Back
सावन में लोहार्गल धाम: श्रद्धालुओं की कावड़ यात्रा का अद्भुत नजारा!
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 01, 2025 14:16:07
Sikar, Rajasthan
सीकर
तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम
सावन के महीने में भगवान शंकर की आराधना के लिए लोहार्गल धाम सहित तीर्थ स्थलों से कावड़ में जल भरकर पैदल यात्रा करते हैं लाखों श्रद्धालु
तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम का जैसा है नाम वैसे ही है यहां की पौराणिक कथा और मान्यता
लोहार्गल के सूर्य कुंड में स्नान कर पांडवों ने भी पाई थी मुक्ति, लोहे के अस्त्र-शस्त्र जलने से ही इस स्थान का नाम पड़ा लोहार्गल
एंकर......
सावन का महीना भगवान शंकर की आराधना का विशेष महीना माना जाता है। आस्था और श्रद्धा के इस पावन महीने में शिव मंदिरों के साथ धार्मिक स्थलों व तीर्थ स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है। कई धार्मिक तीर्थ स्थलों से बाबा भोले शंकर को चढ़ाने के लिए श्रद्धालु कावड़ में जल भरकर लेकर आते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। ऐसा ही एक पौराणिक धार्मिक तीर्थ स्थल शेखावाटी के सीकर और झुंझुनू से होकर गुजरने वाली अरावली की पर्वत श्रृंखला में स्थित है जिसका नाम है लोहार्गल धाम.. जी हां जैसा इस तीर्थ स्थल का नाम है वैसी ही है यहां की पौराणिक कथा और मान्यता है। पौराणिक मान्यता और किदवंती के अनुसार यहां के सूर्यकुंड में महाभारत के युद्ध के बाद भगवान श्री कृष्ण के कहने पर पांडवों ने अपने गौत्र व भाई बंधुओं का संहार करने के बाद अपने पापों के प्रायश्चित करने के लिए यहां पहुंचे थे। जहां पांडवों ने सूर्य कुंड में स्नान किया और यहां उनके लोहे के अस्त्र-शस्त्र भी सूर्यकुंड में गल गए थे और उसके बाद उन्हें पापों से मुक्ति मिली थी। इसीलिए इस स्थान को लोहार्गल धाम कहा जाता है। कहा जाता है कि यहां के सूर्य कुंड में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही लोहार्गल धाम भगवान परशुराम की यज्ञभूमि भी रही है। उन्होंने भी यहां पश्चाताप किया और अपने पापों से मुक्ति पाई थी। लोहार्गल धाम में प्राचीन सूर्य मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर और पांडव मंदिर भी है। लोहार्गल धाम की मान्यता है कि भगवान विष्णु के चमत्कार से प्राचीन काल में पहाड़ों से एक जलधारा निकलती थी जिसका पानी आज भी अनवरत बहकर सूर्यकुंड में गिरता है। सावन के महीने में भी इसी जलधारा को लाखों श्रद्धालु कावड़ में भरकर श्रद्धालु भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। इस प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल के प्रति लोगों की अटूट आस्था है। इस स्थान को धरती का पहला तीर्थ स्थल भी कहा जाता है। जिसके चलते पूरे साल भर लाखों देशी विदेशी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का यहां आना-जाना लगा रहता है। यहां पर हिंदू धर्म के अनेक धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। जैसे की ग्रहण के बाद, सोमवती अमावस्या, सूर्य सप्तमी व कृष्ण जन्माष्टमी से अमावस्या तक 24 कोसीय परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं का यहां मेला लगा रहता है। श्रावण माह में यहां के सूर्यकुंड से जल भरकर श्रद्धालु कावड़ उठाते हैं और पैदल चलकर अपने गंतव्य स्थान पर भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। इसके साथ ही कई श्रद्धालु गंगोत्री और यमुनोत्री से भी पवित्र जल कावड़ में भरकर पैदल पद यात्रा कर भगवान शंकर की आराधना और पूजा अर्चना करते हैं।
शेखावाटी पौराणिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के प्राचीन सूर्य मंदिर के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज ने लोहार्गल धाम की पौराणिक मान्यताओं, किदवंती और श्रद्धालुओं की आस्था के बारे में कहा कि लोहार्गल धाम धरती का पहला तीर्थ स्थल माना जाता है। उन्होंने कहा कि जब धरती पर चारों ओर समुद्र था, ऐसे में यहां के 72 किलोमीटर का क्षेत्र भी समुद्र था। समुद्र में भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का विवरण पद्म पुराण में आता है। पद्म पुराण के अनुसार इसी ब्रह्म क्षेत्र में भगवान विष्णु ने शंकासुर राक्षस का वध करने के लिया मत्स्य अवतार ग्रहण किया था। भगवान विष्णु का पहला मत्स्य अवतार धरती पर हुआ था इसीलिए लोहार्गल धाम को धरती का प्रथम तीर्थ स्थल कहते हैं। उन्होंने कहा कि जब यहां के जल में भगवान विष्णु के श्री चरण (पैर) लगने से यहां का जल इतना पवित्र हो गया कि यहां के जल के दर्शन मात्र से मनुष्य, जीव जंतु को मोक्ष प्राप्त होने लगा और यह स्थान मोक्ष प्राप्ति का स्थल बन गया। इसके बाद सभी देवी देवताओं के आराधना और अनुरोध करने पर भगवान विष्णु ने तय किया कि इस जल को ढका जाए तो ऐसे में दो पर्वत माल और केतु जो दोनों भाई थे, उनकी इच्छा थी कि भगवान की आरती में हमारा नाम भी आए इसलिए भगवान विष्णु ने इन्हें आदेश दिया कि आप दोनों जाइए और इस जल को आच्छादित कर दीजिए। भगवान के आदेश पर माल और केतु ने इस जल को ढक दिया जिसके चलते यहां से सात धाराओं में धाराएं निकली। जिसमें एक धारा लोहार्गल, दूसरी धारा किरोड़ी जिसका शुद्ध नाम कर्कोटिका, तीसरी धारा शाकंभरी जो 9 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ शाकंभरी माता के नाम से जानी जाती है। इसके अलावा नागकुंड, टपकेश्वर, शोभावती और खोरीकुंड के नाम से जानी जाती है। इस तरह इस तीर्थ स्थल को सात धाराओं में बांट दिया और इस स्थान को माल और केतु पर्वत से ढक दिया गया। ऐसे में इन सातों जगह का एक समय में कोई भी दर्शन नहीं कर सकता और ना ही एक समय में सभी तीर्थ स्थान पर स्नान कर सकता। इसलिए भगवान ने कलयुग में पापों से मुक्ति के लिए इसे अलग-अलग जगह पर खुला छोड़ा है। जब से ही यहां धाराएं लगातार अनवरत बहती आ रही है। वहीं लोहार्गल धाम से विष्णु के छठे अंश अवतार भगवान परशुराम का भी नाम जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि इस जगह पर परशुराम जी ने पश्चाताप के लिए यज्ञ किया था। भगवान परशुराम ने क्रोध में जब क्षत्रियों का संहार कर दिया था लेकिन शांत होने पर उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो ऐसे में उन्होंने यहां पर तपस्या कर पश्चाताप किया और अपने पापों से मुक्ति पाई। भगवान परशुराम ने उस समय जलधारा के कुंड के सामने जहां आज लोहार्गल धाम में भगवान सूर्य नारायण का मंदिर है यहां पर यज्ञ वेदी बनाकर यज्ञ किया था। भगवान सूर्य को सपत्नी यज्ञ के लिए भी बुलाया गया, क्योंकि नवग्रह के प्रधान देवता भी भगवान सूर्य ही है और यज्ञ में भी सूर्य का सबसे बड़ा भाग होता है। ऐसे में भगवान सूर्य के बिना यज्ञ पूरी तरह से संपन्न नहीं हो सकता, इसलिए भगवान सूर्य को यज्ञ के लिए निमंत्रण दिया गया। जिस पर भगवान सूर्य अपनी पत्नी के साथ यहां आए और नारायण रूप में यज्ञ संपन्न करवाया। लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी ने कहा कि लोहार्गल धाम से ही कई समाजों की उत्पत्ति भी मानी जाती है। उन्होंने बताया कि इसी जगह पर पांडवों को गोत्र हत्या के पापों से मुक्ति मिली थी। माना जाता है कि पांडव यहां पर दो बार आए थे। पहली बार जब विराटनगर में कीचक का वध किया था उस समय पांडव यहां पर छुपाते छुपाते पहुंचे और जो वर्तमान में सूर्य मंदिर है उसके पीछे बनी भी गुफा में पांच दिन रुके थे। इस दौरान उन्होंने सोमवती अमावस्या को श्राप दिया कि तुम कलयुग में बार-बार आवोगी, इसी का प्रतिफल है कि आज सोमवती अमावस्या साल में तीन-चार बार आती है। यहां से जाने के बाद पांडवों ने अपने भाइयों से युद्ध किया और गोत्र हत्या का जो पाप लगा उस पाप से मुक्ति पाने के लिए विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे। भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें बताया था कि जिस तीर्थ स्थान में तुम्हारे हथियार पानी में गल जाए वहीं तुम्हारा पाप मुक्ति का मनोरथ पूर्ण होगा। पांडव घूमते घूमते लोहागर्ल आ पहुंचे। यहां पर जब पांडवों ने सूर्य कुंड में स्नान किया और उनके सारे हथियार गल गए। इसके बाद पांडवों ने इस स्थान की महिमा को समझते हुए इस स्थान को तीर्थराज की उपाधि से विभूषित किया। जिसके चलते ही आज लोहार्गल धाम को धरती का प्रथम तीर्थ स्थल भी कहा जाता है। सूर्य मंदिर के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी ने सावन माह में श्रद्धालुओं के यहां से कावड़ ले जाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर आराधना करने के महत्व के बारे में बताया कि जब भगवान परशुराम ने यहां पर जब यज्ञ किया था उस दौरान यहां पर सूर्य भगवान के साथ भगवान शंकर की स्थापना भी की गई थी। जिसके चलते ही वर्तमान में हर वर्ष ज्येष्ठ माह में होने वाली लोहार्गल धाम के सूर्य क्षेत्र की 24 कोशिय परिक्रमा सबसे पहले भगवान शंकर ने ही अपने कुटुंब के साथ की थी। जिसके चलते लोहार्गल धाम में भगवान शंकर की भी काफी मान्यता है। इसके साथ ही यहां के सबसे ऊंचे पर्वत पर भी भगवान शंकर का स्थान है जिसे केदारनाथ कहा जाता है। जहां आरती के समय आज भी आवाज सुनाई देती है। इस स्थान को पापों से मुक्ति का स्थान बताया गया है और कलयुग में पापों से मुक्ति का एकमात्र स्थान इसी जगह को बताया गया है। अवधेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि बाबा खाटू श्याम जी का शीश भी यहीं से ही खाटू श्याम जी गया हुआ है। उन्होंने कहा कि सूर्य नारायण भगवान नेत्रों के दाता है और नेत्र ज्योति देते हैं। यहां की सबसे ऊंची चोटी पर पर भगवान के आदेश पर बर्बरीक का शीश यहां पर रखा गया था और यहां से निकली जलधारा में बहकर खाटूश्याम में प्रवाहित होकर शीश निकला, इसलिए वहां पर बर्बरीक का नाम खाटू श्याम पड़ा। बर्बरीक को इसी स्थान पर भगवान ने दिव्य चक्षु दिए थे, जब से ही खाटू श्याम जी का जुड़ाव लोहार्गल धाम से माना जाता है। बाबा श्याम का शीश यहां से प्रवाह होने के कारण से ही लोहार्गल से आया बाबा श्याम.. यह लाइन भी बाबा श्याम के मंगल ज्योति पाठ में बोली जाती है। इसके साथ लोहार्गल सभी तीर्थों का गुरु तीर्थ माना जाता है। यह स्थान रामानुज संप्रदाय का स्थान माना जाता है। पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सनातनी सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई पूरे देश में कई धार्मिक स्थान का विकास किया है और कॉरिडोर भी बनाए हैं। शेखावाटी में लोहार्गल धाम बड़ा तीर्थ स्थल है। इसके अलावा खाटू श्याम जी, शाकंभरी माता, जीणमाताजी, सालासर धाम जैसे कई धार्मिक स्थल है। सरकार को इन सबको ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर बनाने के साथ ही रोपवे सहित अन्य सुविधाएं भी करनी चाहिए, जिससे यहां श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा। अगर सरकार इस ओर ध्यान दे तो यहां पर बहुत कुछ डेवलपमेंट हो सकता है। शेखावाटी के तीर्थ स्थल और धार्मिक स्थान पर बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता भी आते रहते हैं, लेकिन आज तक जो डेवलपमेंट होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है। सरकार जल्द ही धार्मिक और तीर्थ स्थलों को जोड़कर कॉरिडोर बनाकर इलाके का विकास करें।
बाइट श्रद्धालु
बाइट श्रद्दालु
बाइट 4अवेशाचार्य महाराज लोहार्गल धाम
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

Gobindpura, Punjab:
ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਸਰਕਾਰ ਬਨੂੜ ਚ ਪੀਣ ਵਾਲੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰਨ ਲਈ ਤਿੰਨ ਨਵੇਂ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਲਗਾਉਣ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਤੋਂ ਵਿਧਾਇਕਾ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਨੇ ਦਾਅਵਾ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੀਣ ਵਾਲੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਕਮੀ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰਨ ਲਈ ਤਿੰਨ ਕਰੋੜ ਦੇ ਕਰੀਬ ਰਾਸ਼ੀ ਖਰਚ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਜਿਸ ਦੇ ਤਹਿਤ ਅੰਮ੍ਰਿਤ 2 ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਅਤੇ ਤਿੰਨ ਨਵੇਂ ਟਿਊਬਲ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੱਗਣ ਜਾ ਰਹੇ ਨੇ ਜਿਸ ਦੇ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਘਰਾਂ ਚ ਪੀਣ ਵਾਲਾ ਸੁੱਧ ਪਾਣੀ ਪਹੁੰਚੇਗਾ।
14
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 02, 2025 02:16:00Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर धार्मिक दृष्टिकोन से सावन मास को भगवान शिव का मास बताया गया है। इसलिए शिव के सभी प्रिय लोगों के लिए खास हो जाते हैं और जब लोगों को कुछ अलग हटकर दिखाई देता है तो लोग इसे आस्था से जोड़कर देखते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय के कोठिया से सामने आया जहां नाग नागिन के जोड़े को एक साथ देखकर लोगों ने इसे देवी चमत्कार बताया एवं उनको देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई। नाग नागिन के जोड़े ने भी लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और तकरीबन घंटे भर वहां पर भीड़ लगी रही। मान्यता है कि नाग नागिन के जोड़े को एक साथ देखने से एवं उस पर कपड़े डाल देने से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। हालांकि लोगों ने ऐसा प्रयास नहीं किया क्योंकि दोनों ही विषधर काफी बड़े थे। जिससे कि लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि उनके नजदीक जाएं। लेकिन लोगों ने दूर से घंटे भर इस नजारे को देखा और सावन मास में भगवान का चमत्कार बताया।
नाग और नागिन खुले आम अटखेलिया करते हुए देखे गए।
इस नजारे को ना सिर्फ लोगो ने अपने कैमरे मे कैद किया बल्कि यह इलाके के लोगो के लिए घंटों मनोरंजन का साधन बन गए। बीच खेत मे सांपो के अटखेलियों का समाचार गावं के लोगो के बीच पहुंचा वैसे ही सैकड़ो की संख्या मे लोग इस नजारे को देखने के लिए आस पास जमा हो गए। घंटों तक दो सांप आपस मे लिपट लिपट कर अटखेलिया करते रहे और बाद मे कही गायब हो गए। इस दौरान दोनों सांपो को इसकी भनक नहीं लगी की इस नजारे को देखने के लिए जमा है। कुछ लोग इसे अद्भुत संजोग मान रहे थे तो कुछ लोगो ने मन ही मन इनकी पूजा अर्चना की।
14
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 02, 2025 02:15:48Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज मोड़ एनएच-19 पर एक लोहे की पाइपों से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बोरागढ़ निवासी महेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर गोपालगंज से निरसा की ओर जा रहा था। मोड़ पर पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और पाइप सड़क पर बिखर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत निरसा पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस टीम ने घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहम्मद अजीज अंसारी, मोहम्मद सोनू अंसारी और मोहम्मद सफ़ीक अंसारी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बाइट :--- मनोज ( मृतक के भाई )
बाइट :--- स्थानीय
14
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 02, 2025 02:15:36Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छिनतई की एक घटना के आरोपी राजीव कुमार को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र से संबंधित है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र में ही एक निजी चिकित्सक के यहां अपना इलाज करने आई महिला से बाइक सवार तीन चोरों ने महिला की सोने की चेन झपट ली थी और मौके से फरार हो गया था। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया एवं पहचान के बाद नगर निगम क्षेत्र के ही रहने वाले राजीव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजीव कुमार ने अपना गुनाह कबूल किया है तथा उसके कथनानुसार उसके दो अन्य साथी मुरारी एवं एक अन्य के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल दो अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है । राजीव कुमार ने बताया कि उसने पहली बार यह अपराध किया था अन्यथा इससे पहले वह ई-रिक्शा चला कर एवं राजमिस्त्री का काम करके अपना जीवन यापन कर रहा था। फिलहाल मेडिकल जांच के बाद पुलिस राजीव कुमार को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
बाइट - राजीव कुमार आरोपी
14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 02, 2025 02:15:27Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थीं कि आग ने कुछ क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आप तस्वीरों में स्वयं देख सकते हैं कि किस प्रकार एक का धू धू कर जल रही है । घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गई । तब तक आग विकराल रूप कर चुकी थी ।बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।आग किन कारण से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है ।आग से कार जल स्वाहा हो गयी कार स्वामी हिमन्दि का कहना है कि वह अकबर पुर से घर जा रहा था अचानक कार में आग लग गयी ।
बाइट : हिमांशु कार स्वामी
14
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 02, 2025 02:15:17Saiki, Bihar:
एंकर: कुम्हारी से सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130-B के तहत फोर-लेन सड़क निर्माण को लेकर सरसीवा नगर में विरोध तेज हो गया है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सारंगढ़ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बायपास की मांग की है।
वी.ओ.: दरअसल, प्रस्तावित फोर-लेन सड़क का मार्ग सरसीवा नगर पंचायत के मुख्य मार्ग से सारंगढ़ होकर गुजरने की योजना है। जबकि इस रास्ते के दोनों ओर लगभग 150 आवासीय मकान और 150 से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थित हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह सड़क नगर के बीच से गुजरती है, तो उन्हें अपने घरों से बेघर होना पड़ेगा और व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा।
लोगों ने मांग की है कि सड़क को नगर के बाहर से बायपास के रूप में निकाला जाए ताकि जन-जीवन और व्यवसाय प्रभावित न हों।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे नगर बंद और धरना-प्रदर्शन जैसे लोकतांत्रिक उपाय अपनाने को विवश होंगे।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर विषय पर क्या फैसला लेता है, या फिर सरसीवा में बड़ा जन आंदोलन खड़ा होता है।
बाइट/ कमल जालान (नगरवासी, )
बाइट/नीतीश बंजारे नगरवासी
13
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी - वार्ड पांच से भाजपा पार्षद और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा ,
भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और राजनेता पर लगाया प्रताड़ना का आरोप,नाम का नहीं किया जिक्र,प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी हे ओमी जैनसी
13
Report
JPJai Pal
FollowAug 02, 2025 02:01:06Varanasi, Uttar Pradesh:
* लंका थाने की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश विशाल कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया।
* वह लूट, चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल था।
* गिरफ्तारी लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा हाईवे अंडरपास के पास हुई।
* मुठभेड़ के दौरान विशाल के बाएं पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* उसके पास से 315 बोर का तमंचा, 3 कारतूस और 6700 रुपये बरामद हुए हैं।
* विशाल का एक साथी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।
बाइट :- टी सरवरन (डीसीपी काशी , वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट)
14
Report
NMNilesh Mahajan
FollowAug 02, 2025 02:00:58Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर
बुरहानपुर के शासकीय विभागों के शिक्षक , अधिकारी और कर्मचारीयों ने संयुक्त रूप से अपनी 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मोहन सरकार से आठ सूत्रीय मांगों की गुहार लगाई है जिसमें पुरानी पेंशन लागू करने और विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विषय शिक्षकों की नियमानुसार नियुक्ति की मांग की है।
बाइट 01 संतोष दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ
बाइट 02 नायब तहसीलदार नीतू मंडलोई
14
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 02, 2025 01:46:32Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - डल झील सा नजारा होता है करमचट डैम में पर्यटकों का उमड़ रहा है भीड़
वियो - कैमूर जिले का करमचट डैम किसी डल झील से कम नहीं है। बरसात के दिनों में और यहां पर मनोरम दृश्य उभर कर आता है । यह डैम चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है । वन विभाग की तरफ से 4 वोट से नौका विहार शुरू कराया गया है। एक व्यक्ति से नौका विहारके लिए ₹100 शुल्क लिया जाता है। नौका विहार में लाइफ जैकेट पहनाकर नौका विहार कराया जाता है। सुरक्षा को लेकर तैराक वहां पर मौजूद हैं । नौका विहार के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
जी मीडिया से खास बातचीत में अभिषेक कुमार भारती ने बताया हम दिल्ली से कैमूर आए हुए हैं। यहां के पहाड़ के वादीयो में घूमने के लिए। यह काफी प्यारा जगह है। टीवी और मोबाइल से यहां के बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी। वोटिंग करने में बहुत मजा आ रहा है। एक आदमी का ₹100 टिकट लग रहा है। अगर हम लोग बाहर वोटिंग के लिए जाते हैं तो बहुत पैसा बर्बाद होता है बहुत अच्छा लग रहा है। जो मनाली और कश्मीर जाते हैं वह एक बार बिहार का कैमूर जरूर घूम ले हम लोग दिल्ली से पांच दोस्त आए हैं ।
विशाल ने बताया बहुत प्यारी जगह है करमचट डैम मल ऐसा नेचर हमने मोबाइल में देखा था। अब अपनी आंखों से देख रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।
कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशासम ने बताया करमचट डैम में नौका विहार शुरू होने से यह बिहार का खूबसूरत पर्यटन स्थल में आया है। यहां पर बिहार ही नहीं बिहार के जो सीमावर्ती राज्य है यूपी झारखंड से लोग आते हैं । करमचट डैम में चार नौका का संचालन कर रहे हैं। नैनीताल और डल झील का माहौल देता है यह इलाका। आपके घर के नजदीक है पैसे भी खर्च कम होते हैं। जो भी नाव पर बैठते हैं उनको लाइफ जैकेट पहना कर ही बैठाया जाता है ।हमारे वोट मन भी तैरने का प्रशिक्षण लिए हैं और तैराक भी वहां पर उपलब्ध हैं सुरक्षा को लेकर ।
बाइट - चंचल प्रकासम - डीएफओ कैमूर
बाइट - विशाल कुमार,पर्यटक
बाइट - अभिषेक कुमार भारती,पर्यटक
..... वॉक थ्रू.......
14
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 02, 2025 01:46:16Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर शुक्रवार देर शाम पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए प्रदेश में आरक्षण की सूची जारी की। जिसमें देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षण की सूची जारी होते ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह का बयान सामने आया है। प्रीतम सिंह ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब पंचायत चुनाव की शुरुआत हुई तब भी सरकार ने आरक्षण को लेकर पक्षपात करने का काम किया और कोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव हुए। अब जब कांग्रेस के प्रत्याशी बड़े पैमाने पर जीते हैं तो सरकार ने देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष का पद महिला आरक्षित कर दिया। इस मामले में प्रीतम सिंह का कहना है कि वह इस आरक्षण के खिलाफ अपील में भी जाएंगे और न्यायालय का भी रुख करेंगे। प्रीतम सिंह का कहना है की सरकार का एक तरफा फैसला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइट प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक पूर्व अध्यक्षकांग्रेस
14
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 02, 2025 01:45:53Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन जसेला
हेडलाइन - शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय वाकपीठ 4 अगस्त से, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनर्वास कॉलोनी में जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों की जिला स्तरीय दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ का आयोजन होगा। वाकपीठ की तैयारियों को लेकर स्कूल में बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वागत, रजिस्ट्रेशन, मंच, भोजन तथा बैठक व्यवस्था पर चर्चा की गई । वाकपीठ में विभिन्न खेलों के विशेषज्ञ नवीन खेल नियमों की जानकारी के साथ मैदानों के नाप तोल के बारे में अपनी वार्ताएं देंगे।
13
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 02, 2025 01:45:34Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
इनफॉर्मर ललित जैन
9309255545
अखिलेश शर्मा
लोकेशन जसेला
हेडलाइन - जसेला में रक्तदान शिविर का आयोजन, 76 युवाओं ने किया रक्तदान
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के जसेला गांव में बी के ह्यूमनकेयर फाउंडेशन और सपना फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला। शिविर में 76 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का परिचय दिया । इसमें 10 मातृशक्ति ने भी रक्तदान किया। शिविर में गरियाता निवासी हितेश कलाल ने 30 वी बार गणेश पाटीदार भेमई एवं भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष हरीश जी पाटीदार ने भी 17 वी बार रक्तदान किया । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया।
14
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 02, 2025 01:45:25Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन पीठ
हेडलाइन - भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के पीठ स्थित जिनालय में भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे। मोक्ष कल्याणक महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान किए । जिसके तहत भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया एवं भगवान पूजा अर्चना कर निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया।
13
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 02, 2025 01:45:16Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन बांसिया
हेडलाइन - बांसिया कल्याण धाम में मनाया लोक देवता कल्लाजी राठौड़ का 482 वाँ जन्मोत्सव
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के बांसिया गांव में स्थित कल्याण धाम में लोक देवता कल्लाजी राठौड़ का 482 वाँ जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया। महंत जसवंत सिंह के सानिध्य में हवन किया गया। इस दौरान श्रीफल हवन कार्यक्रम में आचार्य नवीन पंड्या के नेतृत्व में मंत्रोचार के साथ विविध धार्मिक आयोजन व हवन किया गया। इस मौके पर धाम में कल्लाजी राठौड़,गातरोड चौहान, माता नागनेश्वरी , सती माता की मूर्तियों को विशेष श्रंगारित किया गया। महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन हुआ।
14
Report