Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonbhadra231219

सोनभद्र के बीजपुर में विवाहिता प्रियंका ने फांसी लगाई, हत्या की आशंका

ADArvind Dubey
Sept 22, 2025 10:00:53
Obra, Uttar Pradesh
Anchor: सोनभद्र के बीजपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजपुर के टोला पुनर्वास में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। दो छोटे बच्चों की मां प्रियंका, उम्र 25 वर्ष, अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर लटकी मिली। इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था। घटना की जानकारी ननद को हुई, जिन्होंने यह दर्दनाक दृश्य देखा और चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में प्रियंका को फंदे से उतार कर रिहंद धनवंतरी चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रियंका के मायके वालों ने इस घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है। उनका कहना है कि पैसे को लेकर मृतका के पति ने बेटी को मारपीट की और पैसे देने से मना करने पर हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। VO : बीजपुर, सोनभद्र ग्राम पंचायत बीजपुर के टोला पुनर्वास में 25 वर्षीय विवाहिता प्रियंका ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, बड़ा बेटा 6 साल और छोटा 4 साल का। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, बच्चे बाहर खेल रहे थे। ननद के आने पर यह दर्दनाक दृश्य सामने आया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। प्रियंका को आनन-फानन में चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। VO : मायके वालों ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि मृतका के पति ने पैसे को लेकर बेटी पर मारपीट की और पैसे देने से मना करने पर उसे जान से मार दिया। शव पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए। VO : स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। byte: मृतिका के परिजन
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDARSHAN KAIT
Sept 22, 2025 13:06:19
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :लाडवा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी,बाजार में दुकानदारों से मिलकर जीएसटी के बारे में की चर्चा, लाडवा अनाज मंडी का लिया जायजा,CM प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है, सीएम ने कांग्रेस और आम आदमी पर कसा तंज कुरुक्षेत्र:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज लाडवा पहुंचे है। जहां पर सबसे पहले अग्रेसन चोंक पर अग्रसेन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उसके बाद लाडवा बाजार में सभी दुकानदारों से मिले और जीएसटी को लेकर बातचीत की। उसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा अनाज मंडी में पहुंचे जहां उन्होंने अनाज मंडी का जायज़ा लिया है। और किसानों से बातचीत की। और किसानों को फूल देकर सम्मानित किया। और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। वही मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है। सीएम ने कहा कि GST बचत उत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज पहले नवरात्रे 22 से 29 सितंबर तक BJP ने नेता बाजारों में सुबह और शाम लोगों से मिलेंगे। वे उनको गुलाब का फूल देकर GST पर मिली राहत की जानकारी देंगें। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र में अपने गृह विधानसभा क्षेत्र लाडवा में पहुंचे। वे GST बचत उत्सव पदयात्रा कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। उन्होंने खुद दुकानों पर जाकर GST में सुधार के बाद दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत की। यहां पहुंचने पर व्यापारियों ने भी हाथों में कम जीएसटी का फायदा उठाओ, स्वदेशी उत्पाद घर लाओ की तख्तियां दिखाकर सरकार का समर्थन किया। मुख्यमंत्री GST की नए रेट्स, सुविधा और हाल के सुधारों से मिली राहत पर व्यापारियों जागरूक और स्कीम भी बता रहे हैं, ताकि उनका कारोबार और आसान हो। मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रवासी मजदूरों से मिले और प्रवासी मजदूरों का हौसला बढ़ाया हालांकि पंजाब में या मुद्दा का फिगर गरमाया हुआ है। पड़ोसी राज्य पंजाब से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों पर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इंडी गठबंधन का व्यक्ति है। कोरोना काल के दौरान भी भगवंत मान सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए थे। प्रवासी मजदूरों को कह दिया वे अपने घर चले जाए। सब लोग घरों में थे और प्रवासी मजदूर सड़कों पर आ गए थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सोच देश के सामने है। दिल्ली और महाराष्ट्र की सरकार ने तो अनाउंसमेंट कर दी थी। सारे प्रवासी रोड पर आ गए थे। ये लोग वोट लेना जानते हैं, लेकिन ये लोगों का शोषण करते हैं। इनके चेहरे और चरित्र देश की जनता के सामने आ चुके हैं। राहुल गांधी पर कसा तंज सीएम ने अपने अंदाज में कहा कि ये बेचारा राहुल गांधी वोट चोरी हो गए की बात कह रहे हैं। मैं उनको कहना चाहूंगा वोट चोरी नहीं हुए है, बल्कि उसके पल्ले कुछ नहीं रहा। जब लोगों को जरूरत थी तब उनके लिए कुछ नहीं किया। तब वे अपने परिवार को मजबूत करने में लगे थे। वोट चोरी नहीं हुए कांग्रेस खत्म हो गई है। बाईट:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 22, 2025 13:05:52
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC ::::::::::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- त्योहारों से पहले घर-घर के बजट में राहत की खुशखबरी है। अब मिठाइयों का जायका और मेहमानों की खातिरदारी थोड़ा आसान हो जाएगी, क्योंकि सरस घी, पनीर, बटर और आइसक्रीम सहित कई डेयरी उत्पादों के दाम घटा दिए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा दूध और दूध से बने उत्पादों पर जीएसटी की दरों में कटौती के बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) और जयपुर डेयरी ने अपने उत्पादों की एमआरपी कम कर दी है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं......दरअसल केंद्र सरकार ने जिन दुग्ध उत्पादों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, उसे घटाकर 5 प्रतिशत और जिन पर 5 प्रतिशत जीएसटी था, उन्हें शून्य कर दिया है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलने लगा हैं......सरस का पनीर अब 200 ग्राम का पैक 77 की जगह 74 रुपए में मिलने लगा हैं.....जबकि 1 किलो वाला पनीर का पैक 380 से घटकर 362 रुपए का हो गया है। सरस घी की बात करें तो 1 लीटर पैक 588 से घटकर 551 रुपए, गाय का घी 608 से घटकर 570 रुपए, 15 किलो टीन 9645 से घटकर 9045 रुपए और 5 लीटर टीन 2925 से घटकर 2740 रुपए का हो गया है। वहीं सरस बटर 100 ग्राम का पैक 60 से घटकर 56 रुपए और 500 ग्राम का पैक 290 से घटकर 272 रुपए का हो गया है। ट्रेटा पैक दूध ‘शक्ति’ एक लीटर पैक 74 से घटकर 71 रुपए, जबकि ‘फिट एंड फाइन’ एक लीटर पैक 66 से घटकर 64 रुपए का मिलेगा। फ्लेवर्ड मिल्क अब 200एमएल पैक 40 से घटकर 37 रुपए का मिलेगा। वॉक थ्रू---दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर बाइट-मनीष फौजदार, एमडी, जयपुर डेयरी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 22, 2025 13:05:17
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 22, 2025 13:05:06
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल राजगढ़ कस्बे में 5149वी महाराज अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इससे पूर्व कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में समाज की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए. समाज के अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि आज प्रातः कस्बे के प्रमुख मार्गों से समाज के महिला-पुरुषों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई. इसके बाद महाराज अग्रसेन का ध्वजारोहण व माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात कस्बे के अवधूत आश्रम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का भालू, अघोरी झांकी, श्रीराम व राधा-कृष्ण की झांकियां रही. यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला पहुंची. वही यात्रा शुरू होने पर अघोरी झांकी के ट्रैक्टर में आग लग गयी. गनीमत यह रही है कि कोई जनहानि नही हुई. आस-पास के लोगो ने आग पर काबू पा लिया. फोनो___इनफॉर्मर__ हेमन्त गुप्ता ___8764259782
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 22, 2025 13:04:43
Noida, Uttar Pradesh:*More details* अहमदाबाद में इस साल जून में हुए विमान हादसे की कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र, निष्पक्ष जांच को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार, डायरेक्टर जनरल( एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) और डीजी (सिविल एविएशन) को नोटिस जारी किया है।कैप्टन अमित सिंह के नेतृत्व वाले विमानन सुरक्षा एनजीओ ‘कॉन्स्टिट्यूशन बाय सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन’’ की ओर से यह याचिका दायर की गई है। याचिका में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की प्रारंभिक रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि इस रिपोर्ट में कई अहम जानकारियों को छुपाया गया है, वही रिपोर्ट में सिर्फ पायलट पर दोष मढ़ने की कोशिश की गई है। 12 जून को हुई इस दुर्घटना में यात्री, चालक दल और जमीन पर मौजूद 265 लोगों की मौत हो गई थी। याचिकाकर्ता की ओर से वकील प्रशांत भूषण जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच के सामने पेश हुए। भूषण ने दलील दी कि इस मामले की जांच के लिए जो पांच सदस्य कमेटी बनाई गई थी, उसमे तीन सदस्य डीजीसीए के है। इस मामले में डीजीसीए की भूमिका सवालों के घेरे में है। जिस डीजीसीए को लेकर जाँच चल रही हो है उसी के अधिकारी जांच टीम में कैसे शामिल हो सकते है!, यह हितों के टकराव का मामला बनता है। प्रशांत भूषण ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में जांच पारदर्शी तरीके से नहीं हुई है।शुरुआती जांच रिपोर्ट के सिर्फ चुनिंदा हिस्से को जारी कर पायलट की गलती को सामने लाया गया है जबकि तकनीकी और मशीनी कमियों को नजरअंदाज कर दिया है। इसलिए इस मामले में जांच से जुड़ी पूरी जानकारी का खुलासा होना चाहिए हालांकि सुप्रीम कोर्ट इस मांग से सन्तुष्ठ नज़र नहीं आया ।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जहाँ तक इस मामले में स्वतंत्र ,पारदर्शी जाँच का सवाल है, याचिकाकर्ता की यह मांग समझने लायक है लेकिन फ्लाइट डेटॉ रिकॉर्डर की पूरी जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता। इस स्टेज पर इस तरह की जानकारी रिलीज नहीं की जा सकती। यह ख़ुद पायलट के परिजनों के हित में नहीं होगा। प्रशांत भूषण ने दलील दी कि उन्हें पीड़ित के परिजनों और पायलट की ओर से सम्पर्क किया गया।उनका कहना है कि इस जांच रिपोर्ट से कुछ हिस्से को उठाकर इंटरनेशनल मीडिया में इसे ऐसे पेश किया जा रहा है मानो सारी ग़लती पायलट की हो। जस्टिस सूर्यकांत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह हिस्सों में जानकारी बाहर नहीं आनी चाहिए। जब तक जाँच किसी तार्किक अंजाम तक नहीं पहुंच जाती तो इसकी गोपनीयता बरकरार रखी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया वो जांच के पूरे खुलासे के बजाए इस मामले में सिर्फ स्वतंत्रत जांच की मांग के सीमित पहलू पर ही नोटिस जारी कर रहा है।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 22, 2025 13:04:18
Unnao, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव: उन्नाव बवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान। उन्नाव दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री ने उन्नाव बवाल को लेकर अफसरों से लिया फीड बैक। कानून से किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा - धर्मपाल। प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम में तत्काल कड़ी कार्रवाई की गई है, कुछ की गिरफ्तारी की गई है- धर्मपाल। पहले छोटा जुलूस निकाला उन लोगों ने धोखे में रखा की कोई बड़ा जुलूस नहीं निकालेंगे- धर्मपाल। कानून से खिलवाड़ कर रहे थे उनके खिलाफ कई कार्रवाई होगी और दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे- धर्मपाल। उन्नाव लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बातचीत में दिया बयान।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 22, 2025 13:03:54
Noida, Uttar Pradesh:जिला _बारां लोकेशन _अंता इनफॉर्मर _चंद्र प्रकाश गोचर खबर :अंता (बारां) मोबाइल 9414488157 @chandraGoch बारां जिले के अंता में पुलिस द्वारा 6 घंटे में पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 6 डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई हे । पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर एक बदमाश उसी जगह ऑफिस में गया जहां पैसे रखे हुए थे और उसने बाए हाथ में पीतल का कड़ा पहन रखा था जिसका फुटेज कर्मचारियों को दिखाया गया तो कर्मचारियों ने बताया कि ये इसी पेट्रोल पंप पर दिन में सफाई करने आता हे इस पर पुलिस तुरंत बदमाश की तलाश में उसके गांव टारडी खेड़ा गई जहां वह घर पर नहीं मिलने के कारण उसकी लोकेश तलाश की गई उसकी लोकेशन खेतों में मिलने पर पुलिस द्वारा खेतों पर जाकर सर्च किया गया जहां 6 बदमाश झाड़ियों में छिपकर बैठे हुए थे जिन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । ये लुट की वारदात उन्होंने मौज मस्ती करने के लिए बताई इसके लिए 3 दिन पहले बारां डोल मेले से मुखौटे सहित चाकू ,टेप ,रस्सी ,हथौड़ी , गैती, सब्बल खरीदी गई तथा बीती रात्रि को पेट्रोल पंप पर 2 कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए 96 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया । बाइट _पुलिस अधीक्षक अभिषेक अदांसु विजुअल _ लुट के आरोपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top