Back
कोटा का चर्चित कोचिंग सेंटर अचानक बंद, छात्रों का भविष्य संकट में!
Kota, Rajasthan
कोटा
रातों-रात बंद हुआ कोटा का चर्चित कोचिंग सेंटर, डेढ़ सौ छात्रों का भविष्य संकट में
एंकर...कोटा शहर में कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित एक नामी कोचिंग संस्था अनअकैडमी के सेंटर को रातों-रात बंद कर दिया गया, जिससे वहां पढ़ रहे करीब 150 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। कोचिंग प्रबंधन ने इस फैसले के पीछे मेंटेनेंस का कारण बताया, परंतु परिस्थितियां कुछ और ही संकेत दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार, दो से तीन दिन पहले ही छात्रों ने एडमिशन लिया था और दो दिन तक नियमित कक्षाएं भी चलीं, लेकिन अचानक संस्थान ने 7 दिन की छुट्टी घोषित कर दी। इसके बाद न तो संस्थान के किसी अधिकारी से संपर्क हो पा रहा है और न ही छात्रों और फैकल्टी को कोई संतोषजनक जवाब मिल रहा है।
कोटा सेंटर के स्थानीय हेड भी सवालों से बचते नजर आ रहे हैं, जबकि संस्थान के सभी स्टाफ को अचानक हटा दिया गया।
जब मीडिया ने स्थिति जानने की कोशिश की तो संस्था की ओर से बेंगलुरु हेड ऑफिस से बात करने की बात कहकर मामले को टालने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, मीडिया कर्मियों की फोटो खींचने के लिए कुछ बाहरी कर्मचारियों को भेजे जाने की कोशिश भी सामने आई।
इस पूरे घटनाक्रम में पास की एक बिल्डिंग, जिसे सुवलका मोटर्स के नाम से जाना जाता है, भी चर्चा में आई है। बताया गया है कि उस बिल्डिंग को अनअकैडमी ने किराए पर लिया था, लेकिन अब वहां ताला लगा दिया गया है। जब सुवलका मोटर्स से संपर्क किया गया तो उनका कहना था, "बिल्डिंग खाली थी और संस्था की ओर से कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था, इसलिए हमें मजबूरन ताला लगाना पड़ा।"
अब सवाल यह उठता है कि —
क्या कोचिंग सेंटर छात्रों के साथ विश्वासघात कर रहा है?
क्या यह आर्थिक विवाद या अनुबंध की समस्या है?
कोचिंग प्रबंधन मीडिया और छात्रों से क्यों भाग रहा है?
क्या जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेगा?
छात्रों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या कदम उठाता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement