा नगर कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। मौके पर पुलिस बल तैनात है। शव मिलने की खबर से मोहल्ले में मातम का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बाइट मुमताज मृतक की मां
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 13, 2025 09:30:54Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1307ZUP_FZB_video_R)
Date--13/07/2025
सरे बाजार चप्पलों से पिटा
Anc - - यूपी के फिरोजाबाद में चाट विक्रेता पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा है यह घटना जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है घटना के दौरान एक महिला चाट खाने के लिए ठेले पर आई उसने अपना मोबाइल ठेले पर रख दिया महिला का आरोप है कि इसी दौरान चाट विक्रेता ने मोबाइल को छुपा लिया जब महिला को मोबाइल नहीं मिला तो उसने हंगामा कर दिया स्थानी लोगों की भीड़ जमा हो गई महिला ने चाट विक्रेता की चप्पल और थप्पड़ों से पिटाई कर दी महिला ने चाट विक्रेता को 30 सेकंड के अंदर एक दर्जन से ज्यादा चप्पल है और थप्पड़ मारे किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 13, 2025 09:30:45Delhi, Delhi:
20 लाख के सोने के आभूषण चोरी के मामले का खुलासा
एक कुख्यात चोर (गांधी नगर थाना का एक कुख्यात चोर) गिरफ्तार
एक ऑटो रिक्शा और 11,000/- नकद बरामद।
वसीम उर्फ बंदर नामक एक कुख्यात लुटेरे की गिरफ्तारी के साथ, एआरएससी, क्राइम ब्रांच की टीम ने 27.06.2025 की सुबह सराय काले खां बस टर्मिनल से आरोपी के ऑटो में सवार हुए एक दंपति के साथ हुई 20 लाख रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी के मामले का खुलासा किया है।
अपराधी की पहचान वसीम उर्फ छोटे उर्फ बंदर पुत्र राशिद निवासी गांधी नगर, दिल्ली, उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी अपने साथियों के साथ ऑटो चलाता है और लक्षित यात्रियों को सराय काले खां बस अड्डे से अपने ऑटो में बिठाता है। इसके बाद, वह बीच रास्ते में खराब होने का बहाना बनाकर अपना ऑटो रुकवाता है और अपने साथियों को बुलाता है, जो पहले से ही दूसरे ऑटो में उसके पीछे चल रहे होते हैं, जिनमें से 2-3 पीछे यात्री बनकर बैठ जाते हैं। इसके बाद, यात्रियों को उसके ऑटो से उतारकर उसके साथियों के ऑटो में बिठा दिया जाता है और पहले से ही यात्री बनकर बैठे साथियों के साथ उन्हें कसकर बैठा दिया जाता है। इसके बाद, लक्षित यात्रियों के साथ पीछे बैठे साथी लक्षित यात्रियों के सामान से सामान चुरा लेते हैं।
0
Share
Report
D1Deepak 1
FollowJul 13, 2025 09:30:38Delhi, Delhi:
लोकेशन : नांगलोई
स्टोरी: विश्व हिंदू परिषद् दिल्ली में सनातनी सर्टिफिकेट बांट रहे है। ये सर्टिफिकेट उन खाने पीने की दुकानवालों को दिए जा रहे है। जो हिंदू है और शाकाहारी भोजन दे रहे है। बाकी सभी मांसाहारी और मीट की दुकानों को बंद भी कराया जा रहा है। ताकि सावन के माह में आने वाले कावड़ियों की आस्था और श्रद्धा का पूरा ख्याल रखा जा सके। इस कड़ी में नांगलोई जिला के कार्यकर्ताओं ने रोहतक रोड और उसके आसपास की दुकानों को चिन्हित किया और उन दुकानों पर पोस्टर व स्टीकर लगाए गए। ताकि यहां से गुजरने वाले कावड़ियों को पता लग सके कि यह दुकानें हिंदू की दुकान है और वो वहां से शुद्ध शाकाहारी ले सके। इसके अलावा मीट की एक दुकान को खुला देख वीएचपी कार्यकर्ता उसमें दाखिल हो गए। जहां मीट पाया गया। जिसके बाद पुलिस को शिकायत कर उस दुकान को बंद कराया गया।
बाइट : राजकुमार जिंदल, अध्यक्ष, नांगलोई जिला
बाइट : सुबोध रावत, महामंत्री, नांगलोई जिला
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 13, 2025 09:30:11Kota, Rajasthan:
कोटा
एन्कर: कोटा शहर में 4 दिन के अतंराल के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार सुबह अचानक हुए मौसम में परिवर्तन के बाद शहर के कई इलाको में जोरदार बारिश शुरू हो गई। शहर के दादाबाड़ी, महावीर नगर, स्टेशन क्षेत्र, नयापुरा, मकबरा सहित कई इलाको में हुई जोरदार बारिश के बाद जलभराव की स्थिति भी एक बार फिर चिंता का कारण बनती नजर आ रही है। हालांकी बीते 4 दिन से तेज धूप और गर्मी से शहरवासी परेशान हो रहे थे लेकिन एक बार फिर राहत देती बारिश से चेहरे पर मुस्कान ला दी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो इस मौसम में कई ऐसी फसले है जो किसानों के चेहरे खिला देती है।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 13, 2025 09:10:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1307ZRJ_PRTP_YATRA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : चकुंडा में निकली पदयात्रा, भजनों की धुन पर झूमते हुए पहुंचे होली हनुमान जी
एंकर/इंट्रो : दलोट उपखंड क्षेत्र चकुंडा सहित आसपास के गांवों सिल्याखेड़ी, सेमलखेड़ी और मांडवी के ग्रामीणों ने सामूहिक पदयात्रा निकालकर प्रसिद्ध शक्तिपीठ होली हनुमान जी के दर्शन किए। श्रद्धालु पुरुषों और बच्चों ने भजनों की धुन पर नाचते-गाते मंदिर तक पहुंचकर क्षेत्र में सुख-शांति और अच्छी बारिश की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धापूर्वक आरती की गई और प्रसादी वितरण हुआ। भक्ति से सराबोर माहौल में श्रद्धालुओं की आस्था देखने लायक थी। ग्रामीणों ने इस आयोजन को हर वर्ष करने का संकल्प भी लिया।
13
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 13, 2025 09:10:05Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के भांवता गांव में दौसा कठूमर स्टेट हाईवे पर बारिश के बाद जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया ग्रामीणों का कहना है बारिश के दौरान हालात इतने बदतर होते हैं की पैदल निकलना भी मुश्किल होता है ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं के सामने बड़ी समस्या रहती है कई बार तो बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं पूर्व में कई बार शिकायत की लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया ऐसे में धरना प्रदर्शन करना पड़ा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
13
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 09:09:57Nagaur, Rajasthan:
परबतसर, नागौर
परबतसर उपखण्ड के बडू पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा और अफिम तस्कर को किया गिरफतार है। आरोपी पदमा राम के कब्जे से अवैध 660 ग्राम डोडा पोस्त और 38 ग्राम अफीम बरामद की साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर NDPS मे मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया है।
10
Share
Report
PSPrabhanjan Singh
FollowJul 13, 2025 09:08:58Masaurhi, Bihar:
Slug update
Name...Prabhanjan kumar singh Location...Masaurhi
बीजेपी नेता की हत्या मामले में परिजनों ने चुनावी रंजिश या पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की।
मसौढ़ी । शेखपुरा गांव में बीजेपी नेता की हत्या के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव शेखपुरा पहुंचा। जहां परिवार के लोगों की आंखे नम थी। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश या पूर्व के एक विवाद पर आशंका जाहिर की गई। उनके द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
बाइट मृतक सुरेन्द्र प्रसाद का छोटा भाई
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 13, 2025 09:07:30Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़
चलती कार बनी आग का गोला जल कर राख हुई कार बड़ा हादसा टला,
कार सवार ने मुश्किल से बचाई अपनी जान
बदायूं से किसी रिस्तेदारी में कार सवार लोग गाँव अधौन आए थे,
कार चालक कार में सीएनजी डलवाने पनेठी की ओर आ रहा था,
अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव अधौन का मामला।
2
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 13, 2025 09:07:25Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर:- ट्यूबवेल में सोते समय की अधेड़ की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,
अवैध संबंधों के शक के चलते की गई थी अधेड़ की हत्या,
मृतक के पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के शक में हत्यारोपी ने की थी हत्या,
हावड़ा से सर पर प्रहार कर अधेड़ को उतरा था मौत के घाट,
पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े किये बरामद,
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा,
बीती 5 जुलाई को राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में हुई थी अधेड़ की हत्या।
BYTE:-मनोज कुमार गुप्ता (अपर पुलिस अधीक्षक)
3
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 13, 2025 09:07:17Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story - सावन मेले में इस बार हाईटेक सुरक्षा, चार जोन, नौ सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र, ASP लेंगे कमान, 1100 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, पहले सोमवार को पहुंचेंगे लाखों भक्त
लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनने जा रहे बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेवा धाम में इस बार सावन मेले की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। जिला प्रशासन ने मेले को लेकर खास रणनीति तैयार की है, जिसके तहत पूरा मेला क्षेत्र चार जोन और नौ सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक जोन की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्राधिकारी (सीओ) को दी गई है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था की पूरी कमान एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी संभालेंगे। सावन के पहले सोमवार पर दूर दूर से यहां लगभग पांच लाख श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे।
भीड़ नियंत्रण और सतत निगरानी के लिए इस बार 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो गर्भगृह से लेकर प्रमुख रास्तों तक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। कैमरों की लाइव फीड डीएम और एसपी के मोबाइल से भी जुड़ी रहेगी। इसके अलावा दो हाई-रेजोल्यूशन ड्रोन भी भीड़ की निगरानी में जुटे रहेंगे।
सोमवार को पड़ने वाले भारी भीड़ के दिन 12 थानों के प्रभारी, दो सीओ और करीब 1100 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 70 से अधिक पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। गर्भगृह, बैरिकेडिंग, प्रवेश व निकास द्वार और अन्य संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
श्रद्धालुओं के लिए छह स्थानों पर पार्किंग
कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने केसरीपुर पुराना हाईवे, महादेवा ऑडिटोरियम, बुढ़वल शुगर मिल मैदान, महादेवा-परसपुर-बिंदौरा रोड, मीतपुर गांव के पास व मंदिर परिसर के सामने स्थित मैदान को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है।
डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने महादेवा ऑडिटोरियम में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। डीएम ने पुलिसकर्मियों को श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने और सेवा भाव से ड्यूटी करने की नसीहत दी है। वहीं एसपी ने कहा कि जब तक अगला सहयोगी न आ जाए तब तक कोई भी ड्यूटी स्थल न छोड़े।
बाइट- अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी,
बाइट- शशांक त्रिपाठी, जिलाधिकारी, बाराबंकी।
0
Share
Report