Back
वकीलों का आंदोलन: डीसी साहब, ऑफिस आओ नहीं तो सड़क पर उतरेंगे!
PKPushpender Kumar
FollowJul 17, 2025 08:33:15
Charkhi Dadri, Haryana
डीसी साहब, कदै कदाऊ तो ऑफिस आ ज्याया करो, घरा बैठे तै जिला कोनी चालै
: वकीलों ने मीटिंग कर लिया निर्णय, डीसी के तबादले के लिए सड़को पर उतरेंगे वकील बाबू
: कहा, मुहुर्त निकलवाकर निकलता बाहर, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम
चरखी दादरी। चरखी दादरी के अधिवक्ता संजीव गुड्डू तक्षक और उनकी टीम ने डीसी मुनीश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डीसी के तबादले की मांग को लेकर बुधवार को जहां सीटीएम के नाम ज्ञापन सौंपा था वहीं अब वकीलों ने मीटिंग करते हुए आगामी रणनीति तैयार की और आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा कि डीसी साहब.. कदै कदाऊ तो आॅफिस आ ज्याया करो, घरां बैठे तै जिला कोनी चालै।
वकीलों ने मीटिंग करते हुए दादरी डीसी के कार्यालय नहीं आने को लेकर मंथन किया। मीटिंग के बाद एडवोकेट संजीव तक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दादरी को जिला बने हुए करीब 9 साल हो गए हैं। लेकिन किसी भी एंगल से दादरी जिला नजर नहीं आ रहा है और इसके लिए जिम्मेवार अधिकारी हैं। उन्होंने वर्तमान डीसी पर आरोप लगाते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए। वकील ने कहा कि डीसी अपनी भूमिका बखूबी नहीं निभा रहे हैं जिसके चलते जिले की जनता को इसका खामियाजा भुगताना पड़ रहा है। वे कोठी से बाहर ही नहीं निकलते हैं। वकील ने यहां तक का कि जब भी वे बाहर निकलते तो इसके लिए पहले मुहुर्त निकलवाते हैं उसके बाद उसी अनुसार बाहर जाते हैं। जिले में वे ना ही कहीं निरीक्षण करते हैं और ना ही कर्मचारियों, अधिकारियों को संभालते हैं। कल उन्होंने ज्ञापन सौंपा था और आज मुख्य सचिव सहित अन्य से पत्राचार किया है। जिसमें अवगत करवाया है कि जिले के विकास के मुद्दे दरकिनार किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं। कहा कि दादरी डीसी को किसी अच्छे अधिकारी से ट्रेनिंग लेनी चाहिए कि काम कैसे लेना है। वकील संजीव तक्षक ने कहा कि वे 15-20 दिन इंतजार करेंगे। यदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समझ आता है या सरकार संज्ञान लेती है तो ठीक वरना वे 100 प्रतिशत रोड पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे।
इनपुट : लघु सचिवालय परिसर व मीटिंग करते वकीलों के शाटस
बाइट : संजव तक्षक, अधिवक्ता
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement