Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khagaria851204

खगड़िया में स्वतंत्रता दिवस पर महेश्वर हजारी ने किया झंडा फहराने का कार्यक्रम

HKHitesh Kumar
Aug 15, 2025 05:05:16
Khagaria, Bihar
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में 79 वें स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया किया। जेएनकेटी मैदान में बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने  परेड की सलामी ली और फिर झंडातोलन किया। इस मौके पर डीएम नवीन कुमार एसपी राकेश कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्त्ता और बच्चे मौजूद रहे। झंडातोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा की खगङिया सहित पुरे बिहार लगातार प्रगति की ओर बढ रहा है और तेजी से बिकास लगातार जारी रहेगा। वहीं सरकार द्वारा जिले में चलाए जा रहे विकासात्मक कार्य  की जानकारी जिले वासियों को दिया। Byte- महेश्वर हजारी, जिला प्रभारी मंत्री।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TKTushar Kanchhal
Aug 15, 2025 07:01:22
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया इस समारोह में कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 17 दलों ने परेड में हिस्सा लिया सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल(पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, स्काउट, गाईड, रेडक्रॉस, आरआई ग्रुप, एसपीसी, सृजन दल, शौर्या दल प्रमुख रूप से रहें समारोह में प्रथम वाहिनी और बीएसएफ का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थीयो ने देश भक्ति तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी वहीं विभिन्न विभागों में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया वहीं आयोजन के दौरान इंदौर की उपलब्धियां के बारे में भी जानकारी साझा की गई बाइट आशीष सिंह कलेक्टर इंदौर
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Aug 15, 2025 07:00:48
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर बेमेतरा शहर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह बेमेतरा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया जहां दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने तिरंगा झंडा फहराया है एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया है साथ ही मुख्य अतिथि ने बेमेतरा पुलिस जवानों और स्काउट्स NCC के टुकड़ियों से सलामी ली है.. बेसिक स्कूल खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों के सुंदर देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कार्यक्रम में समां बांधा है..मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्रामी सेनानियों के परिजनों को श्री फल एवं साल भेट कर सम्मानित किया है..इस दौरान दोनों तरह विधायक दीपेश साहू कलेक्टर रणबीर शर्मा एसपी रामकृष्ण साहू क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण इत्यादि मौजूद थे....
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Aug 15, 2025 07:00:43
Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद एंकर-महासमुंद जिले में 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। देश की आजादी के 78 वर्ष पूरा होने के साथ ही 79 वें स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने ध्वजारोहण कर मुख्य परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने मुख्यमंत्री का जमता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह मंच पर मौजूद थे। यहां स्कूल के बच्चों ने देश भक्त्ति से ओतप्रोत संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 15, 2025 07:00:31
Ranchi, Jharkhand:
*मुख्यमंत्री सचिवालय* *प्रेस विज्ञप्ति --490/2025* *15 अगस्त 2025* *नेमरा, गोला, रामगढ़* ========================= मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पैतृक गांव नेमरा में किया झंडोत्तोलन। ========================== *मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने पैतृक गांव नेमरा, रामगढ़ में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखण्ड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।*
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Aug 15, 2025 07:00:25
Hisar, Haryana:
एंकर - हरियाणा के हिसार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समृद्ध भारत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि देश का नेतृत्व जब कोई बात कहता है, तो देश की जनता का हौसला बढ़ जाता है और दुनिया में यह संदेश भी जाता है। पड़ोसी देश की धमकियों पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि देश की सेना हर बात का जवाब देने के लिए तैयार है। बाइट - कृष्ण बेदी सामाजिक न्याय मंत्री हरियाणा
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 15, 2025 07:00:21
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर - नरसिंहपुर जिले के सालीचौका नगर का रेलवे फाटक यहां के लोगों के लिए कई सालों से दुखदाई बना हुआ है । फ्लाई ओवर की सौगातों के दौर में भी यहां लोग एक अदद अंडर पास या ओवर ब्रिज के इंतजार में नासूर बने फाटक से दो चार हो रहे हैं... ऐसे में कई बार मरीजो के वाहन और एंबुलेंस भी इस बदइंतजामी का शिकार हो चुके हैं और कईयों की जान भी ये रेलवे फाटक ले चुका है पर आलम आज भी जस का तस है... आज की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही दिखी जहां एक के बाद एक ट्रेनें गुजरती रहीं और फाटक पर एक एम्बुलेश और अन्य वाहनों की कतारें बढ़ती रहीं... फाटक पर फंसे राहगीरों के मुताबिक इस रेलवे ट्रैक से 6 से 7 ट्रेन निकलने के चलते वे घंटों यहां फंसे हैं. भीषण गर्मी लंबी कतार ऊपर से गेट लम्बे समय से बंद परेशान लोगों की हिम्मतें भी जबाव दे गई लोग सड़कों पर ही बैठकर फाटक खुलने का इंतजार कर रहे इसी जिले में नेशनल हाईवे पर महज 20 किलोमीटर में पांच ओवर ब्रिज होना बावजूद एक नगर के हजारों लोगों के लिए परेशानी बने रेलवे फाटक पर एक अदद ब्रिज का न बन पाना कहीं न कहीं यहां के नुमाइंदों के लिए क्षेत्र के विकास के लिए इच्छा शक्ति की कमी को साफ दिखाता है .. बहरहाल जब तक यहां पर ओवर ब्रिज नही बनता क्षेत्र की जनता के लिए इस तरह की परेशानियों से आये दिन समाना करना पड़ेगा बाइट - निवासी सालीचौका बाइट - राहगीर बाइट- दर्शन चौधरी ( सांसद नर्मदापुरम)
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 15, 2025 07:00:08
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने किया ध्वजारोहण राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया 87 उत्कृष्ट काम करने वाली प्रतिभाओं को किया सम्मानित स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी देशभक्ति गीतों व नृत्य की प्रस्तुति विधायक शिखा मील,पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ACP अशोक चौहान,तहसीलदार विजयपाल विश्नोई,SHO प्रदीप शर्मा,आयुक्त दिलीप शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 87 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में विधायक शिखा मील, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, एसीपी अशोक चौहान, तहसीलदार विजयपाल विश्नोई, एसएचओ प्रदीप शर्मा, आयुक्त दिलीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह में देश के वीरों को नमन करते हुए राष्ट्र की अखंडता और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
0
comment0
Report
KASARLA RAMESHKASARLA RAMESH
Aug 15, 2025 06:51:15
Bellampalle, Telangana:
మంచిర్యాల జిల్లా బెల్లంపల్లి పట్టణంలో 79 వ గణతంత్ర స్వాతంత్ర దినోత్సవాన్ని పురస్కరించుకోని తెలంగాణ రాష్ట్ర బిల్డింగ్ అండ్ కన్స్ట్రక్షన్ వర్కర్స్ యూనియన్ భవన నిర్మాణ కార్మిక సంఘం ఆధ్వర్యంలో జిల్లా ఉపాధ్యక్షులు కొంకుల రాజేష్ జాతీయ జెండాను ఎగురవేశారు. వారు మాట్లాడుతూ దేశ స్వాతంత్రానికై ఎంతో మంది మహనీయులు ప్రాణ త్యాగాలు చేశారన్నారు.దేశ కానీ ప్రస్తుత స్వాతంత్ర భారతదేశంలో వెట్టి చాకిరి శ్రమ దోపిడి దేశ సంపదని కొల్లగొట్టే విధంగా కేంద్రంలో నరేంద్ర మోడీ ప్రభుత్వం ప్రజా వ్యతిరేక చట్టాలను తీసుకొచ్చిందన్నారు
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Aug 15, 2025 06:50:32
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - स्वतंत्रता दिवस का जश्न एंकर.... भारत आज अपनी आज़ादी का 79वां पर्व पूरे जोश, जज़्बे और देशभक्ति के रंग में मना रहा है.... इस ऐतिहासिक दिन पर पूरा मुल्क तिरंगे के रंग में सराबोर नज़र आ रहा है.... जगह-जगह स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी व गैर-सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है..... इसी कड़ी में धमतरी के बॉयज ग्राउंड में भी हर साल की तरह इस साल भी शान-ओ-शौकत के साथ आज़ादी का जश्न मनाया गया.... मुख्य अतिथि के तौर पर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने शिरकत की और ध्वजारोहण कर सलामी ली...... इस मौके पर जिले के आला अफसर, जनप्रतिनिधि और शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी तादाद में मौजूद रहे...... कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, परेड और बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया.... विधायक अजय चंद्राकर ने अपने संदेश में कहा कि आज़ादी हमें बड़े बलिदानों के बाद मिली है, इसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.... वही समारोह का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच हुआ।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 15, 2025 06:50:07
Pali, Rajasthan:
मारवाड़ जंक्शन, पाली इनफॉर्मर सुरेश पवार जिला रिपोर्टर, संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा स्वतंत्रता दिवस पर्व, विधायक एवं उपखंड अधिकारी ने किया ध्वजारोहण मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा, उपखंड मुख्यालय ब्लॉक स्तरीय समारोह में विधायक केसाराम चौधरी, उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा एवं प्रधान मंगलाराम देवासी ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगा फहराया सिविल न्यायालय परिसर पर एसीजेम मुख्य न्यायधीश भंवर सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर ब्लॉक स्तरीय 15 अगस्त कार्यक्रम में विधायक प्रधान एवं उपखंड अधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया उपखंड के समस्त सरकारी विद्यालयों पर 15 अगस्त हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा ,सभी सरकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया, विधायक एवं उपखंड प्रशासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का माला एवं साफा द्वारा बहुमान किया,विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं सेवाएं योगदान करने वाले 60 से अधिक प्रतिभाओं को विधायक एवं उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया, ब्लॉक स्तरीय 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया पेश की, ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में समस्त विभागों के विभागीय अधिकारी नगर पालिका प्रशासन स्थानीय अनेक जनप्रतिनिधि पर नगर वासी सभी पार्षद मौजूद रहे
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 15, 2025 06:49:59
Kurukshetra, Haryana:
जिला कुरुक्षेत्र प्रशासन की तरफ से पिपली अनाज मंडी में धूमधाम से मनाया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने किया ध्वजारोहण, मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना कुरुक्षेत्र:- जिला प्रशासन की तरफ से पिपली अनाज मंडी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के विकास में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने मुख्य रूप से शिरकत की। और ध्वजारोहण किया। उससे पहले राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कुरुक्षेत्र शहीदी स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमान किया। राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज वह उन शहीदों को नमन करते है जिनकी बदौलत आज देश के नागरिक खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वह देश के उन सैनिकों को भी सलूट करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को किसी तांत्रिक से दिखाकर उसका इलाज करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी संविधान की कॉपी लेकर पूरे देश में गया था और देश के नागरिकों ने उनकी बात को जानकारी दिया और भाजपा की सरकार बनवाई है। मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि कांग्रेस के पेट में यह दर्द है कि जो बाहर के लोगों की वोट कांग्रेस ने बनवाई थी अब वह काटने जा रही है। बाईट:- राज्य मंत्री कृष्ण लाल पवार
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 15, 2025 06:49:53
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर से बड़ी खबर स्वतंत्रता दिवस पर अधिकारियों की ये कैसी सवेदनहीनता अधिकारियों व मुख्य अतिथियों के लिए टैंट की व्यवस्था पीटी परेड के लिए सीआईएसएफ के जवानों के संग धूप में खड़े रहे मासूम बच्चे करीब एक घण्टे से अधिक समय कड़ी धूप में खड़े रहे मासूम और मंचासीन अतिथि देते भाषण सुरतगढ थर्मल के आवासीय कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में दिखी सवेदनहीनता थर्मल के दो दो मुख्य अभियंता सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद
4
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Aug 15, 2025 06:49:43
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार बड़ी घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जीएसटी में संशोधन किया जाएगा और करो में कटौती की जाएगी। प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर व्यक्ति के बारे में सोचते हैं। हर सेक्टर के बारे में उनकी जानकारी और पकड़ बहुत मजबूत है। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था की जानकारी के साथ विचार विमर्श करके यह फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के बदौलत ही आज 11वीं अर्थव्यवस्था से विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था भारत बना है बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट का कहना है कि प्रधानमंत्री हर व्यक्ति के बारे में सोचने वाले नेता हैं। प्रधानमंत्री के फैसले से अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी बाइट महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड
1
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Aug 15, 2025 06:49:39
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- वां स्वतंत्रता दिवस रिपोर्ट- स्थान- रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर एंकर- रुद्रपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया गया।डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि आज का दिन देशभक्ति, त्याग और बलिदान की भावना को दोहराने का अवसर है। उन्होंने सभी से एकजुट रहकर देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की। स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित किया। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल ने सीएमओ कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाइट- नितिन सिंह भदौरिया, डीएम ऊधमसिंहनगर
4
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 15, 2025 06:49:33
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर आजादी पर्व की धूम ग्वालियर चंबल में स्वतंत्रता दिवस की धूम कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह ने किया ध्वजारोहण। जिप्सी पर सवार मंत्री ने परेड की सलामी ली एसएफ ग्राउंड पर हो रहा आयोजन
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top