846004दरभंगा VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया
MKMUKESH KUMAR
Oct 18, 2025 13:58:56
Darbhanga, Bihar
दरभंगा - विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्वे ने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी पुष्टि की और पार्टी पर धोखे का आरोप लगाया. उनका कहना है कि दरभंगा शहर से उनकी उम्मीदवारी पहले से तय थी, लेकिन अंतिम क्षणों में टिकट छीनकर उमेश साहनी को दे दिया गया. तेजस्वी यादव ने भी उनके नाम का समर्थन किया था, फिर भी पार्टी ने दरभंगा शहर की टिकट उनकी जगह उमेश साहनी को दे दी. पूर्वे ने पार्टी नेतृत्व पर धोखा, झूठ और कुछ नेताओं द्वारा पैसा-प्रक्रिया व फँसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि वे अब वीआईपी का सहयोग बंद कर देंगे और आगे की रणनीति पर विचार करेंगे — संभवतः महागठबंधन के किसी अन्य दल के साथ जाने की संभावना पर भी इशारा किया. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर हमेशा ईमानदारी से कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का साथ देते रहे हैं, संगठन को जोड़े रखा और दरभंगा शहर से जीताने की पूरी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी की भीतरी साजिशों और मुकेश साहनी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण उनकी उम्मीदवारी को अंतिम समय में छीन लिया गया. पूर्वे ने कहा “हमने जनता के बीच काम किया, लोगों का विश्वास था. अगर मुझे पहले बताया गया होता कि टिकट नहीं मिलेगा तो मैं रास्ता बदल लेता, पर मुझे गुमराह किया गया और बेइज्जत किया गया.” उन्होंने कहा कि उन्हें और समर्थकों को मुलाज़िमत और नेतृत्व पद देने का वादा भी किया गया था, पर वे खाली वादे निकले. कुछ लोगों पर पैसे लेकर लोगों को रोकने व फँसाने का भी आरोप लगाया गया. उन्होंने कहा कि अब वे पार्टी का कोई सहयोग नहीं करेंगे और जो हुआ उसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा. दरभंगा शहर में बद्री पूर्वे की स्थानीय पकड़ और सामाजिक समूहों में प्रभाव को ध्यान में रखें तो उनका इस्तीफा वीआईपी के लिए चिंता बढ़ाने वाला कदम है. यदि पूर्वे अपने समर्थकों के साथ किसी दूसरे दल में शामिल हो जाते हैं या निर्दलीय रूप से मैदान में उतरते हैं, तो दरभंगा शहरी सीट का समीकरण बदल सकता है. पूर्वे पहले से ही महागठबंधन से निकटता का संकेत दे चुके हैं और उन्होंने कहा है कि वे महागठबंधन के किसी दल में भी जा सकते हैं — जिससे गठबंधन के भीतर सीटों के समीकरण पर असर पड़ने की संभावना है. पूर्वे ने यह भी संभावना जताई कि उमेश/मुकेश सहनी पर स्थानीय स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और उन्होंने खुलकर कहा कि वह अब पार्टी में सहयोग नहीं करेंगे. बद्री पूर्वे के इस्तीफे और उनके द्वारा लगाए गए आरोप दरभंगा के चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकते हैं. यह देखना बाकी है कि वे आगे किस राजनीतिक दिशा का चयन करते हैं और वीआईपी नेतृत्व का इस पर क्या संज्ञान होगा.
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|