Back
कटनी में 8 फीट लंबा अजगर, सर्प कैचर अमिता ने किया शिकार!
NCNITIN CHAWRE
Aug 22, 2025 15:30:27
Katni, Madhya Pradesh
एंकर - कटनी जिले के छोटे कैलवारा गांव में स्थित एक मुर्गी फार्म में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां करीब 8 फीट लंबा और 15 किलो वजनी भारतीय अजगर (पायथन मोलुरस) दिखाई दिया। यह अजगर कई मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका था और आराम से फार्म में डेरा जमाए बैठा था।
Vo 01- इस खतरनाक अजगर को पकड़ने का साहस दिखाया कटनी की सर्प कैचर युवती अमिता श्रीवास ने। अमिता को जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया। अमिता ने बताया कि यह भारतीय पायथन मोलुरस है, जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट और वजन करीब 15 किलो है। उन्होंने कहा कि यह प्रजाति बेहद दुर्लभ होती है और उन्होंने इसे पहली बार पकड़ा है।..अमिता ने बताया कि अजगर को काबू करने में काफी मुश्किल हुई, क्योंकि उसका वजन इतना ज्यादा था कि उठाना भी आसान नहीं था। फिलहाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।
बाइट - अमिता श्रीवास सर्प कैचर।
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAVNISH SINGH
FollowAug 22, 2025 17:01:28Fatehpur, Uttar Pradesh:
इस आईडी में विजेता की बाइट है।।
स्लग- चंदा इकट्ठा करके बेटी को भेजा दुबई, बेटी ने जीता देश के लिए गोल्ड मेडल
एंकर- फतेहपुर जिले के मिराई गांव की रहने वाली 19 साल की बेटी ने युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है, बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीतू सिंह ने बिना किसी ट्रेनिंग के ये सफलता फोन पर वीडियो देख-देखकर हासिल की है, नीतू देश के लिए ओलंपिक में मेडेल जीतने का ख्वाब सच करना चाहती है, पांच बहनों में सबसे छोटी नीतू के इस संघर्ष में उसके परिवार वालों ने उसे पैसे की जरा भी कमी नहीं महसूस होने दी, क्राउड फंडिंग के जरिए नीतू सिंह के लिए पिता ने लोगों से सहयोग मांगा और उसे यूएई में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा दिया, युएई के फुजैराह अमीरात में आयोजित एशियाई योगासन चैंपियनशिप में भारत की बेटी नीतू ने गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। नीतू सिंह ने प्रतियोगिता ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नीतू ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा और संयम का परिचय दिया और लयबद्ध जोड़ी योग, स्वर्ण पदक जीते है, उन्होंने चीन, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल और ईरान के एथलीटों ने हिस्सा लिया था, चैंपियनशिप का आयोजन 9-10 अगस्त 2025 को जायद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था, क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन हमद अल शर्की के संरक्षण में आयोजित की गई थी, और एशियाई योगासन खेल महासंघ (AYSF) द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की गई थी। एशिया के प्रमुख प्रतिस्पर्धी योग आयोजनों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, यह एथलीटों को सटीकता, लचीलेपन और सुंदरता का प्रदर्शन करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। नीतू सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किए और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपने कौशल और समर्पण का परिचय दिया। जिले कि बिटिया नीतू सिंह दुबई अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल अपने नाम किया फतेहपुर जिले की जहानाबाद विधानसभा के देवमई ब्लॉक के ग्राम मीराई कि बिटिया नीतू सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह गौतम ने दुबई के फुजहरा में मेडल जीत कर देश ही नहीं प्रदेश व अपने जिले गांव का नाम रोशन किया है।
बाइट- नीतू सिंह, गोल्ड मेडल विजेता
बाइट- जीतेंद्र सिंह, पिता
बाइट- शारदा, मां
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 22, 2025 17:01:17Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर ब्रेक
बाघ बना नरभक्षी किसान को बाघ ने खाया। किसान की मौत गन्ने का खेत देखने गया था किसान। इलाके में हड़कंप भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी ने DFO से की बात। वन विभाग की टीम मौके पर बाघ की तलाश में जुटी। महोली थाना क्षेत्र के नरनी गांव का मामला।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 22, 2025 17:01:11Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
गैर इरादतन हत्या के 2 आरोपी अभियुक्त को 10-10 वर्ष कठोर कारवास व प्रत्येक पर 1 लाख 60 हजार रुपये के अर्थदण्ड से कोर्ट ने किया दण्डित।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने दो आरोपियों को दस-दस वर्ष के कठोर कारावास तथा प्रत्येक पर एक लाख साठ हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड की आधी धनराशि वादी मुकदमा को दी जाएगी। सजा के समय जब अदालत को बताया गया कि एक आरोपी के छोटे-छोटे बच्चे है तब मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए अदालत ने उस आरोपी के छोटे बच्चों को देखरेख के लिए शासन को निर्देशित किया गया। यह फैसला फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर 2 के अपर सत्र न्यायाधीश अमर सिंह ने आज सुनाया।
V.O. :- अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा प्रमोद यादव निवासी रामपुर हरदसई थाना तरवां की पुरानी दीवाल को 2 मई 2012 को दिन में 11 बजे गांव के रविंद्र यादव गिराने लगे। जब वादी मुकदमा प्रमोद ने एतराज किया तब रविंद्र तथा सीता यादव पुत्रगण जोखन यादव, योगेंद्र यादव पुत्र सीता यादव तथा एक नाबालिग़ ने प्रमोद को लाठी डंडा से मारना शुरू कर दिया। जब वादी के घर के राजनाथ यादव, रामाश्रय यादव समेत अन्य लोग प्रमोद को छुड़ाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन लोगों को भी बुरी तरह से मारा। जिससे राजनाथ को गंभीर चोटें आई।बुरी तरह से घायल राजनाथ कोमा में चले गए और 16 जून 2012 को हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई। इस मुकदमे में जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया। एक आरोपी के नाबालिग़ होने के कारण उसके पत्रावली अलग कर दी गई। जबकि एक आरोपी सीता यादव की मृत्यु हो गई। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता तथा पूर्व डीजीसी क्रिमिनल ने 11 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत में आरोपी योगेंद्र यादव तथा रविंद्र यादव को 10-10 वर्ष की कठोर कारावास तथा प्रत्येक पर 1 लाख 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अदालत ने आरोपी योगेंद्र के छोटे बच्चों की उम्र को देखते हुए शासन को निर्देश दिया कि उनकी उचित देखरेख के लिए आवश्यक कार्रवाई करें वहीं बीमार चल रहे आरोपी रविंद्र यादव को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी आदेश दिया।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 22, 2025 17:01:03Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: शहर के कृष्णानगर इलाके में पुलिस ने स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अवैध धंधों का भंडाफोड़ किया है। एसएसपी के निर्देश पर, पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। ये स्पा सेंटर कृष्णानगर की बैंक कॉलोनी में विपिन नर्सिंग होम के सामने स्थित थे।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने पाया कि इन सेंटरों में ग्राहकों के लिए 'स्पेशल केबिन' बनाए गए थे, जहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने मौके से कई लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस प्रशासन ने अवैध रूप से चल रहे ऐसे और भी सेंटरों की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में हो रही गैरकानूनी गतिविधियों को उजागर कर दिया है।
मथुरा--सीओ सिटी--आशमा चौधरी ने बताया कि 2 स्पा सेंटरों पर छापा मार कार्रवाई में 4 युवकपकड़े गए हैं और 15 युवतियों के रेस्क्यू किया गया है।
बाइट--आशमा चौधरी, सीओ सिटी
Saurce-police
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 22, 2025 17:00:33Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
हाइकोर्ट के शॉट और मामले से जुड़े वकील प्रतीक कासलीवाल की बाईट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कहा है कि प्रदेश के किसी भी जर्जर स्कूल भवन में विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं कराई जाए। वहीं ऐसी स्कूलों में पढाई के लिए आने वाले विद्यार्थियों के अध्यापन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी पढाई प्रभावित नहीं हो। इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख शिक्षा सचिव को कहा है कि वे आगामी सुनवाई तक शपथ पत्र पेश कर बताए कि उनकी जानकारी में आए जर्जर स्कूल भवन में पढाई नहीं कराई जा रही है। जस्टिस महेन्द्र कुमार गोयल और जस्टिस अशोक कुमार जैन की खंडपीठ ने यह आदेश प्रकरण में लिए गए स्वप्रेरित प्रसंज्ञान सहित अन्य याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई करते हुए दिए। अदालत मामले में अब 4 सितंबर को सुनवाई करेगी।
बॉडी- सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल राज दीपक रस्तोगी की ओर से मामले में जवाब पेश करने के लिए समय मांगा गया। वहीं महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने जर्जर स्कूल भवनों में कक्षाएं संचालित नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं। इस पर अदालत ने कहा कि क्या वे कह सकते हैं कि अब कोई दुर्घटना नहीं होगी। ऐसे में महाधिवक्ता ने कहा कि विभाग ने सभी स्कूलों का सर्वेक्षण करने के आदेश दिए हैं। कमेटी गठित तक ऐसे स्कूल भवनों की पहचान की जा रही है। स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए बजट भी जारी किया गया है। अदालत को दो सप्ताह में शपथ पत्र पेश कर इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्कूलों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे मानसून के दौरान विशेष उपाय करें। अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि अभी तक पालना रिपोर्ट पेश नहीं की गई। ऐसे में सुनिश्चित किया जाए की जर्जर भवनों में कक्षाएं संचालित नहीं हो। इस पर एजी ने कहा कि अगर किसी की गलती सामने आई तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। ऐसी इमारतों का लगातार सर्वेक्षण जारी है, फिर भी अदालत चाहे तो निर्देश जारी कर सकती है। इस पर अदालत ने जर्जर स्कूलों में स्कूल संचालित करने पर रोक लगाते हुए प्रमुख शिक्षा सचिव से शपथ पत्र पेश करने को कहा है।
BYTE-प्रतीक कासलीवाल, मामले से जुड़े वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 22, 2025 17:00:17Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
भीम के बरार हाईवे पर गोवंश से टकराई बाइक,
बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित दंपति घायल,
सभी घायलों को पहुंचाया गया भीम उप जिला चिकित्सालय,
प्राथमिक उपचार के बाद 2 साल की दीपिका और उसकी मां सविता को किया गया ब्यावर रैफर,
अन्य घायलों का चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में जारी है उपचार,
सभी घायल संग्रामपुरा देवगढ़ के बताए जा रहे हैं निवासी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
गत दिवस मंदसौर शहर के पूर्व नपा अध्यक्ष राम कोतवाल जो कि 12th पास के बाद लागू LLB कोर्स में बैठें जरूर मगर महाविद्यालय में नकल करते पाए जाने पर राम से कॉपी और नकल सामग्री बरामद कि गई जो कि शहर में आज भी जन्चर्चा बनि हुई है की इस शख्स ने शहर की नगर पालिका में छह छह माह के 2 कार्यकाल कैसे पूरे किए होंगे वैसे सिटी में real करप्शन इस के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान में ही दिखाई देने लगा जब शहर में कोई govt.land ही नहीं बचा। वैसे अभी कलयुग का यह राम जमानत पर है और 1 साल जेल में बंद थे श्रीमान पहले भी
3
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 22, 2025 16:47:13Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू
लोकेशन, बीदासर
@ ismailsolanki3
बीदासर।
जिला मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीदासर आगमन पर किया स्वागत,
भाजपा के सत्तार खां का माला साफा पहनाकर किया स्वागत,
भाजपा कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने किया स्वागत,
अपने निजी कार्य को लेकर सत्तार खां आए थे बीदासर,
ऐंकर:- भाजपा जिला मंत्री बनने के बाद प्रथम बार बीदासर आगमन पर सत्तार खां का भाजपा कार्यकर्ता और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री खां ने कहा कि अपने निजी कार्यो को लेकर बीदासर में याकूब मानिहार के घर आना हुआ था। वहीं बीदासर में भाजपा की आपसी दो गुटों में नाराजगी और बयानबाजी के बारे मंत्री खां ने कहा कि पार्टी परिवार बड़ा है और कार्यकर्ताओं में अगर कोई मन मुटाव और किंतु परंतु है तो उसको हमारे आला कमान जल्द ही दूर कर देंगे। इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के सह प्रभारी याकूब मानिहार, भंवरसिंह राठौड़, बिमल टेलर, आशिफ कुरैशी, मुसलिम साई, जावलहक सोलंकी, अल्ताफ सिलावट, इमरान लखारा आदि उपस्थित रहे।
बाईट- सत्तार खां, भाजपा जिला मंत्री
3
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 22, 2025 16:47:06Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2208ZTJALG_ANNA_HAZARE
Assigned by -
Date- 22-08-25
File _VDO 2Photo
Byte -1
जळगाव ब्रेक
जळगाव येथील सामाजिक कार्यकर्ते शिवराम पाटील यांनी राळेगण सिद्धी येथे जाऊन अण्णा हजारे यांची भेट घेतली
या भेटीत शिवराम पाटील यांनी देशात राहुल गांधी यांनी ईव्हीएम मशीन संदर्भात पुकारलेल्या आंदोलनाला आण्णा हजारे यांनी समर्थन / पाठियाबा द्यावा अशी मागणी केली
अण्णा हजारे यांचे पुणे येथे झोपलेल्या अवस्थेतील बॅनर लागले होते.
त्यावरून शिवराम पाटील यांनी राळेगणसिद्धीत अण्णा हजारे यांना उठा असे सांगितले व तुमचे मार्गदर्शन आम्हाला लाभेल असे प्रत्यक्ष भेटीत म्हटले आहे.
बाईट _शिवराम पाटील, सामाजिक कार्यकर्ते, जळगाव.
5
Report
VPVinay Pant
FollowAug 22, 2025 16:46:55Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– हाल ही में राजस्थान सरकार ने आईपीएस अमित कुमार बुडानिया को झालावाड़ एसपी की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। झालावाड़ एसपी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एसपी अमित कुमार बुडानिया ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। चाहे संगठित अपराध में लिप्त अपराधी हो या मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्कर और पैडलर, सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। किस रणनीति के तहत लिया जा रहा बदमाशों के खिलाफ एक्शन इसे लेकर देखिए खास मुलाकात झालावाड़ एसपी अमित कुमार बुडानिया के साथ।
नोट– खबर के साथ फोटो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– फीड OFC की गई है।
1
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:46:49Purnia, Bihar:
पूर्णिया के कस्बा थाना इलाके में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई । घटना कोसी की उप धारा में डूबने से हुई । डूबने वाले सभी कस्बा वार्ड नंबर 6 की रहने वाले हैं । घटना के बाबत बताया जा रहा है कि रिंग बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माण कार्य में नदी के किनारे से बालू मिट्टी काट कर डाला जा रहा था । जिस जगह मिट्टी काटी गई थी उसी गड्ढे में डूब कर सभी लोगों की मौत हुई है। सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं । मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंचकर गड्ढे से लाश को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।घटना के बाबत कसबा के विधायक ने कहा कि रिंग बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा था इसके लिए नदी से ही मिट्टी काटकर बांध बनाया जा रहा था जिस जगह से मिट्टी काटी गई इसी जगह डुबकर चार लोगों की मौत हो गई है उन्होंने कहा कि जितने भी मृतक है सभी के परिवार को दस लाख रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जाय
बाईट-अफाक आलम कसबा विधायक
पूर्णिया के कसबा में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है । यह घटना रिंग रोड निर्माण के लिए बालू के खनन से बने गड्ढे में डूबने से हुई है । डूबने वाले सभी कसबा वार्ड नंबर 6 के रहने वाले हैं । जिसमें एक बच्ची एक महिला और तीन युवा शामिल हैं । सभी मृतक आपस मे रिस्तेदार है ।घटना के बाबत पूर्णिया के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि यह एक बच्ची को बचाने के क्रम में एक-एक कर पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई । उन्होंने बताया कि अधिकारियों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करवाई जा रही है । साथ ही इस दुख के घड़ी में पूरा जिला प्रशासन मृतक के परिवार के साथ खड़ा है । और सरकार की योजनाओं का लाभ त्वरित गति से सभी को दिया जाएगा । वहीं कस्बा के विधायक अफाक आलम ने बताया कि आपदा नहीं बल्कि मानव जनित दुर्घटना है । जिसकी शिकायत पहले भी की कई थी लेकिन विभाग ने संज्ञान नहीं लिया और आज इतनी बड़ी घटना घट गई ।
बाइट - अंशुल कुमार जिला ,जिला अधिकारी पूर्णिया
बाइट -- अफाक आलम , विधायक कस्बा
बाईट परिजन
3
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:46:42Darbhanga, Bihar:
slug_ मंत्री अशोक चौधरी का जनसंवाद और शिलान्यास कार्यक्रम के 131 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का हुआ शिलान्यास
आयोजन में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव के बयान नितीश और उनके पार्टी का पिंडदान करने आ रहे पीएम के बयान को लेकर जवाब देते हुए जोरदार किया हमला ,
एंकर-दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के चकवा भरवारी पंचायत स्थित जखरा हाई स्कूल प्रांगण एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के प्लस टू नंदकिशोर उच्च विद्यालय सतीघाट में शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।ये आयोजन शाम्भवी चौधरी उनकी बेटी के लोकसभा क्षेत्र है
लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि – “पिंडदान, मुंडन, लौंडा नाच, चरवाहा विद्यालय यही उनका कलर है। हमारा कलर विकास है। हम पूरे बिहार को परिवार मानते हैं। जो वोट देता है उसके लिए भी, जो नहीं देता है उसके लिए भी प्रयास करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि – “जब तक राहुल गांधी लालू यादव के साथ रहेंगे, तब तक बिहार में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। इसी वजह से हमने कांग्रेस छोड़ा था।”
वही आज के कार्यक्रम के बारे में बताया की कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री ने बहेरी प्रखंड के जखरा गांव में 131 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाने और हर गली-मोहल्ले को जोड़ने वाली योजनाएं शामिल हैं। बताया गया कि हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में 84 नई सड़कों के निर्माण की योजना बनी है, जिसके तहत 122 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएंगी।
बाइट
1,अशोक चौधरी,ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के मंत्री
2
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 22, 2025 16:46:37Katihar, Bihar:
कटिहार - घोटाले जैसे दो बड़े संगीन मामले में जमानत पर बाहर घूम रहे राहुल-तेजस्वी, वोटर की बात कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं , यात्रा का नहीं पड़ेगा विशेष प्रभाव- सैय्यद शाहनवाज हुसैन
बेबी को बेस पसंद है और लालू यादव, तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी को चोर शब्द पसंद
महागठबंधन के दो लड़के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राज्य के विभिन्न जिले मे दौरा कर रहे हैं और उनका दौरा सीमांचल में भी है। लेकिन उनका कोई विशेष प्रभाव सीमांचल सहित राज्य के अन्य जिलों में नहीं पड़ेगा
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन, दीपावली व छठ के दौरान यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिहार को दी गई 12000 स्पेशल ट्रेन ,औंटी- सिमरिया 6 लाइन गंगापुल की रफ्तार को गति देना सहित कई योजनाओं के नाम लेकर एनडीए सरकार की उपलब्धियो को गिनाया । प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एसआईआर को लेकर कहा कि जिनका भी नाम किसी कारणवश मतदाता गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत छठा है, उनके लिए आयोग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मांग किए जा रहे कागजातों को देकर वह अपना नाम जुड़वा सकते हैं। जबकि इसको लेकर विपक्ष के द्वारा भ्रम फैलाई जा रही है और महागठबंधन के दो लड़के वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राज्य के विभिन्न जिले मे दौरा कर रहे हैं और उनका दौरा सीमांचल में भी है। लेकिन उनका कोई विशेष प्रभाव सीमांचल सहित राज्य के अन्य जिलों में नहीं पड़ेगा । राज्य में एनडीए का अपना जन आधार है और हम 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे। वहीं उन्होंने विपक्ष पर वोट चोरी की बात पर हमला करते हुए कहा कि बेबी को बेस पसंद है और लालू यादव, तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी को चोर शब्द पसंद है । बीते लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है, शब्द का प्रयोग किया था जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा जननायक टाइटल लगाने पर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि यह बहुत बड़ा अपमान है , जननायक एक ही है भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, दूसरा जननायक कोई नहीं है । राहुल गांधी उनकी पैर के धूलि के बराबर भी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सीमांचल से महागठबंधन का सुफरा साफ हो जाएगा ।
प्रेस वार्ता को संबोधन करते सैय्यद शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता , भाजपा
1
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर जिला मुख्यालय पर बीते दिनों वाल्मीकि समाज के आराध्य गोगादेव की जयंती गोगा नवमी के दिन बड़े ही हर्षोल्लास से धूमधाम से शहर के वाल्मीकि समाज के भाईयों द्वारा मनायी गई नगर क्षेत्र के सभी 40 वार्डों से 40 छड़ें अलग अलग मोहल्ले से वार्ड वाईस निकाली गई जो चल समारोह रूप में सिटी में चलकर मुख्य चौराहा गांधी चौराहा पर इकट्ठी हुई वहां से सभी फिर बड़े जुलूस रूप में खास खास रूट पर घूमकर एक जगह शिवना किनारे ठंडी की जाकर जलसा समाप्त की घोषणा की गई। वाल्मीकि समाज ने शहर वासियों को आभार कहा।
3
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowAug 22, 2025 16:46:18Ambegaon, Maharashtra:
Feed 2C
Slug: Ambegaon Bull Festival
File:02
Rep: Hemant Chapude(Ambegaon)
Anc - राज्यातील सर्वात मोठा बैलपोळा अशी ख्याती असणाऱ्या आंबेगाव तालुक्यातील महाळुंगे पडवळ येथील तीनदिवसीय बैलपोळा यात्रा उत्सवाला बैलांच्या सवाद्य मिरवणुकीने सुरुवात झाली आहे. शेतकऱ्यांनी आपले सजविलेले बैल या मिरवणुकीसाठी आणले होते. ढोल ताशा व बँजोच्या तालावर ही मिरवणूक काढण्यात आली...
प्रतिनिधी हेमंत चापुडे
झी मिडीया आंबेगाव पुणे...
3
Report