Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
गुर्ज़ के तुलैल क्षेत्र में भयंकर आग ने 20 संरचनाओं को किया नुकसान
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 30, 2025 08:17:08
Stringer...............Bhat Shahzad Location...............Bandipora 3008ZS_BPR_MASSIVEFIRE_R Massive Fire Damages 20 Structures in Gurez’s Tulail Area Anchor:-A massive fire broke out in the remote Tulail area of Gurez in north Kashmir’s Bandipora district, damaging around 20 structures before it was brought under control, officials said on Saturday. According to the Fire and Emergency Services (F&ES) Department, the fire erupted at Kashpath Tulail, a border village with limited road access and no consistent telecommunication facilities, which delayed the flow of information and response. Fire Station Tulail was the first to respond, with water tenders rushed to the spot. Firefighters also utilized a nearby water source to strengthen firefighting efforts. As the flames spread rapidly, reinforcements from Fire Station Dawar, Gurez, were dispatched under the command of Bandipora authorities. “Approximately 20 structures have been involved in the blaze. Our teams from Tulail and Dawar worked tirelessly and managed to bring the fire under control,” The remote location of the incident, coupled with weak communication networks, posed major challenges for coordination during the firefighting and rescue operations. Despite the difficulties, officials confirmed that the fire has now been contained, preventing further spread to adjoining habitations. Details about the cause of the fire and the extent of damage to property are being ascertained. Authorities are also verifying if there has been any loss of life or injuries.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 30, 2025 16:00:27
Unnao, Uttar Pradesh:
शुक्लागंज गंगा घाट के सकेतपुरी में विराजे गंगा घाट के राजा गजानन महाराज सरकार के दर्शन करने सिद्धनाथ घाट से आज अरुण पुरी महाराज पहुंचे अरुण पुरी महाराज ने गजानन सरकार की पूजा अर्चना करने के बाद पिन न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि गजानन सबके विघ्नहर्ता है और यह लोगों के कस्टो को दूर करने वाले देवता हैं कार्यक्रम के आयोजक दीपक द्वारा बताया गया कि आज यहां पर डांडिया रास का आयोजन किया जा रहा है डांडिया आयोजन में सैकड़ो महिलाओं ने भाग लेकर गजानन सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 30, 2025 16:00:21
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG-- विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने फतेपुर में हुई हत्याकांड को लेकर सरकार को घेरा ANCHOR-- फतेहपुर के अजरौली गाँव में कुल्हाड़ी मारकर हुए हत्याकांड को लेकर कौशांबी जिले के सिराथू विधायक डॉ. पल्लवी पटेल शनिवार पुलिस को चकमा देकर बाइक से गाँव पहुच गयी। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सवेदना प्रकट किया, और सरकार को आड़े हाथों लिया। VO-- विधायक डॉ. पल्लवी पटेल पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुँचीं। वहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदना जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिवार से मिलने के बाद पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आम जनता अपराध की घटनाओं से थर्रा गई है और उसकी आत्मा काँप रही है। पल्लवी पटेल ने सवाल उठाया कि सरकार जहाँ ज़ीरो टॉलरेंस और क़ानून-व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करती है, वहीं ज़मीनी हकीकत इसके उलट है। उन्होंने कहा कि घटनाओं की कड़ी जोड़ें तो ज़्यादातर मारे जा रहे लोग पिछड़े और दलित समाज से है, इन्हीं को मुसलमान का डर दिखाकर सत्ता हथियाई गई। इन्ही लोगो को मारा जा रहा है। बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगो को सत्ता संरक्षित कर रही है। BYTE-- पल्लवी पटेल, विधायक सिराथू
0
comment0
Report
Aug 30, 2025 15:51:09
Kyolaria, Uttar Pradesh:
पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।। वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। न्यायालय के समक्ष किया गया पेश
1
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 30, 2025 15:47:40
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA MEETING ANCHOR: अररिया के परमान सभागार में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नितीश मिश्रा ने पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बीस सूत्री की समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार के अलावा विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दे कि इस समीक्षात्मक बैठक में जिले में चल रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की मंत्री ने समीक्षा की और योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों को मिल सके इसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंत्री नितीश मिश्रा ने शिक्षा विभाग में 12 लोगों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
2
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Aug 30, 2025 15:47:27
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 30-08-2025 SLUG - TEJ_PRATAP_YADAV A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां लालू परिवार के अंदर चल रहे राजनीतिक विवाद ने एक नया मोड़ लिया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर जबरदस्त हमला बोला है। तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के समर्थन में उठ रहे नारों को लेकर अपने गुस्से का इज़हार किया। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ अपनी पार्टी और सरकार को बल्कि परिवार के अंदर चल रही सियासी जंग पर भी बयान दिया। दरअसल तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद के घोषी विधानसभा क्षेत्र के लखबार हाई स्कूल के मैदान में आयोजित जनता संवाद कार्यक्रम में ये विवादित बयान दिए। उन्होंने सीधे तौर पर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपना किसी का न हुआ वो सूबे की जनता का क्या होगा। तेज प्रताप यादव यही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे बहुरूपिया भी घूम रहा है। तेज प्रताप के टीम तोड़ने का काम भी कर रहा है। उसके चक्कर मे मत पढ़ियेगा। क्योंकि हमको तोड़ने का काम किया। लेकिन भगवान ने हमको मौका दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे कोई पद या मुख्यमंत्री बनने का लालच नही है। उन्होंने रामायण और महाभारत का संदर्भ देते हुए कहा कि आदमी का कर्म प्रधान होता है और वे अपने कर्मों के अनुसार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा,हम चुप बैठने वाले नहीं हैं, हम जनता के बीच में रहकर काम करेंगे। वही सभा के दौरान बीच सभा मे अबकी बार तेजस्वी सरकार के नारे तेज प्रताप यादव भड़क गए और कहा फालतू काम मत करो,आरआरएस का आदमी है, जनता का सरकार है कोई व्यक्ति विशेष का नही। वही बिना नाम लिए तेज प्रताप यादव ने पीले रंग को लेकर भी निशाना साधा। उनका इशारा प्रशांत किशोर की ओर था, जो हाल ही में अपने समर्थकों के साथ पीला रंग का झंडा लेकर कई जगहों पर दिखे थे। तेज प्रताप ने कहा कि एक बहरूपिया, व्यापारी इस तरह का झंडा लगाकर घूम रहा है। जबकि यह हमारा भगवान श्रीकृष्ण का कलर है। वही उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी के वोट अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि वो यात्रा अब शुरू किए जबकि मेरा यात्रा पहले से चल रहा है। वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची जनता की देख कर गदगद हुए तेजप्रताप यादव ने कहा की अगर उनकी सरकार बनी तो युवाओं के रोजगार के लिए बेहतर प्रबंध किया जाएगा ताकि छोटे छोटे बच्चे राजनीति छोड़ कर अपने काम धंधे पर ध्यान दें। Byte - तेज प्रताप यादव,पूर्व मंत्री
1
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 30, 2025 15:47:18
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA ARREST ANCHOR: अररिया के जोकीहाट थाना पुलिस ने राहगिरो को हथियार दिखाकर उससे लूटपाट करने वाले एक युवक को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद तौहिद (28 वर्ष), कजलेटा गांव निवासी रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए अररिया एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि तौहिद पर कजलेटा के पास हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट का प्रयास करने का आरोप था। ग्रामीणों ने उसे खदेड़ा, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसके बाद तौहिद की पहचान हुई। जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया। तौहिद के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में उसके घर की तलाशी ली गई इसके बाद पुलिस को एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। बाइट: सुशील कुमार एसडीपीओ अररिया
3
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 30, 2025 15:47:09
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। फूलाबाई खेड़ा स्थित पुष्करराज झरने में चार शिक्षक और एक पटवारी नहाने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और पांचों झरने के बीच बड़े पत्थर पर फंस गए। VO: ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को बुलाया गया। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। VO: एसडीएम मनसुख डामोर ने बताया कि भारी बारिश के अलर्ट के बावजूद सरकारी कर्मचारी ही लापरवाही बरतते हुए झरने में चले गए थे। उन्होंने कहा कि समय रहते कार्रवाई से पांचों की जान बचाई जा सकी। VO: प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान नदी-नालों और झरनों के पास जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि राहत की बात रही कि सभी सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।
1
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 30, 2025 15:46:40
Jaipur, Rajasthan:
पेपर लीक मामले में वॉक युद्ध जारी... पूर्व CM के बयान पर बीजेपी का पलटवार, राठौड़ बोले_कांग्रेस सरकार के पाप बीजेपी पर मढ़ रहे नोट विजुअल और बाइट अटैच जयपुर vishnu राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं मे वॉक युद्ध जारी है । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पेपर लीक, राजनीतिक नियुक्तियां सहित कई मुद्दों पर मौजूदा सरकार को घेरने की कोशिश बीजेपी ने पलट वार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कांग्रेस सरकार में हुए पाप कांग्रेसी नेता बीजेपी पर मढ़ रहे हैं। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि चंद दिनों में आएगी सूची। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम पर जमकर हमला बोला और कहा कि अशोक गहलोत को गिरेबान में झांकने का अभ्यास नहीं है. जितने भी पाप हुए वो तो उन्ही की सरकार में हुए थे, हमने तो उन्हें धोने का काम किया है. राजस्थान में जब भी पेपर लीक हुए वो कांग्रेस सरकार में हुए. अशोक गहलोत सरकार में युवाओं के साथ कुठाराघात हुए. लेकिन भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद से कोई पेपर लीक नहीं हुआ. हमारी सरकार ने 2021 की एसआई भर्ती प्रक्रिया में जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया, कई आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हैं, पूर्व सीएम के अंगरक्षक भी गिरफ्त में है. अभी और भी पकड़ मे आएंगे . राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा अब बयानबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास कोई विकल्प ही नहीं है. जो अपराध उनकी सरकार में, उनके प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए, तो सीधे तौर पर डोटासरा भी इन अपराधों का हिस्सा मानें जाएंगे, ऐसे में उन्हें इस तरह के बयानबाजी नहीं करना चाहिए. जो सूची वायरल हुई वह फाइनल नहीं है.... राठौर मदन राठौड़ ने अपनी नई टीम को लेकर कहा कि जो सूची वायरल हुई वो मेरी नहीं है. प्रपोज लिस्ट थी. हम कई बड़े नेताओं से सुझाव लेते हैं. वो प्रपोज लिस्ट भेजते हैं. सब के सुझाव को शामिल करके लिए फाइनल सूची बनती है. जो सूची वायरल हुई वो फाइनल नहीं है. लेकिन अब बहुत जल्द कुछ ही दिनों में नई टीम के नाम सबके सामने होंगे. जातीय बोर्ड अघोषित रूप से बंद करने के पूर्व सीएम के आरोपों पर राठौड़ ने कहा कि हम किसी भी बोर्ड को बंद नहीं करने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक नियुक्तियां जल्द होगी. संवैधानिक पद होते है. उसमे समय पूरा होने पर ही हटाया जा सकता है. राठौड़ ने कहा कि संवैधानिक पदों से हटाने का काम कांग्रेस सरकार में ही हो सकता था, हम उनकी तरह नहीं करते है. जहां तक सरकार गिराने का सवाल है वो भी कांग्रेस में होता था, हम लोकतंत्रीय तरीके से चुनी हुई सरकार को गिरा का काम नहीं करते हैं. बाइट - मदन राठौड़ , प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
1
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 30, 2025 15:46:23
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा में श्रद्धालुओं से भरी ईको कार डिवाइडर से टकराई,कार का टायर पंचर होने से हुआ हादसा, हादसे में मासूम सहित पांच लोग हुए घायल, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, घायल श्रद्धालु आगरा से मानोना धाम,खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे, थाना मिरहची क्षेत्र के रामई गांव के पास की घटना। बाइट - विष्णु (घायल श्रद्धालु) रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
2
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 30, 2025 15:46:15
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी से दूसरी महिला के इश्क लड़ाने पर महिला को अपनी बेटी और दो सहयोगियों के साथ मिलकर उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला के शव को आरोपी महिला ने धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर स्थित बम्बे में फेंक दिया. पुलिस ने अब आरोपी महिला और उसकी बेटी व दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त की शाम को धौलाना थाना क्षेत्रान्तर्गत उदयरामपुर बम्बे में एक महिला का शव तैरता हुआ ग्रामीणों को मिला था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस महिला की शिनाख्त कराने और महिला की हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई. एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त सुशीला निवासी बिजौली, थाना अतरौली, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई. जांच के दौरान सामने आया कि बबली पत्नी स्व. सोमवीर निवासी ग्राम धतूरी थाना सलेमपुर, बुलंदशहर व हाल निवासी सेन विहार, विजयनगर बाईपास, गाजियाबाद के संबंध गौरव निवासी महाराणा बिहार, बिहारीपुरा गाजियाबाद से पिछले पांच वर्षों से थे. बबली ने पुलिस को बताया कि गौरव और उसकी रिलेशनशिप के बीच में सुशीला की एंट्री हुई, जिसकी वजह से गौरव उससे दूर जाने लगा. इसकी भनक जब बबली को हुई, तो उसने सुशीला को रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली. एसपी ने बताया कि बबली ने 26 अगस्त को सुशीला को घूमने के बहाने से गाजियाबाद रिपब्लिक क्रॉसिंग के पास बुलाया और उसके साथ उसकी बेटी, व एक अन्य महिला सुमन पत्नी राकेश यादव निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर, हाल निवासी सेन विहार, विजयनगर बाईपास और विपिन पुत्र कालू यादव निवासी ग्राम नान थाना हाफिजपुर, हाल निवासी सेन विहार विजयनगर बाईपास भी थे. विपिन मैक्स पिकअप गाड़ी लेकर आया था और सभी लोग गाड़ी में पीछे की ओर सवार हो गये. इसी दौरान बबली ने सुमन और अपनी बेटी के साथ मिलकर सुशीला का गाड़ी में ही गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए धौलाना थाना क्षेत्र के उदयरामपुर स्थित बम्बे में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है और महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवारीजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या में प्रयुक्त मैक्स पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है. बाइट- ज्ञानंजय सिंह, एसपी हापुड़
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 30, 2025 15:46:08
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन अपडेट जालौन में बीती रात हुए बवाल और आगजनी का मामला, मुख्य आरोपियों के साथ नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों पर भी की जा रही सख्त कार्रवाई- जिलाधिकारी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मामले की गहन जांच करायी जा रही है। मुख्य आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के साथ इन्हें संरक्षण प्रदान करने वाले लोगों के नेटवर्क भी खंगाले जा रहे है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी व्यक्ति इस नेटवर्क में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी विधि अनुसार कठोरतम कार्यवाही की जा रही है । बाइट:- राजेश कुमार पांडेय-- डीएम जालौन
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 30, 2025 15:45:57
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर:.. पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के सीने में लगी है और उसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वीओ:....अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गाँव बिसारा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में युवक के सीने में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गई। हालांकि हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। गोलीकांड की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 30, 2025 15:45:50
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर.....देवरिया जनपद के सदर तहसील परिसर से आज कानूनगो शैलेश कुमार कों एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया । वही कानूनगो की गिरफ़्तारी होने पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया । आपको बता दे कि ज्वाला यादव नाम के व्यक्ति जमीन की पेमाइश के लिए कानूनगो से मिले । कानूनगो शैलेश कुमार ने जमीन की पैमाइश के लिए 10 हजार रूपए रिश्वत की डिमांड की। शिकायतकर्ता ज्वाला यादव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की और आज टीम ने अपना जाल बिछाकर कानूनगो शैलेश कुमार को रंगे हाथों दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। बाइट... ज्वाला यादव... शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 30, 2025 15:45:32
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB, FEED ON  2C SLUG- 3008ZTJALG_TEMPLE ONE -TO -ONE Assigned by - Date- 30 -08-25 File _VDO 4 Photo Byte -1to1 जळगावच्या अमळनेर येथील श्री मंगळ मंदिरात तीन दिवसांच्या श्री मंगळ जन्मोत्सव सोहळ्याचे आयोजन मंगळवार या दिवशी मंगळ जन्मोत्सव येण्याचा तब्बल २७ वर्षांनी मंगल योग आला आहे... ३१ ऑगस्ट आणि २ सप्टेंबर रोजी विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन केले आहे या सोहळ्यात देशभरातील कानाकोपऱ्यातून लाखो भाविकांची उपस्थितीची शक्यता मंगळ ग्रह संस्थांनच्या वतीने व्यक्त करण्यात आली आहे ३१ ऑगस्ट रोजी ३६ मानकऱ्यांच्या हस्ते सपत्नीक नवकुंडी महाविशेष शांतीयाग होणार आहे. २ सप्टेंबर राजी पहाटे श्री मंगळ जन्मोत्सव होणार असून श्री मंगळ महाविशेष अभिषेक, श्री पंचामृत महाभिषेक, नूतन ध्वजारोहण, ५६ भोगार्पण, श्री मंगळ महाआरती आदी कार्यक्रम होणार आहेत. या सर्व धार्मिक विधी व कार्यक्रमांचे मानकरी म्हणून देशभरातील विविध क्षेत्रांतील मान्यवरांना आंमत्रित करण्यात आले आहे. श्री महामंगल सुवर्णयोगाचा जास्तीत जास्त भाविकांनी लाभ घेण्याचे आवाहन मंगळग्रह सेवा संस्थेचे विश्वस्त दिगंबर महाले यांनी केले आहे.. यांच्याशी खास बातचीत केले आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 30, 2025 15:45:27
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर भगवान गणेश को चढ़ा प्रसाद लड्डू 70000 रूपये मे एक 5 किलो लड्डू बिका है, जमशेदपुर में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम देखते ही बन रही है. इस बीच किताडीह बॉयज क्लब के गणेश उत्सव की अनोखी परंपरा की खूब चर्चा शहर मे हो रही है. आप को बता दे कि साल 1983 से यहां गणेश उत्सव का आयोजन होता आ रहा है. इसके विसर्जन की खासियत यह होती है कि यहां गणपति के लड्डू की बोली लगाई जाती है. जो 5 किलो लड्डू की इस साल 70 हजार की बोली लगाई गई, जिसे जोगिंदर राव के परिवार ने खरीदा है. पिछले साल 5 किलो का लड्डू की बोली 55000 रूपये लगी थी. 500 से बोली की शुरुआत होती है. यंहा आए श्रद्धालु अपनी हैसियत के अनुसार बोली लगाते हैं. बोली लगाकर लड्डू खरीदने के बाद जोगिंदर राव का परिवार काफी खुश नजर आया. उन्होंने इसे गणपति की कृपा बताया है. उन्होंने बताया कि हर साल बोली में शामिल होते हैं इस साल मन बना लिया था कि चाहे इस लड्डू की कीमत चुकानी पड़े गणपति का लड्डू जरूर खरीदेंगे. वही कमेटी की ओर से बताया गया कि गणपति पर आस्था रखने वाले श्रद्धालु बड़ी शिद्दत से इस बोली में हिस्सा लेते हैं हर साल धूमधाम से यहां गणपति उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें सामूहिक सहभागिता होती है. देर शाम धूमधाम से गणपति का विसर्जन कर दिया गया. बाईट.... बाईट....
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top