Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane400601
भिवंडीमध्ये महाआरती: साधु संतांची भव्य उपस्थिती!
UJUmesh Jadhav
Aug 11, 2025 15:00:28
Thane, Maharashtra
भिवंडी... शिव मंदिरात महाआरती चे आयोजन.... साधु संतांची मोठ्या संख्येने उपस्थिती... ॲंकर... श्रावणातील तिसरा सोमवार असल्याने भिवंडी तालुक्यातील पडघ्या जवळील कुंभेरी नदीच्या तिवार असलेल्या जागृत शिव मंदिरात शिवस्वरूपानंद स्वामी यांनी महाआरतीचे आयोजन केले होते. यावेळी विविध मठाचे मठाधिपती, साधु-संत, महत, वारकरी मंडळी व भाविक या महाआरती मध्ये मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते. श्रावणातील तिसरा सोमवार असल्याने शिव मंदिरात सकाळ पासून शिवभक्तांची गर्दी दिसून येत होती. यावेळी उपस्थित शिवभक्तांना प्रसादाचे वाटप करण्यात आले. लोकांना मध्ये धार्मिक भावना निर्माण व्हावी तसेच आपल्या हिंदू धर्माचा प्रचार आणि प्रसार व्हावा याच साठी या महाआरती चे आयोजन करण्यात आलं असल्याचे मत शिवस्वरूपानंद स्वामी व आलोकनाथ महाराज यांनी सांगितले... बाईट- शिवस्वरूपानंद स्वामी व आलोकनाथ महाराज
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAR KANE
Aug 11, 2025 17:31:53
Nagpur, Maharashtra:
बाईट आणि व्हिडिओ व्हाट्सअप केले आहे -------- **व्हायरल व्हिडिओ, मुलगा करतो वृद्ध पित्याला मारहाण* व्हिडियो मध्ये सोफ्यावर बसलेले वृद्ध वडील आणि समोर उभा असलेला टी शर्ट आणि बर्म्युडा पँट घातलेला मुलगा..आईच्या समोर मुलगा पित्याला थप्पड मारत मारहाण करत असल्याचे दिसून येत आहे. कधी पित्याचे केस धरून कधी कान धरून, तर कधी चक्क जन्मदात्या पित्याची मान धरून मारहाण करीत असल्याचे व्हिडिओ वरून दिसून येत आहे. नागपूर पोलिसांनी शांती नगर भागातील ते घर हुडकून काढले जिथे हा प्रकार घडला. मात्र, मारहाण होत असलेल्या पित्याने आधी हा प्रकारच घडला नसल्याचा दावा केला. पोलिसांनी त्याला तक्रार घेण्यास तयार असल्याचे सांगतच त्याने आपल्या कोणतीही तक्रार द्यायची नसल्याचे सांगितले. मुलाच्या आईने हा आमचा घरगुती कौटुंबिक मामला असून आमच्यापैकी कुणी काही म्हटलेले नसताना आपण इथेच आलात कसे असा उलट सवाल पोलिसांना केला. मात्र, पोलिसांनी आपले कर्तव्य बजावत मुलाला बऱ्यापैकी खडसावले आणि समज दिला. Byte : गजानन तामठे, पोलिस निरीक्षक
0
comment
Report
AMAjay Mishra
Aug 11, 2025 17:31:30
Rewa, Madhya Pradesh:
\\BOFFICIAL BYTE WAITED \\B रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत कल देर रात एक लड़की लहूलुहान शहर के समान थाने पहुंचती है. वायरल वीडियो में लड़की लहूलुहान थाने के जमीन पर लेट कर दर्द से कराहती नजर आ रही है और सामने टेबल और कुर्सी पर बैठे मुंशी जी अपने कामों में व्यस्त नजर आ रहे मानो उस दर्द से कराह रही बेटी का दर्द मुंशी को न दिख रहा था और न ही दर्द से कराहने की आवाज कानों तक पहुंच रही थी. हालांकि लड़की को चोट किस कारण से आई थी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है. आरोप है कि पुलिस ने फरियाद सुनने के बजाय उसे उल्टे पैर वापस कर दिया. आप तो यह भी है कि खून से लहूलुहान लड़की जो दर्द से कर रही थी उसकी फरियाद सुनने के बजे सामान थाना पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी और थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसकी छोटी पड़कर उसे थाने से बाहर की ओर धक्का देकर भगा दिया सूत्र दावा करते है. कि पूरे घटनाक्रम का वाक्य थाने के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद है अगर घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जाए तो कई जिम्मेदारों पर गाज गिर सकती है.. अब ऐसे में सवाल यह उठता है की मध्य प्रदेश पुलिस जो देशभक्ति जन सेवा का नारा दिन रात गाती है तो क्या ऐसे में यह नारा असफल हो पाएगा नाइट में किस अफसर की तैनाती थी और वह अफसर कहां था और कहां थे वह महिला पुलिसकर्मी जो इस डर से कर रही महिला के दर्द को महसूस कर उसका उचित इलाज करा कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करती फिलहाल लड़की कहां है और उसके दर्द पर कितना मरहम लगाया गया इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई फिलहाल यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया है इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराए जाने की बात का हवाला एक बार फिर से दिया जा रहा है...
0
comment
Report
AKAjay Kashyap
Aug 11, 2025 17:31:19
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ब्रेकिंग बरेली बरेली में 107वां विश्व प्रसिद्ध आला हजरत का उर्स, गंगा रानी मेला को लेकर पुलिस अलर्ट भारी पुलिस बल के साथ बरेली पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च पैदल मार्च में एडीजी, डीएम और एसएसपी रहे मौजूद इस्लामिया ग्राउंड और उर्स ग्राउंड का अधिकारियों ने किया निरीक्षण 18 अगस्त से इस्लामिया ग्राउंड में लगेगा उर्स ए आला हजरत लाखों जायरीन देश-विदेश से पहुंचेंगे बरेली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस हर हाल में मुस्तैद बाइट रमित शर्मा, एडीजी बरेली
0
comment
Report
BCBasudeb Chatterjee
Aug 11, 2025 17:30:58
Asansol, West Bengal:
নবান্ন অভিয়ানের জন্য আসানসোলের রানিগঞ্জ থেকে বিজেপি যুব নেতা মোর্চার সম্পাদক অভিক মন্ডল কে গ্রেফতার করে নিয়ে যায় হাওড়া পুলিশ। সেই সময় পুলিশের গাড়ি ঘিরে চড়ম বিক্ষোভ দেখায়৷ বিজেপির কর্মীরা। আসানসোলের রানিগঞ্জ থানার পুলিশ প্রথমে তাকে আটক করে রাখে। পরে হাওড়া থেকে পুলিশ এসে তাকে নিয়ে যায়। এই ঘটনায় থানায় অবস্থান বিক্ষোভ করে বিজেপি। হাওড়া পুলিশের গাড়ি আসতেই বিক্ষোভ চড়ম আকার নেয়। শেষমেশ বিজেপি কর্মীদের সরিয়ে অভিক মন্ডলকে হাওয়ড়া নিয়ে চলে যায় পুলিশ।
0
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 17:30:47
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.8.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....पहाड़ी व मैदानी इलाकों मे लगातार बारिश से घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ गयी है l फतेहपुर पेलियो की नदी अचानक उफान पर आ गयी है l जिससे स्कूली बच्चे नदी किनारे फंस गए हैं l ग्रामीणों ने जान जोखिम मे डालते हुए स्कूली बच्चों का रेसक्यू कर सकुशल नदी पार कराया है l वहीं ग्रामीणों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है l ग्रामीणों ने नदी पर शासन प्रसाशन से पुल बनाने की मांग की है l
0
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 17:30:39
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....11.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor....सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते और हाईवे पर इधर-उधर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चला। रोडवेज बस भी सड़क पर खड़ी रही। मामला थाना फतेहपुर के छुटमलपुर है।थाना फतेहपुर क्षेत्र छुटमलपुर स्थित मन्नत ढाबे के सामने दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस भी बीच सड़क पर रुक गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। बारिश के चलते सड़क पर फिसलन थी, फिर भी दोनों गुट एक-दूसरे पर हमला करते रहे। मारपीट और हंगामे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई वाहन मौके पर फंस गए और लोग डर के मारे गाड़ियों से बाहर नहीं निकले। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद देर तक चलता रहा।
0
comment
Report
MTMD. TARIQ
Aug 11, 2025 17:30:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिडिया में दो युवक संदिग्ध अवस्था में गांव में मिले। आरोप है कि ग्रामीणों ने चोर का शोर कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया आरोप है कि ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की जिससे उसकी चोट आई है वहीं पुलिस का कहना है कि युवक गिर गया था जिससे उसके चोट आई है, मारपीट की घटना नहीं हुई है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसमें युवक खून से लथपथ है। सीओ जहानाबाद विधि भूषण मौर्य ने बताया कि दूसरे गांव का युवक किसी युवती से मिलने आया था दोनों एक ही समुदाय के हैं युवक के फोन की सीडीआर निकलवाई जा रही है तहरीर मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है की ग्रामीण क्षेत्रों में चोर का शोर करके कई लोगों के साथ मारपीट हो चुकी है पुलिस लगातार जागरुक कर रही है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। byte विधि भूषण मौर्य/सीओ जहानाबाद
0
comment
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 11, 2025 17:17:15
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्यभर में आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं के बढ़ते खतरे पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कई सख्त निर्देश जारी किए हैं। जस्टिस कुलदीप माथुर व जस्टिस रवि चिरानिया की खंडपीठ के समक्ष न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य,अधिवक्ता प्रियंका बोराना एवं अधिवक्ता हेली पाठक ने पक्ष रखा। न्यायमित्र ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना नगर निगमों, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य संबंधित एजेंसियों का वैधानिक दायित्व है। वैधानिक दायित्व होने के बावजूद संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही और कर्तव्यों के पालन न करने के कारण, आवारा पशुओं द्वारा हमले और काटने की घटनाओं में कई गुना वृद्धि हुई है और इससे न केवल राज्य में मानव जीवन को खतरा पैदा हो रहा है, बल्कि राज्य की छवि भी खराब हो रही है, जहाँ न केवल पूरे देश से, बल्कि दुनिया भर के विभिन्न देशों से भी पर्यटक आते हैं। एम्स जोधपुर ने 10 अगस्त 2025 को न्यायमित्र अधिवक्ता प्रियंका बोराना को पत्र भेजकर अपने परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या और मरीजों एवं स्टाफ पर हमलों की घटनाओं की जानकारी दी थी, जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लिया। सुनवाई के बाद राज्य सरकार एवं निकायों को समय देते हुए हाईकोर्ट ने आवश्यक निर्देश जारी किए है। जिसमें डॉग शेल्टर और गौशालाओं की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट: नगर निगमों को अगली सुनवाई तक पेश करनी होगी। मैनपावर और स्टाफ विवरण: पशु पकड़ने वाले दल, डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। विशेष अभियान: शहर की सड़कों से आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं को हटाने के लिए चलाया जाएगा। अवरोध पर कार्रवाई: कार्य में बाधा डालने वालों पर संबंधित कानून के तहत एफआईआर दर्ज की जा सकेगी। शिकायत तंत्र: प्रत्येक नगर निगम हेल्पलाइन नंबर/ईमेल आईडी जारी करेगा। फीडिंग केवल शेल्टर में: भोजन देने की अनुमति केवल निगम संचालित शेल्टर या गौशालाओं में होगी। संवेदनशील स्थानों पर प्राथमिकता: नगर निगम जोधपुर एम्स जोधपुर और जिला न्यायालय परिसर से तुरंत आवारा पशुओं को हटाए। हाईवे पर गश्त: राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण हाईवे पर नियमित गश्त कर आवारा पशुओं को हटाएं। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई 08 सितम्बर को मुकरर्र की गई।
5
comment
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 11, 2025 17:16:59
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर इंटरनेशनल ड्रग पैडलिंग केस.. पंजाब के थ्रू पाकिस्तान से आए ड्रग्स मामले के सभी पांचो ड्रग पैडलर्स की पुलिस रिमांड खत्म.. सभी पैडलर्स को कोर्ट में किया गया पेश. पुलिस ने नहीं लगाया रिमांड बढाने का आवेदन.. सभी पैडलर्स को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल.. सिंडिकेट का सरगना लवजीत सिंह, सुवीत श्रीवास्तव अनिकेत मालाधरे और राजविंदर सिंह उर्फ राजू और सैफ चिला थे पुलिस रिमांड पर.. IB, NCB समेत ATS ने की ड्रग पैडलर्स से लंबी पुछताछ.. कई अहम जानकारियों समेत लवजीत ने उगले अपने 2 आकाओ के नाम.. पुलिस 8 युजरो और कुरियर बॉय को लिया हिरासत में.. सभी कुरियर बॉय से पुछताछ जारी. पुलिस ने अबतक 11 पैडलर्स को गिरफ्तार कर भेजा है जेल.. पुलिस इस मामले में जल्द कर सकती है बडा खुलासा.. बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
4
comment
Report
RSRajkumar Singh
Aug 11, 2025 17:16:41
Hajipur, Bihar:
गंगा और गंडक नदी के रौद्र रूप का शिकार लोग हो रहे है। सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र का सबलपुर पश्चिम पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। जहाँ रहने वाले हजारो लोग बाढ़ की चपेट में है लेकिन अभी तक प्रशासन की कोई मदद यहाँ तक नहीं पहुंची है ऐसे में हम आपको आज सबलपुर दियारा की तस्वीर दिखाते है जिसे देख कर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह साल दर साल लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर है लेकिन नेता से लेकर अधिकारी तक इनकी सुधी लेने नहीं आता है। संबलपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 1 करीब 100 से अधिक घर थे। लेकिन गंगा नदी ने ऐसी तबाही मचाई की 70 घर गंगा नदी में ही विलीन हो गए। लोग अपने घर को हाथ से तोड़ कर भी उसमें से ईंट और दरवाजा उखाड़ कर ले जा रहे हैं। लोगों का मानना है अगर यहां रिंग बंध होता तो आज इतना बड़ा कटाव इलाके में नहीं होता हैं। 15 दिन से वार्ड नंबर 1 में कटवा जारी है। लेकिन पूछने वाला कोई नहीं जब कटाव शुरू हुई थी तो यहां 100 से अधिक घर थे लेकिन अब सिर्फ चार से पांच घर ही दिख रहे है। नहीं तो प्रतिदिन 10 से अधिक घर गंगा नदी में हो रही है। जी मीडिया संवाददाता राजकुमार सिंह सबलपुर से देख ग्राउंड रिपोर्ट। बाईट---रंजीत कुमार बाईट ---माला देवी
4
comment
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 11, 2025 17:15:34
Jamui, Bihar:
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी मोहल्ले में सोमवार को मवेशी चोरी का मामला सामने आया। स्थानीय लोगों ने दो नाबालिग चोरों को मवेशी चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाबटोली निवासी मोहम्मद जमीर और मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है। पूछताछ में जमीर ने खुलासा किया कि सिकंदरा पठान टोली के मोहम्मद जसीम और मोहम्मद कासिम मवेशी तस्करी गिरोह का संचालन करते हैं। गिरोह के सदस्य पहले मवेशियों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही चोरी कर लेते हैं। चोरी के बाद मवेशियों को ले जाने के लिए बड़े वाहन की व्यवस्था की जाती है, जिसके बदले चोरों को पैसे दिए जाते हैं। बताया जाता है कि महिसोड़ी निवासी जमकेश कुमार सिंह के मवेशी चुराकर दोनों नाबालिग भाग रहे थे। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। इस दौरान लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों में घटना के बाद आक्रोश है और यह चिंता भी कि अब मवेशी भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। फिलहाल दोनों नाबालिगों को डायल-112 पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है। वहीं, वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है।
2
comment
Report
VRVikash Raut
Aug 11, 2025 17:15:23
Deoghar, Jharkhand:
एंकर। देवघर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक बाजला चौक स्थित कार्तिक ऑप्शन प्लाजा के पास देर शाम लोगों ने एक मोबाइल छीनने वाले चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी, जीसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर कर चोर को अपने हिरासत में ले लिया और थाने ले गई, घटना को लेकर पीड़ित युवती ने बताया कि वह बाजार के लिए निकली थी इसी दौरान अज्ञात एक चोर ने इनके मोबाइल को छीन कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से चोर को पकड़ लिया गया, हालांकि यह घटना नई-नहीं है वही ऐसी घटनाएं शहर में बढ़ती ही जा रही है। बाइट: पीड़ित युवती
3
comment
Report
SNSWATI NAIK
Aug 11, 2025 17:15:15
Navi Mumbai, Maharashtra:
story slug - लोकलच्या टपावर चढलेला तरुण गंभीर भाजला लोकल ट्रेन पर चढके युवक गंभीर जखमी ftp slug - nm vashi railway accident shots- station , photo reporter- swati naik navi mumbai anchor : वडाळा येथून पनवेलकडे जाणाऱ्या लोकलच्या टपावर चढलेल्या एका तरुणाला ओव्हरहेड वायरचा शॉक लागल्याने तो गंभीररित्या भाजल्याची घटना सोमवारी सायंकाळी वाशी रेल्वे स्थानकात घडली. या घटनेत जखमी झालेल्या तरुणाचे नाव अंकुर पांडे (३०) ते असून, त्याला तात्काळ उपचारासाठी रुग्णालयात हलविण्यात आले आहे. तो आत्महत्या करण्यासाठी लोकलच्या टप्प्यावर चढला असावा अशी शक्यता रेल्वे पोलिसांकडून व्यक्त करण्यात येत आहे. या प्रकारामुळे हार्बर मार्गावरील लोकलसेवा काही काळ विस्कळीत झाली होती. gf- वाशी रेल्वे स्टेशन , जखमी फोटो =================
4
comment
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 11, 2025 17:03:38
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के सिंघाना के मुरादपुर के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार को सीमेंट से भरे ट्रक और मिनी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें भरे सीमेंट के कट्टे बिखर गए और हाईवे पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मिनी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़क से ट्रक हटवाया और यातायात बहाल करवाया। हादसे के कारण मार्ग पर लंबी देर तक वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइट 1 हाकम खान ट्रक ड्राइवर अशोक शर्मा झुंझुनूं
3
comment
Report
MPMahesh Pareek
Aug 11, 2025 17:03:31
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील अक्षत शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने साइबर ठगी से जुड़ी धनराशि बैंक खाते में जमा होने पर संबंधित राशि के बजाए पूरा बैंक खाता फ्रीज करने से जुड़े मामले में राज्य सरकार और बैंक ऑफ महाराष्ट्र को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अदालत ने इनसे पूछा है कि क्या जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर सीआरपीसी की धारा 102 के प्रावधानों की पालना किए बिना बैंक खाता फ्रीज किया जा सकता है। वहीं अदालत ने मामले में इच्छुक अधिवक्ताओं को भी अपना पक्ष रखने को कहा है। जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश पदम कुमार जैन की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता अक्षत शर्मा ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता गोपालपुरा बाईपास पर कचौरी की दुकान संचालित करता है। उसका बचत खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हैं। गत जुलाई माह में बैंक ने उसे बिना कोई सूचना और नोटिस दिए उसका बचत खाता फ्रीज कर दिया। जब याचिकाकर्ता बैंक पहुंचा तो उसे जानकारी दी गई कि तेलंगाना साइबर क्राइम से बैंक को सूचना मिली है कि साइबर ठगी से जुड़ी करीब 4.5 हजार रुपए की राशि उसके खाते में ट्रांसफर की गई है। याचिका में कहा गया कि नियमानुसार यदि बैंक खाते में कोई विवादित राशि आती है तो पूरा बैंक खाता फ्रीज करने के बजाए विवादित राशि को ही फ्रीज किया जाना चाहिए। वर्तमान में ऐसे सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, जब बैंक सिर्फ जांच एजेंसी के पत्र के आधार पर पूरे बैंक खाते को ही फ्रीज कर देता है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि चेन्नई पुलिस कमिश्नर ने ऐसे मामलों के लिए मशीनरी विकसित की है, लेकिन प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते उपभोक्ता को परेशानी होती है। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने राज्य सरकार और संबंधित बैंक को नोटिस जारी करते हुए इच्छुक वकीलों को पक्ष रखने को कहा है।  BYTE- अक्षत शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
5
comment
Report
Advertisement
Back to top