Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210427

बाढ़ से महोबा के किसान चिंतित, राहत राशि जल्द खातों में

RTRAJENDRA TIWARI
Sept 14, 2025 13:00:11
Mahoba, Uttar Pradesh
PLACE-MAHOBA REPORT-RAJENDRA TIWARI DATE-14-09-2025 एंकर- बुंदेलखंड के महोबा में बारिस से किसानों की फसले वर्वाद हो गई है अब किसान एक बार फिर सरकार से मदद की आस लगाए बैठा है । हालांकि सरकार ने जिले में एक लाख सैंतीस हजार किसानों की वर्वाद फसल के लिए 38 करोड़ रुपये भेज दिया गया है इसके अलावा मूंगफली की वर्वाद फसल के लिए प्रशासन द्वारा 40 करोड़ रुपये की मांग की गई है । फिलहाल शासन द्वारा किसानो की दी गई मदद शीध्र ही उनके खातों पर मिल जाएगी । वी/ओ-दरअसल इस वर्ष हुई बारिस से किसानो के खेत पानी से भर जाने के कारण किसानों द्वारा खेतो में बोई गई उर्द,मूंग,तिली और मूंगफली की फसल बर्बाद हो जाने के कारण अब किसानों के सामने दो जून की रोटी की समस्या आ गई है इसके अलावा अधिकत्तर खेतो में पानी भरा होने रवि की फसल बुबाई हो पाना फिलहाल सम्भव नही दिखाई दे रहा है । महिला किसान का कहना है कि उर्द,मूंग पानी बरसने के कारण सभी फसल चौपट हो गई है अब सरकार जो राहत राशि देगी उसी से गुजारा होगा नही तो भूखे रहेंगे ।मलखान कहते है कि उर्द मूंग तीली सभी फसल की बुबाई की थी लेकिन बारिस से सब बर्वाद हो चुकी है अब आगे की फसल की भी कम सम्भवना है क्योंकि खेतो में पानी भरा है । बाईट-दयावती (महिला किसान) बाईट-मलखान (किसान) बाईट-प्रयाग नारायण(किसान) वी/ओ- वही अपर जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे जिले में कुल एक लाख सैंतीस हजार किसानों की फसल बर्वाद होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसके लिए 38.55 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी वह पैसा आ चुका है वर्तमान समय मे फीडिंग का कार्य चल रहा है और जैसे ही वह कार्य पूरा हो जायेगा उसके बाद यह पैसा किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा । इसके अलावा मूंगफली के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की डिमांड भेजी गई है और जैसे ही पैसा आ जाएगा उसे भी किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा । बाईट-कुँवर पंकज (एडीएम महोबा)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Sept 14, 2025 15:34:28
Noida, Uttar Pradesh:जिला _ बारांविधानसभा _अंता इनफॉर्मर _चंद्र प्रकाश गोचर खबर :अंता (बारां) मोबाइल 9414488157 @chandraGoch बारां जिले के अंता में कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दूर दराज जिलों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को वापिस जाने के लिए नेशनल हाइवे 27 पर घंटों बसों का इंतजार करने पर मजबूर होना पड़ रहा हे लेकिन शासन प्रशासन बेखबर बना हुआ हे । बसों के इंतजार में खड़े अभ्यर्थियों का कहना कि उन्हें बस के इंतजार में हाइवे पर खड़े दो दो घंटे हो चुके हे लेकिन जो भी बस आती हे वह बगैर रोके ही सीधी निकल रही हे जिसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हे । दूसरी ओर जैसे ही कोई बस आती हे तो अभ्यर्थी बस में बैठने के लिए दौड़ लगाते हे जिसके चलते दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता हे परन्तु प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं हे । बाइट _ अभ्यर्थी विजुअल _ बस के इंतजार में खड़े अभ्यर्थी
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 14, 2025 15:33:05
Alwar, Rajasthan:नकार ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के जिला अस्पताल में भर्ती अपने कार्यकर्ता की सुध लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली. जूली ने चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, उनके कार्यकर्ता हरकेश को तीन दिन पहले एक गाय ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद से वह जिला अस्पताल में भर्ती है. लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने गंभीरता से उपचार नहीं किया और लापरवाही बरती. रविवार को हरकेश का हाल-चाल जानने खुद नेता प्रतिपक्ष अस्पताल पहुंचे और मौजूद चिकित्सकों से कहा कि मरीज को बेहतर उपचार दें. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को निर्देश दिए कि हर मरीज को उचित इलाज और बेहतर सुविधा मिले. जूली ने न केवल अपने कार्यकर्ता का हाल जाना. बल्कि वार्ड में अन्य मरीजों से भी संवाद किया और उनके उपचार की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को साफ कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर उपचार मिलना चाहिए. बाईट____ टीकाराम जूली,, नेता प्रतिपक्ष बाईट___ हरकेश., घायल
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 14, 2025 15:32:54
Jaipur, Rajasthan:note - * *1409ZRJ_JPR_BUS_EXAM_R TVU142* एवज पांचाल जयपुर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सम्पन्न। दो पारियों में करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा। राज्य के 21 जिलों में आयोजित हुई कांस्टेबल परीक्षा जयपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भारी भीड़। सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भी अभ्यर्थियों का जमावड़ा।प्रदेशभर के जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी परीक्षा के बाद लौटने को मजबूर। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर देर रात तक अभ्यर्थियों की भीड़। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के गंतव्य की ओर लौटने का सिलसिला जारी। एंकर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सम्पन्न, लौटने की होड़ में अभ्यर्थियों ने डाली जान जोखिम में जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज करीब 5 बजे सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। प्रदेश के 21 जिलों में दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा में करीब 2 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राएं घर लौटने के लिए बसों और ट्रेनों में जगह पाने की होड़ में जान तक जोखिम में डालते नजर आए। बसों में चढ़ने की जल्दी में कई अभ्यर्थी खिड़की से अंदर घुसते दिखे, तो कुछ ड्राइवर के दरवाजे से जबरन प्रवेश करते रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस और रोडवेज प्रशासन मौजूद रहा, लेकिन भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मची रही। RTC SHO सुरेंद्र ने बताया कि बसें लगातार प्रदेश के हर जिले के लिए चलाई जा रही हैं और सभी को बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थी अनुशासनहीनता कर रहे हैं और माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। SHO ने बताया कि एक मामले में तो अभ्यर्थियों ने बस को जल्दी रवाना करवाने के लिए कंट्रोल रूम में छात्रा के बेहोश होने की झूठी सूचना तक दे दी। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सभी बच्चों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना प्राथमिकता है और इसी दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बाइट - सुरेन्द्र, SHO, RTC बाइट - अभ्यर्थी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 14, 2025 15:32:44
Betul, Madhya Pradesh: एंकर - बैतूल कलेक्टर ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रिटिकल केयर यूनिट की प्रगति देखी और इसे जल्द शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिला अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। जल्द ही यहां क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू की जाएगी, जिससे गंभीर मरीजों को लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने बताया कि मरीजों के परिजनों को टोकन सिस्टम से प्रवेश दिया जा रहा है ताकि अस्पताल में व्यवस्था बनी रहे। साथ ही पार्किंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैतूल जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट के शुरू होने के बाद गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा जिले में ही मिल सकेगी और उन्हें बाहर रेफर करने की जरूरत कम होगी। बाइट - नरेंद्र सूर्यवंशी, कलेक्टर बैतूल
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 14, 2025 15:32:18
Muju, Jeonbuk State:छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने आदिवासियों की जमीन की खरीद बिक्री पर राज्यपाल रमेन डेका को पत्र लिखा है।उन्होंने जमीन की खरीद बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है..... मनेंद्रगढ़ ब्रेक।मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन मनेंद्रगढ़ में कहा.... मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि बस्तर में उद्योग को बढ़ावा देने प्रयास कर रहे किसी की जमीन को हड़पने का काम नहीं कर रहे हैं....उद्योग के पास चिन्हित जमीन है.... उस पर सरकार उद्योग लगाने का प्रयास कर रही है...आदिवासियों की जमीन पर पहले से रोक लगी हुई है आदिवासी के नाम से ही रजिस्ट्री होती है.... ......जमीनों की खरीद बिक्री करने के लिए उद्योगपति और भू माफिया जमीन मालिकों को लाखों रुपए का लालच देकर आदिवासियों से पुश्तैनी जमीन खरीद रहे हैं... मामले में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि उस पर रोक लगाने का प्रयास करें.... बाइट - उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन छत्तीसगढ़ में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले दौरे पर हैं। ......विधायक विक्रम मंडावी ने राज्यपाल को भेजे पत्र में लिखा, ‘बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में आदिवासियों के जमीन की खरीद बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘बस्तर पांचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है। आदिवासी आदि काल से यहां रह रहे हैं। जमीनों की खरीद बिक्री करने के लिए उद्योगपति और भू माफिया जमीन मालिकों को लाखों रुपए का लालच देकर आदिवासियों से पुश्तैनी जमीन खरीद रहे हैं।’ विक्रम मंडावी ने पत्र में अपनी चिंता जाहिर करते हुए आगे लिखा, ‘यदि समय रहते उद्योगपतियों और भू माफियाओं को आदिवासियों की जमीनों को खरीदने बेचने से रोका नहीं गया तो आदिवासी समाज पर भविष्य में संकट उत्पन्न हो जाएगा। और आदिवासी वर्ग के लोग दर दर भटकने को मंजूर होंगे।’ विधायक विक्रम मंडावी ने पत्र में राज्यपाल से मांग की है, ‘बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों की जमीन खरीद बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं, ताकि बस्तर में आदिवासियों की पुश्तैनी जमीन को संरक्षित रखा जा सके।’
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 14, 2025 15:32:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। करंट से दो मासूमों की मौत की गम्भीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है छुट्टी के दिन हाई कोर्ट खुला। जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू हुई। पीआईएल की सुनवाई करते हुये डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने ऐसी घटनाओं को रोकने रोडमैप बनाने का निर्देश दिया है। पीआईएल की अगली सुनवाई के लिए वेंच ने 22 सितंबर की तिथि तय कर दी है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के करगीकला गांव में 6 साल के बच्चे की खेत के पास खेलते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी। दूसरी घटना कोंडागांव जिले की है। ढाई साल की बच्ची महेश्वरी यादव की करंट की चपेट में आने से जान चली गई थी। दोनो दर्दनाक घटनाओं को हाई कोर्ट ने गंभीर मानते हुए छुट्टी के दिन सुनवाई की।चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने दोनों घटनाओं को गंभीर लापरवाही मानते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। बेंच ने चीफ सिकरेट्री को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत शपथ पत्र के साथ जवाब देने कहा है।डिवीजन बेंच ने साफ कहा कि केवल कर्मचारियों को निलंबित करना पर्याप्त नहीं है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं के रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना व नीति बनाई जाए। बेंच ने यह भी पूछा कि मृत बच्चों के परिजनों को अब तक क्या मुआवजा दिया गया है या नहीं।हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य में खेतों में बाड़ पर बिजली का करंट लगाने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, जिससे इंसान के अलावा पशु और वन्यजीवों की मौतें हो रही हैं। बरसात के मौसम में यह और भी खतरनाक हो जाता है। पानी भरने से पूरा इलाका करंट की चपेट में आ सकता है।हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी।इसके कुछ घंटों के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने सभी जिलों के कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारियों को चिट्ठी लिखी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष तक के छोटे बच्चे रोजाना आते हैं। माता-पिता उन्हें सुरक्षित मानकर भेजते हैं, लेकिन इस तरह की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। इसलिए विभागीय अधिकारियों, कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी का यह दायित्व है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी केंद्रों का गहन निरीक्षण करें और सुरक्षा की पूरी गारंटी दें।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Sept 14, 2025 15:31:51
Patna, Bihar:तेज रफ्तार ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर, मौके पर दो की हुई मौत 1409ZBJ1_PNC_ACCIDENT रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में आज शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतकों की पहचान जहानाबाद निवासी वैभव राज और सूरज कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक वर्तमान में पालीगंज में रहते है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और स्कूटी को सीधी टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे ने परिजनों में कोहराम मचा दिया है। बाईट - सतीश कुमार, मृतक के पिता
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 14, 2025 15:31:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Date: 14-09-2025 Location: गोरखपुर Slug: कार पार्किंग विवाद में इंजीनियर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग,आरोपी गिरफ्तार Anchor: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के देवरिया बाईपास मोड़ पर हनुमान मंदिर के पास शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा। कार पार्किंग विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने पाम पैराडाइज में तैनात इंजीनियर प्रशांत सिंह की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इंजीनियर उस समय कार के अंदर नहीं थे, वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। पुलिस ने हमलावर बृजेश रॉय को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर प्रशांत सिंह अपनी कार गेट के सामने खड़ी कर पास के शोरूम में टाइल्स देखने गए थे। इसी दौरान एक कार वहां पहुंची और हॉर्न बजाने के बाद भी जब रास्ता साफ नहीं हुआ, तो आरोपी ने आपा खो दिया। गुस्से में उसने कार की खिड़की और दरवाजे की ओर निशाना साधते हुए दो गोलियां दाग दीं और मौके से फरार हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। जब तक इंजीनियर बाहर आए, उनकी कार के स्टीयरिंग और विंडो पर गोलियों के निशान पड़ चुके थे। सूचना पाकर सीओ कैंट योगेंद्र सिंह और एसओ रामगढ़ताल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान गहिरा गांव निवासी बृजेश रॉय पुत्र अनिरुद्ध रॉय के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। बाईट: प्रभुनाथ, स्थानीय चाय दुकानदार। पार्किंग विवाद से शुरू हुआ झगड़ा… गोलियों की गूंज तक जा पहुंचा! गोरखपुर में फायरिंग के बाद सनसनी… आरोपी सलाखों के पीछे।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 14, 2025 15:31:29
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग --बिजनौर महिला पर गुलदार का हमला,नाराज परिजनों ने डीएफओ कार्यालय पर लगाई चिता रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव इससोपुर में आज एक गुलदार ने हमला कर दिया।इस हमले में खेत पर पति के साथ काम करने गई महिला क मौत हो गई।गुस्साए परिजनों ने डीएफओ कार्यालय पहुंचकर शव को रखकर प्रदर्शन किया और वहीं पर चिता सजा दी।बाद में प्रशासन ने गुलदार पकड़ने का आश्वाशन दिया तब जाकर महिला के शव को पीएम हाउस भेजा गया है। वीओ --हम आपको बता दे कि बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र गांव इससोपुर में गुलदार हमले की घटना सामने आई।मृतक महिला अपने पति के साथ जंगल से घास लेने गयी थी और गुलदार ने पति के सामने ही पत्नी को बना दिया अपना निवाला। इस हमले में महेंद्र सिंह की पत्नी मीरा आज खेत से चारा लेने गई थी। खेत पर काम करने गई महिला को गुलदार ने गर्दन पर हमला कर दिया।इस हमले के बाद खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को डीएफओ कार्यालय पर रखकर जमकर हंगामा किया। बाइट।।दिगंबर सिंह।।किसान नेता घटना की सूचना पर एसपी सिटी संजीव बाजपाई ने फोन पर जानकारी दी सूचना पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मृतिका के पति को समझाया बुझाया जिसके बाद परिजन महिला के शव को पोस्ट मार्टम हाउस लेकर आए है। पुलिस द्वारा सभी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।गुलदार को पकड़ने के लिए मुरादाबाद ,बरेली से वन विभाग की टीम को बुलाया गया है।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 14, 2025 15:31:18
Jaspur, Uttarakhand:स्लग- अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन के उपवास पर बैठे भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक जसपुर रिपोर्टर-सतीश कुमार स्थान -जसपुर एंकर- जसपुर क्षेत्र में स्टेडियम की मांग को लेकर जसपुर के भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शेलेन्द्र मोहन सिंघल जसपुर में स्टेडियम की मांग को लेकर सेकड़ो युवाओं के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ सरकार का ध्यान जसपुर की तरफ आकर्षित करने के लिए एक दिवसीय उपवास पर बैठे इस दौरान सेकड़ो युवाओ ने जसपुर मांगे स्टेडियम की नारेबाजी की वी ओ - पूर्व विधायक आज सुबह सेकड़ो युवाओ के साथ जसपुर गांधी पार्क पहुँचे ओर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय सामुहिक उपवास का कार्यक्रम किया वंही पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत में बताया की जसपुर की एक ही मांग है और एक ही मुद्दा है जसपुर मांगे स्टेडियम पिछले 11 साल से ये मांग चली आ रही है स्टेडियम की भूमि हमे मिली थी मगर किन्ही कारणों से कार्य प्रगति पर नही हो पाया अब यंहा के युवा बहुत आक्रोशित है उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक दिन का उपवास कार्यक्रम रख्खा है ओर बड़ी संख्या में युवा ओर विशेष रूप से बालिकाएं ओर युवक यंहा पर उपस्थित हुए है ओर मंच के माध्यम से अपने विचार रख रहे है ओर सब की पीड़ा है जसपुर में स्टेडियम बनना चाहिए ओर अगर सरकार ध्यान नही देती है तो युवा जो आज धरने पर बैठे है वो मुख्यमंत्री धामी से मिलने देहरादून जाएंगे ओर अपनी मांग उनके सामने रखेंगे ओर उम्मीद है सरकार इस मांग को जल्दी मंजूर करेगी बाईट- शेलेन्द्र मोहन सिंघल ( भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक जसपुर ) बाईट - शाहनवाज अहमद ( स्थानीय निवासी )
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Sept 14, 2025 15:31:06
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - भभुआ विधानसभा का चुनावी चुस्की वियो - बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस जी मीडिया की टीम ने भभुआ के सोनहन बस डिपो में चुनावी चुस्की के दौरान आम जनता की राय जानी। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थक अपनी-अपनी उम्मीदें और आरोप-प्रत्यारोप सामने लाए। एनडीए के समर्थक बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि एनडीए ने विकास पर काम किया है और जनता इसे स्वीकार करेगी। वहीं, महागठबंधन के लोग एनडीए पर भ्रष्टाचार और लोक कल्याणकारी योजनाओं में विफलता के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वे महागठबंधन की सरकार बनने पर जोर दे रहे हैं, जो भ्रष्टाचार मुक्त और जनता के हित में काम करेगी। प्रशांत किशोर की अगुवाई वाले जन सुराज पार्टी के समर्थक भी बिहार में अपनी सरकार बनाने की उम्मीद जता रहे हैं। उनका जोर युवाओं के रोजगार और जवाबदेही सरकार पर है। बहुजन समाज पार्टी के समर्थक भी अपने दल की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं और सामाजिक न्याय की जोरदार भूमिका पर ध्यान दे रहे हैं। साथ ही, किसान भी भारी समस्याओं से जूझ रहे हैं। भारत माला परियोजना में जमीन का मुआवजा किसानों को उचित नहीं मिला, जिससे वे महसूस करते हैं कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। किसान मजदूरी, मुआवजा और रोजगार में बेहतर स्थिति की मांग कर रहे हैं। छात्रों और युवाओं की सबसे बड़ी मांग रोजगार है। वे चाहते हैं कि आने वाली सरकार बेरोजगारी पर पूरी तरह ध्यान दे और बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। इस प्रकार, बिहार की जनता की उम्मीदें और मांगें स्पष्ट हैं। आने वाले दिनों में किस पार्टी की सरकार बनेगी, यह चुनाव की उल्टी गिनती के बाद ही साफ होगा। भभुआ के वर्तमान विधायक भरत बिंद है जो की 2020 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़े थे। कुल 57561 मत प्राप्त हुए थे। वही बीजेपी के रिंकी रानी पांडे को 47516 मत प्राप्त हुए थे। ऐसे में लगभग 10 हजार मतों से एनडीए प्रत्याशी रिंकी रानी पांडे का हार हुआ था। भरत बिंद विजय होकर भभुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए थे। बाद में भरत बिंद भारतीय जनता पार्टी के खेमे में चले गए थे। बीजेपी के भावीं प्रत्याशी भरत बिंद को माना जा रहा है। हालांकि अभी तक से महागठबंधन के कोई प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। वही जन सुराज भी भभुआ विधानसभा से अपना ताल ठोकने को तैयार है। बहुजन समाज पार्टी भी भभुआ विधानसभा से अपने प्रत्याशी को उतारेगी। visual 24-second 26-second 30-second 23-second 24-second 22-second 26-second 38-second 20-second 25-second 40-second 46-second 29-second 30-second Chat....... 05:53 second 12:56 second 12:36. second 06:07 second total -14 file visual 4 file -Chat
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top