Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Dehat209307

कानपुर देहात में शटडाउन के बहाने लाइनमैन की मौत, विभाग पर उबाल

AKAlok Kumar
Sept 22, 2025 05:46:25
Sithmara, Uttar Pradesh
कानपुर देहात ब्रेकिंग: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने ली एक लाइनमैन की जान लाइनमैन ने बिजली उपखंड से शटडाउन की परमिशन लेकर खंभे पर चढ़कर मरम्मत का कार्य किया था शुरू अचानक बिजली सप्लाई आने से खंभे पर ही करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई घटना से गांव में मचा हड़कंप,गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने काटा हंगामा, बिजली विभाग और अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप सूचना पाकर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का किया प्रयास परिजनों ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, दर्दनाक हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और शटडाउन सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं, राजपुर थाना क्षेत्र के रामऊ गांव में हादसा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Sept 22, 2025 07:32:53
Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने जगद्गुरुद्गु रामभद्रा चार्य पर तीखा हमला बोला .नगीना सांसद ने कहा कि मै रामभद्रा चार्य को संत नहीं मानता सनातन परंपरा में लिखा है कि जैसे कर्म करोगे वैसा ही फल मिलेगा . उनकी आंखें नहीं है. तो यह उनके कर्मों का परिणाम है. इसमें मेरा कोई अपराध नहीं है.''रावण ने आरोप लगाया कि रामभद्रा चार्य संविविधा न को नहीं मानते. उन्होंने कहा , ''जब वो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को नहीं मानते तो हमें उनहें संत क्यों मानना चाहिए? यह देश संविधान से चलता है. देश के प्रधानमंत्री भी संविधान को माथे पर लगाते हैं, जिसे संविधान से दिक्कत है. वह देश में रहने के लायक नहीं .अयोध्या के कुछ संतों द्वारा उनके प्रवेश पर आपत्ति जताए जाने पर नगीना सांसद ने खुला चैलेंजदेते हुए कहा कि भारत का संविधान उन्हें पूरे देश में जाने और अपनी बात रखने का अधिकार देता है. ''जि न्हें लगता था कि मुझे अयोध्या में घुसने नहीं देंगे, वो सामने आएं, मैं अयोध्या की धरती पर मौजूद हूं.
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 22, 2025 07:32:43
Haridwar, Uttarakhand:SLUG - NAVRATRI SHURU Anchor - शारदीय नवरात्रों की आज से शुरुआत हो गई है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी माता के मंदिरों में नवरात्रों की धूम देखी जा रही है। यहां चंडी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर और माया देवी मंदिर समेत तमाम माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। भक्त सुबह से मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार के जूना अखाड़ा में स्थित माया देवी मंदिर को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी भी कहा जाता है। इस मंदिर का इतिहास अति प्राचीन है। सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की ओर से मंदिरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रों में इसी तरह माता के मंदिर श्रद्धालुओं के जयकारों से गुलजार रहेंगे। बाइट - रेनू सिंघल, श्रद्धालु बाइट - हनी, श्रद्धालु बाइट - विक्रम, श्रद्धालु
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 22, 2025 07:32:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*गरबा में जाना है तो गौ मूत्र पीना होगा,बजरंग दल का एलान गौ मूत्र से जिहादी बन जाएंगे सनातनी, कैमरे पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता गटक गए गौमूत्र* - मध्य प्रदेश के गरबो में एंट्री पाना है तो गोमूत्र पीना होगा... - हिंदूवादी संगठन बजरंग दल का ऐलान गरबा के बाहर गोमूत्र पिलाकर गरबे में एंट्री दी जाएगी... - बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा और कट्टरपंथी जैसे ही गोमूत्र पियेंगे तो वह सनातनी हो जाएंगे... - इसीलिए हर गरबे के बाहर गोमूत्र पिलाकर ही एंट्री दी जाएगी... - बजरंग दल ने कहा मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर लव जिहाद का जाल बढ़ाने के लिए कट्टरपंथी प्लान रच रहे हैं उनके मंसूबों पर पानी फेरने के लिए गोमूत्र पिलाया जाएगा... - हिंदू संगठन से जब पूछा गया कि पहले खुद गोमूत्र पान करके दिखाइए तो बैक टू बैक हिंदू संगठन के लोग गोमूत्र घटक गए और कहा कि हमारे लिए गोमूत्र आस्था और श्रद्धा भरा है... - कट्टरपंथी गौ मूत्र से ख़ौफ़ खाते इससे डरते हैं जैसे ही मुस्लिम गरबे मे भेष बदलकर पहचान बदल कर आएंगे जैसे ही गौमूत्र का पान करते तो हिंदू बन जाएंगे...जो नही पियेगा उस कट्टरपंथी का इलाज करेंगे (चौपाल-हिंदू संगठन के साथ)
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Sept 22, 2025 07:31:47
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 22, 2025 07:31:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....22.9.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। पुलिस की भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। मामला थाना देवबंद क्षेत्र का है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना देवबंद पुलिस और गोकशों के बीच ग्राम बीबीपुर के जंगल में देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश शाकिर उर्फ गोलू पुत्र असगर के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके दो साथी अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए। देर रात को पुलिस की टीम मंगलौर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति बाइक से ग्राम बीबीपुर के जंगलों में गोकशी करने जा रहे हैं।पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शाकिर उर्फ गोलू घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, गोकशी के उपकरण और बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार शाकिर के खिलाफ थाना देवबंद में पहले से गोकशी, आर्म्स एक्ट, मारपीट और चोरी जैसे चार मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाशों की तलाश में जंगल में कांबिंग अभियान चलाया लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए। बाइट.. सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 22, 2025 07:31:18
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:*वासिद ने राहुल बनकर दो सगी बहनों को फंसाया,बड़ी से लाखों रुपये ब्लैकमेल करके ऐंठे छोटी को भगाने की फिराक में पकड़ा गया,हिंदू संगठन ने निकाला जुलूस* - एमपी जबलपुर में वासिद ने राहुल बनकर हिंदू के कैफे में नौकरी करने लगा फिर कैसे मालिक की दो बेटियों को प्रेमजाल में फंसाया अब पुलिस ने लगाई हथकड़ी... - जबलपुर के खमरिया इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है... यहां पर एक युवक ने धर्म और नाम छुपा कर एक कैफे में करीब 1 साल तक नौकरी की इस बीच काम करते उसने कैसे संचालक का भरोसा जीता फिर उसकी दोनों बेटियों से दोस्ती कर ली... - धीरे-धीरे मालिक की छोटी बेटी को प्यार के जाल में फंसा कर शादी के लिए उसे भगाने की तैयारी में था इसके बाद दो दोस्तों के साथ लड़की को ले जाने पहुंचा तो परिजनों ने पड़कर उसकी जमकर पिटाई की और माला पहनकर पुलिस के हवाले कर दिया... - युवक का नाम वासिद मंसूरी बताया जा रहा है करीब 1 साल पहले यह केवल खमरिया के कैफे में पहुंचा और खुद को राहुल सिंह बता कर नौकरी मांगी। उसने बताया कि वह भोपाल से इंदौर में भी काम कर चुका है और अब जबलपुर में रह रहा है मेहनत से काम करने पर क्या कैफे संचालक ने उसे रख लिया... - कैफे संचालक की बड़ी बेटी से उसने घर की हालत खराब बात कर दो लाख रूपए उधार भी ले लिए साथ ही छोटी बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया दोनों के बीच प्यार हो गया और शादी की बातें होने लगी। छोटी लड़की का उसने इतना ब्रेन वास कर दिया कि वह घर वालों की बात मानने को तैयार ही नहीं थी ... - संचालक की बड़ी बेटी को युवक पर शक होने लगा इसके बाद उसने आधार ताल कटरा जाकर फोटो देखकर सच्चाई पता कि तब खुलासा हुआ की 1 साल से जो युवक राहुल बनाकर कैफे में काम कर रहा था वह असल में मुस्लिम है उसने यह बात अपनी मां से भी बताई। फिलहाल आरोपी को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया है खमरिया पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है... (वीडियो) बाइट - पीड़ित युवती बाइट सरोजिनी चौकसे थाना प्रभारी खमरिया
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 22, 2025 07:31:08
Delhi, Delhi:दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता शिक्षा मंत्री आशीष सूद ट्रांसपोर्ट मंत्री डॉ पंकज सिंह ने सेवा पखवाड़े के तहत वेस्ट दिल्ली के इलाके हरि नगर में मल्टीलेवल EV Bus depo का शिलान्यास किया. इस मल्टीलेवल बस डिपो पर एक साथ 384 बस खड़ी हो सकेगी, चार्ज हो सकेगी इसके साथ ही यहां पर एक शॉपिंग कंपलेक्स भी बनाया जाएगा इसे ऑफिस की तरह डेवलप किया जाएगा यानी यह सिर्फ एक बस डिपो नहीं बल्कि बाहर से किसी माल जैसा नजर आएगा. आशीष सूद, शिक्षा मंत्री अब डीटीसी के गौरवशाली दिन वापिस आने वाले है अपनी राजनीति के कारण डीटीसी को लगातार कमजोर करते करते उस स्थिति में लाया गया जहां डीटीसी के स्तर को गिराया गया हरीनगर डिपो को दोबारा बनाना, यू बस चलाना ये हमारी सीएम की सोच है महीना भर पहले तक हरीनगर की दीवार टूटी रहती थी इसके साथ यहां काम करने वालों को सम्मान मिल रही है जिस शहर में रोजाना लाखों लोग ट्रैवल करते है उसे ट्रैवल फ्रेंडली बनाना हमारा सपना है 384 बस यहां चार्ज और खड़ी हो सकेगी, इससे पर्यावरण संरक्षण होगा हमारा विशन है मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड मैं दोनों हाथ फैला के कुछ सीएम से कुछ मांगना चाहता हूं, की नवरात्रि के मौके पर जो रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगे है उसे पूरा किया जाए रेखा गुप्ता, सीएम दिल्ली आज का दिन बहुत शुभ है कि एक ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास हो रहा है यहां 3 मंजिला बस डिपो तैयार हो रहा है, 400 के करीब बस होगी और सिर्फ 40 मिनट में बस चार्ज हो जाएगी एक सेल्फ सस्टेनेबल बिल्डिंग जो अपना खर्चा खुद उठाएगी कमर्शियल बिल्डिंग होगी वहां ऑफिस के साथ मॉल भी होगा छत पर बड़ा सोलर पैनल होगा जिससे ऊर्जा जनरेशन हो साल 2027 तक इसका उद्घाटन भी होगा 15 दिन 75 सेवा की बात की थी हमने आज उसी कड़ी में बस डिपो का शिलान्यास किया जा रहा है पिछली सरकार के कार्यकाल में डीटीसी घाटे में चली गई, जितना सरकार के साल का बजट होता है इतना तो डीटीसी का घाटा था हमने पहले हाउस में पिछली सरकार के धांधली को उजगार किया हमारे मंत्री भी जो दूर दराज के इलाकों में रहते हैं वो जाम से लेट हो जाते है अभी तक लगभग 3 हजार ev बस है अगले साल तक 6 हजार करना है 11 साल से जो सरकार दिल्ली को उलझा के गई है, मैं केजरीवाल जी को कहना चाहती हूं कि मेरी वीडियो रील देखना बंद कर दो मुझे ही देखते रहते है कि मैं सारा दिन क्या बोलती हूं, अगर इतना ध्यान दिल्ली पर लगाया होता तो दिल्ली के लोग उतना त्रस्त नहीं होते अगर ध्यान लगाना है तो पंजाब पर लगाओ जहां अभी बाढ़ से लोग परेशान है आप किसी बाढ़ पीड़ित के साथ नजर नहीं आते शादीपुर में डीटीसी की रेजिडेंशियल कॉलोनी बना रहे है जिससे उन्हें भी घर मिले अगर किसी को लगता है महिला मुख्यमंत्री है तो जो बोल देंगे, मैं किसी से डरती नहीं हूं. मैं 24 घंटे तत्पर हूं काम के लिए और करती रहूंगी
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 22, 2025 07:30:35
Noida, Uttar Pradesh:आज माननीय उच्च न्यायालय का जो निर्णय जाति को सार्वजनिक न करने के क्रम में आया है, हम उसका स्वागत करते हैं - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेसयह निर्णय सीधे योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर समाज के अंदर भेदभाव करने की कोशिश पर सवाल खड़ा करता है - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस बीजेपी सरकार का जाति को सार्वजनिक करने,चाहे वह दुकान हो, प्रमाण पत्र , साइनबोर्ड पर नाम लिखना असंवैधानिक था, आज मा उच्च न्यायालय के निर्णय से इसकी पुष्टि हो गई- अंशू अवस्थी, प्रवक्ता, कांग्रेस मा. हाईकोर्ट द्वारा बीजेपी सरकार को बार बार फटकार के बावजूद भाजपा और आरएसएस की मंशा इस प्रदेश के समाज के अंदर अलगाव और बांटने को लेकर बदल नहीं रही, दलित और महिलाओं को निशाना बनाकर अत्याचार हो रहा है - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस आज के माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय से भारतीय जनता पार्टी भविष्य के लिए सीख ले और समाज को बांटने की कोशिश ना करें - अंशू अवस्थी, प्रवक्ता कांग्रेस
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 22, 2025 07:30:19
Haridwar, Uttarakhand: हरिद्वार में यात्रियों से भरी एक बस बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। घटना लक्सर रोड पर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास की है। लक्सर की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर से जा टकराई। भीषण टक्कर होने पर बस में मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। जिस वक्त बस ट्रांसफार्मर से टकराई उस समय बिजली गायब थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बस के अचानक अनियंत्रित हो जाने का कारण ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। टक्कर लगने से ट्रांसफार्मर और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही जगजीतपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू कराया गया। पुलिस ने ड्राइवर को भी अस्पताल में भर्ती कराया है। बाइट - राजू दीक्षित, बस यात्री बाइट - विशाल शर्मा, स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top