Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194101

कश्मीर-लद्दाख के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी, मैदानों में बादल छाए

KHKHALID HUSSAIN
Dec 08, 2025 09:24:39
Ladakh,
Upper reaches of Kashmir and Ladakh witnessed fresh light to moderate snowfall while the plains are mostly experiencing cloudy, dry, or rainy conditions. In Kashmir Light to moderate snowfall was witnessed in high-altitude areas of North and Central Kashmir, including the Sonamarg-Pahalgam axis, Razdan Pass, Sadhna Pass, and the Zojila pass area. While In cities like Srinagar, the weather is mainly cloudy. The fresh snowfall happened also at the Zojila Pass. besides other places in Ladakh witnessed light to moderate snow over peaks and passes. Snowfall has been reported in areas like Drass, Zanskar, the higher reaches of Leh, Nubra, Changthang, and Siachen. Overall, a major snowfall is not forecasted for the region for at least the next one week. Dry conditions are expected to prevail across Ladakh and Kashmir at least until December 12th with further dip in temperatures.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Dec 08, 2025 10:09:58
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ दरगाह में हिफाज़ती ऐतबार से अब तमाम गेटों पर अंजुमन सैय्यद जादगान से चपड़ासी (सेक्युरिटी गार्ड) लगाने का मुतालेबा किया गया है। दरगाह के खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी ने एक लेटर ख़ुद्दामें ख्वाजा अंजुमन को लिखा है। जिसमे ज़ायरीन की हिफाज़त और सोहलियत के लिए मुतालेबा किया गया है। दरगाह शरीफ के 10 गेट है जिन पर फिलहाल पुलिस जवान और दरगाह कमेटी मुलाज़िम मौजूद रहते है। खादिम सैय्यद कुतबुद्दीन सखी के मुताबिक़ तमाम दरवाजों पर लगी नफरी नाकाफ़ी है। ज़ायरीन को चेकिंग और आस्ताना शरीफ में दाखिले पर किसी किस्म की कोई दुश्वारी पेश ना आये इसके लिए अब अंजुमन की जानिब से ख़्वातीन और मर्द चपड़ासी तैनाती का मुतालेबा किया गया है。
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 08, 2025 10:09:45
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी पुलिस ने एक बार फिर अपनी तकनीकी दक्षता और त्वरित कार्रवाई का शानदार उदाहरण पेश किया है। जिलेभर से चोरी, स्नेचिंग और खोए हुए 83 मोबाइल फोन, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है, पुलिस ने बरामद कर पीड़ितों को सौंप दिए। ये रिकवरी सीईआईआर पोर्टल की मदद से की गई है। एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि जिले के विभिन्न थानों की संयुक्त टीम द्वारा चोरी और स्नेचिंग के 83 मोबाइल फोन बरामद किए गए है। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है। मोबाइल बरामदगी में सीईआईआर पोर्टल की तकनीकी सहायता, सर्विलांस सेल की मॉनिटरिंग और थानों द्वारा जुटाए गए मेनुअल इनपुट ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने नंबर टॉवर लोकेशन, IMEI ट्रैकिंग और फील्ड इनपुट के आधार पर यह रिकवरी पूरी की। मंझनपुर पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई पीड़ितों ने पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की。
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 08, 2025 10:08:59
Ambala, Haryana:कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय टैलेंट हंट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रदेश मीडिया इंचार्ज संदीप की अध्यक्षता में को गई। कांग्रेस ने देश के प्रतिभाशाली नौजवानों का इंटरव्यू लेकर उन्हें कांग्रेस के प्लेटफार्म पर अपनी बात रखने का अधिकार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से जहां देश के नौजवान कांग्रेस से जुड़ेंगे और कांग्रेस मजबूत होगी। कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस को मजबूत करने में जुट गई है इस कड़ी में अंबाला कैंट कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय टैलेंट हंट के बारे में मीडिया को जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के तहत देश के प्रतिभाशाली नौजवानों का इंटरव्यू लिया जाएगा और फिर उनको अपनी बात राष्ट्रीय कांग्रेस के प्लेटफार्म पर रखने का अधिकार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम की समय सीमा एक महीना रखी गई है और प्रतिभाशाली नौजवानों से आवेदन लिया जाएगा और उनमें से जो भी प्रतिभाशाली होंगे उनके आवेदन राष्ट्रीय कांग्रेस को भेज दिए जाएंगे। मीडिया इंचार्ज संदीप ने कहा कि उनको कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता पवन खेड़ा हेड करेंगे और फिर यूनी अप्वाइंटमेंट 5 साल के लिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभाशाली स्पोक्समैन बनेंगे वो राष्ट्रीय कांग्रेस का पक्ष भी मीडिया के सामने रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये अनोखी पहल राष्ट्रीय कांग्रेस ने की है। ये प्रक्रिया 14 तारीख से शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस ने हरियाणा को चार भागों में बांटा है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर दो तीन राज्यों में तो राष्ट्रीय टैलेंट हंट के लोगों को पहले ही अप्वाइंटमेंट लैटर दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और लोगों की आवाज राष्ट्रीय कांग्रेस तक पहुंच पाएगी। वहीं उन्होंने दिल्ली में 14 तारीख को होने वाली कांग्रेस रैली को लेकर भी अंबाला में होने वाली 11 तारीख को बड़े नेताओं की मीटिंग के बारे में भी जानकारी दी और इसके लिए मीडिया को आमंत्रित भी किया।
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 10:08:45
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Dec 08, 2025 10:08:04
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर XPO.RU चिट फंड कम्पनी के पांच निदेशकों को भरतपुर पुलिस ने किया ईनाम घोषित, दस दस हजार का ईनाम घोषित, कम्पनी के खिलाफ मथुरागेट व हलैना पुलिस थाने में है मामला दर्ज, कम्पनी पर है 3 लाख से अधिक लोगों के साथ 3500 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस ने मामले में 5 लोगो को पूर्व में किया था गिरफ्तार, अब एसपी भरतपुर दिगंत आनन्द ने किया ईनाम घोषित, 1. रजत शर्मा उर्फ राजेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी 129 मुरलीपुरा स्कीम जयपुर की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 2. विजय मौर्य पुत्र भानाराम मौर्य निवासी रैगर मोहल्ला वार्ड न0 4 333023 जिला झुन्झुनू, की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 3. सुरेन्द्र बरवार पुत्र संतलाल निवासी सूजडोला तहसील पिलानी जिला झुन्झुनू की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 4. सुरेन्द्र सैनी पुत्र हजारीलाल निवासी बसेरी गोदा गुरूजी बसेरी जिला झुन्झुनू की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, 5. ईश्वर वर्मा पुत्र सांवरमल वर्मा निवासी श्रीमालों का मोहल्ला वार्ड न, 35 झुन्झुनू की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया है.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 08, 2025 10:07:51
Jaipur, Rajasthan:BPHED में एक साल से नहीं बनाई 90 इंजीनियर्स की चार्जशीट,सीएस के निर्देश पर स्पेशल कैंप लगा तो चंद दिन में फाइनल. जयपुर-जलदाय विभाग में जो काम एक साल में नहीं हुआ,वो चंद दिनों में हो गया.जेजेएम में एडवांस पेमेंट के मामले में 139 अफसरों की fourचार्जशीट बननी थी.मुख्य सचिव के निर्देश के बाद स्पेशल कैंप लगा तो चंद दिनों में चार्जशीट फाइनल हो गई..जी मीडिया ने भी समय समय पर पैडिंग चार्जशीट के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसका असर अब मुख्यालय में दिखाई देने लगा. एक साल से घूम रही थी चार्जशीट- जेजेएम में एडवांस पेमेंट पर एक साथ बड़ी संख्या में अफसरों को चार्जशीट मिलेगी. एक साल से विभाग में अटकी चार्जशीट का डिस्पोजल दो ही दिन के कैंप में पूरा हो गया. जो चार्जशीट एक साल से विभाग में गोल गोल घूम रही थी, वह मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास के निर्देश के बाद सरपट दौड़ी. जलदाय मुख्यालय में दो दिन चार्जशीट के लिए स्पेशल कैंप लगाया, विभागीय जानकारी के मुताबिक जिसका असर मुख्यालय में देखा गया कि बाकी 80 चार्जशीट को विभाग ने फाइनल कर दिया. अब बहुत जल्द चार्जशीट कार्मिक विभाग भेजी जाएगी. केवल 10 चार्जशीट ही ऐसी है जो अभी फाइनल होनी बाकी है. इन फाइलों पर भी काम चल रहा है. पिछली सरकार में गणपति और श्री श्याम फर्म को 55 करोड़ का एडवांस पेमेंट किया था, जिसमें आरोपी इंजीनियर पर कार्रवाई होगी. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी विभाग में चार्जशीट के लिए कैंप लगाना पडा. इन इंजीनियर्स की बनी चार्जशीट- जयपुर ग्रामीण, कोतपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, नीमकाथाना और झुंझुनूं के एडिशनल चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को मुख्यालय बुलाया गया था. उसके बाद आरोपियों की चार्जशीट बनाई. जेजेएम में बिना काम के ही जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने मिलीभगत कर ठेकेदारों को 55 करोड़ रुपए से अधिक का एडवांस पेमेंट कर दिया. फर्जी पेमेंट के मामले में 15 एक्सईएन, 40 एईएन और 50 जेईएन को कारण बताओ नोटिस थमाए गए थे. बड़े स्तर पर एक्शन संभव- जेजेएम में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से काम लेने वाली मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी पर एसीबी व ईडी ने कार्यवाही की थी. प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि विवादित ठेकेदार फर्मों को बिना कार्य के ही 70 से 90 प्रतिशत तक पेमेंट किया गया, जबकि पाइप भी मौके पर नहीं मिले. ऐसे में बहुत जल्द बड़े स्तर पर एक्शन हो सकता है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है。
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 08, 2025 10:07:25
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर, जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज, इनफॉर्मर: लक्ष्मण दान चारण. खबरा गांव री कस्बे के समीप कुई इंदा के रक्षा मेडल से सम्मानित शहीद अचलसिंह इंदा 54वे शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, इंदा ने 08 दिसंबर 1971 को भारत पाक युद्ध में अपने प्राणों की दी थी आहुति. NH 125 पर कुई इंदा में स्थित उनके स्मारक पर सैनिक कल्याण बोर्ड एवं ग्राम पंचायत कुई इंदा के ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम आयोजित, इंदा को श्रद्धा सुमन पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि. 8 नवंबर 1971 को उनकी शादी ढेलाना गांव में शायर कंवर के साथ हुई थी संपन्न, लेकिन युद्ध छिड़ने के कारण जल्द बुला दिया वापस और एक महीने बाद 8 दिसंबर 1971 को वीरगति को हो गए प्राप्त।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 08, 2025 10:07:10
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मे रामपुर से चर्चित बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का आज़म खान पर बड़ा हमला, बोले आज़म अपने कुकर्मो की सजा भुगत रहे है... सत्य की जीत हुई दोषी जेल मे बंद.... ऐसे व्यक्ति से मेरी तुलना मेरे लिए ख़राब बात। आज़म खान के जेल मे बंद होने और A केटेगरी की जेल मांग पर आकाश सक्सेना बड़ा बयान, आज़म खान अपने कुकर्मो कों सजा भुगत रहे है, पासपोर्ट मामला, बर्थडे सर्टिफिकेट मामला और पेन कार्ड मामला सब अपने आप मे पेपर के मामले है, मीडिया मे बयान देने से सच नहीं बदल जाता, रामपुर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक हर मामले मे हम जीते है, सत्य की जीत हुई और दोषी जेल मे है। आज़म खान के A केटेगरी के जेल की मांग पर आकाश सक्सेना का निशाना, केटेगरी कुछ नहीं होती जेल का मेंन्युल उम्र और अन्य आधार पर उपलब्ध कराई जाती, किसी के कहने से नहीं बल्कि जेल के मैन्युअल के आधार पर होता है। आकाश सक्सेना की तुलना आज़म खान से करने पर भड़के आकाश सक्सेना, बोले ऐसे आदमी से तुलना करना जिसने झूठ की नींव रखकर यहाँ तक आया, मेरी तुलना अगर ऐसे व्यक्ति से होती है तो मेरे लिए ख़राब बात है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Dec 08, 2025 10:06:39
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा में पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान SIR की कार्रवाई को बीजेपी प्रेरित बताते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार हर नागरिक से अपनी भारतीयता साबित करने को कहा जा रहा है, जिससे लोगों में डर है। मुख्यमंत्री के हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने के बयान पर अल्वी ने पूछा, अमरोहा में कौन सा विदेशी रह रहा है जिसे चिन्हित नहीं किया गया, असम के दो बच्चों वाले कानून पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले कांग्रेस में थे तो अलग बोलते थे, अब बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं। मथुरा मुद्दे पर एएसआई के पूर्व अधिकारी के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि देश की पहचान हिंदू–मुस्लिम भाईचारे से है, लेकिन बीजेपी सरकार नफरत फैलाने में लगी है। इंडिगो फ्लाइट संकट पर अल्वी ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हजारों उड़ानें रद्द होने से जनता परेशान है, लेकिन राहत कहीं नहीं। डॉलर की कीमत पर मनोज तिवारी के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया.
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 10:06:31
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 08, 2025 10:06:07
Jaipur, Rajasthan:BPHED में एक साल से नहीं बनाई 90 इंजीनियरों की चार्जशीट,सीएस के निर्देश पर स्पेशल कैंप लगा तो चंद दिन में फाइनल जयपुर-जेजेजेएम में एडवांस पैमेंट पर एक साथ बड़ी संख्या में अफसरों को चार्जशीट मिलेगी. एक साल से विभाग में अटकी चार्जशीट का डिस्पोजल दो ही दिन के कैंप में पूरा हो गया. जो चार्जशीट एक साल से विभाग में गोल गोल घूम रही थी,वो मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास के निर्देश के बाद सरपट दौडी. जलदाय मुख्यालय में दो दिन चार्जशीट के लिए स्पेशल कैंप लगाया,विभागीय जानकारी के मुताबिक जिसका असर मुख्यालय में देखा गया कि बाकी 80 चार्जशीट को विभाग ने फाइनल कर दिया. अब बहुत जल्द चार्जशीट कार्मिक विभाग भेजी जाएगी. केवल 10 चार्जशीट ही ऐसी है जो अभी फाइनल होनी बाकी है. इन फाइलों पर भी काम चल रहा है. पिछली सरकार में गणपति और श्री श्याम फर्म को 55 करोड का एडवांस पैमेंट किया था,जिसमें आरोपी इंजीनियर्य पर कार्रवाई होगी. ऐसा पहली बार हुआ जब किसी विभाग में चार्जशीट के लिए कैंप लगाना पडा. इन इंजीनियर्स की बनी चार्जशीट- जयपुर ग्रामीण, कोतपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, नीमकाथाना और झुंझुनूं के एडिशनल चीफ इंजीनियर, अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन स्तर के अधिकारियों को मुख्यालय बुलाया गया था. जिसके बाद आरोपियों की चार्जशीट बनाई. जेजेएम में बिना काम के ही जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने मिलीभगत कर ठेकेदारों को 55 करोड़ रुपए से ज्यादा का एडवांस पेमेंट कर दिया. फर्जी पेमेंट के मामले में 15 एक्सईएन, 40 एईएन और 50 जेईएन को कारण बताओ नोटिस थमाए गए थे. बडे स्तर पर एक्शन संभव- जेजेएम में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से काम लेने वाली मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी पर एसीबी व ईडी ने कार्यवाही की थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विवादित ठेकेदार फर्मों को बिना कार्य के ही 70 से 90 प्रतिशत तक पेमेंट किया गया, जबकि पाइप भी मौके पर नहीं मिले.ऐसे में बहुत जल्द बडे स्तर पर एक्शन हो सकता है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top