Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गांदरबल में ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन: Cocaine-Heroin तस्करी रोकथाम
WMWaqar Manzoor
Dec 17, 2025 11:18:54
In a decisive and proactive action against organised drug trafficking, J&K Police at Ganderbal has launched a focused targeting the procurement and sale of high-value narcotic substances such as Cocaine and Heroin, thereby striking a major blow to the drug networks operating in the region. During a series of special Naka checking operations conducted on 08-12-2025, Ganderbal Police apprehended 01 Drug Peddler, Mohd Irfan Bhat, S/O Ghulam Nabi Bhat, R/O Kharbagh Wakura, Ganderbal. Accordingly, FIR No. 200/2025, under relevant sections of the NDPS Act was registered at Police Station Ganderbal, and further investigation was set into motion. Considering the gravity of the offence and contacts of the accused, a special investigation team was constituted by SSP Ganderbal Shri Khalil Ahmad Poswal-JKPS, under the supervision of Addl. SP Ganderbal Shri Owaise Loun-JKPS, with a mandate to trace backward and forward linkages of suppliers involved in trafficking similar high-value narcotics. Investigating Officer of the case SI Gulzar Hussain, (I/C PP Shadipora) has put in strenuous and sustained efforts to unearth the nexus of drugs. Pursuant to Court-obtained search warrants, coordinated searches were conducted at multiple locations including Sumbal, Shadipora, Zakura, and other suspected places of drug concealment. As a significant outcome of sustained investigation, the police team identified and detained one more notorious drug peddler, namely Maqsood Hussain Khan, S/O Abdul Majeed Khan, R/O Hazratbal, Srinagar, A/P Gooripora, Sanat Nagar. In the instant case, in-depth investigation is underway to identify the actual source, supply chain, and inter-state/international linkages of this high-value narcotic substance. More arrests and recoveries are likely in the coming days. Ganderbal Police reiterates its zero-tolerance policy against drug trafficking and appeals to the public to cooperate by sharing any information related to drug abuse or peddling for a drug-free society.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMD. TARIQ
Dec 17, 2025 13:05:04
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में जलौनी लकड़ी लेने गई किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसे लात-घूंसे से पीटा। किशोरी किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को बताया。 शिकायत करने थाने जा रही किशोरी की मां, बेटे और बेटी को रास्ते में आरोपी ने अपने भाइयों के साथ रोका और बेल्ट-लातों से दौड़ा-दौड़ाकर मारा। किशोरी को उठा ले जाने की धमकी भी दी। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिससे परिवार में दहशत फैल गई。 पीड़िता की मां पूरनपुर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायत सौंप चुकी हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि समय पर एक्शन न हुआ तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 17, 2025 13:04:41
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जिले के जुगैल थाने क्षेत्र के गोठानी गांव में सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक अमरजीत बाइक सवार को बचाने का प्रयास कर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक युवक आ गया। ट्रक के पीछे की चपेट में आकर वह कुछ दूरी तक सड़क पर घिसटता रहा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय गुलाब मनबोध, चनौली के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद घायल बाइक चालक को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे उच्च मेडिकल केंद्र के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 17, 2025 13:04:23
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे डैम के जंगल में एक BA के छात्र ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र का शव पेड़ पर लटका दिखाई दिया तो इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक छात्र अभिषेक प्रजापति 9 दिसम्बर को घर से निकला था, उसके बाद वह घर वापस नहीं आया, इसके बाद परिजनों ने 14 तारीख को लापता होने की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी, परिजनों को आशंका है कि लड़की के प्यार में अभिषेक ने सुसाइड कर लिया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झांसी के गाड़िया गांव निवासी मृतक अभिषेक प्रजापति अपने मामा के घर पर रह कर पढ़ाई कर रहा था, अभिषेक ने घर से 3 किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। लोगों ने सड़ी गड़ी लाश पेड़ पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का मामा दीपक प्रजापति ने बताया कि तीन-चार साल से अभिषेक हमारे पास रहकर पढ़ाई कर रहा था, अक्सर किसी लड़की से फोन पर बात करता था। और यह आत्महत्या लड़की के चक्कर में ही कि है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 17, 2025 13:03:48
Kota, Rajasthan:KOTA कोटा विकास प्राधिकरण में होने जा रहा नवाचार, KDA में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी गले में पहने दिखेंगे I-CARD, परिवादियों एवं अधिकारियों के बीच बैठे बिचौलियों से मिलेगी राहत, KDA में आमजन का सीधा रहता है जुड़ाव,समयबद्ध कार्यों को करने को लेकर हुआ नवाचार, बिना किसी काम के KDA में बैठने वालों की होगी निगरानी,अनावश्यक बैठने वालों को करेंगे चिह्नित, आवागमन को लेकर मुख्य गेट को ही रखा जाएगा चालू, अन्य प्रवेश द्वार होंगे बंद, भविष्य में आपत्तियों पर टोकन सिस्टम बनाने को लेकर हुई चर्चा, अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश पर होगी पाबंदी, भविष्य की योजनाओं का पहले होगा डिमारकेशन, साइज आधार संरचना का होगा सरलीकरण, KDA में लॉ बनाने की कमेठी का भी हुआ गठन, प्रकिया को सरलीकरण करके आमजन को लाभ पहुंचाने को लेकर हुआ मंथन, कोटा विकास प्राधिकरण को बने 2 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, इसी दौरान होने वाले परिवर्तन को लेकर जी मीडिया से खास बातचीत की आयुक्त ममता तिवारी ने,
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 17, 2025 13:03:22
Darbhanga, Bihar:विजिलेंस का छापा, इंजीनियर अंसारुल हक के ठिकानों पर कार्रवाई,दरभंगा में तीन और मधुबनी में एक जगह टीम कर रही छापेमारी,कम्प्यूटर सहित कई कागजात किया जब्त। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर विजिलेंस विभाग ने दरभंगा में बड़ी कार्रवाई की है। योजना एवं विकास विभाग के इंजीनियर अंसारुल हक के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी शुरू की। विजिलेंस की टीम ने योजना एवं विकास विभाग के कार्यालय में पहुंचकर कागजात और कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच की। छापेमारी के दौरान विभागीय अभिलेखों को खंगाला जा रहा है और डिजिटल डेटा की भी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई के तहत सहायक अभियंता मंजूर अहमद से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम आय के स्रोतों और संपत्तियों से संबंधित जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की छापेमारी दरभंगा के तीन ठिकानों के साथ-साथ मधुबनी स्थित आवास पर भी एक साथ की जा रही है। कार्रवाई अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। विजिलेंस की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वही विजलेंस टीम में शामिल DSP सत्येंद्र नाथ ने पुष्टि करते हुए कहा की इनके आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी जाँच किया जा रहा है। अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकते। बाइट 1, सत्येंद्र नाथ,DSP विजलेंस 2,आकिब ,कनीय अभियंता योजना विभाग के
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 17, 2025 13:02:36
Patna, Bihar:एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ मुँह बोले चाचा ने एक नाबालिग 13 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने खुद को भरोसेमंद रिश्तेदार बताते हुए उसे मौसी के यहां ले जाने के बहाने घर से बाहर बुलाया और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने नाबालिग छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह दहशत में आ गई। आरोपी की पहचान रघुवर यादव उर्फ धीरज कुमार के रूप में हुई है. यह घटना 14 दिसंबर की है। पीड़िता की शिकायत पर मेहंदीगंज थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ करने के बाद कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है । पुलिस का कहना है कि नाबालिग छात्रा के साथ हुए इस जघन्य अपराध में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Dec 17, 2025 13:02:20
Supal, Bihar:ABVP के बैनर तले स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र–छात्राएं होम सेंटर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. धरना में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुए और विश्वविद्यालय व संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि परीक्षा केंद्र निर्धारण में सुपौल जिले के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. सवाल उठे कि मधेपुरा जिले का परीक्षा केंद्र मधेपुरा में और सहरसा जिले का परीक्षा केंद्र सहरसा में ही निर्धारित किया जाता है, तो सुपौल जिले के छात्रों का परीक्षा केंद्र सुपौल में क्यों नहीं बनाया जा रहा है. वर्तमान में उन्हें परीक्षा देने के लिए मधेपुरा जाना पड़ रहा है, जो लगभग 60 किलोमीटर दूर है. विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार 20 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर होम सेंटर की सुविधा मिलनी चाहिए, फिर भी सुपौल के छात्रों को यह सुविधा नहीं दी जा रही है. धरना में शामिल ABVP कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुपौल में ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए होम सेंटर निर्धारित नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. छात्रों ने जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय से मांग की है कि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए सुपौल जिले के छात्रों को उनका अधिकार दिलाया जाए. देर शाम परीक्षा नियंत्रक द्वारा दूरभाष पर आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 17, 2025 13:00:58
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, दो सगे भाई गंभीर घायल। टायर फटने से कार अनियंत्रित, बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर। बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार हैरियर वाहन का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित सरपंच के घर में घुस गया। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दोनों घायलों का सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा लखराम निवासी करण केवट और उनके छोटे भाई कौशल केवट बाइक से रिश्तेदार के घर मटियारी जा रहे थे। सीपत-बिलासपुर मार्ग पर हैरियर वाहन का आगे का टायर फट गया। टायर फटते ही वाहन अनियंत्रित होते हुए सरपंच सतीश केसर के घर के आंगन में घुस गया और सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सीपत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सिम्स रेफर किया गया। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और हरिहर वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 17, 2025 13:00:38
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 17, 2025 12:50:59
Ajmer, Rajasthan:814वें उर्स की शुरूआत: Ajmer दरगाह पर झंडा रस्म से उत्साह विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज के 814वें सालाना उर्स की अनौपचारिक शुरुआत आज दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक झंडा रस्म के साथ हो गई। असर की नमाज के बाद लंगरखाने से शुरू हुए झंडे के जुलूस में हजारों अकीदतमंद उमड़ पड़े। यह रस्म अदा होने के साथ ही उर्स का उत्सवपूर्ण माहौल शुरू हो गया, जो रजब महीने के चांद दिखने पर औपचारिक रूप से प्रारंभ होगा। परंपरा के अनुसार, झंडा चढ़ाने की यह रस्म भीलवाड़ा के गौरी परिवार द्वारा अदा की गई। असर की नमाज अदा होने के बाद गरीब नवाज गेस्ट हाउस से झंडे का जुलूस रवाना हुआ। ढोल-नगाड़ों और सूफियाना कलाम की गूंज के बीच जुलूस लंगरखाना गली, निजाम गेट और शाहजहानी गेट होते हुए बुलंद दरवाजे तक पहुंचा। यहाँ झंडा चढ़ाए जाने के दौरान 25 तोपों की सलामी दी गई, जिसने वातावरण को और अधिक रूहानी बना दिया। अकीदतमंदों ने फातिहा पढ़ी और ख्वाजा साहब से अपनी मुरादें मांगीं। झंडा रस्म में देश-विदेश से आए जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ी। लंगरखाने से असर की नमाज के बाद शुरू हुए इस आयोजन में हर तरफ गरीब नवाज और ख्वाजा पीयां के दर पर जैसे नारे गूंजते रहे। कई अकीदतमंदों ने बताया कि झंडा चढ़ते ही उर्स की रौनक शुरू हो जाती है और दिल में एक अलग सुकून महसूस होता है। दरगाह परिसर गुलाब की खुशबू और चिरागों की रोशनी से महक उठा। पुलिस प्रशासन ने इस रस्म को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे। दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन से सर्विलांस और बैरिकेडिंग के जरिए भीड़ को नियंत्रित रखा गया। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रही, ताकि जायरीनों को किसी तरह की असुविधा न हो। बाइट - ख़ादिम बाइट - क़ुतुबउद्दीन सकी, ख़ादिम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top