Back
मावळात निसर्गाच्या सौंदर्याने दिला पावसाळी अनुभव!
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
FollowJul 10, 2025 01:31:36
Pune, Maharashtra
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar
Location : Maval
File name : 1007ZT_MAVAL_EWAY_NATURE
Total files : 01
Headline : मावळातील निसर्ग पावसाळी वातावरणात बहरला
Anchor:
मावळातील निसर्ग पावसाळी वातावरणात बहरला असून पुणे मुंबई एक्स्प्रेस वेवरून प्रवास करताना याची प्रचिती वाहन चालकांना येत आहे.. सह्याद्रीच्या पर्वत रांगेतून प्रवास करताना जणू काही निसर्गाने हिरवा शालू पांघरल्याचा भास होतो.. कोसळणारा पाऊस आल्हाददायक वातावरणातून पुणे मुंबई प्रवासात एक वेगळा अनुभव प्राप्त होतो.
15
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NNNEELESH NKD
FollowJul 10, 2025 09:47:20Moth Rural, Uttar Pradesh:
तहसील सभागार मोंठ में आपदा प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार मोंठ विनोद कुमार सिंह ने की। प्रशिक्षण में एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीम ने प्रतिभागियों को आपदा की स्थिति में आवश्यक सतर्कता, बचाव और राहत कार्यों की जानकारी दी।
एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने बताया कि भूकंप, बाढ़, अग्निकांड और अन्य आपदाओं से निपटने के लिए सामूहिक जागरूकता जरूरी है।
2
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 10, 2025 09:42:44Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
पंडेर सरपंच के पदभार को लेकर गतिरोध बरकरार
सरपंच पति और ब्लॉक कांग्रेस ओबीसी अध्यक्ष मुकेश जाट चढ़े टॉवर पर
हाईकोर्ट के आदेश के बाद पदभार ग्रहण करने पहुंची थी सरपंच ममता जाट
पंचायत भवन पर लटके मिले ताले
कांग्रेस और भाजपा के बीच बन रही घमासान की स्थिति
3 दिन से सरपंच वार्ड पंचों के साथ बैठी है धरने पर
3 दिन के अधिकारियों ने नहीं ली सूद तो टावर पर चढ़े जाट
3
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 10, 2025 09:42:38Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग में बुधवार देर रात एक तेंदुए की मौजूदगी से सनसनी फैल गई। रात करीब साढ़े तीन बजे हनुमान पोल के पास तेंदुआ नजर आया, जिसे गार्ड महेंद्र कुमार धाकड़ ने देखा और सुपरवाइजर देवेंद्र सोलंकी ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया। गुरुवार सुबह उसी स्थान पर एक मरी हुई नीलगाय मिली, जिसका पिछला हिस्सा खाया हुआ था। इससे तेंदुए के शिकार की आशंका जताई गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। किले की सुरक्षा और निगरानी अब और ज्यादा सख्त कर दी गई है।
1
Share
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowJul 10, 2025 09:41:50Sukma, Chhattisgarh:
एंकर- सुकमा जिले के कोंटा और भेज्जी थाना क्षेत्र से पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो पर कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल माड़वी मुया और कुंजाम मुका 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर फायरिंग और 2024 में ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इन दोनों नक्सलियों को पुलिस ने ग्राम पीलावाया इलाके में घेराबंदी कर दबोचा।
उधर भेज्जी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा गया, जो इलाके में रैकी कर रहे थे और पुलिस पार्टी पर हमले की साजिश रच रहे थे। पूछताछ में इनकी निशानदेही पर कोत्ताचेरू और गोरखा के बीच जंगल से टिफिन बम, डेटोनेटर और वायर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में डीआरजी, जिला पुलिस, 218 और 219 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही। मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान के द्वारा की गई है
1
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 10, 2025 09:41:03Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाहिर मैदान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो समुदायों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दोनों ओर से जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर बनी हुई है.सभी का इलाज झरिया के निजी अस्पताल में चल रहा है .घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पास के थाना को दी.सूचना मिलते ही सिंदरी एसडीपीओ झरिया अंचल के सीओ सहित सिंदरी अनुमंडल के सभी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच और स्थिति को नियंत्रण किया .इस दौरान पुलिस को हल्की बल का भी प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस और शांति समिति के सदस्य दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने में जुटे हैं. घटना को लेकर एक समुदाय का कहना है कि एक युवक बाल कटवाने गया था इसी दौरान कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया. दावा किया कि हमला करने वाले लोग हाल ही में दिल्ली से यहां अपने रिश्तेदारों के पास आए हैं और बांग्लादेशी हैं.वहीं विशेष समुदाय का कहना है कि कुछ बच्चे बनियाहिर ग्राउंड में खेल रहे थे .जहां कुछ बात को लेकर विवाद हुआ जिससे मामला बिगड़ . जिसके बाद दोनों और से पथराव और लाठी डंटे चलने लगे .इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.घर और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि रास्ते को लेकर दो समुदाय के बच्चों के बीच विवाद हुआ था जो हिंसक रूप ले लिया. फिलहाल स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बाइट --- आशुतोष कुमार सत्यम सीडीपीओ सिंदरी
बाइट --- स्थानीय, महिला 01,02
बाइट --- स्थानीय01,02
1
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 10, 2025 09:40:54Indore, Madhya Pradesh:
धार्मिक नगरी चित्रकूट में धूमधाम से मनाया जा रहा है गुरु पूर्णिमा का त्यौहार
टॉपलीड- धर्मिक नगरी चित्रकुट में आज बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ गुरु पुर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है जहां दुरदुर से शिष्य अपने गुरुओं के पूजा अर्चना करने के लिए चित्रकुट पहुंच रहे हैं। चित्रकूट के मठ मंदिरों में आज शिष्य गण बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने धर्म गुरुओं की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज ने कहा कि व्यास पूजा और गुरु पूजा के रूप में माना जाता है । लेकिन संदेश यह जाना चाहिए की गुरु के द्वारा पूरे समाज और शिष्यों को यह संदेश मिलना चाहिए राष्ट्र बचावे ,वृक्ष बचावे, नदिया और अपना सनातन धर्म बचावे और यह तभी बचेगा जब हम श्रमदान करेंगे दान कई तरह करते हैं लेकिन संविधान नहीं करते हैं जगतगुरु ने कहा कि आप नदी में नहाए तो उसके पहले 1 घंटे श्रमदान करें नदी की सफाई करें वृक्ष अधिक से अधिक लगे और उन्हें काटने से बचाए उन्होंने सनातन धर्म को लेकर कहा कि आपस में वैचारिक प्रदूषण फैल रहा है हम हिंदू लोग आपस में कट रहे हैं छत रहे हैं और बट रहे हैं उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा में मेरा यही संदेश है और आदेश है कि आपस में बैमनुष्यता ना फैलाएं सब मिलजुल कर रहे हैं और भाईचारा बनाए रहे।
वाहेगुरु केशव महाराज ने कहा कि गुरु पूर्णिमा की परंपरा का प्रारंभ गुरु वशिष्ठ ने कराया था उन्होंने गुरु मंत्र का शिष्यों के कर्म में प्रवेश कराया और मुक्ति का मार्ग प्रस्सत कराया। उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के दिन जो लोग गुरु की पूजा करते हैं वह साक्षात ब्रह्मा विष्णु महेश की पूजा करते हैं और पुरुषार्थ की प्राप्ति करते हैं। उन्होंने कहा आज बड़ी संख्या में शीशगढ़ चित्रकूट पहुंचकर मठ मंदिरों में अपने गुरुओं की पूजा कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं।
बाइट- जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज
बाइट- गुरु केशवदास महाराज
ओंकार सिंह
चित्रकूट
9935315533
0
Share
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 10, 2025 09:40:47Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर- मुनि श्री सुधा सागर जी मुनि महाराज का हुआ अशोकनगर में आगमन,
- रात्रि विश्राम कर सुबह 6 बजे रातीखेड़ा से बिहार कर पहुंचे अशोकनगर,
- नगर में ऐतिहासिक हुआ मुनि श्री का भव्य स्वागत,
- जेसीबी और हाइड्रा से हुआ महाराज श्री पर पुष्प वर्षा,
- चांदी के पात्रों में सैकड़ो जगह हुआ मुनि श्री का पाद प्रक्षालन,
- महिला समितियों ने रैली निकालकर की मुनि श्री की अगवानी,
- हजारों की संख्या में जैन समाज सहित सर्वधर्म के लोगों ने की महाराज श्री की अगवानी,
- शहर से होते हुए सुभासगंज जैन मंदिर परिसर पर पहुंचे मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज,
- अशोकनगर में ही होगा मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का चातुर्मास,
- मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से महाराज श्री के दर्शन करने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब,
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 10, 2025 09:40:37Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़,,, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में अधिकांश लोग दूषित पानी पीने से उल्टी ,दस्त, पेट दर्द,बुखार की शिकायत से बीमार हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में उल्टी-दस्त और बुखार से दो दिन में दो सौ से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच इलाज करा चुके हैं। जिसमें नगर परिषद, शिक्षा विभाग और अस्पताल स्टाफ तक चपेट मे आ गए हैं।
बीमारी की चपेट में सबसे पहले नगर परिषद और शिक्षा विभाग का स्टाफ आया। नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी, बीआरसी ऑफिस से नोशाद खान और उनके 5 से अधिक सहयोगी उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। स्थिति यह हो गई है कि सिविल अस्पताल में मरीजों का इलाज कर रहा स्टाफ भी खुद बीमार हो गया है। अस्पताल में इलाज करने वाली नर्स भी बीमार हो गई। डॉक्टर के मुताबिक बीते दो दिन में बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त, बुखार और पेट दर्द के मरीज आ रहे हैं ये सभी लक्षण जलजनित बीमारियों के हैं जो दूषित पानी के कारण फैलती हैं। डॉक्टर ने सलाह दी है कि बारिश के कारण कई जगहों पर पानी में गंदगी मिल जाती है। सबसे ज़रूरी है कि लोग पानी को उबालकर ठंडा करके ही पीना चाहिए। कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सालय से टीम पहुंच घर धर जाकर मरीजों की जांच व इसकी वजह जानने की जांच कर रही है।1- बाइट -मरीज=2 बाइट - डॉक्टर हिमांशु मीणा सिविल हॉस्पिटल खिलचीपुर 3- बाइट एल पी भकौरिया जिला टीकाकरण अधिकारी राजगढ़
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 10, 2025 09:39:51Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
डिप्टी सीएम अरुण साव ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन का निरीक्षण किया.. निर्माण कार्यों की प्रगति का लिया जायजा.. तेजी से चल रहा नवीन विधानसभा भवन का निर्माण कार्य.. सिविल वर्क पूरा, फर्नीचर और इंटीरियर का कार्य प्रगति पर.. डिप्टी सीएम साव के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे..
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 10, 2025 09:39:44Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
कावड़ियों का बीच सड़क पर मारपीट और बाइक मे तोड़फोड़।
कावड़ यात्रा के दौरान बीच सड़क पर कावड़ियों ने मचाया तांडव।
कावड़ियों की कावड़ मे राहगीर बाइक से टक्कर लगने पर हंगामा और तोड़फोड़।
दिल्ली के शिव भक्त की कावड़ खंडित होने पर हंगामा और बाइक मे की तोड़फोड़।
आरोप है की कावड़िया की जल खंडित होने पर हंगामा
बीच सड़क पर कावड़ियों ने मचाया तांडव, जमकर मारपीट और बाइक मे तोड़फोड़।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत,जांच पड़ताल मे जुटी पुलिस।
मुज़फ्फरनगर थाना नगर कोतवाली के शिव चौक के पास की घटना।
2
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 09:39:28Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
एएमयू में मार्कशीट रोकने के विरोध में छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
एएमयू प्रशासन पर छात्र-छात्राओं की मार्कशीट रोकने का आरोप
अटेंडेंस पूरी होने पर जीरो अटेंडेंस दिखाने का लगाया आरोप
छात्र-छात्राओं ने एएमयू के बाबे सैयद गेट पर गाड़ियां खड़ी कर लगाया जाम
छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की
कार्रवाई न होने पर छात्र-छात्राओं ने आंदोलन का किया ऐलान
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की AMU केंपस में किया गया प्रदर्शन
1
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 10, 2025 09:39:12Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं विशाखा खेतवाल चौरा सीट से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। यह जीत बागेश्वर उपचुनाव से लेकर अब तक कांग्रेस मुक्त बागेश्वर की दिशा में एक और कदम मानी जा रही है। जिले की 19 जिला पंचायत सीटों में से एक सीट बीजेपी की झोली में आने से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। इस जीत को पार्टी, संगठन की मजबूती और प्रतिद्वन्दी उम्मीदवार बरखा खेतवाल के विश्वास का प्रतीक बताया है।आज नाम वापिसी के पहले दिन बरखा खेतवाल ने अपना नाम वापिस ले लिया था. जिसके बाद बीजेपी की विशाखा खेतवाल निर्विरोध सदस्य बन गई.
Byte 01-विशाखा खेतवाल, जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार
3
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 10, 2025 09:38:47Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:
भरतपुर बाईपास पर बाइक-टेंपो की भिड़ंत, चार घायल
धौलपुर,
शहर के भरतपुर बाईपास के पास एक बाइक और टेंपो की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के एक सौ आठ चालक सनोद कुमार एवं इएमटी मुकेश कुमार के अनुसार, टेंपो सड़क किनारे खड़ा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में टेंपो सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार दंपति भी बुरी तरह जख्मी हो गए
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति अब स्थिर है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 10, 2025 09:38:28Mumbai, Maharashtra:
date/-10.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
Anchor/-बिहार में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जहां हर राजनीतिक पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ अपने पकड़ को लेकर कार्यकर्ता और नेताओं में मारपीट तक का नौबत आने लगा है। आरा में आज कांग्रेस कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब किसी बात को लेकर आरा शहिद भवन में दो पक्ष के नेता और कार्यकर्ता के बीच जमकर मारपीट होने लगा। आरा के कांग्रेस कार्यालय में एक मीटिंग के दौरान दो फाड़ में नेता और कार्यकर्ता बंट गए और अचानक ही कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पर टूट पड़े और लात घुसे की बरसात करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते ये मारपीट खूनी रूप ले लिया और एक कार्यकर्ता के जमकर धुनाई के बाद सर फट गया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता लहूलुहान हो गया। जब इस घटना की जानकारी प्रेस ने लेनी चाही तो कांग्रेसी पार्टी के प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव ने साफ कन्नी काट लिया और कहा कि इसमें कोई कांग्रेसी नेता नहीं था और असामाजिक तत्वों के द्वारा ये कार्य किया गया है और ये कहते हुए मौके से कन्नी काट लिए।हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आरा नगर थाना मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया है और छानबीन में जुट गई है।सी घटन के।बाद कांग्रेस कार्यालय में तनाव का माहौल है।
बाइट)देवेंद्र यादव(प्रभारी सचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी)
बाइट/-अजय कुमार सिंह(पूर्व एम एल सी)
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 10, 2025 09:38:21Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
खरवार जाति को राजस्व रिकॉर्ड में कहार दर्ज किए जाने के मुद्दे को हाईकोर्ट में चुनौती,
खरवार वेलफेयर सोसाइटी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर दी चुनौती,
याची का आरोप है कि खरवार अनुसूचित जनजाति समुदाय को राजस्व रिकॉर्ड में कहार के रूप में दर्ज किया गया है,
जिसके चलते खरवार समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों व जनजातीय पहचान से वंचित किया जा रहा है,
याची का कहना है कि खरवार समुदाय को कहार से न जोड़ा जाए,
याची का आरोप है कि एससी/एसटी के रूप में मान्य खरवार समुदाय को कहार की वजह से ओबीसी में गलत तरीके से सूचीबद्ध किया गया है,
गोंड, बॉथम, वोट, धीमर, धुरिया, घारूक, गोरिया, जायसवार, कमकर, महार, रायकवार, रवानी, सिंगरिया और तुरैहा जातियों को कहार शब्द के साथ जोड़ने का आरोप लगाया है,
याची का कहना है कि कहार शब्द को ओबीसी में गलत तरीके से सूचीबद्ध करने से खरवार समुदाय को उनके अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है,
हाईकोर्ट से कहार शब्द को ओबीसी सूची से हटाए जाने की मांग की गई है,
हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए राज्य और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है,
हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 6 सप्ताह में हलफनामा दाखिल कर जवाब देने का निर्देश दिया है।
बाइट -- राकेश गुप्ता, याची के वकील
0
Share
Report