Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में बड़ा हादसा: तिरंगा झंडे का पोल गिरा, अफरातफरी मच गई!
RVRaunak Vyas
Aug 12, 2025 08:46:22
Bikaner, Rajasthan
Rounak vyas bikaner बीकानेर से बड़ी खबर आईजी और संभागीय आयुक्त ऑफिस पर हादसा ऑफिस परिसर में लगे बड़े तिरंगा झंडे का पोल गिरा, पर्यटन मिनी बस पर गिरा पोल, सड़क पर आया पोल,मची अफरातफरी, लोगो का भारी संख्या में मौके पर जमावड़ा, पोल गिरने के कारणों का खुलासा नहीं, गनीमत रही नहीं हुई जनहानि
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 12, 2025 12:06:41
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-ओपीडी में बाइक/इटावा/अन्नू चौरसिया/12/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा के जिला अस्पताल की ओपीडी में त्यौहार के बाद मरीजों की भीड़ उमड़ी नजर आई तो वही दूसरी तरफ ओपीडी के अंदर बाइक पर लेकर मरीज पहुंचा,सीएमएस ने पूरे मामले में जांच बैठाते हुए एक सुरक्षाकर्मी को मुख्य गेट पर तैनाती की है इससे पहले भी ओपीडी होते हुए वार्ड तक बाइक पहुंचने को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था जिसके बाद बाइक पर कार्यवाही की थी। वी.ओ.:-इटावा जनपद के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के ओपीडी में एक बार फिर से बाइक पहुंचने का मामला सामने आया है दरअसल इटावा शहर के रहने वाले दिनेश चंद्र जिनको पैरों में तकलीफ होने पर बेटे उनके बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल पहुंचे थे लेकिन वहां पर उनको स्ट्रेचर और व्हीलचेयर नहीं मिला जबकि उनका आधार कार्ड भी जमा करा लिया गया जब कुछ नहीं मिला तो दिनेश चंद्र के बेटे उनको बाइक से ही बैठकर ओपीडी के एक्सरा कक्ष में पहुंचे वही भीड़बाड़ वाली ओपीडी में बाइक पहुंचने के बाद अस्पताल प्रशासन आनन फानन में हरकत में आया और बाइक को बाहर भिजवाया यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी ओपीडी के रास्ते से वार्ड तक बाइक का जाने वीडियो सामने आने की बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया था जिसके बाद बाइक सवार पर कार्यवाही की गई थी वहीं इस पूरे मामले को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर परितोष शुक्ला का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है और इस पूरे मामले को लेकर अब एक सुरक्षा करने की ड्यूटी गेट पर लगा दी गई है जिससे कि कोई बाइक लेकर अंदर ना जा सके और बाइक वाले के खिलाफ परिवहन विभाग को सूचना दी जाएगी स्टाफ की कितनी लापरवाही है इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी जो दोषी होगा उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट:-अश्वनी राठौर-बाइक सवार युवक बाइट:-पारितोष शुक्ला सीएमएस जिला अस्पताल इटावा
0
comment
Report
MJManoj Jain
Aug 12, 2025 12:06:29
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने पर नगरवासियों ने कलेक्टर के नाम आवेदन दिया। पोलायकलां नगर के 100 से ज्यादा नगरवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की हम सभी दलित वर्ग से होकर गरीब है। हम सभी के कच्चे मकान है लेकिन राजनीति के चलते पोलायकलां नगर परिषद द्वारा बनाई गई सूची की प्रशासन द्वारा जांच करवाई गई और जांच के नाम पर हम सभी को अपात्र घोषित कर दिया। कलेक्टर से मिलने की मांग नगरवासी कर रहे थे। कलेक्टर के ना मिलने पर वे सभी जनसुनवाई कक्ष के बाहर बैठ ग ए। शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले ने पोलायकलां से आएं लोगों से चर्चा की और उन्हें जांच का आश्वासन दिया। बड़ी संख्या में यहां से महिलाएं भी आई थी। पोलायकलां के वार्ड नंबर 08 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद मालवीय ने बताया हम सभी अनुसूचित जाति से जुड़े हैं। सभी के कच्चे मकान है, बारिश में गिरने की संभावना है। 2017 से लेकर अभी तक इनके नाम सर्वे में नहीं आएं। हर बार अपात्र घोषित कर दिया जाता है। पोलायकलां की राजलबाई ने बताया प्लाट खरीदने के बाद रजिस्ट्री करवाई लेकिन उसके बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कच्चे मकान है,गिर रहे हैं। इसके बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बाईट-01 विनोद मालवीय पार्षद प्रतिनिधि पोलायकलां बाईट-02 राजल बाई पोलायकलां
0
comment
Report
DSDeepesh shah
Aug 12, 2025 12:06:22
Vidisha, Madhya Pradesh:
- पैट्रोल डालने का मामला... - कलेक्टर में चल रही जनसुनवाई के दौरान गुलाबगंज से आई एक महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की... - तैनात कर्मचारी ने तुरंत पेट्रोल हाथ से छुड़ाया... - करीब 15 दिन पहले बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को बताया हत्या... एंकर : गुलाबगंज के ग्राम सुआखेड़ी में रहने वाली मुन्नीबाई अपने परिवार के साथ विदिशा कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंची थी। अपनी फरियाद रखने के साथ ही उन्होंने अपने ऊपर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद कर्मचारी तुरंत ही पेट्रोल हाथ से छीन लिया और घटना को अंजाम देने से पहले रोक लिया। इस पूरे घटनाक्रम के मामले में परिवार के सदस्यों का कहना है कि लालू अहिरवार 1 महीने पहले सोठिया रेलवे फाटक के नजदीक मृत अवस्था में मिले थे। उसकी गर्दन और हाथ के पंजे कटे हुए थे। जिससे उसकी हत्या की आशंका है। उन्होंने अपने ही परिवार की सगी चाची पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में गुलाबगंज पुलिस, जीआरपी विदिशा द्वारा सुनवाई न होने से परेशान होकर मृतक लालू की मां मुन्नीबाई ने जनसुनवाई में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था, इस पूरे घटनाक्रम के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि जीआरपी को इस घटना की जांच तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा मृतक का मोबाइल जो जपती में है वह भी परिवार के सदस्यों को देने के निर्देश दिए गए हैं... बाइट - दीपा अहिरवार, परिजन बाइट - किरण अहिरवार, परिजन बाइट - डॉ. प्रशांत चौबे, ASP विदिशा।
0
comment
Report
MKMohammad Khan
Aug 12, 2025 12:05:57
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा, ज्ञान, भाषा व संस्कार की अहम भूमिका – विधानसभा अध्यक्ष भीलवाड़ा।विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि अमृत महोत्सव सफलता का उत्सव है। बीते 75 वर्षों में इस महाविद्यालय ने ऐसे अनेक विद्यार्थियों को दिशा व उद्देश्य प्रदान किए हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जिले व महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में आयोजित अमृत महोत्सव उद्घाटन समारोह एवं विधायक निधि से कंप्यूटर कक्ष एवं स्मार्ट कक्षा के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। देवनानी ने कहा कि वर्तमान आधुनिक युग में तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, भाषा एवं संस्कार की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समय किसी के लिए रुकता नहीं, जो विद्यार्थी समय के महत्व को समझता है, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। विधायक मद से निर्मित कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण - विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय विधायक अशोक कोठारी द्वारा विधायक मद से जारी 15 लाख की राशि से निर्मित कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष व स्मार्ट कक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक तकनीक से शिक्षा जरूरी है इसमें यह स्मार्ट कक्षा-कक्ष अहम व उपयोगी साबित होंगे। पांच 'डी' के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया - कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने पांच 'डी' के माध्यम से जीवन मूल्यों का महत्व समझाया। विधानसभा अध्यक्ष ने Decorum, Discipline, Determination, Devotion, Development के माध्यम से बताया कि जीवन में मर्यादा का पालन, अनुशासन, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण रखेंगे तो जीवन का विकास होगा। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर दिया जोर - विधानसभा अध्यक्ष ने विदेशी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने को प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से भारत की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि विधायक मद से जारी राशि ज्यादा से ज्यादा जन कल्याणकारी कार्यों में उपयोग हो यही उनकी प्राथमिकता है। प्राचार्य संतोष आनंद ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम संयोजक कश्मीर भट्ट ने दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया एवं उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, आजाद शर्मा, राजकुमार आंचलिया, अमित सारस्वत, विनोद झुरानी, कन्हैयालाल स्वर्णकार सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, एनसीसी व स्काउट गाइड कैडेट मौजूद रहे। बाइट - वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष
0
comment
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 12, 2025 12:05:50
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार मोबाइल-9785440021 @sadulpurJsunil सादुलपुर _आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका की ओर से भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में रैली नगर पालिका परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और चौक-चौराहों से होकर निकली। पूरे मार्ग में “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा। रैली में नगर पालिका के कार्मिकों और सफाई कर्मियों ने तिरंगे के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक यात्रा में हिस्सा लिया।इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता महेंद्र झाझड़िया, कृष्ण भाकर, रामवतार बैरासरिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करना और नागरिकों में देशभक्ति व एकता का संदेश देना रहा। बाइट : राकेश कुमार अरोड़ा ईओ राजगढ़ (चूरू)
0
comment
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 12, 2025 12:05:41
Kondagaon, Chhattisgarh:
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में आवागमन हुआ बाधित,   बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात,  अंशकालिक से पूर्णकालिक करने तथा कलेक्टर दर से वेतन देने की मांग को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन.... केशकाल में स्कूल सफाईकर्मी संघ ने  किया विशाल धरना प्रदर्शन,  समूचे बस्तर संभाग के 3,000 से अधिक कर्मचारियों ने निकाली रैली, रैली में रावणभाटा मैदान से विश्रामपुरी चौक तक जाएंगे सफाईकर्मी, 
0
comment
Report
Aug 12, 2025 12:05:14
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा बलिकेतन स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार चौधरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अभय गर्ग आदि को पटका पहनाकर सम्मानित किया। यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। मार्ग में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सोनू शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।इस दौरान पालिका अध्यक्ष अनूपशहर ब्रजेश गोयल, अभय गर्ग,सीपी सिंह,विनीत बंसल, तुषार गुप्ता,ओमप्रकाश दिवाकर, अफजल गाजी,होमनिधी वार्ष्णेय,मुनेश शर्मा,बिट्टू सिंघल,दीपांश गर्ग आदि भाजपा कार्यकर्ता रहे।
0
comment
Report
CPCHETAN PATEL
Aug 12, 2025 12:04:58
Surat, Gujarat:
सूरत के ब्रेक रांदेर इलाके में रहने वाले इम्तियाज सद्दाम और साहिल की बारात पुलिस ने निकाली। दोनों आरोपियों को उनकी दुस्साहसिक छापेमारी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ लालगेट और महिधरपुरा थानों में तोड़फोड़ के मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की बारात निकलते समय लोगों ने पटाखे फोड़े और "पुलिस जिंदाबाद" के नारे लगाए। सद्दाम नाम का यह आरोपी करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता है और उस पर पहले भी पूरे इलाके में तोड़फोड़ और लोगों को धमकाने के मामले दर्ज हैं।
0
comment
Report
D1Deepak 1
Aug 12, 2025 12:04:52
Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने एड्स को लेकर जागरूकता अभियान को हरी झंड़ी दिखाई. इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल से की गई. इस अभियान की औपचारिक शुरुआत के बाद अब स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारी घर घर जाकर लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करेंगे. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से एड्स के खिलाफ इस जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान एक जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों इस बीमारी को लेकर जागरूक करने का काम करेंगे. बाइट : पंकज सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार बाइट : मीनाक्षी, एम. एस, अंबेडकर अस्पताल
0
comment
Report
WJWalmik Joshi
Aug 12, 2025 12:04:24
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1208JALG_JAMNER_TARUN_MARHAN RASTA_ROKA Assigned by - Date- 12 -08-25 File _VDO1 Photo1 Byte - जळगाव,जामनेर जळगावच्या जामनेर मध्ये काही जणांनी तरुणाचा मृतदेह घेऊन जाणारी रुग्णवाहिका रोखली.. तरुणाला मारहाण करणाऱ्या सर्वांना अटक करत कठोर कारवाई करण्याच्या मागणीसाठी काही समाजबांधवांनी रुग्णवाहिका रोखली.. रस्त्यावर बसून काही समाजबांधवांनी रुग्णवाहिका अडवल्याची घटना जामनेर शहरात घडली आहे.. जळगावच्या जामनेर शहरात दहा ते पंधरा जणांनी केलेल्या मारहाणीत तरुणाचा मृत्यू झाला आहे.. शवविच्छेदन झाल्यानंतर जळगाव येथून तरुणाचा मृतदेह त्याच्या गावी घेऊन जात असताना जामनेर शहरात रोखण्याचा प्रकार घडला.. पोलिसांनी समजूत काढल्यानंतर काही वेळानंतर रुग्णवाहिका पुढे रवाना झाली
0
comment
Report
PKPravesh Kumar
Aug 12, 2025 12:04:19
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Byte 1- पंडित कल्किराम पांडेय हिन्दू धर्मगुरु Byte 2 - इंद्रेश कौशिक अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक Byte 3- सीताराम दास महंत अयोध्या
0
comment
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 12, 2025 12:04:09
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड -2 सी से दिनांक - 12/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली / उत्तराखंड एंकर। - पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते नदी नाले में उफान में हैं और अलकनंदा के बहाव में बह रही एक गाय को स्थानीय युवाओं ने सुरक्षित बचाया और बद्रीनाथ हाईवे पर नदी के किनारे से एक निजी कंपनी के हाईड्रा मशीन द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू किया हालाँकि गाय के पाँव पर चोटें आई हैं लेकिन गाय ठीक है । बाइट - अनिल लिंगवाल- स्थानीय बाइट - w/t - पुष्कर चौधरी
0
comment
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 12, 2025 12:04:03
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: कांग्रेस की मुद्दा बने दुरौधा विधानसभा क्षेत्र के मिन्ता देवी कैमरे के सामने आई और कहा चुनाव आयोग ने जब दादी बना दिया तो वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दे रहा है...? कांग्रेस सांसदों के द्वारा टीशर्ट पहनने पर भी जताया ऐतराज और कहा मेरे फोटो और नाम का शर्ट पहनने का उनका हक किसने दिया..? बताते चले की दुरौधा विधानसभा क्षेत्र के धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी की उम्र मात्र 35 साल है जबकि चुनाव आयोग के वोटर कार्ड में उनकी उम्र 124 साल बता दिया है, इसके बाद SIR को लेकर आंदोलन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने मिन्ता देवी को मुद्दा बना दिया और संसद में उनके नाम की टी-शर्ट पहनकर जमकर प्रदर्शन किया और इलेक्शन कमिशन की तैयारी पर सवाल उठाया, इससे नाराज मनीता देवी ने कहा कि उनका कोई हक नहीं है मेरे नाम का शर्ट पहनने का और सरकार ने गड़बड़ी की है हमारा क्या दोष है, मिन्ता छापरा के शक्ति नगर में एक किराए के मकान में रहती है, और पति ई रिक्सा चला कर परिवार का भरण पोषण करते है, चुनाव आयोग की तकनीकी गड़बड़ी ने उसे राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है, जिस से वे अनभिज्ञ है, Byte: मिन्ता देवी
0
comment
Report
PGPiyush Gaur
Aug 12, 2025 12:03:54
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के लोनी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्यार में नहीं, बल्कि बारात में ठोकर खाए एक युवक ने पुलिस को ऐसा फोन घुमा दिया कि दिल्ली से लेकर सुरक्षा एजेंसियों तक में खलबली मच गई। आरोपी का नाम है आसिफ, और गुस्सा ऐसा कि उसने ठान लिया कि अब घरवालों की इज़्ज़त भी शादी कार्ड की तरह फाड़नी है। रविवार रात, ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में डायल-112 पर कॉल कर आसिफ ने कह डाला — “मेरे माता-पिता लाल किले को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं!” और फिर फोन काट दिया। पुलिस अलर्ट मोड में, कॉल ट्रेसिंग शुरू, और कुछ ही घंटों में लोनी के रामपार्क एक्सटेंशन से ‘दिलजले दूल्हा न बनने वाले’ को पकड़ लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शादी न होने से आसिफ इतने परेशान थे कि उन्होंने ये धमकी देकर माता-पिता को बदनाम करने का प्लान बनाया। वजह भी ‘फिल्मी’ — उनका बड़ा भाई दिव्यांग है, और घर में नियम था कि पहले बड़े भाई की शादी होगी, फिर छोटे की। भाई की शादी अटकी, तो उनकी भी ‘बारात’ का ब्रेक लग गया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने भी मामला गंभीरता से लिया, क्योंकि 15 अगस्त से पहले लाल किले पर इस तरह की धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। अब आसिफ सलाखों के पीछे हैं, और मोहल्ले वाले कह रहे हैं — “भाई, शादी के लिए ‘मैरिज पोर्टल’ होता है, ‘पुलिस पोर्टल’ नहीं!”
0
comment
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 12, 2025 12:03:46
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में पैसों को लेनदेन को लेकर दो मजदूरों का आपस में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की उंगली को चबाकर अलग कर दिया। जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीओ- दरअसल ग्राम चिरोला जिला भिंड के रहने वाले बल्लू कौरव हाल ही में ग्वालियर निवासी है। जोकि बस स्टैंड पर मजदूरी का काम करते हैं। बल्लू गौरव ने पड़ाव थाना पुलिस से शिकायत कर बताया कि वह बस स्टैंड से मजदूरी करने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी बस स्टैंड टिकट काउंटर के पास उसे मजदूरी करने वाले राम सिंह तोमर ने रोक लिया जोकि ग्राम भीतरी जिला आगरा का निवासी हैं। राम सिंह पैसों को लेकर उससे विवाद करने लगा और हाथापाई कर दी जिसका बल्लू ने विरोध किया तो राम सिंह ने गुस्से में आकर बल्लू कौरव की उंगली अपने दांतों से काट ली,हमला इतनी जोर से किया कि काटने के चलते बल्लू कौरव की उंगली कटकर उसके मुंह में ही रह गई। जिसे उसने वहीं थूक दिया। तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव कराया। इसके बाद बल्लू ने पड़ाव थाना पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने शिकायत पर आरोपी राम सिंह तोमर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। बाइट- रोबिन जैन- CSP ग्वालियर
0
comment
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top