Back
बागेश्वर में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन: प्रत्याशियों की जीत की जद्दोजहद!
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 22, 2025 07:05:49
Bageshwar, Uttarakhand
Anchor:बागेश्वर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है और प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। झमाझम बारिश भी न प्रत्याशियों के हौसले को डिगा सकी और न ही उनके समर्थकों के उत्साह को। गांव-गांव में डोर-टू-डोर संपर्क अभियान तेज़ हो गया है। प्रत्याशी अपने चुनावी वादों और पूर्व कार्यों को गिनाते हुए मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं। कई स्थानों पर महिलाओं और युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई। अब सबकी निगाहें मतदान के दिन और मतदाताओं के फैसले पर टिकी हैं।
Byte 01-सविता, प्रत्याशी
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 22, 2025 13:41:16Jamtara, Jharkhand:
नारायणपुर के लखनपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अनाज फेरी का काम करने वाले 55 वर्षीय चांदु मंडल की ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने नारायणपुर थाना चौक के पास लाश को लेकर जामताड़ा नारायणपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। नारायणपुर थाना चौक में मुआवजे की मांग पर परिजन अड़े रहे। सड़क जाम होने से वाहनों का वजह ही बंद हो गया वहीं प्रशासन ने मोर्चा संभाला। मौके पर नारायणपुर के थाना प्रभारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में लगे। मुआवजे की बात को लेकर आश्वासन के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम छूटा। बीडीओ मुरली यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को उचित मौजा दिलाया जाएगा।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 22, 2025 13:41:09Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्मार्ट मीटर लगाये जाने का विरोध जगह जगह शुरू हो गया है । आरोप है कि जिस कम्पनी द्वारा जिले में जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं वो पहले से ही गोवा में ब्लैक लिस्ट की जा चुकी है लेकिन उसके वावजूद भी ललितपुर की जनता को जबरन स्मार्ट मीटर थोपा जा रहा है । जिसकी रीडिंग और बिल भी पहले से करीब 10 गुना ज्यादा आ रहा है । जहां किसानों का पहले बिल मात्र 300 और 400 रुपये आता था आज 3 हजार और 4 हजार आ रहा है , जिसकी वजह से आम जनता का आर्थिक जीवन कष्ट में आ गया है , जहां ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तहसील में पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया था तो वहीं स्थानीय लोगों ने DM कार्यालय में एकत्रित होकर स्मार्ट मीटर के विरोध में नारेबाजी करते हुये जमकर विरोध प्रदर्शन किया और DM को ज्ञापन सौंपा । शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर की वजह से पहले से महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग और गरीबो का जीवन अब अधिक कष्ट दायी हो गया है । अगर इसका कोई हल नहीं निकाला गया तो आने वाले समय मे विरोध प्रदर्शन और भी अधिक उग्र किया जायेगा ।
वहीं ललितपुर DM ने शिकायत के आधार पर सभी शिकायतकर्ताओं के घरों पर चैक मीटर लगाने का निर्देश दिया है । जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है ।
Byte - अनुराग सिंह (शिकायतकर्ता)
Byte -. बाबूलाल दुबे (शिकायतकर्ता)
Byte - अक्षय त्रिपाठी (DM ललितपुर)
1
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 22, 2025 13:40:56Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने प्रतिद्वंद्वी संगठन के खिलाफ खोला मोर्चा
चूरू। पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन ने अपने ही प्रतिद्वंन्दी संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के जिला महामंत्री नवनीत चौधरी के नेतृत्व में कलक्टर अभिषेक सुराणा क़ो ज्ञापन सौंपते हुए कहा पंचायतीराज संस्थाओं के 16000 मंत्रालयिक कार्मिकों के विरूद्ध उनका प्रतिद्वंदी संगठन मानसिक प्रताड़ित कर रहा है।
2013 एलडीसी भर्ती की उच्च स्तरीय जांच अधिकारी की ओर से जांच किए जाने के पश्चात भी अब द्वेष भावना से भर्ती से लगे कार्मिको की उच्च से निम्न कैडर के अधिकारी से जांच बिठा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि पूर्व मे भर्ती की चार बार जाँच हो चुकी है चौधरी ने कहा की पूर्व मे पंचायती राज संगठन की मांग थी की कैडर रिव्यू और कार्य विभाजन की मांग थी और वह अब पूर्ण होने वाली थी उनको रोकने के लिए और कार्मिको क़ो प्रताड़ित किए जाने के उद्देश्य से प्रतिद्वंदी संगठन द्वारा सरकार और अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है।
बाइट _नवनीत, जिला महामंत्री, पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
2
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 22, 2025 13:40:28Naugarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सिद्धार्थनगर में 4 बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी की जिद के चलते उसे प्रेमी को सौंप दिया
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि महिला पहले भी भागकर प्रेमी के साथ कौर्ट मैरिज कर चुकी थी...लेकिन 5-6 महीन बाद पति के पास वापस आ गई थी
3
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 22, 2025 13:39:347
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 22, 2025 13:39:13Mathura, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मथुरा में एक महिला सिपाही ने दारोगा और उसके साथी पर गैंगरेप का आरोप लगाया है
CLOSE PTC- फिलहाल महिला सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है
2
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 22, 2025 13:39:05Bihar:
फंदा के सहारे लटका मिला दलित युवक का शव, 28 जुलाई को होने वाली थी शादी,शादी से पहले उठी अर्थी, परिजनों ने जताया हत्या की आशंका ।जांच में जुटी पुलिस
एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर
थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा कामास्थान वार्ड 4 स्थित दलित बस्ती में मंगलवार की सुबह पसीखाना के निकट जमीन पर बैठा एक टेढ़ा बांस के सहारे गमछा के फंदा से लटका हुआ एक युवक का शव मिला। युवक का जीभ निकला हुआ था। वहीं मृतक की पहचान तीलो सदा के करीब 22 वर्षीय पुत्र तुलसी सदा के रूप में किया गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक युवक की मां दुखनी देवी ने बताया कि पुत्र तुलसी परदेश में रहकर मजदूरी करता था। 28 जुलाई को बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल के रमौली गांव में उसका शादी होने वाला था। इसको लेकर तुलसी परदेस से नागपंचमी मेला से पहले घर आया था। सोमवार को वह मुंडन पुजा के लिए समस्तीपुर गई थी। तुलसी घर पर ही था। वह समस्तीपुर से करीब 8 बजे रात्रि में घर आई । इसके बाद करीब 9 बजे रात्रि में तुलसी घर से पसीखाना के तरफ निकला। जो रात्रि में घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। वहीं मंगलवार की सुबह घर से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर पसीखाना के समीप जमीन पर बैठा जैसा अवस्था में एक टेढ़ा बांस के सहारे गमछा के फंदा से लटका हुआ उसका लाश देखा गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों द्वारा उसके गले से फंदा खोलकर घर लाया गया और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसकी जानकारी पहुंचे स्थानीय मुखिया मनोज कुमार यादव ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि तुलसी के गला में लगा फंदा का गांठ ढ़ीला था। उसके गला में फंदा का कोई निशान नहीं था और जीभ बाहर निकला हुआ था। फंदा का गमछा भी भींगा हुआ था। जिससे परिजनों ने हत्या आशंकाएं जताया है। वहीं परिजनों का आरोप था कि उसे कहीं अन्यत्र जगह हत्या कर लाश को यहां लाकर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदा के सहारे यहां लटका दिया है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने झोपड़ी की बनी तीन पसीखाना को उजाड़ दिया । ग्रामीणों का आरोप है कि इस घने बस्ती के बीच तीन पसीखाना बनने से रोज देर रात तक नशेबाजों और अपराधियों का अड्डा बना रहता है । अपराधी हथियार बगैरह लहराते रहता है। पुलिस को भी इसकी जानकारी पूर्व में दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी को लेकर पसीखाना को उजाड़ दिया गया है। घटना के बाद माता दुखनी देवी, पिता तीलो सदा,भाई विनोद सदा, राजकुमार सदा,राम मुर्ती सदा, राजीव कुमार, शादी शुदा बहन ललीता देवी, जयमाला देवी, बनारसी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
इस संबंध में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष का बताना है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार कि ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाइट : राजू सदा ,मृतक का भाई
वाइट :कैलाश राय , चौकीदार
1
Report
Walipur, Bihar:
बाल बाल बचे सुकियांवा पीएनबी की शाखा प्रबंधक
सुकियावां स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मंगलवार को दो बजे के आसपास उस समय बाल बाल बच गए जब कार्य करने के दौरान छत का बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर उनके टेबल पर गिर गया।यह संयोग ही था कि छत का मलवा उनके माथे से मात्र चार पांच इंच की दूरी पर गिरा। हालांकि इस घटना में तो वे सुरक्षित बच गए लेकिन लैपटॉप चकनाचूर हो गया।वहां कार्यरत कर्मियों एवं उपभोक्ताओं में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 22, 2025 13:38:55Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- महामहिम राष्ट्रपति एक अगस्त को आईआईटी आईएसएम धनबाद में निर्धारित कार्यक्रम के सफल बनाने को लेकर आज बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। समाहरणालय स्थित एसएसपी कार्यालय में आईजी ने समीक्षा बैठक के दौरान कार्यक्रम के जुड़े सुरक्षा बिंदुओं पर गहनता से चर्चा किया। आईजी ने कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, कारकेड, वाहन, ट्राफिक मुवमेंट, रूट लाइन, सेफ हाउस, ग्रीन रूम, डी बॉक्स, मीडिया सेंटर, स्टेज, प्रवेश व निकास द्वार सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों व कार्यों के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल नियुक्त करने का निर्देश दिया। महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, साथ ही केंद्रीय मंत्री समेत अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन होना है ।
6
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 22, 2025 13:38:44Giridih, Jharkhand:
एभीबी : बिरनी प्रखंड के पंदनाकला गांव में मंगलवार को लापरवाही की वजह से एक मासूम की जान चली गई। महज 10 साल का आनंद यादव डोभा में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आनंद, विशन यादव का पुत्र था।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आनंद जामुन तोड़ने खेत की ओर गया था। खेत के पास ही एक पोल्ट्री फॉर्म है, जिसे संचालित करने वाले निखिल बंसल ने वहीं एक गहरा डोभा खुदवाया था। लेकिन डोभा के चारों ओर न तो कोई सुरक्षा घेरा बनाया गया था और न ही चेतावनी का कोई संकेतक लगाया गया था। खेलते-खेलते आनंद का पांव फिसला और वह डोभा में जा गिरा। डोभा में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। जब तक आस-पास के लोग वहां पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही बिरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
बाईट : परिजन
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखंड
1
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 22, 2025 13:38:19Barmer, Rajasthan:
वेबसाइट उपयोग भी ली जा सकती हैं।
अपडेट:
अपडेट विजुअल्स और
धोरों के बीच एमडी ड्रग फैक्ट्री, बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाके सेड़वा में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रेत के धोरों के बीच छिपाकर चलाई जा रही एक एमडी ड्रग (मेफेड्रोन) फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक फरार हो गया। इस तरह का मामला बाड़मेर में पहली बार नहीं है — इससे पहले 2024 में रामसर थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जो सुनसान जगह पर संचालित हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि सेड़वा में मिली फैक्ट्री एक सुनियोजित नेटवर्क का हिस्सा है, जिसके तार सीधे मुंबई तक जुड़े हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यहां तैयार की जा रही एमडी ड्रग्स राजस्थान के प्रमुख शहरों के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी भेजी जा रही थी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस तरह पश्चिमी राजस्थान की रेतीली और सुनसान धरती को नशे के कारोबारियों ने अपनी गतिविधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना लिया है, वह बेहद चिंताजनक है। आधुनिक तकनीक और केमिकल उपकरणों की मदद से यह ड्रग फैक्ट्रियां ऐसे स्थानों पर लगाई जा रही हैं, जहां सामान्यतः किसी को शक न हो।
एमडी ड्रग्स एक सिंथेटिक नशा है जो युवाओं को तेजी से जकड़ रहा है। इसके उत्पादन, बिक्री और सेवन — तीनों ही कानूनन अपराध हैं। बाड़मेर जैसी सीमावर्ती और अपेक्षाकृत शांत मानी जाने वाली ज़मीन पर इस तरह की गतिविधियों का बढ़ना न केवल स्थानीय समाज बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर खतरे की घंटी है।
पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ एक बड़ा कदम है, लेकिन यह तभी प्रभावी सिद्ध होगी जब ऐसे अपराधों की जड़ों तक जाकर संपूर्ण सफाया किया जाए। साथ ही स्थानीय समाज को भी सजग रहकर पुलिस का सहयोग करना होगा ताकि पश्चिमी राजस्थान की धरती पर यह ज़हर फैलने से रोका जा सके।
बाइट नरेंद्र सिंह मीणा , एसपी
7
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 13:37:53Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date...22.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.... सहारनपुर में शिवालिक पहाड़ियों में बारिश के बाद उफनाई बरसाती नदियां, हाइवे पर पहुंचा बाढ़ का पानी, कई गांवों में भी घुसा
पहाड़ों में बारिश और मैदान में आफत यह कहावत सिद्ध होती है सहारनपुर जनपद में जहां के घाड इलाके में पहाड़ों पर हुई बारिश का असर साफ तौर पर देखने को मिलता है। शिवालिक पहाड़ियों में हुई बारिश के बाद एकबार फिर बरसाती नदियों में उफान आ गया। गांगराव नदी का पानी ओवरफ्लो होकर दिल्ली यमुनोत्री हाइवे को पार कर कई गांवों में घुस गया। जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। एक बार फिर ग्रामीणों ने बरसाती नदियों पर पुल बनवाने की मांग की है।
दरअसल, जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के जाटोवाला में स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के पास से गुजर रही बरसाती नदी में सोमवार को बाध्य गई। बरसाती नदी का पानी दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर पहुंच गया जिससे हाइवे काफी देर बाधित रहा। इसके अलावा नदी का पानी ताहरपुर, फतेहल्लापुर सहित कई गांवों में घुस गया और लोगों के खेतों में भी भारी नुकसान हुआ है। गांव डाडल के पास से गुजर रही बरसाती नदी में बहाव से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। सामाजिक विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और शासन प्रशासन से ग्रामीणों को बाढ़ से बचाने और बरसाती नदियों पर पुल बनवाए जाने की मांग की है।
बाइट:- शाहनवाज सिद्दीकी, अध्यक्ष, सामाजिक विकास संगठन
5
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 22, 2025 13:34:37Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर जिले के नवनियुक्त एसपी रतन सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार ब्यावर सिटी थाना पहुचे। एसपी रतन सिंह के सिटी थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद एसपी ने पुलिस थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने पुलिस जवानों को बेहतर पुलिसिंग के लिए विशेष निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, रिकार्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, कंट्रोल रूम तथा थाने की साफ सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी भूपेंद्र शर्मा, सीओ सिटी राजेश कसाना तथा थाना अधिकारी विजय सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद सभी बातो को लेकर एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही पुलिस जवानों को आमजन से आपसी समन्वय स्थापित कर समाधान करने प्रयास करने हेतु भी निर्देशित किया है। इस दौरान एसपी सिंह ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद वह सामान्य औपारिक रूप से जिले के सभी थानों का निरीक्षण कर थानो की समस्या के बारे में जानकारी लेकर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे साथ ही सभी थानों की कार्यशैली के बारे में भी जानकारी ली जाएगी ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी मिल सके।
बाइट _रतन सिंह एसपी ब्यावर
7
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 22, 2025 13:34:29Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
बीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में हुई चोरी
75 लाख रुपए की बताई जा रही है चोरी,
सब्जी मंडी की है घटना,घटना पूरी वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद,नगदी रूपये ऑटो में डालकर लेकर हुए फरार,पुलिस जुटी मामले की जांच में,
एंकर
नीमकाथाना में बीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में 75 लाख रुपए की बड़ी चोरी की घटना सामने आई है कार्यालय में खाना बनाने वाले युवक ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया कैमरे में युवक द्वारा रुपए को एक कट्टे में डालकर ऑटो में लेकर फरार हो गया घटना 20 जुलाई की बताई जा रहा है, इसके बाद से अब युवक का फोन भी बंद आ रहा है पीड़ित की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी सहायक पुलिस अधीक्षक के रोशन मीणा ने बताया कि पूरे मामले को लेकर टीमों का गठन किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है,जानकारी के अनुसार पिडित किशोर कुमार शाहपुरा रोड निवासी ने नीमकाथाना ने कोतवाली थाने मे मामला दर्ज करवाया कि मैंने सब्जी मंडी में कार्यालय कर रखा है जिसमें हमने 10 लोगों का एक ग्रुप रखा है जो सभी शराब के कारोबारी हैं प्रतिदिन शराब ठेको की विक्री के नगद रूपये मेरे पास जमा करवाते है। तथा जैसे जैसे शराब का माल खरीदते है वैसे वैसे चालान जमा करवाने के लिये पैसे लेकर जाते है।16.जुलाई.2025 को मेरे से कोई भी शराब खरीदने के लिये रूपये नहीं लेकर गये। इस कारण सभी का मेरे पास सब्जी मण्डी नीमकाथाना के कार्यालय में कुल 75 लाख रूपये 20 जुलाई को गिनती करके काउण्टर के अन्दर रख दिये तथा कार्यालय की चाबी मेरे साथ लेकर शाम करीब 8.30 पीएम पर घर चला गया। ऑफिस पर खाना बनाने वाला मुकेश कुमार था। 21.07 2025 को सुबह 11 एएम पर कार्यालय आकर नकदी को सम्भाला तो काउण्टर का लॉक खुला मिला तथा काउण्टर के अन्दर से 75 लाख रूपये नही मिले। इस पर मैने हमारे कार्यालय में काम करने वाले मुकेश कुमार पुत्र गिरधारी लाल जाति गुर्जर निवासी ढाणी दांकंतीं तन पापडा ऑफिस पर मौजूद नहीं मिला। आस पास काफी तलाश की नहीं मिलने पर मुकेश कुमार के मोबाइल पर किशन लाल के मोबाईल में सम्पर्क किया तो उसने किशन को कहा की में कार्यालय में थोडी देर बाद आ रहा हूँ फिर नहीं आने पर मेने मेरे मोबाईल से सम्पर्क करना चाहा तो मुकेश कुमार ने मोबाईल नम्बर बंद कर लिया। उसके बाद हमने सब्जी मण्डी नीमकाथाना परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मुकेश कुमार 75 लाख रूपये एक कट्टे में भरकर सर पर रखकर दिनाक 20.07.2025 को रात्री में समय 10.14 मिनट पर लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मुकेश कुमार मेरे कार्यालय में काउण्टर में रखे कुल 75 लाख रूपये काउण्टर का रात्री के समय लॉक तोडकर चुराकर ले गया है।जिस पर पुलिस थाने में मामला मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी,
4
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 22, 2025 13:32:15Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, वही पति बोतल में पेट्रोल भर कर लाया और उसे पिलाने की कोशिश कर रहा था,तभी उसके बच्चे स्कूल से आ गए और स्कूल से आने के बाद बच्चों ने अपने पापा के हाथ से बोतल को छीना और उसको बाहर फेंका,बाद में बच्चों ने अपने मामा को बुलाया और घायल माँ को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़ित महिला की बेटी तमन्ना बी ने बताया कि वह लंच में अपने घर आई थी तभी उसके पापा उसकी मम्मी के साथ मारपीट कर रहे थे और एक बोतल में कुछ पिला था वह मम्मी के मुंह में डालकर पिलाने की कोशिश कर रहे थे, जब हमने छुड़ाया तब पता पड़ा तो इसमें पेट्रोल था, हमने उसे बोतल को बाहर फेंका और मामा को बुलाकर मम्मी को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
वीओ - घायल माँ भर्ती
बाइट - तम्मना भी - घायल की बेटी
16
Report