Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

फुलवारीशरीफ में लेवल क्रॉसिंग गेट बंद, अंडर ब्रिज का निर्माण शुरू!

IKIsateyak Khan
Aug 29, 2025 05:17:27
Danapur, Bihar
फुलवारीशरीफ लेवल क्राॅसिंग गेट सं-33 बी हुआ बंद,रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू। लाईट व्हीकल के लिए डायवर्जन सड़क से आवाजाही की हुई शुरूआत। एंकर- दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन आधार राज एवं बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता संजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगणों के संयुक्त निरीक्षण के दौरान पटना-डीडीयू रेलखण्ड पर फुलवारीशरीफ - दानापुर के बीच अवस्थित लेवल क्राॅसिंग गेट संख्या-33-B का डायवर्जन सड़क, लाईट मोटर व्हीकल 2.4 मीटर ऊँची ×2.2 मीटर चौड़ाई के लिए चालु कर दिया गया ताकि उस गेट पर तीव्र गति से रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के साथ-साथ लाईट रोड व्हीकल की आवाजाही भी निर्बाध रूप से चलती रहे। जिससे आमजनों को कोई असुविधा न हो। यह अस्थाई डायवर्जन सड़क उस परियोजना का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत इस गेट के स्थान पर इसी एलाइनमेंट में एक फुल फ्लेज्ड अंडरपास का निर्माण किया जाना है। इस अंडर पास के निर्माण में लगभग 80 से 90 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसके बन जाने पर पटना शहर एवं आसपास के हैवी रोड ट्रैफिक को जिसके कारण पहले गेट बंद हो जाने से लंबी अवधि तक जाम लग जाया करता था, उसका स्थायी निदान हो जायेगा। यह अस्थाई डायवर्जन सड़क लगभग 45 दिनों के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है,जो अपने आप में बहुत ही कम समय है। मुख्य अंडरपास के बन जाने से इसमें हैवी व्हीकल का आवागमन भी आसानी से हो सकेगा। अभी अस्थाई डायवर्सन से केवल लाईट मोटर व्हीकल,ई-रिक्सा,टेम्पो बाईक्स इत्यादि का ही आना-जाना हो सकेगा। तब तक के लिए हैवी व्हीकल या वैसी गाड़ियां जिनकी ऊंचाई 2.4 मीटर से ऊंची हो,गेट सं-33 बी से पूर्व की दिशा में 900 मीटर की दूरी पर एवं पश्चिम की दिशा में लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बने आर.ओ.बी का इस्तेमाल किया जा सकता है। आने वाले 12 से 14 महीने में इस फुलफलेज्ड अंडरपास के बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बाइट-आधार राज अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 29, 2025 12:20:27
Patna, Bihar:

बिहार की जमीन पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' में अखिलेश यादव शामिल होंगे. वो अगले दो दिन तक बिहार में रहकर करीब आधा दर्जन जिलों में भ्रमण करेंगे. 

4
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Aug 29, 2025 12:17:30
Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज एसएसबी और पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खेप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार,बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दबोचा स्टोरी फीड स्लग-2908ZUP_MGHJ_GIRFTAR_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर : यूपी के महाराजगंज जनपद स्थित भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीमों ने पड़ियाताल मंदिर के पास ठूठीबारी की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध युवक को मुखबिर की सूचना पर रोक कर जब तलाशी ली तो युवक के पास से बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दावों का खेप बरामद हुआ है । बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र राव ने बताया मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पडियाताल मंदिर के पास आशीष चौधरी जिसके पास बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दवाई मौजूद हैं । इस सूचना के आधार पर बरगदवा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने संयुक्त रूप से जब संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो युवक के पास बैग में मौजूद 60 सीसी डायजापाम इंजेक्शन,60 सीसी पेरागान इंजेक्शन, प्रोक्सीको SPAS टैबलेट, नाइट्रावेट 10-10 पत्ता समेत बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दवाओं की खेप बरामद की गई फिलहाल नशीली दावों के कारोबारी आशीष चौधरी के खिलाफ NDPS act के तहत कार्रवाई की जा रही है ।
2
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 29, 2025 12:17:22
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG– कौशांबी में सरदार सेना अध्यक्ष आरएस पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया ANCHOR-- कौशांबी जिले में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया। आर एस पटेल बनारस से फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र में जा रहे थे, लेकिन उन्हें कोखराज टोल प्लाजा से पुलिस ने रोक लिया और कोखराज थाने ले जाकर करीब एक घंटे बैठाने के बाद वापस भेज दिया। VO-- फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावा गांव में 26 अगस्त को श्यामजी पांडेय ने तीन लोगों पर हमला कर दिया था। इस घटना में केशपाल सिंह पटेल की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से सरदार सेना में आक्रोश फैल गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल बनारस से होते हुए कौशाम्बी के रास्ते फतेहपुर जा रहे थे। लेकिन शासन के आदेश पर फतेहपुर और कौशाम्बी की पुलिस ने उन्हें कोखराज टोल प्लाजा से ही रोक लिया और थाने ले जाकर एक घंटे बाद वापस लौटा दिया। BYTE- आरएस पटेल, सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष
4
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 29, 2025 12:17:17
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर मौत को दावत देता ये पुल पांडु नदी पुल जर्जर है, धीरे निकले -सावधान धीरे से निकले का बोर्ड लगाकर चुप्पी साधी जिम्मेदारों ने एंकर-कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के टौंस मार्ग के सचौली गांव के पास पांडु नदी में बने पुल की स्लैब टूट टूटकर नदी के अंदर गिर रही है। स्थानीय प्रशासन ने आवागमन बंद न कर पुल के अंदर ही स्लैब में ईंटों की दीवार बनाकर सावधान कृपया धीरे चले लिखकर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ ली है। पुल के दोनों तरफ जंग लगी लोहे की रेलिंग भी टूट रही हैं। जरा सी चूक होने पर वाहन, चालक और बैठी सवारी सीधे 40 फीट गहरी नदी में गोता लगा सकते हैं। इस मार्ग में रात दिन सैकड़ो की संख्या में वाहन निकलते रहते हैं। ग्रामीणों के मुताविक तकरीबन पांच दशक पुराना पुल अपनी मियाद पूरी कर चुका है।
3
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Aug 29, 2025 12:17:10
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- कुमाऊं कमिश्नर बैठक रिपोर्ट-विजय आहूजा स्थान- ऊधम सिंह नगर एंकर- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट में बैठक लेते हुए कमिश्नर ने कहा कि समाजिक व आर्थिक संकेतांको में पिछड़े जनपद व ब्लाक को भारत सरकार द्वारा आकांक्षी जनपद व ब्लाक चिन्हित किये गये है। जिसमे जनपद उधमसिंह नगर व विकास खण्ड गदरपुर शामिल है। वीओ- बैठक में उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा सामाजिक व आर्थिक रूप से वास्तविक पिछड़ो को चिन्हित कर उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर को उठाकर उन्हे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होने पूरे भारत में चिन्हित 112 आकांक्षी जनपदों में उधमसिंह नगर 04वां स्थान आने पर सभी को बधाई दी। कमिश्नर ने नीति आयोग के सामाजिक व आर्थिक संकेतांको पर किये जा रहे कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत पंजीकरण करने व हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने संस्थागत प्रसव और बढ़ाने के निर्देश दिये साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को दिये। उन्होने अल्ट्रासांड मशीनों को नियमित औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये ताकि प्रसव पूर्ण लिंग निर्धारण कतई न हो सकें व बालक-बालिका अनुपात बढ़ाया जा सकें। उन्होने कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए उनपर पैनी नजर रखते हुए कुपोषण से बाहर निकालने के निर्देश डीपीओ को दिये साथ ही पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं को शतप्रतिशत पोषण आहार वितरित करने के निर्देश भी दिये। साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए जनपद में शतप्रतिशत टीबी मरीजों को चिन्हित करते हुए उनकी जांच व दवा वितरण करने के निर्देश दिये। बाइट- दीपक रावत, कमिश्नर कुमाऊं
2
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 29, 2025 12:17:02
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra OPEN PTC- लखीमपुर खीरी में बीते कई दिनों ने दहशत फैला रही बाघिन आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गई CLOSE PTC- बाघिन के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है
2
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 29, 2025 12:16:55
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत में रेप का विरोध करने पर एक युवती पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है जहां एक सनकी युवक चाकूओ से हमला कर घायल कर दिया| वहीं अब पुलिस ने पीड़ितों की तारीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ओर आरोपी को हिरासत में लेकर तफतीश में जुटी है |
4
comment0
Report
MKMohammed Khan
Aug 29, 2025 12:16:47
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शरीफ दरगाह में ख़ुद्दामें ख्वाजा की अंजुमन शैख़ जादगान ने जिला पुलिस से अपने मेम्बरान की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अंजुमन शेख ज़ादगान के सैकेट्री ऐडवोकेट शैख़ इज़हार अहमद चिश्ती ने बताया कि हसीबुर्रह्मान उर्फ बंटी नाम का शख्स और उसके रिश्तेदार अंजुमन के तमाम मेम्बरान को जान से मारने की धमकी और पुलिस केस वापस लेने का दबाव बना रहे है। सैकेट्री शेख इज़हार चिश्ती ने बताया कि हसीबुर्रह्मान उर्फ बंटी के ख़िलाफ़ अंजुमन द्वारा साढ़े 14 करोड़ का गबन और प्रोपर्टी पर जबरन कब्ज़ा करने का मुक़दमा दर्ज करवाया गया था। जिसे अंजुमन खाली करवाना चाहती है मगर हसीबुर्रह्मान उर्फ बंटी उसे खाली नही कर रहा बल्कि रिश्तेदारों के साथ मिलकर अंजुमन के मेम्बरान को आय दिन धमकी दे रहा है। सैकेट्री ने जिला एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस कप्तान वंदिता राणा को लिखित शिकायत देकर हसीबुर्रह्मान उर्फ बंटी को पाबंद कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अंजुमन ने एसपी वंदिता राणा को बताया कि उनको हसीबुर्रह्मान उर्फ बंटी, मुकिद रहमान,मुहिब चिश्ती,फैज़ान उर्फ शोएब चिश्ती, सोहेल चिश्ती एंव जावेद चिश्ती से अंजुमन के पदाधिकारियों को जान माल का ख़तरा बना हुआ है। इन सब के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए और इन सभी को पाबंद भी किया जाए,ताकि कोई अपराधिक वारदात को अंजाम ना दे सके। ग़ौरतलब है कि अंजुमन यादगार चिश्तिया शैख़ ज़ादगान ख़ुद्दाम ख्वाजा साहब की तरफ से अजमेर दरगाह थाना पुलिस में हसीबुर्रह्मान उर्फ बंटी के ख़िलाफ़ मुक़दमा संख्या 75 / 2025 दर्ज करवाया गया जिसमें पुलिस अनुसंधान जारी है। इसी केस को वापस लेने के लिए बंटी और उसके साथी अंजुमन मेम्बरान पर दबाव बना रहे है। बाईट, ऐडवोकेट शेख इज़हार अहमद चिश्ती, सैकेट्री, अंजुमन शेख ज़ादगान ,दरगाह शरीफ,अजमेर
1
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 29, 2025 12:16:43
Lalitpur, Uttar Pradesh:
with aropi shots Reporter - अमित सोनी Place - ललितपुर उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ रेप की घटना का मामला सामने आया है , मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदसागर बांध के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का है । बताया जा रहा है कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदसागर बांध के पास स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में रहा करती थी और मोहल्ले में ही भीख मांगकर अपना गुजर बसर किया करती थी । आज सुबह महिला के साथ आरोपी रामसिंह यादव ने सोते समय रेप की घटना को अंजाम दिया , महिला द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर एक युवक मौके पर पहुँचा । जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया , घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिये भेजा और आरोपी रामसिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही ।के जुट गई है । Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
2
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 29, 2025 12:16:36
Patna, Bihar:
राहुल गांधी तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के बाद शुरू हुआ राजनीतिक विवाद अब सड़कों तक पहुंच चुका है आज  कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम के बाहर भारतीय जनता पार्टी  के सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया बाइट---- दोनों तरफ से नेताओं का लिया गया है उसका लगाये दरअसल कुर्जी चौराहे से बीजेपी के सैकड़ो कार्यकर्ता बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, मंत्री संजय सरावगी, विधायक अरुण सिंह ,संजीव चौरसिया के साथ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचे जब बीजेपी के कार्यकर्ता आ रहे थे इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी झंडा लेकर कांग्रेस के कार्यालय के बाहर खड़े थे जब बीजेपी का मार्च कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच गया और दोनों तरफ से झंडा के जो डंटे थे उससे जमकर मारपीट हुआ बीजेपी वाले कांग्रेस मुख्यालय के गेट के पास पहुंच गए उसके बाद कांग्रेस के तरफ से लगातार इट के टुकड़े चलाई जाने लगीं और फिर इधर से भी इधर से ईंट पत्थर बीजेपी की तरफ से चलाए जाने लगे दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ फिर गेट खोलकर बीजेपी के नेता कार्यकर्ता अंदर प्रवेश कर गए अंदर भी खूब झड़प हुआ इस दौरान एक पुलिस वाले ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पर पिस्टल तान दिया कांग्रेस कार्यालय में लगी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया गया दोनों तरफ से लोग घायल हुए बाइट---- दोनों तरफ से नेताओं का लिया गया है उसका लगाये बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं को चेतावनी देता हूं। आपने मां का अपमान किया है, एक-एक बिहार बेटा आपको इसका जवाब देगा। आपने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, एक-एक भाजपा कार्यकर्ता इसका बदला लेगा.. हम प्रदर्शन करने आए थे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन था लेकिन कांग्रेस कार्यालय के अंदर से ईंट और पत्थर चालए जा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता बंदूक और ईंट से नहीं डरते हम मां के अपमान का बदला लेकर रहेंगे बाइट---- नितिन नवीन मंत्री बिहार सरकार बाइट---- संजय सरावगी मंत्री बिहार सरकार इस प्रदर्शन में झड़प के दौरान यह देखा गया कि दोनों पार्टियों के झंडे का अपमान किया गया जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम झंडे का सम्मान करते हैं लेकिन बीजेपी के नेताओं ने अपमान किया है बाइट--- कांग्रेस नेताओं की बाइट लगाये वहीं कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओ ने कहा कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा... यह सब सरकार की संलिप्तता से हो रहा है नीतीश कुमार जो काम करवा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन भी किया बीजेपी वाले गुंडागर्दी कर रहे थे घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। मौके पर वाटर कैनन की गाड़ी भी आ गई है बाइट----पुलिस का लगाये
3
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 29, 2025 12:16:33
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय अपडेट खबर एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक छात्र को पहले अपहरण किया उसके बाद छात्र की निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव की है। बताया जा रहा है शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पास ही एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मकई के खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी श्यामलाल यादव के पुत्र मनसुख के रूप में हुई है। इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश भी देखी जा रही है। बता जा रहा है कि अपराधियों ने छात्र को पहले अपहरण किया उसके बाद निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी साथी साथ अपराधियों ने छात्रा का प्राइवेट पार्ट भी काट लिया है।जानकारी के मुताबिक, मनसुख गुरुवार की शाम से ही रहस्यमय तरीके से लापता था। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह परिजनों ने इसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी।मृतक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक मकई के खेत में छात्र मनसुख का शव पड़ा मिला। शव देखकर यह साफ हुआ कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि मनसुख का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। मृतक मनसुख आठवीं क्लास का छात्र था। उसके पिता श्यामलाल यादव खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।घटना की जानकारी फैलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाके से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। वहीं, पूर्व जिला पार्षद शिवाजी सिंह और साहेबपुर कमाल विधानसभा के विधायक ललन सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनीष, बलिया डीएसपी और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना के संबंध में एसपी मनीष ने फोन पर बातचीत में कहा कि आज सुबह परिजनों ने थाने में बच्चे के लापता होने की सूचना दी थी। कुछ ही देर बाद शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस नृशंस हत्या से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है। इस मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी मनीष ने जायजा लिया जहां एसपी मनीष ने कहा है कि एक 12 वर्षीय छात्रा की अपराधियों ने निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दी साथी साथ प्राइवेट पार्ट को भी अपराधियों ने काट दिया है। उन्होंने बताया है कि घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है एफएसएल को टीम को भी बुलाया गया है उसे भी जांच पड़ताल की जा रही है अपराधी जो भी हो उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट मनीष एसपी बेगूसराय
1
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 29, 2025 12:16:24
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA MANTRI ANCHOR: चुनाव आयोग के द्वारा सीमांचल इलाके में संदिग्ध वोटरों को नोटिस भेजने के मामले में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने अररिया में कहा कि बाहरी लोगों को घर में बैठाकर खिला सकते हैं उनकी मेहमान नवाजी कर सकते हैं लेकिन मतदान केवल वही करेगा जो भारत का मूल नागरिक है. मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बिल्कुल सही कर रहा है. हमारे संविधान में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने लिखा है कि भारत का जो नागरिक होगा उसे हीं मतदान का अधिकार है. संविधान मानने के वक्त लोग भाग क्यों रहे हैं. बाइट जिवेश कुमार,नगर विकास मंत्री,बिहार
2
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 29, 2025 12:15:55
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_BJP_GOV_R झारखंड बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा और सूर्या हंसदा एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग किया साथ ही नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स 2 को उस स्थल के जगह कहीं अन्यत्र बनाने की मांग किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, बीजेपी विधायक सी पी सिंह सहित पार्टी के कई नेता प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। बाइट ... बाबूलाल मरांडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाइट ...रबिंद्र राय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 29, 2025 12:15:51
Delhi, Delhi:
स्टोरी दिल्ली सरकार और mcd मिलकर बनाएंगे 5 डॉग सेंटर, आक्रामक डॉग्स पर लगेगी सख्ती , सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने 15 दिन में पांच साइटें चिह्नित कीं , पांच जगहें: द्वारका सेक्टर-29, बेला रोड, मुढेला, गाजीपुर और बिजवासन द्वारका सेक्टर-29 और बेला रोड पर एमसीडी की जमीन, बाकी तीन साइटें दिल्ली सरकार की नए सेंटर बनने तक आक्रामक कुत्तों को अस्थायी रूप से एबीसी सेंटर्स में रखा जाएगा। इस पर डॉग्स लवर्स का कहना है कि क्या दिल्ली सरकार व MCD ऐसे आक्रमक डॉग्स को किया एक साथ रख पाएंगे या नही डॉग्स लवर को लगता है कि एक साथ हजारों आक्रमक डॉग्स को मात्र 15 डॉग सेल्टर होम में कैसे रखा जायेगा। दिल्ली सरकार व MCD को डॉग्स सेल्टर होम की संख्या और बढ़ानी चाहिए। बाईट / डॉग लवर्स बाईट / डॉग लवर्स रिपोर्ट :- नसीम अहमद
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 29, 2025 12:15:46
Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को अनाज व्यापारी द्वारा एक किसान की उपज को गुपचुप तरीके से बेचने को लेकर किसानों ने हंगामा कर दिया। करीब 3 घंटे तक नारेबाजी और प्रदर्शन चलने के बाद विधायक सुरेश गुर्जर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। तहसील के गांव धानोदी निवासी किसान देवीलाल गुर्जर गुरुवार सुबह अनाज मंडी में गेहूं बेचने के लिए लेकर आया था। उसने लाई गई उपज का मंडी परिसर में ढेर लगा दिया। किसान ने बताया कि वह गांव के देवनारायण मंदिर में शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए गांव में स्थित समाज के सभी 68 घरों से प्रति घर 2 किलो एकत्र किए गए गेहूं को धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन खर्च के लिए ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लाया था। उसने उपज को मंडी परिसर में खाली करके उस पर मंडी का गेट पास लगा दिया था और वह किसी कार्य से बाहर चला गया था। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटा, तो उसे अनाज का ढेर वहां नहीं मिला। इस पर उसने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जानकारी की, तो पता चला कि उसकी यह उपज मंडी में काम करने वाले व्यापारी के मुनीम शेखर राठौर ने चुपचाप बेच दी है। इस पर उसने शेखर राठोर से संपर्क किया, तो उसने बताया कि उसने इस ढेर के मालिक के बारे में सभी जगह तलाश किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसने यह माल एक व्यापारी को बेच दिया। इस मामले को लेकर किसान ने मंडी परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर बड़ी संख्या में किसान सरपंच रिंकू लोधा की अगुवाई में मंडी में पहुंच गए और व्यापारियों की मनमानी और किसानों के शोषण के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए मंडी सचिव कक्ष में घुस गए। किसानों ने मंडी सचिव गोविंद सिंह राजपुरोहित को उनके साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए व्यापारी का लाइसेंस निलंबित करने और इस प्रकार की लापरवाही बरतने वाले मुनीम पर 1 लाख रुपए का जुर्माना करने की मांग की। मामले में मंडी सचिव ने कहा कि वह मामले की जांच करवा लेंगे और लापरवाही पाए जाने पर व्यापारी का लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही करेंगे। लेकिन मुनीम पर जुर्माना करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसे लेकर करीब 2 घंटे तक किसानों और सचिव के बीच नोंक-झोंक चली और किसान सचिव की बात से सहमत नहीं हुए और उठकर बाहर आ गए। सूचना मिलने पर विधायक सुरेश गुर्जर कृषि मंडी पहुंचे और उन्होंने किसानों से हालात की जानकारी ली। उन्होंने आक्रोशित किसानों को समझाइश करते हुए कहा, कि मुनीम के द्वारा बेची गई उपज की रकम लेकर देवनारायण मंदिर के लिए मंदिर पर सहयोग राशि जमा करवा लेते हैं। इस पर मौजूद सभी किसान सहमत हो गए और हंगामा शांत हुआ। बाइट 1_ देवीलाल गुर्जर, किसान बाइट 2_ गोविंद राजपुरोहित, मंडी सचिव (काली शर्ट में) Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top