Back
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं ने भक्तों को किया मंत्रमुग्ध!
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 07:05:26
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1007ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से भक्तिमय हुआ माहौल
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी नगर के नृसिंह मंदिर के तत्वावधान में हिंदू धर्मशाला में चल रहे सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के छठे दिन श्रद्धा और भक्ति का माहौल पूरे शिखर पर रहा। कथावाचिका सुश्री शिवानी शर्मा ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर कंस वध और रुक्मिणी विवाह तक के दिव्य प्रसंगों का भावविभोर कर देने वाला वर्णन प्रस्तुत किया। कथा की शुरुआत ब्रह्मा जी के मोह भंग प्रसंग से हुई, जिसके बाद अघासुर वध, गोचारण लीला, चीर हरण, रासलीला, गोवर्धन पूजा, कालियानाग मर्दन, बकासुर और धेनुकासुर वध जैसी लीलाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथावाचिका ने विस्तार से बताया कि कैसे भगवान श्रीकृष्ण और बलराम, अक्रूर जी के साथ मथुरा पहुंचे। मथुरा में रजक वध, सुदामा माली का स्वागत, कूबड़ी स्त्री का उद्धार और धनुष यज्ञ के प्रसंगों ने भावनाओं का ज्वार ला दिया।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 16:04:57Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
बासनपीर छतरी विवाद का मामला,
पत्थरबाजों पर पुलिस की कार्यवाही,
दो दर्जन से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार-जिसमे महिलाएं भी शामिल,
बासनपीर गांव बना पुलिस छावनी,
छतरीयों का कार्य हुआ शुरू
जैसलमेर (शंकर दान)
जैसलमेर के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण को लेकर उपजा विवाद बीते लंबे समय से थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2019 में जहां असामाजिक तत्वों द्वारा जैसलमेर के रियासत कालीन जुझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा व पालीवाल जी की छतरी को ध्वस्त कर दिया गया था। वही समाज के मोजूज लोगों व पुलिस की समझाइश के बाद बीते दिनों छतरियों के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी बीच गुरुवार को छतरी निर्माण के दौरान ही समुदाय विशेष के ग्रामीणों द्वारा छतरी निर्माण करने वाले लोगों पर पथराव कर दिया गया। पत्थरबाजों में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व छोटे बच्चे भी शामिल दिखे। मामला बढ़ता देख पुलिस जाब्ता भी बासनपीर गांव पहुँचा और पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद जहां पत्थर बाज लोग अपने घरों में घुस गए वहीं पत्थरबाजी से कई गाड़ियों के शीशे भी टूटे। इस दौरान आठ पुलिसकर्मी, 1 तहसीलदार सहित 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें जैसलमेर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 16 महिलाओ सहित करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इस संबंध में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बचने की भी अपील की गई है।
ये था मामला
दरअसल, साल 2019 में भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बासनपीर गांव में रियासतकालीन वीर योद्धाओं की स्मृति में बनी छतरियों को गिराया गया था। इसके बाद
गुरुवार को बासनपीर गांव में तालाब के पास कुछ लोग छतरियों का निर्माण कर रहे थे, जिसका गांव के लोगों ने विरोध किया।
जब छतरियों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो फिर से ये विवाद और पथराव की घटना हुईं, जिसमें कई लोग घायल हुए।
घायल गणपत सिंह नोडियाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त प्रशासन मौके पर मौजूद था। लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की और मूकदर्शक बने रहे। दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करवाई और प्रशासन देखता रहा।
बाइट - गणपत सिंह नोडियाला, घायल
जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है। स्थिति अभी नियंत्रण में है वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी का कहना है कि इस मामले में लेकर पुलिस जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है। उन्होंने आमजन से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वहीं मौके पर एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस जाब्ता तैनात है।
बाईट- सुधीर चौधरी-पुलिश अधीक्षक-जैसलमेर
बाइट - सक्षम गोयलIAS उपखंड अधिकारी जैसलमेर
W/T- शंकर दान, जैसलमेर
12
Share
Report
RKRaj Kishore
FollowJul 10, 2025 16:04:40Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-MINISTER REAX
DATE:-10.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल-मालाओं और बुके के साथ स्वागत के बाद मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और स्थानीय मुद्दों पर संवाद किया। पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष एक साथ कोर्ट और सड़क दोनों जगह राजनीति कर रहा है, जो असंभव है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होना चाहिए। सरकार आम जनता के हित में काम कर रही है, और जो लोग वोट को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी जांच जरूरी है।उन्होंने कहा, "सरकार जनता के साथ है, विकास की रफ्तार को कोई नहीं रोक सकता। जो विकास विरोधी ताकतें हैं, उन्हें जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।" मंत्री कृष्ण कुमार ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने 225 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत का दावा किया।
बाइट - कृष्ण कुमार मंटू, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
10
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 10, 2025 16:04:23Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
फतेहपुर में 5 बच्चों की मां प्रेमी के साथ करन-अर्जुन को लेकर फरार
ओमप्रकाश, राधिका और सुमन को छोड़कर मां हुई फरार
पति सऊदी अरब में रहकर करता है प्राइवेट नौकरी
13 साल पहले सुनीता की उमेश से हुई थी शादी
कई साल से महिला का युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
पति द्वारा पत्नी के खाते में भेजे गए लाखों रुपए,जेवरात और नगदी लेकर फरार
पीड़ित परिवार एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
एसपी अनूप सिंह ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
खखरेरू थाना के दामोदरपुर का मामला
बाइट- देवर
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 10, 2025 16:04:14Rudraprayag, Uttarakhand:
सम्राट होटल के पास पहाड़ी नासूर बन गयी है।
पहाड़ी से बरस रहे हैं बोल्डरों की बारिश ।
एक तरफ बारिश दूसरी ओर बोल्डरों की बारिश।
याता यात हो रहा हैं प्रभावित ,घटों इंतजार के बाद निकला रहे हैं गाड़ियों को ।
एंकर- जनपद में हो रही एक तरह बारिश तो दूसरी तरफ पहाड़ी से हो रही पत्थरों और बडे बडे बोल्डरों की बारिश ये तस्बीर आपकों ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 की है। जहां पहाड़ी नासूर बन गयी है। दोनों ओर घटों तक याता यात प्रभावित हो रहा है। तो दूसरी ओर सिरोहबगड़ जो 1960 से दरक रही पहाड़ी भी एक बार फिर से अपना रंग दिखाने लग गयी है। इन स्थाने पर न याता यात करने वालों को पानी हैं ना कोई दुकान घण्टों जाम की स्थिति कब पहाड़ी से पत्थर गिरने बदं होगें कब मलवा साफ होगा। फिर पहाड़ी दरकनी शुरू हो जाती है। सभी याता यात पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है। चाहे 108 सेवा हो सबके पहिये यहीं थम जाते है। रात भर पुलिस नासूर बने स्थानें पर यात्रियों को समझाने का काम कर रही है। तो दूसरी ओर रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग काकडा गांड में पत्थरों की डर से इस मार्ग को सांय 4 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद कर दिया गया है। और मार्ग को डायबर्ड कर दिया गया है। लोगों को चेतावनी दे दी गयी है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने का डर है। आप सर्तक हो जाये।
4
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 16:04:00Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
राधिका की टेनिस अकादमी से नाखुश थे पिता
टेनिस अकैडमी को लेकर हुआ विवाद तो बेटी पर चला दी तीन गोलियां
अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
आरोपी पिता ने एक के बाद एक तीन गोलियों से बेटी की करी हत्या
स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका गुरुग्राम में संचालित कर रही थी टेनिस अकैडमी
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ करने में जुटी
वी.ओ 1-गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपनी 25 वर्षीय स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने आरोपी पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
बाइट -संदीप, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम
वी.ओ 2-दरअसल आज सुबह सुशांत लोक-II, सेक्टर-57 में अपने माता-पिता के साथ रह रही 25 वर्षीय राधिका यादव की उसी के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक के बाद 3 गोलीयां मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही FSL, सीन-ऑफ-क्राइम और फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया.
बाइट -संदीप, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम
वी.ओ 3- वही मृतका के चाचा की शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-56, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पिता आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.पुलिस प्रवक्ता संदीप की माने तो पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतका राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थी. इसी एकेडमी को लेकर आरोपी पिता दीपक और बेटी राधिका के बीच विवाद हुआ, पूछताछ में सामने आया की आरोपी पिता राधिका के द्वारा संचालित की जा रही टेनिस एकेडमी नाखुश थे।
बाइट -संदीप, पुलिस प्रवक्ता, गुरुग्राम
वी.ओ 4- बहरहाल पुलिस टीम अब हत्या के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 16:03:37Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़
सेक्टर 24 पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ एक बदमाश
दो अन्य बदमाशो को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया
चेकिंग के दौरान सेक्टर 35 में हुआ मुठभेड़
तीनो बदमाशों पर 30 के आसपास दर्ज है मुकदमे
अन्तराजिय चोरी गैंग के सदस्य है तीन बदमाश
पुलिस पर भी हुई फायरिंग बाल बाल पुलिस की टीम बची
पुलिस की गाड़ी में लगी गोली
कब्जे से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद
सरगना संजीव गोली लगने से घायल
1
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:03:17Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रामबाग में ग्रामीणों ने
अपने बैलेट छपवाए फिर प्रधान के लिए घर घर जाकर वोट डलवाए। यह सारी कवायद गांव से सिर्फ एक प्रत्याशी खड़ा करने के लिए की गई ताकि ग्राम प्रधान के चुनाव में पूरा गांव अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके।
इसलिए गांव में ही एक शिक्षक नित्यानंद मंडल की निगरानी में 10 लोगों की चुनाव टीम बनाई गई। इस सारी प्रक्रिया में विजयी हुई अमेला राय अब त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए किस्मत आजमा रही है।
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
0
Share
Report
DSDanvir Sahu
FollowJul 10, 2025 16:03:10Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग बालोद: बालोद जिले के तांदुला जलाशय में छलांग लगा एक युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे घूमने आए पर्यटकों ने बचा लिया और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला, पुलिस जांच में जुटी।
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 10, 2025 16:03:02Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. बंधक बनाकर मजदूरी कराने का मामला.. खरोरा इलाके के मोजो मशरूम और उमाश्री राइस मिल के संचालकों पर आरोप.. श्रम विभाग और पुलिस ने दबिश देकर करीब 50 मजदूरों का किया रेस्क्यू.. यूपी, बिहार, बंगाल, ओडिशा जैसे बाहर प्रदेशों से बताए जा रहे मजदूर.. मजदूरों में नाबालिग भी शामिल.. कुछ दिन पहले मोजो मशरूम से फरार मजदूर की शिकायत पर की गई कार्रवाई.. संचालक नितेश तिवारी, विपिन तिवारी और विकास तिवारी पर बंधक बनाने का आरोप.. बंधक बनाकर मारपीट की भी शिकायत.. श्रम विभाग और पुलिस द्वारा की जा रही मामले की जांच..
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:02:53Gauri Kala, Uttarakhand:
अपडेट। अधिकारी की बाइट है
स्लग- फेक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदुर की मौत दर्जन से अधिक घायल
रिपोर्टर- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर में सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई है । वही एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीओ यह घटना आज दोपहर हुई जब जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया, जिसकी चपेट में आए हाइड्रोजन सिलेंडर भी फट गया और देखते ही देखते फैक्ट्री में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों को फैक्ट्री से बाहर निकाल फैक्ट्री को सील कर दिया, जिसके बाद घायलों को काशीपुर के आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया है। जहां घायल श्याम यादव की मौत ही गई है। वही अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक जनक बताई जा रही है। इस दौरान घायल श्रमिकों ने बताया जब वह फैक्ट्री में काम कर रहे थे तो तभी अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ जिसके बाद वह फैक्ट्री में ही बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में होश आया।
वही सूचना पर काशीपुर अस्पताल पहुंचे जनपद ऊधमसिंह नगर के सीएमओ ने बताया कि घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
बाइट- डॉ के.के अग्रवाल, सीएमओ ऊधमसिंहनगर
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कुमाऊं कमिश्नर भी फैक्टरी पहुंचे और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायल श्रमिकों का हाल जाना साथ ही अधिकारियों को जांच के बाद रिपोर्ट भेजने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया हादसे में एक श्रमिक की मौत हुई है जबकि 10 श्रमिक घायल है घायल को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।
बाइट- दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं
बाइट– घायल श्रमिक
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 10, 2025 16:02:24Delhi, Delhi:
दिल्ली के रघुवीर में चला एमसीडी का पीला पंजा
इलाके में शांति बनाने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा
एमसीडी के अधिकारी डीडीए के अधिकारी भी मौके पर रहे मौजूद
राजेशशर्मा
पश्चिमी जिला के रघुवीर नगर इलाके के घोड़े वाले मंदिर के साथ बनी झुग्गियों पर आज एमसीडी का पीला पंजा चला।और देखते ही देखते गुजराती समाज के रहने वाले झुग्गियों को तोड़ा गया।जबकि यह झुगिया काफी सालों पुरानी बसी हुई है।कई मौके पर इलाके में शांति बनी रहे इसके लिए ख्याला पुलिस फोर्स मौजूद रही हालांकि शुरुआत में लोगों ने विरोध जगाया था लेकिन पुलिस पर मौजूद होने के कारण एमसीडी का पीला पंजा लगातार चलता रहा और कई झुग्गियों को तोड़ा गया।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 10, 2025 16:02:17Udaipur, Rajasthan:
गुरु पूर्णिमा के मौके पर सलूम्बर जिले के केनर गांव में आयोजित किए जा रहे 45 दिवसीय श्रावण महाकुंभ की भव्य शुभारंभ हुआ। विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुए महाकुंभ के मौके पर हाजरो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर चले। हाथी, घोड़े, पालकी और डीजे ने यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। सोम नदी के तट से शुरू हुई यात्रा धौलागढ़ धाम पहुंची। जिसने क्षेत्र का माहौल शिव मय बना दिया। यात्रा योगी प्रकाश नाथ महाराज के सानिध्य में यात्रा रवाना हुई जो मेहरा गुड़ा, कल्याणा कला और पायरा गांवों से गुजरती हुई पहुंची धौलागढ़ धाम। इस यात्रा के मुख्य अतिथि रहे सलूंबर जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, गुजरात से आए पूर्व सांसद रतन सिंह , भाजपा विधायक प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा ,नरेंद्र मीणा मंडल अध्यक्ष हितेश जोशी भवानी सिंह , गोपाल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। करीब तीन घंटे बाद कलश यात्रा के धाम पहुंचने पर महादेव का जलाभिषेक किया गया।योगी प्रकाशनाथ महाराज के सान्निध्य में ध्वज पूजन और महायज्ञ का शुभारंभ।
बाईट- हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 10, 2025 16:02:04Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
जाली नोटों की करेंसी का मामला हुआ उजागर
पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
1,50लाख की असली करेंसी और 22,500 हजार की नकली नोट बरामद
महाराजगंज से लेकर आते ने नकली करेंसी
गिरोह का सरगना परवेज अपने साथी गुफरान और उसमान के साथ देता था काम को अंजाम
गिरोह के तीन सदस्य पहले ही जा चुके है जेल
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई
बाइट- ब्रजमोहन राय, सीओ खागा
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 16:01:39Jaisalmer, Rajasthan:
super fast
************
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
गुरु पूर्णिमा के अवसर शक्तिपीठ भादरिया महाराज की समाधि स्थल पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित,अनुष्ठानों में उमड़ा श्रद्धाुलओं का हुजूम
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव में स्थित संत हरवंशसिंह निर्मल भादरिया महाराज की समाधि पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे तथा दर्शन कर गुरु की समाधि पर पूजन किया। आचार्य पंडित महेन्द्र पुरोहित व रमेश पुरोहित के सानिध्य में यजमान पुर्व महारावल चैतन्यराजसिंह जैसलमेर,मनोज बिसानी,राधेश्याम गांधी,रजनीश बोहरा,किशोर परिहार,शोभ्यगसिंह राजपुरोहित,पुर्व विधानसभा स्पीकर दीपेंद्रसिंह शेखावत,डाक्टर मोहनसिंह,प्रताप सिंह,डाक्टर प्रहलादसिंह,जसराज पुरोहित की ओर से पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद चरण पादूका पूजन किया गया। वेदपाठियों की ओर से रुद्राभिषेक किया गया।
जगदंबा सेवा समिति के सचिव जुगलकिशोर आसेरा सहित श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक में भाग लिया तथा भगवान शिव का अभिषेक कर अच्छी बारिश, अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। दोपहर बाद आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। जगदंबा सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्य अशोक सोढानी ने बताया कि बुधवार रात मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही कस्तूरबा छात्रावास की बालिकाओं ने भी भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर पुर्व विधायक सांगसिंह भाटी,जुगलकिशोर आसेरा,सरपंच प्रेमसिंह भाटी, हीरसिंह, घनश्याम पालीवाल, पप्पुसिंह,सूरजमल सेवग, भंवरलाल सुथार सहित संत महात्मा उपस्थित रहे। इसी प्रकार गुरु पूर्णिमा के मौके पर भादरिया महाराज की ओर से किए गए कार्यों से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही।
0
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 16:01:30Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 10-07- 2025
स्थान गोरखपुर
गोरखपुर की कलयुगी बहू ने सास पर ढाया कहर, वीडियो वायरल...
गोरखपुर की एक कलयुगी बहू ने अपनी सास पर जमकर कहर ढाया है उसने अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दिया घटना के वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में बेरहम बहू ने अपनी सास की जमकर पिटाई कर दी. सास की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बहू ने 70 वर्षीय बुजुर्ग सास को इतना मारा कि उनकी बाई आंख से खून आने लगा और आपरेशन के बाद लगा आंख का लेंस टूट गया और आंख की रोशनी भी प्रभावित हो गई. उनके चेहरे पर भी गंभीर चोट आई हैं. पुलिस ने ससुर की तहरीर पर आरोपी बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन पूरे परिवार के लोग बहू की हरकतों से दहशत में है।
29 जून को हुई पिटाई की यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के झारखंडी शिवपुर कालोनी के रहने वाले दिनेश चन्द्र जायसवाल के घर की है. वे चार बेटियों और दोनों बेटों की शादी कर चुके हैं. पीड़ित सास शकुंतला जायसवाल ने बताया कि उन्होंने बड़े अरमानों के साथ दो बेटों में बड़े बेटे दुर्गेश की शादी की थी. दुर्गेश जायसवाल की शादी साल 2017 के दिसंबर माह में बड़ी ही धूमधाम के कुशीनगर जिले की रहने वाली निहारिका जायसवाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही बहू ससुरालवालों से विवाद करने लगी. दुर्गेश की एक बेटी भी है. हालांकि निहारिका उसे लेकर ससुराल चली गई और ससुरालवालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न के दो मुकदमें दर्ज करा दिए.
पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि बहू ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया. इसके बाद सुलह हुई तो बीते 11 माह से वो यहां पर रह रही थी. एक दिन बेटे दुर्गेश से उसका झगड़ा हो रहा था. उन्होंने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद वो छुट्टियों में 27 मई को मायके चली गई. 29 जून को जब वो आई तो विवाद के बाद वो लोग पुलिस के पास गए. पुलिसवालों ने उसे होटल में रुकने के लिए कहा था. उनका बेटा दुर्गेश भी बहू के साथ था. इसके बाद वो घर आने के लिए अड़ गई. यहां आने के बाद उसने घटना को अंजाम दे दिया. उसने पहले ससुर दिनेश चन्द्र जायसवाल और सास शकुंतला जायसवाल की पिटाई कर दी.घटना को लेकर बताया गया कि बहू निहारिका ने हाथ और मोबाइल से अपनी सास के ऊपर हमला कर दिया. जिसके कारण उनकी बाईं आंख से खून आने लगा और पूर्व में हुए आपरेशन में लगा लेंस भी टूट गया. इतना ही नहीं शकुंतला देवी हार्ट की पेशेंट भी हैं और उनकी एंजियोग्राफी हो चुकी है. उन्हें डर है कि वो दोबारा यहां आएगी, तो उन्हें और उनके पति को जान से मार देगी. वो उसे नहीं रखना चाहते हैं. उन्हें न्याय चाहिए. पीड़ित सास को परिजन एम्स ले गए. वहां पर एक सप्ताह उनका इलाज हुआ है. वहां पर चिकित्सकों ने आंख से कटा हुआ लेंस निकाला है. चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली एम्स या पीजीआई ले जाने की सलाह दी है. ससुर दिनेश चन्द्र जायसवाल ने आरोप लगाया कि बहू मायके वालों के चढ़ाने पर कोई भी फर्जी केस करा सकती है। उससे हम लोगों को जानमाल का भी खतरा बना हुआ है. फिलहाल पुलिस ने बहु के द्वारा सास की पिटाई के इस मामले में बहू निहारिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) व 351 (3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
2
Share
Report