Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
LoC के पास Gurez में सेना ने NTPHC बाग़तोरे में डेंटल टेक्नीशियन तैनात किया
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 20, 2025 10:32:12
Indian Army Deploys Technician at NTPHC Bagtore to Strengthen Healthcare Near LoC in Gurez Valley The Indian Army’s Rana Battalion, stationed near the Line of Control in the Gurez valley of Bandipora district, has taken a welcome step to improve healthcare services in the remote Bagtore area. After repeated public appeals, the battalion arranged for a dental technician to be posted at NTPHC Bagtore. The Army will pay the technician’s salary, making the service accessible to residents who have long faced challenges in getting proper medical care. Former BDC Chairman of Kanzalwan-Bagtore, Mukhtar Ahmad Lone, said the move shows the Army’s awareness of the difficulties faced by people living in distant border villages. He explained that residents have struggled for years with limited facilities, and the availability of a dental technician will ease some of their daily hardships. He added that such steps deepen trust and strengthen the relationship between the community and the forces. Local residents expressed their gratitude to the Commanding Officer of the Rana Battalion for the support. They said the decision will reduce the financial and physical burden on families who previously had to travel far for dental treatment. Many described the move as timely and helpful, especially with winter approaching and travel becoming more difficult. People from the area said the Rana Battalion has supported them consistently, whether in security, welfare, or development work. They hope that initiatives like this will continue and further improve healthcare access in Bagtore, bringing lasting relief to the community.
172
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 20, 2025 12:07:39
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मणिकर्णिका विमेन्स क्लब द्वारा सोमवार को मिकासा होटल में रंगारंग “मैस्करेड थीम” पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी तथा वर्तमान प्रेसीडेंट ओमनी राय की अगुवाई में सदस्यों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया। क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर मॉनिका कोचर एवं डॉ. फैरी चंदेल ने थीम आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती हुईं क्लब की सीनियर मेंबर और पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, अंजली अग्रवाल, दर्शना सोनी सहित सभी मेंबर्स ने मुखौटा पहनकर आकर्षक अंदाज में रैंप वॉक और गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेहा राय, प्रेरणा सहलानी, प्रीति साहू, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता जैन, नीलू नरवानी, नीलम, ज्योत्सना, पूनम गुप्ता, वंदना, !
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 20, 2025 12:07:12
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के चोपन पुलिस ने छिनैती में वांछित दो झपटामारों को दबोच लिया है। महिला का छीना गया एंड्रॉयड मोटोरोला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशों के बाद चलाए जा रहे अभियान में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय के पास जंगल मार्ग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल करते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को चोपन मंडी के पास पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। मोबाइल बेचने की फिराक में निकले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चोपन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा छिनैती की घटना में शामिल दो झपटामार गिरफ्तार। गिरफ्तारी आरोपी अरविंद केशरी उर्फ छोटू और सत्यम जायसवाल, दोनों ओबरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने मोबाइल छीनने की वारदात स्वीकार कर ली। घटना के बाद मोबाइल को छिपाकर रखा गया था और बेचने के लिए निकलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का छिना गया मोबाइल बरामद होने से पीड़िता ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 20, 2025 12:06:54
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 20, 2025 12:06:34
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर में कल सुखाड़िया रंगमंच पर में होने वाले कॉमेडी कार्यक्रम का हिन्दू संगठनों ने विरोध करते हुए बहिष्कार किया है। ये लोग कार्यक्रम में कॉमेडियन वीर दास के शामिल होने का विरोध कर रहे है। दरअसल स्टेंडिंग कॉमेडियन वीर दास द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर अर्नगल टिप्पणी का आरोप है।इसी को लेकर आज हिन्दू संगठनों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और कार्यक्रम को रद्द करने की मांग उठाई। कार्यक्रम के विरोध में आज श्री काली कल्याण चेरिटेबल ट्रस्ट, मां आशापुरा संगठन, बजरंग सेना मेवाड़, धर्मोत्सव सहित कई हिंदू संगठन के पदाधिकारी निगम पहुंचे। जहां कार्यक्रम के विरोध में नारेबाजी की साथ ही चेतावनी दी कि अगर यह कार्यकम आयोजित होता हे तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 12:05:33
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के चर्चित मटकुरिया गोलीकांड मामले में गुरुवार को आने वाला फैसला एक बार फिर टल गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर निर्धारित की है। करीब 14 वर्षों से लंबित इस केस में अदालत ने 6 नवंबर को दोनों पक्षों की अंतिम बहस सुनने के बाद फैसले के लिए 20 नवंबर की तिथि तय की थी। अदालत ने सभी आरोपियों को सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया था। गुरुवार को सभी आरोपी कोर्ट पहुंचे लेकिन किसी कारणवश फैसला स्थगित कर दिया गया और नई तारीख घोषित कर दी गई। अभियुक्त हरेंद्र शाही सिंह और नवनीत नीरज ने कहा कि वर्ष 2011 में बीसीसीएल अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में मटकुरिया में आंदोलन हुआ था, जिसका नेतृत्व नीरज सिंह और मन्नान मलिक कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उस घटना कुल 38 लोगों को आरोपी बनाया गया था और 45 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. 33 अभी जीवित हैं जबकि 5 आरोपियों का निधन हो चुका है. आज इस मामले में फैसला आना था सभी आरोपी अदालत में उपस्थित थे लेकिन फैसला टल गया और अगली सुनवाई की तारीख 6 दिसंबर निर्धारित कर दी गई. उन्होंने अदालत पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उस दिन की घटनाओं को याद कर आज भी रूह कांप जाती है. बता दें कि 27 अप्रैल 2011 को मटकुरिया स्थित बीसीसीएल के आवासों को अतिक्रमणमुक्त कराने गए पुलिस बल और स्थानीय आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान तत्कालीन एसपी रविकांत धान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जबकि विकास सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. तत्कालीन SDओ जॉर्ज कुमार के लिखित बयान पर बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस जांच के बाद 38 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, पूर्व मंत्री ओपी लाल, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उदय सिंह, अशोक यादव की मौत हो गई वहीं दिलीप कुमार को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. अब सभी की निगाहें 6 दिसंबर पर टिकी हैं जब कोर्ट इस चर्चित मामले पर अपना फैसला सुनाएगी.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 20, 2025 12:05:01
0
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:04:19
Jhansi, Uttar Pradesh:मण्डल रेल प्रबन्धक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु, विशेष रूप से इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के लिए, एसएसई/पीवे, महोबा कार्यालय में कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को उम्मीद कार्ड तथा पेंशनर्स के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किए गए। उपस्थित कर्मचारियों को रेलवे सैलरी पैकेज के अंतर्गत मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। हाल ही की एक घटना का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस पैकेज के तहत एक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई थी। कर्मचारियों को अपने खाते आरएसपी में कन्वर्ट कराने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर उचित कार्यवाही करते हुए !
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 20, 2025 12:03:44
Delhi, Delhi:दिल्ली में धूल नियंत्रण के लिए वीडियो फेंसिंग के ज़रिए हो रही है निर्माण साइटों की रियल-टाइम निगरानी: 1,262 निर्माण साइट्स के इंस्पेक्शन, 2 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना, 200 ज़्यादा शो-कॉज़ नोटिस, 48 साइटों पर निर्माण कार्य रोका गया: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा • पर्यावरण नियमों के अनुपालन न करने वाली परियोजनाओं पर 2.36 करोड़ रुपये का पर्यावरण मुआवज़ा लगाया गया। • 15 अक्टूबर 2025 से अब तक 500 वर्गमीटर से बड़े 1,262 से अधिक निर्माण स्थलों की धूल प्रदूषण के लिए जांच। • मजबूूत तकनीक का उपयोग: 747 प्रोजेक्ट्स डीपीसीसी पोर्टल पर रियल-टाइम वीडियो फेंसिंग और एयर क्वालिटी सेंसर्स के साथ दर्ज। • 200 से ज़्यादा प्रोजेक्ट्स को शोकॉज़ नोटिस, 48 में निर्माण कार्य बंद करने के आदेश और 35 पर जुर्माना। • दिल्ली के 4,881 स्थानों पर निरंतर निरीक्षण; 467 इलाकों की सर्वे कर 32 नए उल्लंघन चिन्हित। • डीजी सेट और हाई-एमिशन इंडस्ट्रीज़ पर सख्त जांच; पीएनजी में शिफ्ट करना अनिवार्य। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) राजधानी में अब तक के सबसे बड़े एंटी-डस्ट अभियान को अंजाम दे रही है, जिसमें निर्माण, उद्योग और वाहन-जनित प्रदूषण पर लगातार—ऑनलाइन और ऑफलाइन—निगरानी हो रही है। 35 DPCC टीमें 15 अक्टूबर से मैदान में लगातार निरीक्षण कर रही हैं। पहले चरण में 500 बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स की जांच की गई, अनरजिस्टर्ड साइट्स की पहचान हुई और तत्काल कार्रवाई की गई 21 अक्टूबर से 14 नवंबर 2025 के बीच डीपीसीसी पोर्टल पर दर्ज प्रोजेक्ट्स की संख्या 653 से बढ़कर 747 हो गई, क्योंकि सरकार का अनुपालन अभियान तेज़ी से आगे बढ़ा। 29 अक्टूबर से इन दर्ज प्रोजेक्ट्स का सघन निरीक्षण शुरू हुआ; अब तक 461 साइटों की जांच कर ली गई है, और जहां कमी मिली है वहां सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम—360 डिग्री वीडियो फेंसिंग और लाइव PM2.5/PM10 सेंसर—से लगातार निगरानी और पारदर्शिता मजबूत हुई है। निर्माण स्थलों पर सार्वजनिक डिस्प्ले बोर्ड पर DPCC रजिस्ट्रेशन ID लगाना अनिवार्य किया गया है ताकि नागरिकों और अधिकारियों को अनुपालन की स्थिति दिखाई दे। DPCC टीमें शहरभर में अनरजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स का सर्वे भी कर रही हैं। 4,881 इलाकों में से 467 का निरीक्षण पूरा कर 33 नए उल्लंघन पाए गए हैं जिन पर कारण बताओ नोटिस के ज़रिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है। पर्यावरण मंत्री ने कहा, “दिल्ली की लड़ाई प्रदूषण के खिलाफ 100% एक्शन पर आधारित है। हम सभी दिल्लीवासियों से अपील करते हैं—कचरा न जलाएं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग बढ़ाएं, और सोशल मीडिया, हेल्पलाइन और ग्रीन दिल्ली ऐप पर उल्लंघन की रिपोर्ट करें। मिलकर हम दिल्ली को साफ हवा दिलाएंगे।” उसी क्रम में माननीय मंत्री ने बताया कि DPCC ने 17.11.2025 को सभी रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों के लिए वर्चुअल ट्रेनिंग आयोजित की। साथ ही डीपीसीसी NDMC, PWD, CPWD, DDA, DMRC, DJB जैसी प्रमुख एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय कर रहा है ताकि उनके सभी निर्माण कार्य संबंधित नियमों के अनुसार रजिस्टर्ड और अनुपालन में हों। निर्माण के अलावा DPCC टीमें डीजी सेट्स और एयर-पॉल्यूटिंग इंडस्ट्रीज़ की जांच कर रही हैं, जहां उत्सर्जन कम करने वाले उपकरण लगाना या साफ ईंधन—खासकर PNG—में शिफ्ट होना CAQM के निर्देशानुसार अनिवार्य किया जा चुका है। दिल्ली के विंटर एक्शन प्लान के तहत धूल नियंत्रण प्रोटोकॉल, निर्माण अनुपालन मानक, सड़क छिड़काव शेड्यूल, मैकेनिकल स्वीपिंग और वेस्ट मैनेजमेंट की तैयारी पिछले कई महीनों से चल रही है। अब फोकस और मज़बूत किया गया है—जमीनी निगरानी का पैमाना, एजेंसियों का समन्वय, फील्ड विज़िट की आवृत्ति और किसी भी चूक पर तुरंत जवाबदेही और मजबूती से तय कर दी गई है। DPCC के दिल्ली में 1,800 से अधिक फील्ड स्टाफ और 35 विशेष DPCC टीमें—MCD, DDA, PWD, NDMC, कृषि, राजस्व विभाग और ट्रैफिक पुलिस समेत—लगातार काम कर रही हैं।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 20, 2025 12:03:26
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा जल्द ही एक डेडिकेटेड एंटी-टेररिज़्म सेल बनेगा है, जो एक स्पेशल यूनिट होगी. ये आतंकवादी खतरों और गतिविधियों को रोकने, जांच करने और उनका जवाब देने के लिए ज़िम्मेदार होगी. सरकार इसे बनाने पर विचार कर रही है और मंजूरी मिलने पर स्पेशल यूनिट कुछ दूसरे राज्यों की तरह बनाई जाएगी. डीजीपी सिंह ने एक बैठक के बाद जानकरी देते हुए बताया कि इस बारे में बातचीत एडवांस लेवल पर है. उन्होंने कहा कि राज्य के नेशनल कैपिटल रीजन में एंटी-टेररिज़्म सिस्टम को और मजबूत किया गया है, एक हफ़्ते से ज़्यादा समय बाद जब एक "व्हाइट कॉलर" टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें ज्यादातर फरीदाबाद से विस्फोटक बरामद हुए थे. यूनिट में 150 सुरक्षा अधिकारी होंगे शामिल: डीजीपी ने कहा कि खास तौर पर हरियाणा के NCR इलाके के लिए एक यूनिट बनाई जाएगी जो इंटेलिजेंस इकट्ठा करेगी, जांच करेगी और आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्ध लोगों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाएगी. इस खास यूनिट में करीब 150 सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे. ये यूनिट, एक सीनियर अधिकारी के अंडर काम करेगी, साइबर और पब्लिक स्पेस को स्कैन करेगी और ह्यूमन इंटेलिजेन्स और टेक्निकल इनपुट के ज़रिए किसी भी आतंकवादी गतिविधि के किसी भी संकेत का पता लगाने और उस पर तुरंत कार्रवाई करने पर नजर रखेगी. दिल्ली और यूपी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हरियाणा के डीजीपी: हरियाणा के DGP ने हाल ही में फरीदाबाद में एंटी-टेररिज्म ऑपरेशन में लगे सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों, दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी.
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 20, 2025 12:03:13
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - मकेश्वर वार्ड में युवक ने की खुदकुशी एंकर..... धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के मकेश्वर वार्ड में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.... मृतक की पहचान नरेश यादव के रूप में हुई है..... बताया जा रहा है कि नरेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, हालांकि आत्महत्या की असली वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है..... वही घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची, पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.... पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है..... फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है... वही इस दर्दनाक घटना से पूरे वार्ड में शोक और सन्नाटा छा गया है। बाईट - राजेश मरई कोतवाली थाना प्रभारी धमतरी
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 20, 2025 12:02:58
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 20, 2025 12:02:41
Rohtak, Haryana:रोहतक में हॉरर किलिंग का मामले में अपडेट काहनी गांव में एक विवाहिता को उतारा मौत के घाट। बचाने आए देवर को भी मारी गोली, पीजीआई में चल रहा है इलाज। युवती के भाई पर लग रहे हैं आरोप,जांच में जुटी पुलिस。 सीसीटीवी में आया सामने चार गोली मार कर आते जाते दिखे मृतका के पति ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार के जान को खतरा। 2022 साल में सूरज ने गांव की अपनी ही जाति की सपना से की थी लव मैरिज‌। दोनों दलित जाति से संबद्ध रखते है एक गांव में शादी को नहीं है मान्यता इसी कारण इज्जत की खातिर भाई ने अपने साथियों के साथ अपनी बहन को उतारा मौत के घाट पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच रोहतक पुलिस ने गांव काहनी में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। सूरज की मां ने बताया कि रात करीब 9:30 बजे की बात है, सीसीटीवी में कुछ लोग घर में घुसते हुए नजर आए, कुछ देर में सपना के कमरे से गोली चलने की आवाज आई मेरा छोटा बेटा साहिल उनको बचाने के लिए डंडा लेकर जैसे ही निकला उस पर भी गोली चलाई , गोरी लगने से साहिल घायल हो गया, उसके बाद उन्होंने साहिल को अंदर की ओर खींचकर दरवाजा बंद कर लिया, इसके बाद वारदात को अंजाम देने आए युवको ने दरवाजे पर भी फायरिंग की । गोली लगने की वजह से सपना की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसने बताया करीब 4 साल पहले सूरज ने सपना के साथ लव मैरिज की थी दोनों एक ही गांव के थे, सपना का पारिवार इससे खुश नहीं था हमने कई बार कहा भी था कि आप अपनी लड़की को ले जाओ, लेकिन सपना खुद मना करती थी कि मैं अगर वहां जाऊंगी तो मुझे मारेंगे मुझे अपनी जिंदगी यही जी लेने दो। सपना का एक 2 साल का बच्चा भी है। 2 दिन बाद वह 2 साल का होने वाला है जिसको लेकर सपना उसका जन्मदिन मनाने के लिए तैयारी कर रही थी। लेकिन उससे पहले ही देर रात कुछ लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। सपना के पति ने बताया कि मैं घर से कुछ दूरी पर था जैसे ही आवाज सुनी मैं 5-7 मिनट के अंदर आया तो मैंने देखा कि गोली लगने की वजह से सपना की मौत हो चुकी थी और छोटे भाई को गोली लगी थी उनको लेकर पीजीआई आए। उन्होंने कहा कि सपना के भाई और कुछ लोगों ने मिलकर इसको अंजाम दिया है, साथ ही कहां कि जिस प्रकार से आज ये घटना हुई,मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है ।हमें सिक्योरिटी दी जाए, और कहां की आरोपियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए。 वहीं DSP रवि खुंडिया रोहतक पुलिस के अनुसार कल रात दस बजे पुलिस सूचना मिली थी कि गांव काहनी में एक सपना नाम महिला को गोली मार कर हत्या कर दी है जबकि उसके देवर साहिल को पेट में गोली लगी है। सपना ने अपने गांव के ही अपनी जाति के लड़के सूरज से शादी की थी। इसी रंजिश के चलते सपना के भाई संजू ने अपने तीन और साथियों के साथ घर में घुस कर सपना को गोली मारी,सपना को एक गोली लगी जिसकी मौत हो हो है जबकि साहिल को पेट में गोली लगी जिसका पीजीआई में इलाज चल रहा है। मृतिका का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top