Back
अलवर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा: सुरक्षा के कड़े इंतजाम!
Alwar, Rajasthan
एंकर.विजुअल,बाइट
अलवर के जन-जन के आराध्य भगवान जगन्नाथ की आज बारात पुराना कटला स्थित मंदिर से शाम 6 बजे निकलेगी. रथ यात्रा से पूर्व अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला और एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने पुलिस जाप्ते और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रूट का निरीक्षण किया. उन्होंने जगन्नाथ मंदिर स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने बताया कि रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. रूट पर बिजली विभाग, नगर निगम, यूआईटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं. कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. इसका विशेष ध्यान रखा जाए. प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं .ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा शांतिपूर्ण व सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके.
उत्तर भारत में राजस्थान के अलवर में निकलने वाली बारात और रथ यात्रा को देखने के लिए दिल्ली यूपी हरियाणा राजस्थान और अन्य प्रति के लोग आते हैं. जगह-जगह प्याऊ लगती है. यहां निकलने वाली बारात में है शहर वासी बाराती बनते हैं और रूपवास स्थित रूप हरि मंदिर में भगवान जगन्नाथ जानकी मैया को बयाने जाते हैं.
आज सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे क्षेत्र में आठ स्थानों की पुलिस तैनात रहेगी. वही RAC की कंपनी सहित स्काउट गाइड के वालंटियर साथ रहेंगे.
यात्रा मार्ग में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चार पुलिस उपाधिक्षक सहित तमाम भारी जपता मौजूद रहेगा
बाइट__आर्तिका शुक्ला., जिला कलेक्टर अलवर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement