मंदसौर गैंग रेप: कोर्ट का फैसला, आरोपी को मिली उम्र कैद!
MPManish Purohit
Follow
Jul 04, 2025 05:32:54
Mandsaur, Madhya Pradesh
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश का मंदसौर आज बंद है ,, गैंग रेप के आरोपियों की फांसी की सजा उम्र कैद में तब्दील किए जाने के अदालत के फैसले के चलते इस बंद का आव्हान किया गया है ,, दुष्कर्मियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है ,,
wt
मंदसौर में 26 जून 2018 को स्कूली छात्रा से हुए दुष्कर्म मामले के आरोपी इरफान और आसिफ को मंदसौर कोर्ट ने अब उम्र कैद की सजा सुनाई है,,, इस मामले में ट्रायल और हाई कोर्ट में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी ,,,लेकिन आरोपियों की तरफ से मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी ,,,सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2025 में मामला निचली अदालत में भेजा था जिस पर 30 जून 2025 को यह फैसला आया है
क्या था मामला
मंदसौर शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली 7 वर्ष की स्कूली छात्रा जब स्कूल से अपने घर जा रही थी तब 26 जून 2018 को आरोपी इरफान और आसिफ अपहरण करके ले गए थे ,,,इन्होंने बच्ची के साथ गैंगरेप किया और उसे गंभीर रूप से घायल भी किया था,, इसके बाद उसे मरा समझ कर झाड़ियों में छोड़ कर चले गए थे ,,इस घटना में बच्ची के प्राइवेट पार्ट और आते गंभीर रूप से चोटिल हुई थी ,,उसके गले में भी सात टांके आए थे,, इसके अलावा इसके शरीर पर भी जगह-जगह दांतों के निशान थे,, घटना के विरोध में मंदसौर सहित पूरे देश भर में प्रदर्शन हुए थे,,, तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बच्ची का ट्रीटमेंट कराया था और परिवार के रोजगार ओर उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की थी
दोनों आरोपी पर 8 जुलाई 2018 को मंदसौर पुलिस ने आरोप तय किए थे इस मामले में 21 अगस्त 2018 को पॉक्सो कोर्ट ने आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी,,, जिसे हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कंफर्म किया था,,, उसके बाद 16 जनवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा टालकर मामला निचली अदालत में भेजा था,, जहां सोमवार 30 जून 2025 को अदालत ने दोनों को जीवन पर्यंत जेल में रहने की सजा सुनाई,,, दोनों आरोपी अभी उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में है,, इस मामले में इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की जाएगी ,,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गुरुवार सुबह पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून डाला, पारस अस्पताल में इलाज करा रहे कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को उसके कमरे में घुसकर अपराधियों ने हत्या कर दी। चंदन पेरोल पर पटना के बेउर जेल से इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी साफ दिख रहा है…कैसे पांच अपराधी हथियारों से लैस होकर चंदन के कमरे घुसते है और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर निकल जाते है…पुलिस ने 12 लोगों को अभी हिरासत में लिया है…इस घटना के बाद बिहार की सियासत मे उबाल आ गया है। विपक्ष सीधे कानून -व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ पंचायत समिति में किसान फार्मर रजिस्ट्री शिविर के तहत दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में किसानों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन आईडी के रूप में करवाया जा रहा है। तहसीलदार खरताराम चौधरी के नेतृत्व में सभी पटवारी की ओर से आने वाले किसानों के फार्मर रजिस्ट्री आईडी तुरंत मौके पर ही करते हुए उन्हें उपलब्ध करवा रहे हैं। शुक्रवार को भी शिविर आयोजित होगा। इस दौरान विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ के साथ ही आरआई देवाराम जाखड़ भी मौजूद थे।
राजीव कुमार-बेगूसराय 17 जुलाई 2025
स्लग-ACCIDENT
एंकर-बेगूसराय में सड़क हादसे में एक निजी सफाई कर्मी की मौत हो गई जिससे आक्रोशित लोगों ने एन एच 31 को बांस बल्ला लगाकर जाम कर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बांस लेकर कई चार पहिया वाहन को निशाना बनाने का भी प्रयास किया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर एनएच 31 को जाम किया गया है और भीड़ में शामिल युवक के द्वारा बड़ा सा बांस लेकर चार पहिया वाहन पर प्रहार करने की कोशिश कर रहा है। पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की है। बताया जाता है कि तेघरा थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल मलिक शहर के हर्रख मोहल्ले में रहकर सफाई कर्मी का काम करता था। 16 जुलाई की दोपहर वह काम कर अपने डेरा वापस लौट रहा था तभी सुभाष चौक के पास अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे अनिल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन शहर में दो अस्पतालों में इलाज करने के बाद पटना रेफर किया गया लेकिन पटना ले जाने के दौरान आज उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ सुभाष चौक पर एनएच 31 को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और जाम को खत्म कराया। परिजनों ने बताया कि मृतक घर का एक कमाऊ सदस्य था , मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी अनिल मलिक की बाइक की ठोकर से घायल हो गए थे जिनका आज मौत हो गया है। परिजनों ने सड़क जाम किया था जिसे समझा बुझाकर शांत कराया गया है जो भी सरकारी प्रावधान है उस तरह से उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा।
बाइट- परिजन
बाइट- अरुण कुमार- थाना अध्यक्ष नगर थाना
ब्रेकिंग.....
भूख लगने पर कावड़ के भंडारे मे पहचान छुपाकर पहुंचा मुस्लिम युवक फैज,
शक होने पर भंडारा कमेटी ने नाम पूछा तो फैज ने अपना नाम बताया कपिल,
हरिद्वार से आ रहा था फैज जो की बिलारी पहुंच खाना खाने कों कपिल बनकर कावड़ियों के पीछे भंडारे मे घुसा,
फैज उर्फ़ कपिल की गतिविधियों के संदिग्ध लगने पर जब कमेटी मेंबर्स ने जोर देकर पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम फेज बताया,
भंडारा कमेटी के लोगो के मुताबिक फेज से पूछताछ मे उसने उनको बताया वह हरिद्वार से जल लेकर आया है लेकिन जब लघुशंका (टॉयलेट) होकर वापस आया तो बिना हाथ धोये खाना खाने बैठ गया जिसके बाद शक होते ही पूछताछ मे सारी कहानी खुल गई,
कावड़ कमेटी के संचालको की माने तो उन्होंने फैज उर्फ़ कपिल कों खाना खिलवाकर पुलिस कों सूचना कर पुलिस बुलाकर फेज उर्फ़ कपिल कों पुलिस के हवाले कर दिया,
वहीँ फेज उर्फ़ कपिल का कहना है की वो संभल जनपद के बेहजोई के नजदीक नया गांव का रहने वाला है औऱ हरिद्वार से आ रहा था औऱ भूख लगने पर भंडारे मे रुक खाना खाने लग गया था,
असलियत सामने आने के बाद फेज मे अपनी गलत नाम बताने की गलती कों स्वीकार कर माफ़ी मांग रहा है,
फिलहाल देर रात सूचना पर पहुंची बिलारी थाना पुलिस ने फेज कों हिरासत मे लेकर थाने ले आयी।
पुलिस मामले मे फैज कों हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी।
Byte :- फेज उर्फ़ कपिल।
Byte :- भंडाया कमेटी सदस्य।
Slug : 1707ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सहकार से समृद्धि के पथ पर अग्रसर राजस्थान सरकार, जिला स्तरीय सहकार एवं रोजगार उत्सव समारोह का आयोजन, 68 नवनियुक्त कार्मिकों को वितरित किए गए वेलकम किट
एंकर/इंट्रो : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के अवसर पर आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने सभी कार्मिकों को सरकार के निर्देशानुसार भविष्य में मेहनत से एवं पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 40, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 18, सांख्यिकी विभाग के 3 और पीएचईडी विभाग के 1, यानी कुल 68 नवनियुक्त कार्मिकों को वेलकम किट प्रदान किए गए। जिला स्तर पर यह आयोजन राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ा रहा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतापगढ़ जिला जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ा रहा। केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए सहकारिता क्षेत्र में नवाचार, स्वावलंबन और रोजगार सृजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
बाईट- डॉ अजंली राजोरिया, जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
बाईट- परिधि कोठारी, लाभार्थी
जी मीडिया की खबर का असर
आदर्श नगर विधानसभा के अंदर दो दिन पहले जी मीडिया ने खबर चलाई थी पटरी के ऊपर से गटर के ढक्कन गायब थे और आदर्श नगर विधानसभा के अंदर हो सकता था बड़ा हादसा अभी कुछ दिन पहले नजफगढ़ के अंदर गटर के अंदर एक लड़की गिरी इस टाइप के हादसा दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा के अंदर भी सकता था खबर चलने के 24 घंटे बाद ही pwd के अधिकारी औरआदर्श नगर विधानसभा के विधायक ने संज्ञान लिया और सीवर के ढक्कन लगाए गए और एक बड़े हादसे को टाला गया
करनाल में एचएसवीपी सफाई कर्मचारियों का उल्टी झाड़ू , रंबा पकड़कर किया गया प्रदर्शनप्रदर्शन, तीन महीने से वेतन बकाया
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने वेतन बकाया और नौकरी से हटाए जाने के विरोध में मंगलवार को एचएसवीपी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर उल्टी झाड़ू पकड़कर अपने गुस्से का इजहार किया, जिसके चलते शहर के सेक्टरों और पार्कों में सफाई कार्य पूरी तरह ठप रहा।
एचएसवीपी कर्मचारी यूनियन के सर्कल प्रधान सेवा राम ने कहा कि पिछले तीन महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। इसके बावजूद, अब उन्हें काम से हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एचएसवीपी के संपदा अधिकारी बजट की कमी का हवाला देकर कर्मचारियों की जरूरत न होने की बात कह रहे हैं। बागवानी विभाग के कर्मचारी, जो शहर के पार्कों की सफाई का जिम्मा संभालते हैं, भी तीन महीने से वेतन से वंचित हैं। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने एचएसवीपी कार्यालय से नगर निगम, लघु सचिवालय, और सेक्टर-12 पेट्रोल पंप तक मार्च किया। इस दौरान उन्होंने उल्टी झाड़ू पकड़कर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया।
कर्मचारियों का कहना है कि वे इमानदारी से काम करते हैं, लेकिन विभाग में ठेकेदार की अनुपस्थिति के कारण उनकी समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने अधिकारियों से पुराने ठेकेदार को दोबारा ठेका देने की मांग की थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गई।सेवा राम ने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक
एचएसवीपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने की आशंका बढ़ गई है।
वहीं महिला कर्मचारियों का कहना है कि हम कैसे अपना घर चलाएंगे कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे जब हमें हमारा वेतन ही नहीं दिया जा रहा और हमें हटाया जा रहा इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और यह प्रदर्शन हमारा जब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती
बाइट कर्मचारी नेता सेवा राम
बाइट प्रदर्शन में मौजूद महिलाएं
एंकर..जिले के चलगली थाना क्षेत्र में जनवरी 2022 को हुए लुट की घटना के मास्टर माइंड नक्सली आगर साय को पुलिस ने बिहार के रोहतास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पुलिस ने आरोपी नक्सली के कब्जे से एक भरमार बंदूक भी जप्त किया है..वही पुलिस गिरफ्त में आए नक्सली आगर साय पर जिले के विभिन्न थानों में 4 संगीन मामले दर्ज है..इसके साथ ही पड़ोसी जिले सूरजपुर में भी आरोपी के विरुद्ध संगीन मामले दर्ज है!.
वी. ओ.1_ जिले के चलगली थाना क्षेत्र के मानपुर में 12 जनवरी 2022 की रात कमलेश गुप्ता के घर पर रात में 5 से 6 नकाबपोश लुटेरों ने दबिश दी थी..और कट्टे की नोक पर सोने चांदी के जेवरात समेत 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था..वही इस लुट घटना ने पुलिस की नींद हराम कर दी थी..तत्कालीन पुलिस अधिकारियों ने मानपुर गांव में ढेरा डाला था..और पुलिस को सफलता भी मिली थी..पुलिस ने इस लुट की घटना के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था..लेकिन पुलिस की गिरफ्त से घटना का मास्टर माइंड बाहर था..पुलिस की टीम मास्टर माइंड आगर साय की तलाश में जुटी थी..पुलिस ने आगर साय पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था..
वी.ओ 2_पुलिस के द्वारा कभी नक्सली संगठन का हिस्सा रहे आगर साय की कुंडली खंगाल रही थी..और पुलिस को लीड मिली..और पुलिस ने उसे बिहार के रोहतास से गिरफ्तार किया..पुलिस के मुताबिक आगर साय रोहतास में पहचान छिपाकर रह रहा था..
Byte 1_वैभव बैंकर _एसपी बलरामपुर..
भीलवाड़ा
इनकम टैक्स विभाग की एक और रेड
शहर में सुनील सोमानी एंड एसोसिएशन के शुरू किया सर्वे
बोगस क्लेम के करोड़ों फर्जीवाड़े में जुड़ा है सीए सुनील सोमानी का नाम
गांधी नगर स्थित ऑफिस पर विभागीय टीम कर रही सर्वे
सूत्रों के हवाले से मिली बड़ी जानकारी सोमानी से जुड़े है अकाउंटेंट राजकुमार दाधीच के तार
दाधीच के घर टीम ने गत रात्रि को किया था सर्वे
शहर में एक दर्जन से ज्यादा सीए भूमिगत हुए
राजनीतिक चंदे की बंदरबाट में कई सीए और आयकरदाताओ के नाम
बदायूं : ब्रेकिंग
--भाकियू नेता ने हाथ से ही उखाड़ दी हाइवे की सड़क, किया प्रदर्शन
--गड्ढा मुक्त सड़क के नाम पर चल रहा पीडब्ल्यूडी विभाग का खेल हुआ उजागर
--तीसरे दिन ही उखड़ गई सड़क, भाकियू नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कार्रवाई की मांग
--हाइवे की सड़क में हो एक फिट गहरे गड्ढे, बरसात में जलभराव से हादसों की आशंका
-- कुछ दिन पहले सहसवान में भाजपा नेत्री पूनम यादव ने भी हाथ से ही उखाड़ दी थी सड़क,
--कस्बा उघैती में बदायूं बिजनौर हाईवे का मामला
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फूड प्वाइजनिंग से 5 बच्चों की हालत बिगड़ी
एक बच्ची सुनीता की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत
चार बच्चों को सीएचसी कायमगंज में कराया गया भर्ती
कल स्कूल में खाया था मिड-डे मील - सूत्र
मिड-डे मील खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी - सूत्र
बच्चों के घर पहुंचने पर दस्त, उलटी हुई शुरू - परिजन
सूचना SDM कायमगंज, तहसीलदार, CO कायमगंज मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर का मामला
वाइट :-- रीना देवी मृतक छात्रा की चाची
वाइट :-- ललिता बीमार बच्चे की मां
वाइट :-- प्रधानाचार्य ग्रीन सूट पहने हुए
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा चल रही है तो ऐसे में भोले बाबा की भक्ति देखते ही बनती है ओर भोले बाबा के भक्त भक्ति से शराबोर हैं ओर उत्तर प्रदेश ही नही देश के कोने कोने से भोले बाबा के भक्त कांवड़ में गंगा जल लेकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार ओर गोमुख से निकल चले है |वही पीएम मोदी के गृह जनपद महसाना से भोले बाबा के भक्त विश्व शांति के लिए हरिद्वार से ताम्बे के लोटो की कांवड़ में गंगाजल लेकर निकले ओर आज बागपत पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का धन्यवाद किया है |
जी हाँ बागपत में भोले बाबा की एक टोली आज हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर यूपी के बागपत जिले में पहुंची | जो कांवड़ में गंगाजल ताम्बे लोटो में गंगा मैया के जल को लेकर अपने कांधो पर लेकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा ओर राजस्थान नही बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जनपद ओर राज्य गुजरात के ऐतिहासिक मंदिर कामेश्वर महादेव मंदिर के लिए निकली है | दरअसल आपको बता दें कि बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के दाह गांव में आज एक अनोखी कांवड़ देखने को मिली ओर इस कांवड़ के जत्थे में भोले बाबा के भक्त अपने कांधे पर भारी मात्रा में जल नही बल्कि छोटे छोटे ताम्बे के लोटो में ओर कपड़े से ढाककर जल लेकर हरिद्वार से जल लेकर निकले है ओर गुजरात के ऐतिहासिक कामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि से 30 दिन तक होने वाले जलाभिषेक के लिए डाक कांवड़ में जल लेकर निकले है ताकि विश्व में शांति रहे | वही आपको बता दें कि ये भे बाबा के भक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह जनपद ओर उनके गांव के पड़ोसी ही रहने वाले हैं ओर उन्होंने कहा कि हमारे मोदी जी देश को अच्छे से संभाल रहे है ओर हम विश्व शांति के लिए कांवड़ लाए हैं वही उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरा उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया है |
बाईट :---- श्रद्धालू
टीटी गुजरात काँवड़ियों के साथ रिपोर्टर कुलदीप चौहान बागपत
गोरखपुर
राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में डूबे,मचा हड़कंप।
नदी के पानी डूबकर तीनो युवको की हुई मौत।
युवक शिवा , शैलेन्द्र और अभिषेक की डूबकर हुई मौत।
अलग-अलग घाटों पर नहाते समय हुआ हादसा।
पहली घटना गीडा क्षेत्र के कलेसर में हुई।
जहाँ 20 साल के शिवा की डूबकर हुई मौत।
दूसरी घटना गीडा क्षेत्र के बरहुआ में हुई।
जहाँ 20 साल के शैलेन्द्र और 26 साल के अभिषेक की नदी में डूबने से हुई मौत।
ये दोनो भी कुछ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए थे।
मुकामी पुलिस ने NDRF की मोटरबोट व गोताखोरों की मदद से तीनो शवो को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गीडा थाना क्षेत्र के कलेसर और बरहुआ स्थित राप्ती नदी घाट का मामला।
बीते 9 और 10 जुलाई 2025 को जैसलमेर के बासनपीर गाँव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं रामचंद्र जी सोढ़ा और हदूद जी पालीवाल की स्मृति में छतरियों के पुनर्निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हुआ, जो पथराव और हिंसा तक पहुँच गया। इस घटना ने सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव पैदा किया। जो आजतक कायम हैं। सियासी लोग इस में जमकर राजनीति कर रहे हैं। अब जब वहां छतरियां बन चुकी तब कांग्रेसी नेता आगामी 19 तारीख को फिर वहां इसी घटना को वापस जिंदा करने की कोशिश करेंगे। जानकार कहते हैं कि कांग्रेस इस घटना की आड़ में अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने की फ़िराक में हैं। दूसरी तरह चर्चित नेता और विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस नेताओं को जमकर घेरा। बाड़मेर जैसलमेर में अल्पसंख्यकों की राजनीति किसने खत्म की सवाल पूछकर भाटी ने कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथ लिया।
बाइट : रविंद्र सिंह भाटी , MLA शिव
गरियाबन्द ब्रेकिंग....स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 11 साल का छात्र...बच्चों और टीचर को मर्डर करने की दे रहा है धमकी...लगातार दो से तीन दिनों से लेकर आ रहा है स्कूल में चाकू....शिक्षकों ने बनाया चाकू के साथ बच्चे का वीडियो....फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम सरकड़ा का मामला...कल का बताया जा रहा है वीडियो।