Back
पटना में दिनदहाड़े वकील की हत्या, अपराधियों में हड़कंप!
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 13, 2025 11:31:22
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। सुलतानगंज थाना क्षेत्र में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर महेंद्रू ट्रेनिंग स्कूल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील थे, हालांकि पिछले दो वर्षों से प्रैक्टिस नहीं कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र रोज की तरह घर से चाय पीने निकले थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पटना के एसएसपी और पूर्वी एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किए गए हैं और जमीन पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान में जुटी है। एफएसएल की टीम को भी सूचना दी गई है और वे भी मौके पर पहुंचने वाली हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
बाइट--परिचय कुमार SP पूर्वी पटना
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhopal, Madhya Pradesh:
ये कोई छोटी बात नहीं है।
भारत का सबसे स्वच्छ शहर… वही शहर, जहाँ से सबसे ज्यादा बच्चियां लापता हुई हैं।
0
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
🆔 बड़ी संख्या में गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकली
🙏 वैदिक रीति-रिवाज के साथ मूर्तियों का विसर्जन
👮♂️ पुलिस प्रशासन की सख़्त निगरानी में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
✅ सीओ सिटी बोले – *“विसर्जन यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई”*
📍 जनपद के अलग-अलग हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन
0
Report
Amretha, Uttar Pradesh:
🚨उन्नाव : खाकी की कड़ी सुरक्षा में गणपति विसर्जन🚨
🆔 बड़ी संख्या में गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकली
🕵️♂️ वैदिक रीति रिवाज के साथ मूर्तियों का विसर्जन
🕵️♂️ विसर्जन यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई- सीओ सिटी
🕵️♂️ जनपद के अलग-अलग हिस्सों में मूर्ति विसर्जन
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 31, 2025 15:47:13Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा खत्म हो गयी है लेकिन सियासत चरम पर है। लगातार एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच बयान के तीर छोड़े जा रहे हैं। अब भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने तेजस्वी और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया लेकिन राहुल गांधी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी पर कन्नी काट लिया। महागठबंधन में चुनाव से पहले महा सिरफुटौव्वल होगा। बिहार में कांग्रेस जीरो सीट पर रहेगी और तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष का भी पद खो देंगे। एनडीए 200 सीटो पर विजयी होगी। राहुल तेजस्वी की यात्रा में राजनीति का स्तर काफी गिराया है। प्रधानमंत्री मोदी की मां को गालियां दी गई उनके अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बिहार की जनता जवाब देगी।
Byte - शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 31, 2025 15:47:05Munger, Bihar:
मजदूर यूनियन चुनाव को लेकर आईटीसी कर्मी हुए एक। चुनाव नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन। सभा स्थल पर कर्मियों ने आईटीसी चुनाव चोर गद्दी छोड़ सहित विभिन्न तरह के नारे लगाए।
मुंगेर के आईटीसी में मजदूर का यूनियन चुनाव को लेकर अब मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। वही 12 सितंबर को यूनियन का चुनाव होना था लेकिन यूनियन के अध्यक्ष अजफर शमशी और सियाराम यादव द्वारा कार्यकारिणी समिति भंग नहीं किये जाने के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया. इसे लेकर रविवार को आईटीसी यूनियन भवन में कर्मियों द्वार एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे 200 से अधिक कर्मी ने इस बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में यूनियन चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी। वही यूनियन के नेता ने कहा की 2011 में यूनियन का चुनाव हुआ था जिसमें भाजपा नेता अजफर शमशी यूनियन का अध्यक्ष बने लेकिन अभी तक यूनियन का चुनाव नहीं हुआ है जिसके कारण कई कर्मियों की मांग अधूरी है। उन्होंने कहा की कई बार हम लोगों ने चुनाव कराने का प्रयास किया लेकिन यूनियन में जो अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों पर लोग बैठे हुए उन लोगों के द्वारा चुनाव ना हो इसे लेकर लगातार किसी न किसी तरह चुनाव को टाला जा रहा है। वहीं आईटीसी यूनियन मजदूर के सदस्य जयराज गौतम ने बताया कि हम लोगों ने आईटीसी के अंदर यूनियन का चुनाव कराने को लेकर कई बार संघर्ष किया लेकिन यहां पर यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष अजफर शमशी उनके सहयोगी सहित आईटीसी के कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं जो इन लोगों के द्वारा षड्यंत्र रचे जाने के कारण अब तक आईटीसी के अंदर चुनाव नहीं हो पाया है और इस कारण जो संघर्षशील मजदूर और कर्मी है वह लोग अपनी आवाज को बुलंद नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि बीते 12 सितंबर को चुनाव होना था लेकिन ये लोग चुनाव की तारीख को रद करवा दिया गया। उन्होंने कहा की हमलोगों की बातें नहीं सुनी जाएगी तो हमलोग आंदोलन करेंगे, सड़को पर उतरने का काम करेंगे, शहर में बैनर पोस्टर लगायाजाएगा और पटना में हमलोग जाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे और अपनी हक को लेकर रहेंगे,
बाइट: गौतम कुमार कर्मी
इधर सभा स्थल पर मौजूद आईटीसी में कार्य करने वाले यूनियन के सदस्यों में जमकर नारेबाजी की जिसमे आईटीसी चुनाव चोर, गद्दी छोड़ सहित विभिन्न तरह के नारे लगाए। वहीं इस मामले पर फोन पर बातचीत के दौरान आईटीसी यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष सह भाजपा नेता अजफर शमशी ने बताया कि आईटीसी में जो यूनियन चुनाव होना है यह मामला कोर्ट में है जबतक कोर्ट इस पर डिसीजन नही लेते तब तक कुछ कहा नहीं का सकता है। इसे लेकर जिनको कोर्ट जाना हो वे स्वतंत्र है.
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 31, 2025 15:46:57Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के हेरहंज में प्रसिद्ध पातम-डाटम जलप्रपात में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शनि कुमार (20 वर्ष) और नितीश कुमार (20 वर्ष), दोनों निवासी पलामू रजवाडीह, के रूप में हुई है । जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पातम-डाटम पहुंचे थे। दोस्तों ने बताया कि नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख दूसरे युवक ने बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह भी पानी की तेज बहाव की चपेट में आ गया। मौजूद दोस्तों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद एक युवक का शव बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है। घटना की सूचना फोन पर परिजनों और थाने को दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस घटना स्थल पर सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरे युवक की शव की तलाश जारी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक शनि कुमार के पिता इंदु राम झारखंड पुलिस में पदस्थापित हैं।
संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowAug 31, 2025 15:46:49Paradeep, Odisha:
Slug - Swayat Sasan
Dt - 31/08/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avb
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ପୌର ପରିଷଦ ପକ୍ଷରୁ ସ୍ଥାନିୟ ଆଦିକବି ଶାରଳା ଦାସ ସଂସ୍କୃତି ଭବନ ଠାରେ ପବିତ୍ର ସ୍ୱାୟତ ଶାସନ ଦିବସ ସମାରୋହ ପାଳିତ ହୋଇଯାଇଛି । ଜଗତସିଂହପୁର ପୌରାଧ୍ୟକ୍ଷା ଅର୍ଚ୍ଚନା ସିଂହଙ୍କ ଅଧ୍ୟକ୍ଷତାରେ ଆୟୋଜିତ ସମାରୋହରେ ଅତିଥି ଭାବେ ବିଧାୟକ ଅମରେନ୍ଦ୍ର ଦାସ,ଅତିରିକ୍ତ ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଜ୍ୟୋତି ଶଙ୍କର ରାୟ, ଉପ ଜିଲ୍ଲାପାଳ ପ୍ରଶାନ୍ତ କୁମାର ତରାଇ,ପୌର ନିର୍ବାହୀ ଅଧିକାରୀ ସୀମା ଜେନା ପ୍ରମୁଖ ଯୋଗ ଦେଇ ଜଗତସିଂହପୁର ପୌର ପରିଷଦକୁ ରାଜ୍ୟରେ ଏକ ଅଗ୍ରଣୀ ପୌର ପରିଷଦ ଭାବରେ ଗଢି ତୋଳିବାକୁ ସମସ୍ତ ସହଯୋଗ କାମନା କରିଥିଲେ ।
ବାଇଟ୧-ଅମରେନ୍ଦ୍ର ଦାସ,ବିଧାୟକ, ଜଗତସିଂହପୁର
ବାଇଟ୨-ଅର୍ଚ୍ଚନା ସିଂହ,ପୌରାଧ୍ୟକ୍ଷା, ଜଗତସିଂହପୁର
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 31, 2025 15:46:22Jaipur, Rajasthan:
आमेर/जयपुर
एंकर- जयपुर के आमेर स्थित श्रीठाकुर सीताराम मंदिर मेहन्दी का बास में राधाष्टमी का उत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,,,,,इस मौके पर मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि राधा बल्लभ के महाभिषेक के समय जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया और राधा बल्लभ और राधारानी का मनमोहक शृंगार किया गया,,,,,,, सुबह से लेकर देर रात्रि तक राधाष्टमी के जन्मोत्सव पर बधाइयों का क्रम जारी रहा,,,,, मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और राधा बल्लभ महाराज एवं राधारानी का मनमोहक शृंगार किया गया,,,,,, राधा कृष्ण की विशेष आरती के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ,जो देर रात तक चलता रहा,,,,,
राधाष्टमी का व्रत करना आवश्यक-
शर्मा ने बताया कि हिदू धर्म में राधाजी को सभी कामनाओं का साधन माना जाता है,,,,,, इसलिए लोगों को राधाष्टमी का व्रत करने को कहा जाता है,जो भी व्यक्ति राधाष्टमी का व्रत करता है,,,,,, उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है, और उसे धन-दौलत की कमी नहीं रहती है ऐसा विधान है,,,,,राधाजी अपने भक्तों के सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं,,,,,, इसके अलावा संतान के सुखद और दीर्घ जीवन के लिए भी राधाष्टमी का व्रत करना आवश्यक माना गया है,,,,, महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए भी यह व्रत करती हैं,,,,, मंदिर में शाम को महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया,इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे,,,,
बाइट- ओमप्रकाश शर्मा, मंदिर पुजारी
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 31, 2025 15:46:14Jaipur, Rajasthan:
धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ नया कानून, 7 साल से आजीवन कारावास की सजा, 25 लाख तक अर्थदंड, इस सत्र में बिल लाएगी सरकार
जयपुरvishnu
राजस्थान में धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए नया कानून बनने जा रहा है। नए कानून में धर्मांतरण पर 7 साल से आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया है। भजनलाल कैबीनेट ने तय किया है कि सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में राजस्थान विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 लेकर आएगी। विधेयक में हालांकि कानूनी रूप से धर्म परिवर्तन का हवाला दिया गया है, लेकिन उसके लिए भी कठोर प्रावधान किए गए हैं। मूल धर्म में घर वापसी को धर्मांतरण नहीं माना गया है।
प्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले बढ़े तो सरकार की चिंता भी बढ़ी। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष आलोक कुमार अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले। उन्होंने धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की। इसके बाद भजनलाल कैबीनेट ने नए कानून के नए प्रारूप प्रस्ताव को मंजूरी दी। अब प्रलोभन अथवा कपटपूर्वक धर्मान्तरण के प्रयासों को रोकने के लिए राजस्थान विधिविरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 विधानसभा में लाया जाएगा। अभी राज्य में अवैध रूप से धर्मान्तरण को रोकने के सम्बन्ध में कोई विशिष्ट कानून नहीं है, इसलिए राजस्थान विधिविरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 को पिछले सत्र में विधानसभा में लाया गया था। अब इस विधेयक को वापस लेकर इसमें और कठोर प्रावधान करते हुए राजस्थान विधिविरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 का नया प्रारूप विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।
इस विधेयक के कानून बनने के उपरान्त कोई व्यक्ति या संस्था, किसी व्यक्ति पर मिथ्या निरूपण, कपटपूर्वक, बलपूर्वक, अनुचित प्रभाव आदि का प्रयोग कर धर्म परिवर्तन नहीं करवा सकेंगे। अगर कोई व्यक्ति अथवा संस्था ऐसा कृत्य करते हैं, तो उन्हें कठोर दण्ड दिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति केवल विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से विवाह करता है, तो ऐसा विवाह शून्य होगा। इस विधि में अपराध गैर-जमानती व संज्ञेय होंगे। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधेयक में मूल पैतृक धर्म में वापसी को धर्म परिवर्तन की परिभाषा में सम्मिलित नहीं किया गया है।
सजा के ये हैं प्रावधान ....
अवैध धर्मान्तरण पर न्यूनतम 7 वर्ष एवं अधिकतम 14 वर्ष के कारावास एवं न्यूनतम 5 लाख रुपए का जुर्माना।
- नाबालिग, दिव्यांग, महिला, एससी, एसटी वर्ग के धर्म परिवर्तन पर न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 20 वर्ष के कारावास एवं न्यूनतम 10 लाख रूपये का जुर्माना
- सामूहिक धर्म परिवर्तन पर न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम आजीवन कारावास एवं न्यूनतम 25 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।
-धर्म परिवर्तन के लिए विदेशी संस्थान एवं अवैध संस्थान से धन प्राप्त करने पर न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 20 वर्ष के कारावास एवं न्यूनतम 20 लाख रूपये जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।
-भय, बल, विवाह का वादा, विवाह, नाबालिग, महिला अवैध व्यापार जैसे अपराधों के लिए न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम आजीवन कारावास एवं न्यूनतम 30 लाख रूपये का जुर्माने का प्रावधान प्रस्तावित है।
विधेयक में अपराध की पुनरावृति पर आजीवन कारावास तक सजा एवं न्यूनतम 50 लाख रूपये का जुर्माना, अवैध धर्मान्तरण में लिप्त संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द करने, राज्य सरकार द्वारा ग्राण्ट बंद किए जाने, जिस स्थान पर अवैध धर्म परिवर्तन हुआ है उस सम्पत्ति की जांच के बाद जब्ती अथवा गिराए जाने का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्तावित कानून में सबूत का भार उस व्यक्ति पर होगा जिसने धर्म परिवर्तन करवाया है।
।
धर्मांतरण के मामले की अधीनस्थ न्यायालय द्वारा सुनवाई की जाएगी । इस तरह के मामले में जमानत लेने या नहीं लेने न्यायालय का अधिकार लेकिन सरकार के वकील की सुनना होगा।
प्रक्रिया और नियम के अनुसार धर्म परिवर्तन करता है तो जायज है लेकिन इसकी सूचना जिला कलेक्टर को देने होगी
कलेक्टर जांच के बाद पता करेगा कि मामला सही है या नहीं, सही तो कलेक्टर की अनुमति के बाद कार्यक्रम किया जा सकेगा
कलेक्टर को सूचना नहीं देने पर 5 लाख का जुर्माना और 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 31, 2025 15:46:10Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत सीहोर के समीप तालाब में मिला लाल का शव सीहोर पुलिस और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों में सलमान लाला के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं ड्रग तस्करी मामले में पुलिस लाल की तलाशकर रही थी मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि लाला जमानत पर बाहर आए भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेकर सागर जेल से लौट रहा हे सागर से इंदौर लौटते समय इंदौर क्राइम ब्रांच से सामना हुआ इस दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच ने सलमान लाला के भाई सिद्धू उर्फशादाब, अरुण मालवीय, सौरभ और कुलदीप को पिस्टल कारतूस सहित गिरफ्तार किया वही मौका पाकर सलमान लाला भाग निकला भागने के दौरान ही वह एक तालाब में कूद गया था लेकिन तालाब अधिक गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई पुलिस के अनुसार लाला की तलाश लगातार की जा रही थी इस दौरान सीहोर पुलिस ने सूचना दिखाई तालाब में शव मिला है जो संभवतः सलमान लाला का हो सकता है सूचना के बाद परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई और इंदौर पुलिस मौके पर पहुंची
बाइट राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 31, 2025 15:46:02Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में जालसाजी कर ट्रैक्टर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार,
पुलिस ने गैंग के 3 शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार
टीम का एक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार,चार लोग मिलकर करते थे ट्रेक्टर बेचने का फ्राड कारोबार,
किराए पर ट्रैक्टर लेकर दूसरे जनपदों में बेचने का वर्षों से चला रहे थे काला कारोबार,
भोले भाले लोगों को झांसा देकर कुछ माह 25 हजार से लेकर 30 हजार तक महीना देते थे किराया,
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 नए ट्रैक्टरों को किया बरामद,
60 लाख बताई जा रही बरामद 7 ट्रैक्टरों की कीमत
प्रतापगढ़, मैनपुरी,व मथुरा के निवासी है गिरफ्त में आये तीनों जालसाज,
कुलदीप, सुभाष, रामजी शर्मा नाम के 03 नटवरलालों को कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार,
बहराइच, गोरखपुर, गोंडा से भी ट्रैक्टर किए गए बरामद
बहराइच के कोतवाली मुर्तिहा पुलिस ने की गिरफ्तारी,
पुलिस जांच में जुटी,
*बाइट: दुर्गा प्रसाद तिवारी, SP ग्रामीण बहराइच*
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 31, 2025 15:45:54Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी _शराब के नशे में तांडव। आपसी चचेरे भाइयों के झगड़े में युवक को पटका। अधमरी हालत में छोड़कर हमलावर हुए फरार। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच। फरधान थाना इलाके के फतेपुर गांव का मामला। 2 दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे शख्स को पटकता हुआ नजर आ रहा है जबकि अन्य कई लोग तमाशबीन नजर आ रहे हैं।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 31, 2025 15:45:46Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....31.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....भाजपा नेत्री ने ई–रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़कर नहीं छोड़ा
स्कॉर्पियो गाड़ी का शीशा साइड लगने से टूटा, बोली;पैसे वसूल कर रहूंगी
सहारनपुर में भाजपा नेत्री की स्कॉर्पियो गाड़ी में ई–रिक्शा से साइड की टक्कर हो गई। जिससे गाड़ी का साइड मिरर टूट गया। फिर क्या था, भाजपा नेत्री रिक्शा चालक पर बरस पड़ी। पुलिस ने भी समझने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानी। रिक्शा चालक का गिरेबान पकड़ लिया और जब वो चलने लगा तो उसकी रिक्शा में बैठ गई। बोली–शीशे के पैसे तो लेकर ही रहूंगी। जिसका एक वीडियो सामने आया है थाना सदर बाजार क्षेत्र के कोर्ट रोड पर भाजपा नेत्री उमा भूषण गाड़ी से निकल रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा सवार चालक से उनकी गाड़ी का शीशा गलती से टूट गया। इसके बाद भाजपा नेत्री बीच सड़क ही ई-रिक्शा चालक पर भड़क गईं और उसे घेर लिया। आरोप है कि नेत्री ने चालक का गिरेबान पकड़ लिया और वहीं पर रिक्शा पर चढ़कर बैठ गईं। ई-रिक्शा चालक बार-बार गिड़गिड़ाता रहा और माफी मांगते हुए कहता रहा, “मैडम, मेरी गलती नहीं है, अभी तक मैंने तो बोनी भी नहीं की है, मुझे जाने दो।” लेकिन भाजपा नेत्री बार-बार यही दोहराती रहीं कि जब तक शीशे का पैसा नहीं मिलेगा, वह उसे जाने नहीं देंगी। घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा नेत्री को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। करीब आधे घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद जब दोनों पक्ष नहीं माने, तो पुलिस ने भाजपा नेत्री उमा भूषण और ई-रिक्शा चालक दोनों को स्थानीय चंद्र नगर चौकी ले जाकर मामला शांत कराया। इस पूरे घटनाक्रम से सड़क पर लंबा जाम लग गया और लोग तमाशा देखने के लिए रुक गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
MPManish Purohit
FollowAug 31, 2025 15:45:35Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बोलिया के पास एक निजी यात्री बस और पिकअप में आपस में टक्कर हो गई हालांकि राहत की बात यह रही के इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ
0
Report
RSR.B. Singh
FollowAug 31, 2025 15:45:27Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- भोपाल क्राइम ब्रांच और टीकमगढ़ जिले की जतारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, चोरी में हथियार लिये पकड़े गए आरोपी ने टीकमगढ़ जिले से खरीदा था हथियार, आरोपी को क्राइम ब्रांच लेकर पहुंची टीकमगढ़, टीकमगढ़ जिले के रामगढ़ गांव से खरीदा था आरोपी ने हथियार, जतारा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में क्राइम ब्रांच ने दी दविश, वेयर हाउस में हथियार बनाने का कुछ सामान और मशीने भी जप्त की है,
VO- दरसअल टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना अंतर्गत आने वाले रामगढ़ गांव में क्राइम ब्रांच और जतारा पुलिस ने दविश दी, जहां पर किराए का मकान लेकर एक व्यक्ति सुरेंद्र विश्वकर्मा यहां रहता था, जिसके पास से हथियार बनाने की मशीनें और औजार सहित हथियार बनाने की सामग्री जप्त की है, वही क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है, वही सूत्रों ने बताया की सुरेंद्र विश्वकर्मा टीकमगढ़ जिले के चन्देरी गांव का निवासी है जो कुछ दिनों से रामगढ़ गांव में किराए से रहकर मिस्त्री का काम करता था, जहां से क्राइम ब्रांच ने गाड़ियों की बॉडी बनाने का भी काम किया जाता था और उसके साथ अवैध हथियार भी बनाये जाते थे, जिस पर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही जारी है।
0
Report