Back
दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 50 से अधिक झुलसे!
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 06, 2025 04:01:38
Darbhanga, Bihar
Slug_दरभंगा जिले में मुहर्रम में हुआ बड़ा हादसा ,50से अधिक झुलसे,हुई पहली मौत,md मिराज उम्र 22 साल की हुई मौत, जुलूस के दौरान ग्यारह हजार बिजली के तार के संपर्क में आया झंडा, बिजली के झटके से एक कि मौत करीब दो दर्ज़न से ज्यादा लोग झुलसे, घटना के बाद मौके पर मची अफरातफरी, अलग अलग अस्पताल में लाये गए घायल, दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने की पुष्टि, कहा सभी घायल का किया जा रहा इलाज़, घटना के दिये गए जांच के आदेश, मुहर्रम जुलूस के समय बिजली नही काटने के कारण का भी किया जा रहा पता, इलाके में स्थिति सामान्य, अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुच लोगो को कर रही मदद । घटना दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव की घटना -
एंकर-दरभंगा के तारडीह प्रखंड के ककोढा गाँव मे मुहर्रम के जुलूस में एक बड़ा हादसा तब हो गया जब मुहर्रम के जुलूस के साथ चलने वाले झंडे का बांस बिजली के तार के संपर्क में आ गया बिजली के तेज झटके और आवाज के साथ बिजली का तार नीचे जमीन पर गिर गया और इस बजली की करेंट जुलूस में चल रहे दर्ज़नो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया । बिजली की करेंट के बाद वहा अफरातफरी मच गई लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे । इस घटना के एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल है जिसमे तीन चार लोगों की हालत बेहद चिंताजनक है । तत्काल घटना की सूचना पर करीब एक दर्जन एम्बुलेंस मौके पर भेजा गया है । गंभीर रूप से घायल को दरभंगा DMCH अस्पताल लाने का काम जारी है वही गाव वालो की बात मान तो इस घटना में 50 से ज्यादा लोग करेंट से झुलसे है जो अलग अलग अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है तो कुछ निजी अस्पताल में भी भर्ती किये गए है ।
पूरे घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ो की संख्या में मुहर्रम का जुलुश पूरे उत्साह में लाठी डंडे भांजते जा रहा है लोग बैंड बाजे के धुन पर होने वाले हादसे से बेखबर झूमते आगे बढ़ते है जुलूस में युवाओं की टोली के साथ बच्चे और महिलाएं भी आगे पीछे जाती दिखाई दे रही है इसी जुलूस में एक बड़ा मुहर्रम का झंडा भी लहराया जा रहा था जैसे ही जुलूस चौकी मिलान के लिए पहुची तभी झंडे का एक सिरा बिजली के तार के संपर्क में आ गया और यह बड़ा हादसा हो गया । हादसे के बाद लोग पहले तो जान बचा कर खुद भागे लेकिन कुछ पल के बाद ग्रामीण अपनो को खोजने ओर दुसरो की मदद भी करते दिखाई दे रहे है ।
घटना की सूचना पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा प्रशासन के लोग भी पहुचे और तत्काल पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाने का काम सुरु किया गया । हालांकि तबतक बहुत से लोग खुद अपने व्यवस्था से अस्पताल का रुख कर चुके थे ।
ग्रामीणों का आरोप है कि सभी वर्ष मुहर्रम के जुलूस के समय बिजली काट दी जाती थी लेकिन इस वर्ष बिजली नही काटने के कारण यह हादसा हो गया है यह बहुत बड़ी लापरवाही है बिजली आखिर क्यों नही काटी गई थी यह जांच का विषय है अगर बिजली जुलूस के समय काट दिया गया होता तो इतनी बड़ी घटना नही होती ।
दरभंगा के जिलाधिकारी ने कौशल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि बिजली की करेंट लगने से यह घटना हुई है तकरीबन पंद्रह से बीस लोग करेंट से झुलसे है जबकि एक व्यक्ति की मौत करेंट लगने से हो गई है । मुहर्रम के जुलूस के समय आखिर बिजली क्यों नही काटी गई थी इसकी जांच की जा रही है जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने का भी भरोषा दिया ।
बाइट-Md उस्मान,ग्रामीण,
बाइट-अनुराग,ग्रामीण,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement