विकास खंड बरनाहल के ग्राम नगला नरू मे बीते कई दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से लोग बहुत परेशान हैं। आलम यह है कि 6 महीना से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बिजली के सारे उपकरण बंद हो चुके हैं। पूरे गांव में बिजली ना होने के कारण पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों को 10000 रुपए भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसको लेकर ऑनलाइन शिकायत भी कराई गई है, फिर भी अब तक ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Devendra Singh
Almora
Anchor - न्यूनतम वेतन, राज्य कर्मचारी घोषित करने और पेंशन सहित अपनी तमाम मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने चौघान पाटा में धरना प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो पर्याप्त मानदेय मिल रहा है और न ही स्थायी कर्मचारी का दर्जा। आशा कार्यकत्रियों ने मांग की है कि उन्हें ₹26,000 मासिक वेतन दिया जाए, लंबित मानदेय का भुगतान तुरंत हो और सेवा को स्थायी किया जाए।
बाइट - विजयलक्ष्मी, जिला अध्यक्ष आशा संगठन
सलुम्बर सीएमएचओ के आदेश के बाद भी लसाड़िया सीएचसी में डॉक्टर ने अपनी उपस्थिति नही दी। जबकि सीएमएचओ ने तुरंत प्रभाव से डॉक्टर को झल्लारा सीएचसी से लसाड़िया सीएचसी पर अग्रिम आदेश तक उपस्थित होने का आदेश जारी किया था। जिससे वहां आने वाले मरीजों को उपचार नही मिल पा रहा है।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अरांई, अजमेर
आकोडिया व ढसूक ग्राम पंचायत में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा तहसीलदार हरिराम की अध्यक्षता में किया गया। शिविर के दौरान खातेदारी भूमि बंटवारा सहित अन्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
केंद्र की ट्रेड यूनियनों द्वारा घोषित देशव्यापी हड़ताल को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने पूर्ण समर्थन देने के किए एलान के बाद समुह जथेबदीयो ने अनाज मंडी में मुलाज़िम फैडरेशनों, जनतांत्रिक संगठनों और अन्य जन संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया।
जिस दोरिन नीतियों का कड़ा विरोध करते हुए केंद्र सरकार की कॉर्पोरेटपरस्त और साम्राज्यवादी नीतियों की खुली चर्चा के साथ कड़ी आलोचना की गई।
यूपी के फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत घोरहा गांव के समीप रिंद नदी का। घोरहा गांव के समीप रिंद नदी में मंगलवार की देर शाम लगभग 7:00 एक अज्ञात पुराना शव देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। शव का सर और धड अलग था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया। पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एंकर इंट्रो_पनवाड़ थाना क्षेत्र के हींचर गांव के समीप कालीसिंध नदी में मछली पकड़ते समय डूबे युवक की लाश करीब 36 घंटे बाद SDRF टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन बुधवार तड़के मिली। मृतक की पहचान 33 वर्षीय घनश्याम भील पुत्र चतर भील निवासी हींचर के रूप में हुई है। सोमवार देर शाम घनश्याम भील कालीसिंध नदी के किनारे मछली पकड़ रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया था।
श्यामदेउरवा क्षेत्र के ग्राम कुसुम्हा निवासी 60 वर्षीय राम नगीना नहर में गिरकर लापता हो गए। बताया गया कि वह परतावल छातीराम के पास नहर किनारे बैठे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला था। गांव में शोक और चिंता का माहौल है।
बिलासपुर। फ्री फायर गेम खेलते हुए पैदल जा रहा बालक अनियंत्रित होकर सिर के बल गिर गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोंट लगी और वह बेहोश हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसे बिल्हा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स भेज दिया गया। सिम्स में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। चकरभाठा पुलिस के अनुसार चकरभाठा बस्ती निवासी राहुल लखवानी ने बताया कि 14 वर्षीय आदित्य लखवानी कक्षा 9वीं का छात्र था।हवह दोस्तों के साथ घूमने निकला था। वह मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलते हुए चल रहा था। इस दौरान उसने अपने भाई आदित्य लखवानी को भी मोबाइल पर फ्री फायर गेम ऑन करने के लिए बोला। इसके बाद वह भी मोबाइल पर गेम खेलते हुए बाहर टहल रहा था। इस दौरान गेम खेलने में वह इतना व्यस्त हो गया कि सड़क पर चलते हुए फिसल कर गिर गया। इस हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोंट लगी और वह बेहोश हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही राहुल व उसके दोस्तों ने उसे बिल्हा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत देखकर उसे सिम्स भेज दिया गया। सिम्स में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का बायान दर्ज किया। इसके बाद पीएम के लिए शव को मरच्यूरी भेज दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जायगा।
बाइट–आदित्य लखवानी (मृतक का भाई)
जमुई:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ मंगलवार को जमुई में महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। उन्होंने निर्वाचन आयोग, केंद्र सरकार और बिहार की एनडीए सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को लोकतंत्र विरोधी बताया।
प्रदर्शनकारी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई समेत अन्य संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है और राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें इस्तेमाल कर रही है। नेताओं ने सवाल उठाया कि अगर बिहार के वोटर फर्जी हैं, तो फिर उन्हीं के वोट से केंद्र में मोदी सरकार कैसे बनी?
राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने कहा, “जब यही वोटर 2024 में वोट देकर केंद्र में सरकार बना सकते हैं, तो आज अचानक उन्हें फर्जी कैसे करार दिया जा सकता है? अगर वोटर फर्जी थे, तो मोदी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।”
पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह और बंटी कुमार उर्फ सुधीर चौधरी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में 11 तरह के दस्तावेजों की अनिवार्यता पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को वोटर सूची से बाहर करने की साजिश कर रही है।
राजद जिला अध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी प्रसाद यादव ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि वह इस मामले में संज्ञान लेगा और बिहार के मतदाताओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकेगा। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और लोकतंत्र की जीत होगी।”
प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देने की भी बात कही है। कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को वापस नहीं लिया गया, तो आगे और भी उग्र आंदोलन होगा।
बाइट:
विजय प्रकाश, पूर्व मंत्री
अजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक
बंटी कुमार उर्फ सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक
डॉ. त्रिवेणी प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष, राजद
भोपाल
*कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर द्वारा संघ को लेकर दिया गया विवादित बयान के समर्थन में कांग्रेस*
कांग्रेस बोली भाजपा चुनौती न दे
देश को पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे किस संघ ने दिया था यह बात किसी से छिपी नहीं:कांग्रेस
भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के भीषण संग्राम वाले बयान पर कांग्रेस ने कहा भाजपा से देश की जनता का भीषण संग्राम चल रहा है
भाजपा के लोग कांग्रेस को चुनौती देने का दुस्साहस न करें कायर संघ की तरह हम पीट नहीं दिखाते है।
बाइट कांग्रेस प्रवक्ता विक्रम चौधरी
एंकर—एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मासूम अलीसरवर(प्रबंधक निदेशक रोडवेज) एवं तमाम प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने डीएम के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना और नागरिकों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाना है। अभियान का नाम “एक पेड़ मां के नाम” बेहद भावनात्मक और प्रेरणादायक है, जो लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करता है।
वीओ1— पौधारोपण के दौरान जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना केवल प्रकृति की सेवा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को इस अभियान से जुड़कर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल का भी संकल्प लेना चाहिए इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बाइट—शैलेश कुमार , डीएम भदोही
जौनपुर: युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर,जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव से एक युवक द्वारा अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान अवनीश यादव के रूप में बताई जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फायरिंग किस अवसर पर की गई थी, लेकिन घटना की पुष्टि होते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की शिनाख्त तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक के पास असलहा लाइसेंसी है या अवैध।
गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार की फायरिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि लोगों की जान को खतरे में डालने वाला कृत्य भी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं की सूचना तत्काल दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
भोले कितने भोले है। एक पोस्टकार्ड के माध्यम से मिस्टी की सुनी
डाकिया ने 16 किमी पैदल चलकर सात साल की मिष्टी का पत्र बाबा केदार तक पहुंचाया
रुद्रप्रयाग.गौरीकुंड हाईवे पर केदारनाथ के यात्रा के मुख्य पड़ाव मुनकटिया में सात वर्षीय बच्ची मिष्टी के दादा बहुत बीमार थे। चिकित्सकों ने भी जब आखिरी उम्मीद बाबा केदार पर छोड़ दी, तो मिष्टी ने भगवान केदारनाथ को अपने दादा को जल्द स्वस्थ करने के लिए पत्र लिख दिया।
डाकिया डाक लाया खुशी का पयाम लाया, डाक विभाग में डाकिया की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है और वह किसी के दुख.सुख के पत्रों को कैसे उनके सगे.संबंधियों तक पहुंचाता हैए इस संदेश को आमजन तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने एक डाक्यूमेंट्री बनाई हैए जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
ैभक्ति के साथ जिम्मेदारी के साथ एक डाकिया की भूमिका को डाक विभाग ने बखूबी बताया है। कहानीए रुद्रप्रयाग.गौरीकुंड हाईवे पर केदारनाथ के यात्रा के मुख्य पड़ाव मुनकटिया की हैए जहां सात वर्षीय बच्ची मिष्टी के दादा जी बहुत बीमार होते हैं। चिकित्सक भी जब आखिरी उम्मीद बाबा केदार पर छोड़ देते हैंए तब स्वयं मिष्टी भगवान केदारनाथ को अपने दादा को जल्द स्वस्थ करने के लिए पत्र लिखने का निर्णय लेती है।
वह घर में रखे एक पोस्टकार्ड पर भगवान भोलेनाथ को पत्र लिखती हैए कि भगवान डाक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी हैए अब आप ही मेरे दादा जी को स्वस्थ कीजिये। यह पत्र वह अपने गांव में लगी डाक विभाग की पत्रपेटी में डाल देती है। दूसरे दिन ही यह पत्र गौरीकुंड स्थित डाकघर में पहुंचता हैए जहां पोस्टमास्टर.पोस्टमैन गणेश गोस्वामी पत्रपेटी से सभी डाक निकालते हैं और वितरण के लिए छांटते हैं। तभी उनकी नजर एक पोस्टकार्ड पर पड़ती हैए जो एक बच्ची ने भोलेनाथ केदार बाबा के लिए लिखा था।
पोस्टकार्ड को पढ़कर भावुक हुआ डाकिया
वह पोस्टकार्ड को पढ़कर भावुक हो जाते हैं और बच्ची की प्रार्थना को सर्वोपरि मानते हुए केदारनाथ के लिए रवाना हो जाते हैं। 16 किमी पैदल दूरी तय कर डाकिया केदारनाथ पहुंचते हैं और सीधे मंदिर परिसर में भगवान केदारनाथ के सेवक नंदी महाराज के चरणों में बच्ची के लिखे पोस्टकार्ड को रखकर स्वयं भी उसके दादू के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। इसके बाद वह धाम से लौट आते हैं।
इधर कुछ दिन बाद मिष्टी के घर एक पत्र आयाए जिसमें लिखा था कि तुम्हारे दादू जल्द ठीक हो जाएंगे। तुम खुद का भी ध्यान रखना ण्ण् तुम्हारे भोलेनाथ जी। कुछ समय बाद मिष्टी के दादा स्वस्थ हो जाते हैं और वह अब अपने दादा के साथ खूब खेल रही है।
गौरीकुंड डाकघर के पोस्टमास्टर.पोस्टमैन गणेश गोस्वामी बताते हैं सितंबर 2024 में यह लघु फिल्म भारतीय डाक विभाग के दिल्ली कार्यालय से बनाई गई थी। इसमें लघु फिल्म का मुख्य उद्देश्य आस्थाए भक्ति के साथ डाक विभाग की जिम्मेदारी को बताया गया था। वह स्वयं दुर्गम क्षेत्र में निवास करते हैंए तो समझते हैं कि किसी के लिए डाकघर में आने वाला पत्र कितने मायने रखता है।
भोलेनाथ के नाम एक पोस्टकार्ड
मेरे दादू बहुत बीमार थे।
तभी डॉक्टर अंकल बोले दृ ष्अब सिर्फ भोलेनाथ ही कुछ कर सकते हैं।ष् यह सुनकर सबकी आँखों में आँसू आ गएए
पर मुझे एक आइडिया आया!
मैं धीरे से उठी, टेबल के पास गई।
बस्ते से निकाला एक पोस्टकार्ड और मेरी कलम।
मैंने भोले बाबा को लिखा प्लीज़, मेरे दादू को ठीक कर दो।श् पोस्टकार्ड पर पता लिखा दृ भोलेनाथ जीए केदारनाथ मंदिर और डाल दिया लाल लेटर बॉक्स मेंए दिल से द्यरोज़ की तरह मैं चिट्ठियाँ छांट रहा था कृ तभी एक पोस्टकार्ड दिखा। भेजने वाली थी मिष्टी कृ एक छोटी सी बच्ची। पोस्टकार्ड में लिखी थी उसकी प्रार्थनाए
और मेरे मन में चल रहा था द्वंद्व।
पर मैं डाकिया हूँ कृ संदेश पहुँचाना मेरा कर्तव्य है।
तो मैं निकल पड़ा बाबा केदार के घर। रास्ता लंबा थाए
पर दिल कह रहा था कृ पहुँचना ज़रूरी है। मंदिर जाकर मिष्टी का पोस्टकार्ड नंदी जी के पास रखा।
हाथ जोड़कर बस इतना कहा कृ श्भोलेनाथए ये मिष्टी की अरज़ है।श्
कुछ दिन बाद एक जवाब आया मिष्टीए तुम्हारे दादू जल्दी ठीक हो जाएंगे।खुद का भी ध्यान रखना दृ तुम्हारे भोलेनाथ जी। भोलेनाथ जी ने मेरी प्रार्थना सुन लीए मेरे दादू ठीक हो गए।अब दादू हँसते भी हैं और मेरे साथ खेलते भी हैं। प्रार्थना को विश्वास से जोड़करए मैंने अपना फर्ज निभाया।
महिला का शव मिला फंदे से झूलता, मायके पक्ष का आरोप दहेज के लिए की गई हत्या..
एंकर/ दमोह के पथरिया में एक महिला का शव उसके घर मे फांसी के फंदे से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है। दरअसल पथरिया के वार्ड नं 11 में रहने वाली सीता रजक का शव उसके घर से मिला तो पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया, मृतिका के परिजनों को खबर दी गई तो सागर जिले की रहली तहसील के रहने वाले उसके परिजन पथरिया पहुंचे और यहां बबाल खड़ा हो गया। सीता के परिजनों का आरोप है कि साल 2021 में जब से उसकी शादी हुई तब से लगातार उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था एक दिन पहले ही सीता ने फोन पर अपने साथ हो रहे अत्याचार के बारे मे बताया था। परिजन सीधा सीधा आरोप लगा रहे हैं कि महिला की हत्या कर के उसे लटकाया गया है। इस मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मृतिका के परिजन जो आरोप लगा रहे है उन बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।
बाईट- शिव रजक ( सीता का भाई)
बाईट- बबली रजक ( सीता की भाभी)
बाईट- साहब सिंह ( जांच अधिकारी थाना पथरिया दमोह)