Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panipat132103

नहर में समाई जिंदगी: साहिल की तलाश जारी!

RBRAKESH BHAYANA
Aug 02, 2025 15:01:26
Panipat, Haryana
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA नहर में समा गई जिंदगी: डीसी ऑफिस के कर्मचारी की तलाश जारी" "घूमने निकले थे… मौत करीब से टकरा गई" पानीपत दिल्ली पैरलल नहर नारायण गांव के पास डीसी ऑफिस में लिफ्ट ऑपरेटर व चपरासी पद पर कार्य कर रहे दो युवक गाड़ी समेत नहर में जा गिरे। अचानक से सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के चक्कर मे गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में लिफ्ट ऑपरेटर पवन को बचा लिया गया है जबकि साहिल की तलाश जारी है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने बताया कि पानीपत डीसी ऑफिस में साहिल व पवन कार्य करते हैं जोकि गाड़ी समेत नहर में गिर गए हैं। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि हादसा सामने से आ रहे वाहन के कारण हुआ थे।पुलिस ने जानकारी दी कि पवन नामक युवक को बचा लिया गया है वहीं दूसरे की तलाश जारी है ।पुलिस ने बताया कि साहिल डीसी ऑफिस में चपरासी व पवन लिफ्ट ऑपरेटर के पद पर कार्य करते है। लिफ्ट का ऑपरेटर पवन ने बताया कि सामने से आयशर ट्रैक्टर आ रहा था उससे बचने के चक्कर में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिस गाड़ी सीधी नहर में गिर गई। पवन बताया कि दो आदमी ने मुझे बचाया जैसे ही नहर में गाड़ी गिरी खिड़की खोलकर दोनों हाथ बाहर निकाले। पवन ने बताया कि आफिस की छुट्टी के चलते घूमने निकले थे।पवन ने बताया कि साहिल को गाड़ी की रफ्तार कम करने के लिये कहा था। बाइट पुलिस कर्मचारी बाइट पवन लिफ्ट ऑपरेटर
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 03, 2025 04:02:10
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --गुलदार के हमले मे महिला की मौत रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --अफजलगढ़ नगर में बस्ती के पास आम के बाग में भैंस के लिए चारा लेने गई अलका 35 वर्ष पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वीओ --थाना शेरकोट के गांव हरेवली निवासी सुन्दर सिंह नगर के मोहल्ला मंझोली में रियासत सभासद के यहां करीब 10 -12 वर्षो से किराए पर रह रहे है।सुन्दर ट्रक पर ड्राइवर है।अलका घर पर रहती है।इन लोगों ने एक भैंस पाल रखी है।शनिवार की दोपहर बाद अलका नगर से सटे मोहल्ले के ही निवासी गुड्डु के बाग में भैंस के लिए घास काटने के लिए गई थी।इसी दौरान वहां छिपे एक गुलदार ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। काफी देर तक महिला के घर वापस ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई ओर उन्होंने महिला को तलाश करना शुरू कर दिया करीब 6 बजे महिला को तलाश करते वक्त मोहल्ले के ही गुड्डु चौहान के बाग में गए तो बाग में ट्यूवैल के पास महिला का शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा हुआ था। गुलदार ने महिला का शव आधे से अधिक खा लिया था।गुलदार ने महिला की गर्दन तथा हिप्प पूरी तरह से खा लिए थे। गुलदार इसी स्थान के पास दो तीन दिन पूर्व कई कुत्तों पर हमला कर अपना निवाला बना चुका था। जिसकी सूचना पुलिस सहित वन विभाग को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।घटनास्थल के आसपास गुलदार के पगचिन्ह भी दिखाई दिए। मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। ज्ञात रहे है कि गुलदार बस्ती के आसपास लगातार दिखाई दे रहा है।गुलदार बस्ती के समीप के गांव गढ़वावाला मेघपुर में रात को दिखाई दे रहा था।वह गांव में कई बार कार के सामने आ गया ।जिसकी कार सवारों ने विडीयों बना ली थी जो वायरल भी हुई थी। वन विभाग ने गांव गढ़वावाला में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था किन्तु गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर रहा। वहीं दो दिन पूर्व भी गुलदार नगर के मोहल्ला किला स्थित गड्ढा कालोनी में एक कुत्ते के पीछे दौड़ता दिखाई दिया था ओर कुत्ते को उठाकर ले गया था।जिससे नगर सहित मोहल्ले में दहशत का माहौल है। इस संबंध में सीओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि महिला की के पेट पर तथा आसपास गुलदार के पगचिन्ह दिखाई दिए।महिला को पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। गांव गढ़वावाला में वन विभाग की ओर से जो पिंजरा लगाया गया है।वह खाली पड़ा हुआ है।उसमें गुलदार को लुभाने के लिए कोई भी शिकार नही रखा गया है।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 03, 2025 04:01:49
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 0308ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--03/08/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में चांदी के दाम असमान पर पहुंचने पर बाजार में आई हल्के वजन की राखियां। फिरोजाबाद -- जिले के किसानों के खातों में पहुंची 20वीं किस्त, 2.41 लाख किसानों के खाते में 48.24 करोड़ पहुंचे। फिरोजाबाद -- जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से युवक की मृत्यु, पोस्टमार्टम के बाद शव को गली में रखकर किया हंगामा। फिरोजाबाद -- जिले में टीबी के संक्रमण से चिंतित विभाग, सात महीने में मिले 5977 मरीज। फिरोजाबाद -- जिले में डाक घर का सॉफ्टवेयर अपडेट होने पर आमजन का काम प्रभावित। फिरोजाबाद -- जिले में रक्षाबंधन पर फ्लैटों की चाबी सौंपेने की तैयारी में जुट विकास प्राधिकरण। फिरोजाबाद-- जिले में भाजपा नेता की बाउंड्रीवल और दुकान को रसूकदारों ने बुलडोजर से तोड़ा। फिरोजाबाद- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एटा से आगरा जा रही रोडवेज बस के नीचे से उठा धुआं,मची खलबली। फिरोजाबाद - जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन पर दो से आठ घंटे देरी से पहुंची ट्रेन, यात्री परेशान। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 04:01:44
Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर किरोड़ी लाल मीणा आए फतेहपुर एंकर कृषि मंत्री डाॅ किरोडीलाल मीणा सीकर के फतेहपुर पहुच कर यहा चल रहे श्रावण अनुष्ठान महोत्सव मे पूजा अर्चना की। आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी सहित पण्डितो के सानिध्य मे मंत्री किरोडीलाल मीणा ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया एव सांयकाल की आरती मे भाग लिया। इस दौरान काॅलकता प्रवासी एव भामाशाह रामवतार रामसिसरिया, आएसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा सहित अनेक जन प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 03, 2025 04:01:35
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--भूरी भड़ाज(कोटपूतली-बहरोड़).....ग्राम पंचायत भूरी-भडा़ज में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीनाथ हास्पिटल बानसूर रोड़, कोटपूतली व जयपुर से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर संयोजक पूर्व पंचायत समिति सदस्य समाजसेवी भाई हरिद्वारीलाल स्वामी बताया कि जनसेवा को समर्पित निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 158 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर चिकित्सकों की सेवाएं ली साथ ही निशुल्क दवाइयां प्राप्त की। चिकित्सा शिविर में श्री ठाकुर जी मंदिर भूरी के महंत पोखर दास व ब्रह्मजोड़ी के महंत हरिदास ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी को ऐसे पुण्य के कार्य करते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् जीएल यादव ने कहा कि आमजन की सेवा हेतु ऐसे शिविरों का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जयपुर से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निशुल्क सेवाओं का लाभ मिलता है। इस दौरान प्रदीप यादव, पूर्व व्याख्याता देवकरण वर्मा, बन्नादास, जौहरीमल, सीताराम, रामजिलाल, रोहिताश्व स्वामी, दिनेश यादव, झाबरमल,बबलू,मदन दास,गिरीराज,सुनिल स्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 03, 2025 04:01:23
Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल मोबाइल नंबर- 9982362222 9414380055 नसीराबाद आबकारी विभाग की टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का पकडी बड़ी अवैध फैक्ट्री नसीराबाद के निकट श्रीनगर पुलिस थाना अंतर्गत गांव मोडी के घने जंगलों में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ा जखीरा पकड़ा। आबकारी विभाग की टीम को देखते ही विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बनाने का मास्टरमाइंड आरोपी गुजराती लाल पुत्र रामलाल जाट मौके से फरार होने में सफल हो गया। लेकिन मौके से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतले ढक्कन विभिन्न ब्रांड के लेवल स्पिरिट आदि जप्त कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में अनाधिकृत रूप से आने वाली मदिरा और अवैध शराब की कसीदगी, भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही के उद्देश्य से विशेष निरोधात्मक अभियान के दौरान आबकारी जॉन अजमेर के अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलू, उपायुक्त विजय जोशी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी विकास शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास एवं आबकारी निरीक्षक नीलम चौधरी और प्रहराधिकारी श्रीचंद ने मोडी गांव के जंगल में एक रिहाईसी मकान में दबिश दी। जहां पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री जप्त की। मौके पर चार बैरल में 800 लीटर स्प्रिट, पांच बैरल में 1000 लीटर घुलनशील बनाई हुई शराब, 19 कार्टून में 228 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, तेरह कार्टून में 624 प्लास्टिक के पव्वे ऑफिसर चॉइस, तीन प्लास्टिक जरिकेन में फ्लावर सुगंधित 9 लीटर, काउंटी क्लब ब्रांड के ढक्कन 3 हजार, ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड के ढक्कन 50 हजार, वोडका के ढक्कन 18 हजार, रॉयल स्टैग ब्रांड के ढक्कन 36 हजार, खाली कार्टून 50 हजार, खाली पव्वे 22 हजार, रॉयल स्टैग के लेवल सौ बंडल, ऑफिसर चॉइस लेवल के बंडल एक, होलोग्राम तीन बंडल टेपरोल 18 बंडल एमसीडी लेवल 5 हजार सहित एक बोलेरो गाड़ी जप्त कर ली। आबकारी निरीक्षक नीलम चौधरी ने बताया कि नसीराबाद क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ने में जिला आबकारी अधिकारी विकास कुमार एवं आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि अवैध शराब पर अंकुश के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। बाईट- नीलम चौधरी आबकारी निरीक्षक बाईट- श्रीचंद प्रहराधिकारी इपीएफ
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 03, 2025 04:01:15
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--नागाजी की गौर(कोटपूतली-बहरोड़)....एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत कोटपूतली में पौधारोपण किया गया। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली कि देव नगरी नागाजी की गौर मे स्थित मां मनसा माता मंदिर। बिदाणी फार्म हाउस एवं मोक्ष धाम परिसर में विभिन्न किस्म के पौधे जिसमे पीपल, नीम, शीशम, बड़, अमरूद,जामुन व अन्य किस्म के 51 पेड़-पौधे पौधारोपण महाअभियान के तहत ''एक पेड़ मां के नाम'' के अन्तर्गत पौधें लगाए गए। टीम स्वच्छता सेवा दल के द्वारा इस पौधारोपण अभियान को अनवरत् रूप से मिलकर चलाया जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मैथिली शरण बंसल ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद आवश्यक है।
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 03, 2025 04:01:08
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--रायकरणपुरा(कोटपूतली-बहरोड़)....ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के मुख्य बस स्टैंड स्थित राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर भामाशाह द्वारा भेंट वाटर कूलर का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर संजयसिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह पूर्व प्रधान व अध्यक्षता सरपंच राजबाला सोनी ने की। कार्यक्रम के निवेदक ईशा कंवर, मंगतू सिंह तंवर, नरेश शर्मा नर्सिंग अधिकारी ने आगन्तुकों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि संजयसिंह ने कहा कि समाजसेवा में ऐसे कार्य समय समय पर होने से समाज में विकास आयाम तक पहुंचता है। इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ़ का कुशल कार्य करने पर सम्मान किया गया।
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 03, 2025 04:00:58
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--हरसोरा(कोटपूतली-बहरोड).....हरसोरा के नारोल गांव में कामाख्या माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया सुबह 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा गांव के शिव मंदिर से शुरू होकर माता के मंदिर पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद हवन-यज्ञ कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। सुबह से ही माता मंदिर पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा माता का भजनों व गीतों के माध्यम से गुणगान किया।
0
Report
VKVISHAL KAROLE
Aug 03, 2025 04:00:29
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn waqf board av Feed attached छत्रपती संभाजीनगर मध्ये वक्फ बोर्डाच्या जागेवर अतिक्रमण करून अनेक नागरिकांनी मालमत्ता उभारल्या आहेत. या अनधिकृत मालमत्तांचा शोध घेण्यासाठी वक्फ बोर्डाने एका पथकाची नेमणूक केली असून, लवकरच पथक शहरात सर्वेक्षण करणार आहे. पथक भाडे करार, विनापरवानगी बांधकाम आदींची पाहणी करणार असल्याचे बोर्डाने कळविले आहे. महापालिका शहरात रस्त्यात बाधित होणाऱ्या अनधिकृत मालमत्ता जमीनदोस्त करीत आहे. आतापर्यंत ५ हजार मालमत्ता जमीनदोस्त करण्यात आल्या. यातील काही मालमत्ता वक्फ बोर्डाच्या जागेवर असल्याचे निदर्शनास आले होते. त्यामुळे वक्फच्या जागेवरील प्रत्येकाचे भाडे पट्टे वक्फ नियम २०१४ नुसार तपासले जाणार आहे.
0
Report
Aug 03, 2025 03:57:26
New Delhi, Delhi:

शाहरुख खान को 33 साल के करियर में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड तो भारत सरकार को किया धन्यवाद, बाहें फैलाकर फैंस पर लुटाया प्यार, सुपरहिट हुई थी फिल्म जवान, SRK को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 
 

14
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 03, 2025 03:56:49
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --गुलदार के बाद टाइगर की दस्तक रिपोर्ट --राजवीर चौधरी/ बिजनौर एंकर --शनिवार को अमानगढ़ के पास पीलीडैम एक बार फिर चर्चा में आ गया, जब वहां एक बाघ यानि के टाइगर दिखाई दिया। बाघ को डैम के किनारे विचरण करते देख पर्यटक चौंक गए, लेकिन उन्होंने मौके पर अपनी बहादुरी दिखाते हुए मोबाइल से वीडियो बना ली। डैम पर आए लोग पहले तो सहम गए, लेकिन जैसे ही बाघ दूर जाता नजर आया, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। कुछ पर्यटकों ने कहा कि ये जीवन में पहली बार था जब बाघ इतनी नजदीक से देखा! वन विभाग को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, टीमें क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना कर दी गईं। माना जा रहा है कि यह बाघ कार्बेट टाइगर रिजर्व के जंगलों से पानी की तलाश में पीली डैम तक आ गया होगा। वन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि बिना अनुमति और सुरक्षा के डैम व जंगल क्षेत्र में न जाएं, और यदि वन्यजीव दिखें तो उन्हें परेशान न करें।
10
Report
Aug 03, 2025 03:52:51
New Delhi, Delhi:

'दिल्ली में बिना पुनर्वास नहीं टूटेगी एक भी झुग्गी': सीएम रेखा ने सैकड़ों परिवारों को दी राहत , रेलवे और डीडीए समेत सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है…साथ ही झुग्गी के लोगों को वैकल्पिक आवास दिया जाएगा तभी झुग्गी हटाई जाएगी…इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता ने कहा जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार
 

14
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 03, 2025 03:52:36
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थीं कि आग ने कुछ क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया। कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आप तस्वीरों में स्वयं देख सकते हैं कि किस प्रकार एक का धू धू कर जल रही है । घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गई । तब तक आग विकराल रूप कर चुकी थी ।बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया ।आग किन कारण से लगी यह ज्ञात नहीं हो सका है ।आग से कार जल स्वाहा हो गयी कार स्वामी हिमन्दि का कहना है कि वह अकबर पुर से घर जा रहा था अचानक कार में आग लग गयी । बाइट : हिमांशु कार स्वामी
14
Report
Aug 03, 2025 03:52:24
Varanasi, Uttar Pradesh:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे है….वहां पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया…पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत वाराणसी अंदाज में किया ….इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर भी कटाक्ष किया….साथ ही फिर से लोकल फॉर भोकल  के नारे को बुलंद किया…उन्होंने स्वदेशी पर जोर दिया।इसके अलावा भी आतंकवाद के मुद्दे पर भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जोरदार हमला किया। 

14
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 03, 2025 03:52:02
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक पहुंचे श्याम दरबार, श्याम दर्शन कर देश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध श्याम मंदिर में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक श्याम दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और देश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बाबा श्याम के दर्शन के बाद मंत्री श्री नाइक ने कहा कि यह स्थान भक्तों की आस्था का केंद्र है, और यहां आकर अद्भुत शांति व सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है।इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
5
Report
Advertisement
Back to top