Back
महुआडांड़ के ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में: एप्रोच पथ टूटा!
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 11, 2025 03:05:21
Latehar, Jharkhand
एंकर :- लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत रामपुर नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ टूट जाने के कारण ग्रामीणों का जीवन खतरे में पड़ गया है । गांव से प्रखंड मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को खतरों से खेलना पड़ता है एप्रोच पथ टूट जाने के कारण क्षेत्र के हजारों ग्रामीण प्रभावित हैं । महुआडांड़ प्रखंड की परहाटोली पंचायत के रामपुर नदी पर लगभग 6 साल पहले पुल बनकर तैयार हुआ था । लेकिन पहली बरसात में ही पुल को सड़क से जोड़ने के लिए बनाया गया एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया । बरसात खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने इस एप्रोच पथ को श्रमदान कर मिट्टी भरकर किसी प्रकार दुरुस्त किया और रास्ते को चलने लायक बनाया था, लेकिन बरसात आने के बाद नदी में बाढ़ आई तो एप्रोच पथ फिर से ध्वस्त हो गया इसके बाद तो यह सिलसिला लगातार जारी है । ग्रामीणों ने बताया कि अब तक तीन बार श्रमदान और सामूहिक सहयोग से एप्रोच पथ को बनाया गया है । लेकिन बरसात आते ही यह ध्वस्त हो गया जब तक पुल में एक और पीलर खड़ा कर पुल को लंबा नहीं किया जाएगा, तब तक एप्रोच पथ टिक ही नहीं पाएगा । क्योंकि नदी की लंबाई अधिक है और पुल की लंबाई कम है बरसात में नदी की धार काफी तेज होती है और इसका पाट भी बढ़ जाता है. इस कारण एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाता है । यह पुल महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय को लगभग एक दर्जन से अधिक गांव को जोड़ता है । प्रखंड मुख्यालय से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रहने के कारण बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे विभिन्न गांव से प्रखंड मुख्यालय स्थित स्कूलों में पढ़ने आते हैं । नदी का पानी कम होने पर बच्चे आसानी से नदी पार कर जाते हैं लेकिन जब नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । नदी में कम पानी होने पर भी बच्चे जूता और यूनिफॉर्म खराब होने के डर से पुल के ऊपर से नदी तो पार कर जाते हैं । लेकिन परंतु वापस सड़क पर जाने के लिए उन्हें पुल से नीचे खतरों से खेलते हुए उतरना पड़ता है । इस संबंध में ग्राम प्रधान लुइस कुजूर और ग्रामीण राम जायसवाल ने बताया कि एप्रोच पथ टूट जाने के कारण बच्चों के साथ-साथ बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि यदि किसी महिला का प्रसव का मामला हो तो उसे अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है । ग्रामीणों ने कहा कि पुल की लंबाई बढ़ा देने के बाद इस समस्या का समाधान आसानी से हो सकता है । ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई, पर इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है । ग्रामीणों ने लातेहार जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से भी अनुरोध किया है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करें ।
बाइट :- लुईस कुजूर ग्रामप्रधान
बाइट :- रामप्रसाद ग्रामीण
संजीव कुमार गिरी लातेहार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement