Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
कुलगाम जिला प्रशासन ने डिग्री कॉलेज में विश्व लिटरेरी फेस्टिवल के स्टॉल लगाए
KAKHURSHEED AALAM
Oct 18, 2025 11:47:28
Kulgam,
کولگام۔ اینکر۔ ضلع انتظامیہ کولگام کی جانب سے ویشو لیڑریری فیسٹول میں مختلف سٹالز کو لگایا گیا جو گورنمنٹ ڈگری کالج منعقد ہوا لیکن یہاں پر گورنمنٹ بائز مڈل اسکول کونسر بل نے اپنی طرف سب کو مائل کیا جہاں ایک طرف کشمیری کلچر کو صحی میں دیکھا گیا تھا کیونکہ تیس چالس سال پہلے کشمیر میں جن چیزوں کا استعمال ہوتا تھا ان کا آج کل نہی ہوتا ہے اس کے ساتھ ساتھ کشمیر میں جن مٹی کے مکانوں کا استعمال یوتا تھا یعنی اس پروگرام میں۔ کشمیر جا ایک پرانا گاؤں بنایا گیا تھا جس کو دیکھنے کے لئے تمام لوگوں پہنچے جہاں ایک طرف مسجد اور دوسری جانب مندر بنایا گیا تھا جس سے صاف ظاہر یوتا ہے کہ بھائی چارگی کس طرح یوتی تھی۔ اس پرانے گاؤں میں کشمیری کلچر تہذیب و تمدن کو دیکھا گیا ہے۔۔۔ خورشید عالم کولگام
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Oct 18, 2025 14:01:28
Noida, Uttar Pradesh:ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट की पार्किंग एरिया में लगी आग। 2 घंटे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ आग बुझाने के काम में जुटी। पार्किंग एरिया में रखे हुए सीपीडब्ल्यूडी के कबाड़ से लगी आग। स्थानीय लोग कई दिनों से कबाड़ को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद सीपीडब्ल्यूडी के जेई दफ्तर से चले गए। ग्राउंड फ्लोर में लगी आग ने ऊपर की दो मंजिलों को चपेट में लिया। तीन मंजिल तक सांसदों के स्टाफ क्वार्टर और उसके ऊपर सांसदों के आवास हैं ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में। दुर्घटना के दौरान सीपीडब्ल्यूडी का फायर फाइटिंग सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने फायर सिस्टम खोला तो उसमें पानी ही नहीं आया। आग लगने के कारण दो बच्चे मामूली रूप से झुलस गए।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Oct 18, 2025 14:01:14
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली। दीपावली के अवसर पर रिहायशी इलाकों में पटाखों की अवैध बिक्री और भंडारण को लेकर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा पहले ही नगरीय क्षेत्र में पटाखों के क्रय, विक्रय और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप यह कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार शाम मोरवा थाना क्षेत्र स्थित गायत्री मंदिर रोड पर प्रशासनिक टीम पहुँची। इस टीम में एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार अभिषेक यादव, अनुविभागीय अधिकारी गौरव पाण्डेय, हल्का पटवारी गोविंद चौरसिया और भारी संख्या में मोरवा पुलिस बल शामिल था। टीम ने वहां पटाखों की दुकान संचालित कर रहे शक्तिमान गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। अधिकारियों ने दुकान को अवैध करार देते हुए इसे बंद करा दिया और रिहायशी इलाके में बिक्री के लिए रखे गए भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए। सूचना के अनुसार, प्रशासन ने यहां से करीब 21 कार्टून पटाखे जप्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए आगामी दिनों में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा लाइसेंस मिलने के बाद ही निर्धारित स्थानों पर पटाखों का क्रय-विक्रय किया जा सकेगा。
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 18, 2025 14:00:41
Bhagalpur, Bihar:भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। जदयू के बागी नेता और पूर्व विधायक गोपाल मंडल ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थक जेसीबी से फूल बरसाते रहे। मंडल मंच पर भावुक नजर आए और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि उनका चुनाव जीतना तय है। उन्होंने मीडिया से कहा, चुनाव हम जीतेंगे और जीत के ही नीतीश कुमार के पास जाएंगे। जनता से अपील है कि हमें सही मायनों में समर्थन दें। भले ही अन्य को पार्टी का सिंबल मिल गया, हमारे मार्गदर्शन जनता के समर्थन से ही तय होगा। हमारा चुनाव प्रचार पूरी ईमानदारी और अनुशासन के साथ होगा, कोई हुड़दंग नहीं होगा। टिकट कटने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में दो-चार लोग भूचाल हैं उन्होंने ऐसा किया है टिकट के फेर-बदल में 3 करोड़ का खेल हुआ है। गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि पहले जदयू का सिंबल मिलने पर उनका दावा था कि 35 हज़ार वोट से जीतेंगे, अब वह निर्दलीय लड़ाई में 15 हज़ार वोटों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बुलो मंडल के बारे में भी कहा कि उनके सामने लड़ने में कोई चुनौती नहीं है। जब मंच पर भावुक होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, क्यों नहीं भावुक होना चाहिए, नीतीश कुमार ने हमें टिकट नहीं दिया, और यही वजह है कि आंसू निकल गए। हमारा रास्ता वही है जहाँ जनता का विश्वास और समर्थन है। बता दें कि गोपाल मंडल अपने अतरंगी और विवादित बयानों के कारण पार्टी में लंबे समय से आलोचना के शिकार रहे हैं। मीडिया के सामने लगातार अनर्गल बयान और पार्टी नेताओं पर विवादित टिप्पणी करने के कारण उनका टिकट कट गया।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 18, 2025 13:59:54
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिला के भंडरा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों से लैस चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि भंडरा थाना क्षेत्र के चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाली सड़क के मोड़ के पास बने एक शेड में कुछ युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस की टीम ने तत्परता से छापेमारी की। पुलिस बल को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन चार अपराधियों को खदेड़कर दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद तलाशी में तीन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनके पास से चार मोबाइल भी जप्त किए गए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है。
2
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 18, 2025 13:59:41
Patna, Bihar:पटना दिवाली के अवसर पर आगजनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने व्यापक तैयारी की है। लोदीपुर स्थित मुख्यालय में हाईलेवल मीटिंग हुई और पूरी योजना पर चर्चा की गई। four zones को बनाकर सभी अनुमंडल और जिला अग्निशमन पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। विभाग ने 45 अहम लोकेशन चिन्हित किए हैं जहां अग्निशमन की गाड़ियां तैनात रहेंगी और कुल 350 कर्मी फील्ड में रहेंगे। संकरी गलियों में वाटर मिस्ट बाइक के साथ फायरमैन गश्त करेंगे ताकि आग लगने की सूचना पर 2 से 5 मिनट के भीतर क्विक रिस्पॉन्स मिल सके। सभी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं और लोग डायल 101 या 112 पर संपर्क कर सकते हैं। दीपावली के दौरान लापरवाही न बरतने की अपील की गई है—घर में अधिक पटाखों का भंडारण न करें, घर के अंदर पटाखे न जलाएं, पूजा के बाद जलती दीपक या अगरबत्ती unattended न छोड़ें। आतिशबाजी के समय पास में पानी की बाल्टी रखें और घी-तेल के दिए कपड़े या ज्वलनशील पदार्थों के पास न जलाएं। शहर के दानापुर, फुलवारी, कंकड़बाग, पटना सिटी, बाढ़, पालीगंज, मसौढ़ी और बिहटा में कंट्रोल रूम और अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 18, 2025 13:59:29
Jaipur, Rajasthan:शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)....जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईवे 48 पर स्थित डेज होटल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब केमिकल से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और लगातार तेज धमाके होने लगे. सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के पूरे क्षेत्र को तुरंत खाली कराया गया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो. वहीं, हाईवे पर आग और धुएं के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जाम के हालात बन गए. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं. पुलिस ने बताया कि ट्रक में किस प्रकार का केमिकल लदा था, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन घटना से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 18, 2025 13:58:56
Darbhanga, Bihar:दरभंगा - विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्वे ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी पुष्टि की और पार्टी पर धोखे का आरोप लगाया. उनका कहना है कि दरभंगा शहर से उनकी उम्मीदवारी पहले से तय थी, लेकिन अंतिम क्षणों में टिकट छीनकर उमेश साहनी को दे दिया गया. तेजस्वी यादव ने भी उनके नाम का समर्थन किया था, फिर भी पार्टी ने दरभंगा शहर की टिकट उनकी जगह उमेश साहनी को दे दी. पूर्वे ने पार्टी नेतृत्व पर धोखा, झूठ और कुछ नेताओं द्वारा पैसा-प्रक्रिया व फँसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि वे अब वीआईपी का सहयोग बंद कर देंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे — संभवतः महागठबंधन के किसी अन्य दल के साथ जाने की संभावना पर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हमेशा ईमानदारी से कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का साथ देते रहे हैं, संगठन को जोड़े रखा और दरभंगा शहर से जीताने की पूरी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की भीतरी साजिशों और मुकेश साहनी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण उनकी उम्मीदवारी को अंतिम समय में छीन लिया गया. पूर्वे ने कहा “हमने जनता के बीच काम किया, लोगों का विश्वास था. अगर मुझे पहले बताया गया होता कि टिकट नहीं मिलेगा तो मैं रास्ता बदल लेता, पर मुझे गुमराह किया गया और बेइज्जत किया गया.” उन्होंने कहा कि उन्हें और समर्थकों को मुलाज़िमत और नेतृत्व पद देने का वादा भी किया गया था, पर वे खाली वादे निकले. कुछ लोगों पर पैसे लेकर लोगों को रोकने व फँसाने का भी आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि अब वे पार्टी का कोई सहयोग नहीं करेंगे और जो हुआ उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा. दरभंगा शहर में बद्री पूर्वे की स्थानीय पकड़ और सामाजिक समूहों में प्रभाव को ध्यान में रखें तो उनका इस्तीफा वीआईपी के लिए चिंता बढ़ाने वाला कदम है. यदि पूर्वे अपने समर्थकों के साथ किसी दूसरे दल में शामिल हो जाते हैं या निर्दलीय रूप से मैदान में उतरते हैं, तो दरभंगा शहरी सीट का समीकरण बदल सकता है. पूर्वे पहले से ही महागठबंधन से निकटता का संकेत दे चुके हैं और उन्होंने कहा है कि वे महागठबंधन के किसी दल में भी जा सकते हैं — जिससे गठबंधन के भीतर सीटों के समीकरण पर असर पड़ने की संभावना है. पूर्वे ने यह भी संभावना जताई कि उमेश/मुकेश सहनी पर स्थानीय स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उन्होंने खुलकर कहा कि वह अब पार्टी में सहयोग नहीं करेंगे. बद्री पूर्वे के इस्तीफे और उनके द्वारा लगाए गए आरोप दरभंगा के चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं. यह देखना बाकी है कि वे आगे किस राजनीतिक दिशा का चयन करते हैं और वीआईपी नेतृत्व का इस पर क्या संज्ञान होगा.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 18, 2025 13:58:34
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। बस-ट्रेन फुल, सीट की मशक्कत! दिवाली पर लोगों का घर लौटना हुआ मुश्किल, यात्रियों को सीट मिलने में हो रही परेशानी रोडवेज प्रशासन ने 100 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाईं, ट्रेनों में लोकल यात्रियों की संख्या अधिक जयपुर। दिवाली से 2 दिन पूर्व धनतेरस के दिन सुबह से ही जयपुर के परिवहन के टर्मिनल यात्रियों से ठसाठस भरे नजर आए। बात चाहे रोडवेज के सिंधीकैम्प बस स्टैंड की हो, या फिर रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन की। दोनों ही जगह यात्रियों की भारी भीड़ रही। ऐसे में यात्रियों को सीट मिलने में दिक Cleaned content at Sindhi Camp bus stand, जहां रोजाना 1350 से अधिक बसों का संचालन होता है और रोजाना 45 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है। धनतेरस के दिन यात्रियों का यह आंकड़ा करीब दोगुना हो गया है। शनिवार को तड़के सुबह से ही बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। सुबह 10 बजे यात्रियों की सर्वाधिक संख्या देखी गई। इनमें भी उत्तर प्रदेश और भरतपुर रूट की तरफ जाने वाली बसों में सर्वाधिक भीड़ देखी गई है। रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को पर्याप्त संख्या में सीटें मिल सकें, इसके लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम भी किया है। रोडवेज प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रोडवेज के बेड़े में अनुबंधित बसों को मिलाकर कुल बसें करीब 3250 हैं। हालांकि सिंधीकैम्प बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या अधिक होने और यूपी-भरतपुर रूट के काउंटर कम होने के चलते टिकट लेने में अधिक समय लगा। दिवाली पर घर लौटने के लिए 'सफर'! - रोडवेज प्रशासन सिंधीकैम्प पर 1285 बसों का कर रहा संचालन - रोजाना की तुलना में शनिवार को करीब 100 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही - यहां से हरियाणा, यूपी, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की रोडवेज बसें भी संचालित - शनिवार को करीब 1450 बसों का संचालन होने का अनुमान - आम दिनों में करीब 1340 से 1370 बसें होती हैं रोज संचालित - शनिवार को सिंधीकैम्प से करीब 90 हजार यात्रियों का आवागमन होने का अनुमान - शनिवार को भरतपुर, करौली, हिंडौन, धौलपुर, डीग के यात्रियों की रही भीड़ - यूपी के आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फर्रूखाबाद के लिए भीड़ टिकट काउंटर कम होने से यात्रियों को एक-एक घंटे में मिल सके टिकट रेलवे प्रशासन ने 100 से ज्यादा ट्रेनों में कोच बढ़ाए रोडवेज जैसे हालात ही जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी नजर आए। हालांकि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच बढ़ाए हैं। वहीं नियमित ट्रेनों के अलावा करीब 50 स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन की तरफ से उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र रूट के लिए अधिक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। जयपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बाहर विश्राम स्थल बनाए गए हैं। यात्रियों को गाइड करने के लिए जगह-जगह स्वयंसेवक भी लगाए गए हैं।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 18, 2025 13:58:21
Bhilwara, Rajasthan:अवैध बजरी खनन प्रकरण में नया मोड़ — जब्त जेसीबी बदलने का सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिसकर्मी सहयोग करते नजर आए मांडल थाने में अब तक नियुक्त नहीं हुआ नया थानाधिकारी, अतिरिक्त चार्ज पर चल रहा थाना मांडल # भीलवाड़ा ज़ी मीडिया पर एक्सक्लूसिव खुलासे के बाद अवैध बजरी खनन प्रकरण में निलंबित मांडल थानाधिकारी विक्रम सेवावत सहित तीन पुलिस कर्मियों से जुड़ा और एक एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है। वायरल सीसीटीवी फुटेज में थाने परिसर में जब्त की गई पुरानी जेसीबी को नई मशीन से बदलते हुए पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी सहयोग करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह वही जेसीबी है जिसे अवैध बजरी खनन के मामले में मांडल पुलिस ने पूर्व में जब्त किया था। बाद में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि थाने में रखी गई मशीन बदल दी गई है। ज़ी मीडिया पर इस घटनाक्रम का एक्सक्लूसिव खुलसा होने के बाद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन थानाधिकारी विक्रम सेवावत, एसएचओ स्तर के एक अन्य अधिकारी और दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सामने आया सीसीटीवी फुटेज इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करता है। फुटेज में पुलिस वाहन और थाने के कुछ अधिकारी स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद भी मांडल थाना फिलहाल अतिरिक्त चार्ज पर संचालित हो रहा है। निलंबन के बाद से अब तक नए थानाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है, जिससे कई लंबित प्रकरणों की जांच की रफ्तार भी प्रभावित हो रही है। जानकारों का कहना है कि वायरल फुटेज मामले में अब विभागीय कार्रवाई की संभावना और तेज हो सकती है, क्योंकि यह वीडियो सबूत के रूप में कई सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर थाने में जब्त वाहन को बदला कैसे गया और इसमें शामिल लोगों की जिम्मेदारी तय क्यों नहीं की गई।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 18, 2025 13:57:21
Churu, Rajasthan:दीपावली से पहले पुलिस एक्शन मोड में, 215 पेटी अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार. पुलिस ने ट्रक को किया जब्त. साधुलपुर _दीपावली से ठीक पहले पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बंद बॉडी कंटेनर से 215 पेटियां पंजाब निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कंटेनर को जब्त किया है। चूरु जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। IPS अभिजीत पाटिल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक रामनिवास मय टीम और डीएसटी टीम ने लसेड़ी टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान कंटेनर को रोका और चेक किया। जांच में कंटेनर के अंदर अलग से बनाए गए केबिन में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपी मिली। पुलिस ने मौके से बाड़मेर जिले धिरानीयों की ढाणी निवासी उम्र 25 वर्ष के हनुमानराम पुत्र जुजाराम को गिरफ्तार किया। कंटेनर से कुल 215 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त किए गए, जिनमें Royal Stag ब्रांड की 120 पेटियां, All Seasons ब्रांड की 95 पेटियां शामिल हैं। IPS ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब पंजाब से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम चूरू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने दीपावली पर्व से पूर्व शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जिले में सख्त निगरानी और नाकाबंदी बढ़ा दी है। बाइट अभिजीत पाटिल IPS सादुलपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top