Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
श्रीनगर में उपराज्यपाल सिन्हा की 'तिरंगा रैली' ने किया जबरदस्त धमाका!
FWFAROOQ WANI
Aug 12, 2025 07:19:51
Srinagar,
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 'तिरंगा रैली' का नेतृत्व किया। Visuals/ Speech CM Omar Abduplah :- LG जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में एक विशाल 'तिरंगा रैली' का नेतृत्व किया, जिसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया। डल झील के किनारे बॉटनिकल गार्डन से शुरू हुई इस रैली में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (SKICC) तक मार्च किया। रैली SKICC में समाप्त होई l कैनवास हस्ताक्षर अभियान के बाद बॉटनिकल गार्डन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ देशभक्ति के गीत गाए गए और देश की आज़ादी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KJKamran Jalili
Aug 12, 2025 10:18:58
Ranchi, Jharkhand:
अपराधी सूर्य हंसदा की गिरफ्तारी और गिरफ्तारी के बाद एनकाउंटर सियासी सवालों के घेरे में हैं। सूर्या हांसदा के एनकाउंटर के तरीके पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाया है। पुलिस जहां उसे अपराधी बता रही है और पुलिस गिरफ्त में भगाने के दौरान एनकाउंटर की बात सामने आ रही है तो वही एनकाउंटर पर सवाल उठने से मामला सियासी रंग ले चुका है। सूर्य हंसदा के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने यहां तक यह भी आरोप लगा दिया कि अगर सूर्य हंसदा की जगह सूर्य अंसारी होता तो ऐसी कारवायी नहीं दिखती। बाइट...अमित मंडल,बीजेपी कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसेपुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया है वह एक अपराधकर्मी था और उसका संबंध भाजपा से था पुलिस जब अपनी कार्रवाई करती है तो भाजपा को तकलीफ होती है भाजपा का आचरण सिर्फ हिंदू मुसलमान का है। इसीलिए वह ऐसे सवाल उठाते हैं। बाइट... किशोर शाहदेव मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी भारतीय जनता पार्टी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा की अमित मंडल जैसे लोग चुनाव हारने के बाद बौखला गए हैं क्योंकि गोड्डा की जनता ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा शर्म आनी चाहिए बीजेपी कैसे लोगों को जो ऐसे बयान देते हैं क्योंकि अपराधी अपराधी होता है। बाइट...डॉक तनुज खत्री,जेएमएम
1
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 12, 2025 10:18:45
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में उनियारा के बनेठा में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है..बनेठा में कीरो की झौपडी निवासी कैलाशी देवी ने 27 नवंबर 2024 को नसबंदी यह सोचकर करवाई थी कि परिवार नियोजन किया जाए और दो बच्चियां, एक बच्चा होने के बाद नसबंदी करवाई थी। पीड़िता कैलाशी के पहले तीन बच्चे हैं। जिनमें दो बच्चियां और एक बच्चा है। अब नसबंदी का ऑपरेशन करवाने कै बाद भी कैलाशी गर्भवती हो गई और इसका सुरक्षित प्रसव भी हो गया। इस पूरे मामले में एक ओर हैरानी की बात यह है कि नसबंदी जब 24 नवंबर 2024 को करवाई गई थी और 1 अगस्त 2025 को महिला का प्रसव हुआ तो यह अवधि आठ महीने ही पूरे कर पाई है जिसके चलते यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि नसबंदी के दौरान ही महिला गर्भवती थी । चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर ऐसा हुआ है तो महिला ने नसबंदी ऑपरेशन करवाते समय अपने गर्भवती होने की जानकारी चिकित्सकों से छिपाई इसीलिए यह लापरवाही हुई है। हालांकि पीड़िता और उसका पति बस इतना ही बोल पा रहा है कि नसबंदी आपरेशन फेल हो गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर वाकई नसबंदी आपरेशन फेल हुआ है तो लापरवाह चिकित्सक कौन है और उस पर क्या कार्रवाई होगी वहीं चिकित्सा विभाग के उनियारा ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मनीष लोधी ने अब इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कही है। बाइट 01- पीड़िता बाइट02-पीड़ित पति
1
comment
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 12, 2025 10:18:36
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर पुलिस के बढ़ते अत्याचार को लेकर आज राजपूत समाज के प्रतिनिधि अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलने मिनी सचिवालय पहुंचे. वहां उन्होंने अरावली विहार पुलिस थाना के जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रक्षाबंधन के दिन किसी पुराने मामले में एक आरोपी को पकड़ने के लिए अरावली विहार थाना पुलिस नया बास स्थित तिवारी क्लिनिक के पीछे एक घर में गई थी. जहां काफी विवाद हुआ था. अलवर की स्थानीय संस्था श्री क्षत्रिय जन संसद ने अरावली विहार थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष सूरजभान सिंह गौड़ ने कहा कि सब इंस्पेक्टर हरिमन मीणा द्वारा अपने पुलिस कर्मियों को साथ ले जाकर वहां की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है उन्होंने कहा कि राजपूत समाज में भी एक परंपरा है. की महिलाओं का सम्मान करते हैं. और 85 साल की महिला के साथ इन्होंने अभद्र व्यवहार किया. अगर किसी के खिलाफ वारंट था, तो वारंट को दिखाते हैं. फिर कार्रवाई करते, कोई अगर अपराधी है तो उसको नियमानुसार पकड़ना चाहिए. उन्होंने अफसर की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इनका यही रवैया रहा. तो आमजन में इनका प्रभाव क्या रहेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास भी शामिल है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया. पुलिस कार्रवाई को अत्याचार करार देते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल पद से हटाने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की गई है. राष्ट्रीय जन संसद के अध्यक्ष भंवर उदय सिंह भाटी ने कहा कि घर में घुसकर इस तरह धक्का मुक्की की गई है. जो महिलाएं नहा रही थी. उनके बारे में भी गलत शब्द बोले गए. विरोध किया तो मारपीट की गई. गैरकानूनी तरीके से थाने में ले जाकर मारपीट की गई. उन्होंने यहां तक कहा कि जब हम लव कुश से मिले, तो उसने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करूंगा. उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी बदलना ही नहीं बर्खास्त होना चाहिए. कि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम न दे. उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली से मिलेंगे और उन्हें बताएंगे इस मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने भारतीय जनता पार्टी के संजय शर्मा को इसलिए वोट नहीं दिए थे. कि हमें कोई मारे ,राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा. संगठन के ही डॉ महावीर सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें गलत तरीके से अरेस्ट किया गया है. उनके बाकी भाइयों को भी झूठे मुकदमे फंसा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को बदला जाए और नए जांच अधिकारी लगाया जाए. अगर पुलिस का व्यवहार यही रहा, तो राजपूत समाज आंदोलन करेगा. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो शहरवासी अहिंसात्मक आंदोलन शुरू करेंगे. श्री क्षत्रिय जन संसद ने इसे समाज की एकजुटता और न्याय के लिए जरूरी कदम बताया है. यहां उल्लेखनीय है कि मई माह में अलवर निवासी सुनील गुप्ता द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें युवकों पर मारपीट का मुकदमा था. इसमें तीन आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिए थे . मुखबिर की सूचना पर रक्षा बंधन के दिन पुलिस एक आरोपी को पकड़ने गई थी. जहां पर विवाद हो गया. परिवार की महिलाओं ने आरोपी को छुड़ाकर भाग दिया. पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गई. इसके बाद राज कार्य में बाधा का मामला बनाते हुए पुलिस ने वहां से चार जनों को हिरासत में लेकर आई. परिवार जनों का जहां आरोप कि इन्होंने हमारे लोगों के साथ मारपीट की और परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. बिना वारंट के घर में घुसे महिला पुलिस को साथ लेकर नहीं गए .वहीं अरावली विहार थाने के सब इंस्पेक्टर हरिमन मीना ने इन लोगों पर राज कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया. हालांकि बताया यह जा रहा है कि इस परिवार के लोगों ने पुलिस कर्मियों को कमरे में बंद कर दिया था. आरोपी युवक का यह परिवार भी पुलिस विभाग से जुड़ा है. बाइट___ सूरजभान सिंह गॉड.... अध्यक्ष राजपूत समाज (पीली पगड़ी में) बाइट__ भंवर उदय सिंह भाटी..,राष्ट्रीय जन संसद अध्यक्ष। बाइट__. महावीर सिंह., जन संसद
4
comment
Report
PJPrashant Jha2
Aug 12, 2025 10:18:18
Patna, Bihar:
# अपराधियों को पकड़ने के साथ सजा सुनिश्चित! तारीख पर न पहुंचने वालों पर भी हो रही सख्त कार्रवाई # शराबबंदी में रिकॉर्ड! आधे साल में 56 हजार सलाखों के पीछे, हत्या में भी सजा का आंकड़ा बढ़ा # कोर्ट में गवाह समय पर, अपराधी अंदर! बिहार पुलिस का सजा दिलाने का नया रिकॉर्ड # हत्या से लेकर शराबबंदी तक, बिहार में अपराधियों पर ‘स्पीडी ट्रायल’ का दिखा असर # सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, अब सजा भी हो रही पक्‍की, बिहार पुलिस का काम करने का नया तरीका *पटना, 12 अगस्त।* बिहार पुलिस अब सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक सीमित नहीं, बल्कि उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर सजा दिलाने में भी देश में मिसाल कायम कर रही है। जनवरी से जून 2025 के बीच 64,098 आरोपियों को सजा दिलाई गई। इनमें 3 को मौत की सजा, 601 को उम्रकैद और 307 को 10 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई। सबसे खास बात ये है कि सिर्फ 6 महीने में 56,897 आरोपियों को शराबबंदी कानून में जेल भेजा गया। *हत्या में 611 को सजा, 3 को फांसी* राज्यभर में हत्या के मामलों में 611 आरोपियों को दोषी करार दिया गया। इनमें मधुबनी के 2 और कटिहार के 1 आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई। उम्रकैद पाने वालों में पटना सबसे आगे 35 लोगों पर दोष सिद्ध हुए। इसके बाद छपरा में 34, मधेपुरा में 33, शेखपुरा में 32 और बेगूसराय 31 लोगों को उम्र कैद की सजा हुई। *मामले जल्‍द निपटाना हमारी प्राथमिकता : डीजीपी* डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी दी कि हत्या, आर्म्स एक्ट और अन्य संगीन अपराधों में गवाहों को समय पर कोर्ट में पेश कराने पर फोकस किया है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम भी अपनाया जा रहा है। स्पीडी ट्रायल वाले मामलों में केस लंबा न चले, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से लगातार केसों को लेकर सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे गवाहों की 100 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित हो। जिसका नतीजा है कि बिहार पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने में सफल हो रही है। *10 साल से ज्यादा की सजा पाने वालों में भोजपुर सबसे ऊपर* आर्म्स एक्ट में 231 रेप मामलों में 122 मादक पदार्थ तस्करी में 284 पॉक्सो एक्ट में 154 एससी-एसटी एक्ट में 151 आरोपियों को सजा *शराबबंदी कानून सबसे बड़ा कारण* बिहार पुलिस की ओर से 64 हजार से ज्यादा सजा शराबबंदी कानून से जुड़े मामलों में दिलवाई। यह संख्‍या कुल मामलों में 89 फीसद की हिस्‍सेदारी है। बताते चलें कि शराब के सबसे ज्‍यादा मामले मोतिहारी, गया, पटना, भोजपुर, छपरा, नालंदा, बक्सर, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सुपौल से हैं। *सुनावाई के दौरान बहाना बनाने वालों पर हो रही कार्रवाई* डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग उन लोगों पर भी कार्रवाई कर रहा है, जो गवाही के वक्‍त कोर्ट पहुंचने में देरी कर रहे हैं या तारीख पर नहीं पहुंच रहे। उन्‍होंने कहा कि विभाग ऐसे लापरवाह इंवेस्टिगेशन ऑफिसर, थाना प्रभारी पर भी सख्‍ती बरत रहा है। डीजीपी ने बताया कि ऐसे अधिकारी, गवाह और डॉक्‍टर हैं जो बहाने बना कर सुनवाई के दौरान तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचते हैं। जिससे कोर्ट को फैसला सुनाने में होती है, विभाग उन पर भी सख्‍त कार्रवाई कर रहा है। यही वो कारण हैं, जिनसे सजाओं की रफ्तार तेज हुई है।
2
comment
Report
ASArvind Singh
Aug 12, 2025 10:17:41
Noida, Uttar Pradesh:
*जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच कैसे करेगी कमेटी, क्या उन्हें भी सफाई का मौका मिलेगा, जानिए क्या कहता है क़ानून* लोकसभा स्पीकर ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर मिले कैश के आरोप को जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन की घोषणा की है। इस कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के जज अरविंद कुमार, मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, कर्नाटक हाई हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील बी वी आचार्य शामिल होंगे। कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी कैसे काम करेगी, क्या जस्टिस वर्मा को सफाई का मौका मिलेगा, इस पर चर्चा करने से पहले यह देख लेते है कि सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के किसी जज को किस आधार पर हटाया जा सकता है। *क्या है जज को हटाने का आधार* संविधान के आर्टिकल 124 में सुप्रीम कोर्ट के जजों को हटाने का जिक्र है। वही आर्टिकल 218 में कहा गया है कि हाई कोर्ट के जजों को हटाने की प्रकिया भी वही रहेगी, जो आर्टिकल 124 के तहत सुप्रीम कोर्ट के जजो की ही है।आर्टिकल 124के मुताबिक किसी जज को सिर्फ दो आधार पर ही हटाया जा सकता है:- 1 सिद्ध कदाचार ( proved misbehaviour) - यदि ये साबित हो जाए कि जज ने अपने आचरण के कारण गम्भीर रूप से न्यायपालिका की गरिमा का उल्लंघन किया है। 2 अक्षमता( in capicity)- यदि जज शारीरिक या मानसिक रूप से जज के तौर पर अपनी ड्यूटी करने में असक्षम है। संविधान के आर्टिकल 124 के तहत प्रावधान है कि किसी जज को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर राष्ट्रपति के आदेश द्वारा ही हटाया जा सकता है। जजों को हटाने की पूरी प्रकिया Judges Inquiry Act, 1968 में है। *अब कमेटी क्या करेगी* इस केस में कमेटी सबसे पहले वो आरोप तय करेंगी जिनके आधार पर जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच होगी। इन आरोपों की कॉपी जस्टिस यशवंत वर्मा को दी जाएगी। जस्टिस वर्मा को कमेटी की ओर से तय समयसीमा में लिखित जवाब दाखिल करने का मौका मिलेगा। कमेटी को जांच के लिए अपनी प्रकिया खुद तय करने का अधिकार होगा । कमेटी जस्टिस वर्मा को गवाहों से जिरह करने और अपना पक्ष रखने का पूरा मौका देगी *कमेटी को सिविल कोर्ट के बराबर अधिकार* कमेटी को इस एक्ट के तहत जांच पूरी करने के लिए सिविल कोर्ट के बराबर अधिकार होगा।कमेटी किसी भी व्यक्ति को समन करके उसकी हाजिरी सुनिश्चित लर सकती है। वो केस से जुड़े दस्तावेज को तलब कर सकती है *कमेटी का निष्कर्ष* अपनी जांच पूरी करने के बाद कमेटी लोकसभा स्पीकर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।फिर यह रिपोर्ट सदन के समक्ष पेश की जाएगी। यदि रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा के खिलाफ आरोप सही नहीं पाए जाते तो फिर संसद के किसी सदन में रिपोर्ट को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जाएगा लेकिन अगर रिपोर्ट में यह पाया जाता है कि जस्टिस वर्मा ने अपने आचरण के कारण गम्भीर रूप से न्यायपालिका की गरिमा का उल्लंघन किया है या वो इस जिम्मेदारी को निभाने में असक्षम है तो फिर प्रस्ताव पर सदन में विचार किया जाएगा और उस पर बहस की जाएगी। सदन में जब चर्चा होंगी तो जस्टिस वर्मा को भी संसद में आकर अपनी सफाई देने का मौका मिलेगा। *जजों को हटाने के लिए विशेष बहुमत ज़रूरी* किसी भी जज को हटाने के प्रस्ताव को संसद के प्रत्येक सदन से विशेष बहुमत से पास होना ज़रूरी है। यानी ऐसे प्रस्ताव को पास होने के लिए उस सदन की कुल सदस्यता के बहुमत से और उस सदन के उपस्थित और मतदान करने वाले कम से कम दो-तिहाई सदस्यों के बहुमत से पास होना ज़रूरी होगा। प्रस्ताव पास हो, इसके लिए इन दोनों कसौटी का पूरा होना ज़रूरी है । पहले प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाएगा, जहां पर प्रस्ताव लाया गया था।यदि प्रस्ताव लोकसभा में बहुमत से स्वीकृत हो जाता है, तो फिर वो वोटिंग के लिए दूसरे सदन में भेजा जाएगा। दोनों सदनों में अगर प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है, वो जस्टिस वर्मा को हटाने का आदेश जारी करेंगे।
3
comment
Report
AAAteek Ahmed
Aug 12, 2025 10:17:31
Lucknow, Uttar Pradesh:
गुजरात हाई कोर्ट ने तलाक के मामले में कहा लिखित समझौते की जरूरत नहीं इस पर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा इस्लाम और शरीयत में भी यही चीज है मानी जाती है दो गवाह जरूरी होते हैं लिखित समझौते की जरूरत नहीं पड़ती है मगर माहौल के हिसाब से लोग लिखित समझौता करते हैं मैं गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने फतेहपुर के मकबरे में हुए घटना को लेकर कहा कोई मुस्लिम होता तो उसे उसी वक्त गोली मार दी जाती इसको लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा सरकार को पूरे एडमिनिस्ट्रेशन को सस्पेंड करना चाहिए यह लापरवाही का नतीजा है कि वहां इस तरह की बड़ी घटना घट गई, बाइट... मौलाना सैफ अब्बास मुस्लिम धर्मगुरु
3
comment
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 12, 2025 10:17:22
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिले के केलवाड़ा कस्बे बीती रात एक नकाबपोश अज्ञात चोर ने एक कार बाजार पर धावा बोल दिया और कार बाजार में चोरी को अंजाम देते हुए 8 मोबाईल 1 किलो चांदी व 6 रुपए की नगदी चुरा ली। चोरी की यह पूरी वारदात कार बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। कार बाजार मालिक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है वहीं केलवाड़ा थाना पुलिस घटना स्थल मौका मुआयना कर मामले जांच में जुट गई है। घटना की सूचना के बाद आसपास दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
4
comment
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 12, 2025 10:17:12
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के मुस्लिम क्रांतिकारीयों बताने के अभियान पर बोले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा* सोचना और विचार करना है तो अशफाक उल्ला खान से शुरू करो अब्दुल हमीद से शुरू करो एपीजे अब्दुल कलम से शुरू करो और उस समय के जो क्रांतिकारी है वह इस्लाम के नाम पर क्रांतिकारी नहीं थे भारत के नाम पर क्रांतिकारी थे जितने भी शहीद हुए हैं वह सब भारत के लिए कुर्बान हुए हैं हम अशफाक उल्ला खान को ऐसे ही पूजते हैं जैसे भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेता सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, वीर सावरकर जैसे हम इन्हें पूजते हैं ऐसे अशफाक उल्ला खान को पूजते हैं और अब्दुल हमीद को पूजते हैं दुर्भाग्य की बात यह है मुसलमान ने इन शहीदों को पूजना बंद किया जिन्ना जैसे लोगों को पूजना शुरू कर दिया जिन्ना जैसे लोगों को पूजने के साथ उनको बताना शुरू कर दिया जिन्होंने देश विभाजन किया ऐसे जिन्ना को इन्होंने याद रखा समय के स्थिति के साथ जागो और एक साथ संकल्प लो इस्लामाबाद लाहौर को आज नहीं कल भारत में मिलाया जाएगा और लाहौर की छाती पर भारत का तिरंगा फहराया जाएगा भारत के मुसलमान शहीदों को हम भूले नहीं है हमने शहीदों को हिंदू मुस्लिम सिख इसाई में नहीं बांटा जिन्होंने देश के लिए काम किया है शहीद हुए हैं उन्हें नमन है बाइट..रामेश्वर शर्मा, भाजपा विधायक *कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का पलटवार* हमारे बच्चे चौराहों पर जाकर उलेमाओं के नाम सुना रहे हैं आजादी की लड़ाई में हमारे उलेमाओं का सहयोग रहा है हमारे इतिहास से नाम काटे जाते हैं उलेमाओं के नाम काटे जाते हैं बांट हम नहीं रहे बांट आप रहे हो कई नाम हटाए जाते हैं सरकारी प्रोग्राम से हमारे उलेमाओं के बाइट... आरिफ मसूद... कांग्रेस विधायक...
2
comment
Report
Aug 12, 2025 10:17:02
Keshkal, Chhattisgarh:
*छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर भुगतान हेतु सफाई कर्मचारीयों ने 5 किलोमीटर लम्बी रैली करते हुये ज्ञापन दिया*
3
comment
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 12, 2025 10:16:41
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धराली से दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर द्वारा किया गया रेस्क्यू रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली गांव की निवासी दो गर्भवती महिलाओं को आज हेलीकॉप्टर के द्वारा मातली हेलीपैड पर लाया गया उसके बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया। जहां गर्भवती महिलाओं का उपचार जारी है बताते चलें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ स्थानों पर बंद होने के कारण लगातार बीमार लोगों एवं गर्भवती महिलाओं को हर्षिल से रेस्क्यू कर मातली हेलीपैड लाया जा रहा है
3
comment
Report
GJGaurav Joshi
Aug 12, 2025 10:16:32
Nainital, Uttarakhand:
एंकर- 14 अगस्त को उत्तराखंड में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मामले में नैनीताल हाई कोर्ट से निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है। नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायाधीश आलोक मेहरा की खंडपीठ ने चुनाव परिणाम जारी न करने के आदेश पर रोक लगाते हुए चुनाव आयोग को तय समय सीमा के अंतर्गत चुनाव करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने कहा चुनाव प्रक्रिया पर किसी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता लिया जाए चुनाव प्रक्रिया अपने समय पर चलती रहे। साथ ही कोर्ट ने कहा चुनाव प्रक्रिया के परिणाम याचिका के अधीन रहेंगे। बताते चले उधम सिंह नगर निवासी जितेंद्र शर्मा और देहरादून निवासी अभिषेक सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहां है कि सरकार ने पंचायत चुनाव आरक्षण मामले पर लापरवाही बरती है आरक्षण निर्धारण मामले में उनका पक्ष भी नहीं सुना गया लिहाजा चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने चुनाव प्रक्रिया रोकने से इनकार किया है अब मामले में अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी। Byte- संजय भट्ट,अधिवक्ता चुनाव आयोग।
2
comment
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 12, 2025 10:16:20
Keonjhar, Odisha:
ଆଙ୍କର - ପ୍ରତ୍ୟେକ ଶିକ୍ଷାନୁଷ୍ଠାନ ରେ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଭିତରେ ସଚେତନତା ସୃଷ୍ଟି ନିମନ୍ତେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି ଅନେକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ତେବେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ଏସପି ଏହି କ୍ରମରେ ପହଞ୍ଚିଥିଲେ ଶାଳପଡା କନକମଞ୍ଜରୀ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ରେ। ସେଠାରେ ସାମ୍ପ୍ରତିକ ପରିସ୍ଥିତି ରେ ନିଜକୁ ସୁରକ୍ଷା ଦେବା ପାଇଁ କଣ ଉପାୟ ଅବଲମ୍ବନ କରିହେବ ସେସବୁ ସମ୍ପର୍କରେ ଛାତ୍ରୀ ମାନଙ୍କୁ ସଚେତନ କରାଇଛନ୍ତି। ପୋଲିସ ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ କିଭଳି ଏମର୍ଜେନ୍ସି ନମ୍ବର ର ସଦୁପଯୋଗ କରାଯାଉଛି ତାକୁ ନେଇ ମଧ୍ୟ ସଚେତନ କରାଯାଇଛି। ପ୍ରତ୍ୟେକ ଶିକ୍ଷାନୁଷ୍ଠାନ କୁ ସ୍ଥାନୀୟ ଥାନା ଅଧିକାରୀ ଓ ଏସ୍ଡ଼ିପିଓ ପହଁଞ୍ଚି ସମସ୍ତଙ୍କୁ ସଚେତନ କରିବାକୁ ବ୍ୟବସ୍ଥା କରାଯାଇଥିବା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି ଏସପି। ବାଇଟ ବାଇଟ
2
comment
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 12, 2025 10:16:03
Kawardha, Chhattisgarh:
कावर्धा ब्रेकिंग तेज़ रफ्तार ने ली दो ज़िंदगियाँ: मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर मौत कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोखान में दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार दोपहर भेलकी गांव से तेज रफ्तार में पंडरिया की ओर जा रहे दो युवक मिट्टी के बने रोड किनारे के दीवार से टकराकर मोटरसाइकिल सहित पुलिया के नीचे नाले में जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह मिट्टी की दीवार सड़क किनारे इसलिए बनाई गई थी ताकि लोग मोड़ को नज़रअंदाज़ कर सीधे नाले में न गिरें, लेकिन मंगलवार को यह दीवार ही जानलेवा साबित हुई। घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों युवकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
1
comment
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 12, 2025 10:15:53
Ambala, Haryana:
एंकर -- पूरे देश में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ! सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को हर घर तिरंगा के लिए जागरूक किया जा रहा है ! आज भी अंबाला कैंट सुभाष पार्क के अंदर हर धर्म के लोगों को सामाजिक संस्था द्वारा हर घर तिरंगा के प्रति जागरूक किया गया ! हर धर्म ने इस आयोजन की सराहना की ! वहीं आयोजन का मुख्य मकसद लोगों के अंदर देश भावना को जागृत करना है ! विओ -- देश के प्रति बच्चे बच्चे और हर वर्ग में देश भक्ति की भावना जागृत हो इसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को हर घर तिरंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ! आज अंबाला कैंट के सुभाष पार्क में सामाजिक संस्था द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया ! बता दें कि संस्था को सरकार से काम दिया गया कि लोगों के अंदर नुक्कड़ नाटक के जरिए हर घर तिरंगा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए ! आज इस नुक्कड़ नाटक में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया ! इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों में देश के प्रति देश प्रेम जागृत करना था ! वहीं संस्था के इस आयोजन की हर वर्ग के लोगों ने सराहना की ! बाइट -- 01 संस्था का मेंबर ! बाइट -- 02 डॉ उर्वशी , स्थानीय निवासी ! बाइट -- 03 सतविंदर सिंह , सिक्ख व्यक्ति ! बाइट -- 04 टोना , स्थानीय निवासी !
2
comment
Report
AAAteek Ahmed
Aug 12, 2025 10:15:41
Lucknow, Uttar Pradesh:
गुजरात हाई कोर्ट ने तलाक के मामले में कहा लिखित समझौते की जरूरत नहीं इस पर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा इस्लाम और शरीयत में भी यही चीज है मानी जाती है दो गवाह जरूरी होते हैं लिखित समझौते की जरूरत नहीं पड़ती है मगर माहौल के हिसाब से लोग लिखित समझौता करते हैं मैं गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने फतेहपुर के मकबरे में हुए घटना को लेकर कहा कोई मुस्लिम होता तो उसे उसी वक्त गोली मार दी जाती इसको लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा सरकार को पूरे एडमिनिस्ट्रेशन को सस्पेंड करना चाहिए यह लापरवाही का नतीजा है कि वहां इस तरह की बड़ी घटना घट गई, बाइट... मौलाना सैफ अब्बास मुस्लिम धर्मगुरु
1
comment
Report
Advertisement
Back to top