Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204
किश्त्वार के चत्रू बेल्ट में एक सप्ताह में तीसरा एनकाउंटर, सुरक्षा बल तैनात
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 26, 2026 04:31:35
Kishtwar,
Exclusive Ground Zero Report on Third Encounter in a Week in Kishtwar’s Chatroo Belt Amid Snowbound Anti-Terror Ops Location-Kishtwar A fresh encounter erupted between security forces and terrorists in the Chatroo belt of Kishtwar district late last night, officials said. On one hand, the nation is celebrating the 77th Republic Day, while on the other, brave security forces are engaged in a fierce encounter with terrorists in the snowbound forests of Kishtwar. The gunfight broke out around 10:30 pm in the Janseer–Kandiwar forest area when a joint team of 2nd Para (SF), Army, SOG and J&K Police was carrying out a search operation. An intermittent exchange of fire followed after terrorists opened fire on the forces. Surveillance through Helicopters, Drones and sniffer dogs going on. This marks the third encounter in the Chatroo belt within a week, as security forces intensify efforts to track down three Pakistani terrorists affiliated with the Jaish-e-Mohammad (JeM) outfit. The area remains under tight cordon, reinforcements have been rushed in, and civilians have been advised to stay indoors as the anti-terror operation continues. The ongoing operation traces back to the January 18 encounter at Sonnar village near Mandral–Singhpora, in which one paratrooper was killed and seven soldiers sustained injuries. The terrorists had managed to flee by taking advantage of dense forests and rugged terrain. They were again intercepted on January 22, a few kilometres from the earlier encounter site, but once more slipped away. Despite the area receiving over two feet of snowfall on January 23, security forces have continued operations in the high-altitude, snow-covered terrain to eliminate the terrorists.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Jan 26, 2026 08:05:20
Sagar, Madhya Pradesh:सागर के पीटीसी ग्राउंड में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ध्वजारोहण एंकर/ देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर के पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीसी) ग्राउंड में मुख्य जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण और परेड उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में सागर के विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों और मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 26, 2026 08:05:04
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा के जगतपाल सिंह इंटर कॉलेज बालपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके साथ देश के प्रति बच्चों को जागरुक भी किया है। वहीं UGC को लेकर किए जा रहे विरोध पर कहा कि देखिए यूजीसी एक बहुत बड़ा गंभीर विषय है। इसीलिए मैं इसको अध्ययन कर रहा हूं और मैं जो भी कुछ बोलेगा सोच समझ कर बोलेगा सोच समझ कर बोलना है। क्योंकि यह समाज से जुड़ा हुआ मुद्दा है और कोई सामंजस निकालना चाहिए तो बिना जानकारी के मैं इस पर बोलना नहीं चाहता हूं। वही लगातार किए जा रहे विरोध और पुतला दहन पर कहा कि मैं सिर्फ अपनी बात कर रहा हूं मैं इसको अध्ययन कर रहा हूं जो भी हम बोलेंगे सोच समझ कर बोलूंगा। वहीं पूर्व कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि फिर आप राहुल गांधी पर ले आए फिर घूम करके वहीं आ जा रहे हैं। जब 6 महीना उनके कार्यकर्ता उनसे भेंट नहीं कर पाते हैं तो कैसे पार्टी चलेगी 6 महीने का वेटिंग है वह भी जरूरी नहीं है की भेंट हो जाए। कांग्रेस राहुल गांधी के सवाल पर कहा कि मैं राहुल गांधी पर बहुत बोल चुका हूं तो इसीलिए अब मेरा बोलना उचित नहीं है मैं अब राहुल गांधी पर नहीं बोलना चाहता हूँ। भारत को विकसित राष्ट्र बनाए जाने को लेकर कहा कि उसे दिशा में हमारा देश कदम उठा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन बहुत ही अच्छा है। वहीं अपने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि यह जनता जान पाएगी 2029 में 6 महीना पहले कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा मैं 6 महीना पहले बता दूंगा। वहीं सांसदों को भुनगा कहे जाने पर कहा कि स्लीप है मुंह से निकल गया। भुनगा मतलब सांसद गायब रहते हैं जैसे फोन का गायब हो जाता है वैसे सांसद गायब रहते हैं उनका हमारा कोई वह नहीं था। वहीं प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ हुए विवाद को लेकर बृजभूषण ने कहा कि यहां कोई संत बता सकता है कि क्या परंपरा रही है क्या परंपरा का उल्लंघन हुआ है। यहां कोई संत ही बताएगा मेरा कोई इस मामले पर नजरिया नहीं है प्रशासन ने अपना काम किया है। अगर उनकी पुरानी परंपरा रही है ऐसा होता रहा है तो यह कोई संत बताएगा।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Jan 26, 2026 08:04:33
Moradabad, Uttar Pradesh:यूपी सरकार मे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जे. पी. एस. राठौर ने मुरादाबाद पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. प्रेाड ग्राउंड में ही पुरस्कृत पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया और पदमश्री के लिए नामित मुरादाबाद के दो व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया. पदमश्री के लिए नामित चिरंजी लाल यादव ने स्वयं सम्मान लिया जबकि रघुपत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह ने पिता का सम्मान ग्रहण किया. मीडिया से बातचीत में यूपी के मंत्री जे. पी. एस. राठौर ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा की, प्रयागराज में शंकराचार्यों के धरने को गलत बताकर विपक्ष पर हमला किया और सफल आयोजन के लिए साधु संतों से सहयोग की अपील की. नोएडा युवराज प्रकरण में डीएम पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई की है और गणतंत्र दिवस के बाद और चर्चा होगी. जे. पी. एस. राठौर ने कहा देश और उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है, बीमारू राज्य के कलंक को मिटाकर विकास की दिशा में कदम उठाए गए हैं, यूपी की अर्थव्यवस्था आज देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रयागराज के महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए संतों से बातचीत और विपक्ष के समर्थन पर बयान दिया गया. नोएडा के युवराज मामले में डीएम के बारे में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों को हटाया है और इस विषय पर आगे चर्चा होगी. गणतंत्र दिवस पर देश के लिये श्रद्धांजलि.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 26, 2026 08:03:53
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल । दशनाम जूना अखाड़ा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष साध्वी देव्या गिरी का विवादित जामा मस्जिद मामले में बड़ा बयान ...\n\nविवादित जामा मस्जिद ऐतिहासिक श्री विष्णु मंदिर था और सदैव रहेगा ..\n\nपुराणों और शास्त्रों में श्री विष्णु मंदिर का स्पष्ट उल्लेख .. मंदिर होने के तमाम साक्ष्य ..\n\nसाध्वी देव्या गिरी ने श्री विष्णु मंदिर में नमाज पर पाबंदी की मांग की ..\n\nगीता . रामायण को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से मांग करने वाली बेटियों के जीनियस स्कूल के पंच पर्व कार्यक्रम में शामिल हुई साध्वी ..\n\nयूपी के सभी स्कूलों में गीता रामायण को अनिवार्य किए जाने की मांग की ..\n\nसंभल जनपद में 3 दिन के प्रवास पर पहुंची थी साध्वी देव्या गिरी ।\n\nबोधित साध्वी देव्या गिरी ...राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष .दशनाम जूना अखाड़ा
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 26, 2026 08:03:39
Patna, Bihar:पटना ब्रेकिंग NEET छात्रा मामले मे परिजन ने लिखा DGP को पत्र.... पत्र के जरिय परिवार ने रखा 8 मांग... 5 जनवरी से 9 जनवरी के बिच की सभी बिन्दुओं पर गहन जाँच का किया आग्रह... 5 जनवरी की शाम 5 बजे से 6 जनवरी तक के CCTV फुटेज की FSL जांच कराई जाए। हॉस्टल में मौजूद लड़कियों के बयान लिए जाएं और उनके मोबाइल के CDR की जांच कराई जाए। हॉस्टल के मकान मालिक मनीष रंजन के पिछले दरवाजे के CCTV फुटेज की FSL जांच कराई जाए। आसपास की गली और सड़क के CCTV फुटेज की भी जांच हो। मनीष रंजन और उनके बेटे के मोबाइल का CDR निकालकर जांच कराई जाए। हॉस्टल संचालिका नीलम अग्रवाल और उनके बेटे आशु अग्रवाल के मोबाइल का CDR निकालकर जांच कराई जाए। डॉ. सहज नन्द प्रसाद सिंह, डॉ. सतीश कुमार (प्रभात हॉस्पिटल), डॉ. अभिषेक और महिला डॉक्टर जया के मोबाइल के CDR की जांच कराई जाए। चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी रोशनी कुमारी की भूमिका की जांच कराई जाए। 7 जनवरी को अस्पताल की एक नर्सिंग स्टाफ ने छात्रा की मां को बताया कि लड़की के साथ बहुत गलत हुआ है। उसकी पहचान कर उसका बयान लिया जाए। छात्रा ने जो कपड़े पहने थे, उसे प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल ने परिजनों को नहीं दिए। वह कपड़ा जांच में अहम सुराग साबित हो सकता है। 8 जनवरी तक सभी जांच रिपोर्ट होने के बाद भी बच्ची का इलाज ड्रग एब्यूज के लिए नहीं किया गया। 9 जनवरी को प्रभात हॉस्पिटल के आईसीयू में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अभिषेक ने वायरल मेनिन्जाइटिस, सिर में खून जमने की दवा देने की बात परिजनों को कही। फिर किस आधार पर मौत की वजह नींद की दवा सिद्ध करने की कोशिश हो रही है।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Jan 26, 2026 08:03:24
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 08:03:19
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Jan 26, 2026 08:02:53
Payikapuram, Andhra Pradesh:26 जनवरी के मौके पर 77वाँ गणतंत्र दिवस रुद्रपुर की पुलिस लाइन में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रभारी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें डीएम नितिन सिंह भदोरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा एवं सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गणेश जोशी द्वारा परेड ग्राउंड में निरीक्षण किया गया, उसके बाद सभी विभागों के द्वारा झांकियां निकल गई, साथ ही किए गए सराहनीय कार्यों में सभी को सम्मानित भी किया गया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी नमन किया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित भी किया गया। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पूरे देश में इसको बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। वही स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। और पूरा आज पुलिस लाइन ग्राउंड में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पूरा ग्राउंड देश भक्ति में मय हो गया। इस दौर पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा देश की मोदी और प्रदेश की धामी सरकार निरंतर सैनिक और शहीद सैनिकों के लिए काम कर रही है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Jan 26, 2026 08:02:36
Almora, Uttarakhand:पूरे देश के साथ अल्मोड़ा में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टमटा ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस और अन्य टुकड़ियों द्वारा परेड का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इससे पहले सुबह नंदा देवी मंदिर से नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में संविधान की शपथ और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद भर में विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Jan 26, 2026 08:02:04
Mau, Uttar Pradesh:हरिद्वार/उत्तराखंड स्लग - भारत को विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक, सैन्य और आध्यात्मिक शक्ति बनाने का समय आ गया है: स्वामी रामदेव, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय भक्ति का संदेश। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। योग गुरु स्वामी रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ तिरंगा फहराया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पतंजलि परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। स्वदेशी शिक्षा और सनातन जीवन पद्धति पर जोर अपने संबोधन में स्वामी रामदेव ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वदेशी शिक्षा, स्वदेशी चिकित्सा और सनातन जीवन पद्धति को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत अपनी जड़ों से जुड़कर आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक संपूर्ण विकास संभव नहीं है। स्वामी रामदेव ने दुनिया के मौजूदा हालातों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज विश्व ‘टैरिफ टेररिज्म’ और विभिन्न प्रकार के उन्मादों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में भारत को संगठित, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे आना होगा और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारना होगा। आर्थिक आज़ादी का बड़ा सपना, रुपये को डॉलर से मजबूत बनाने की बात भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि वह दिन आना चाहिए जब 1 भारतीय रुपया 100 डॉलर के बराबर हो। उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों से ‘अखंड प्रचंड पुरुषार्थ’ करने का आह्वान किया और मैकाले की शिक्षा पद्धति व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार की अपील की। भारत विरोधी ताकतों को एकजुट होकर जवाब देने का आह्वान सीमा पार से मिल रही चुनौतियों पर स्वामी रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक भारत विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। इनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश को एक परिवार की तरह एकजुट होना होगा। उन्होंने जाति, भाषा और प्रांत के नाम पर फैलाए जा रहे भेदभाव को समाप्त करने की बात कही। योग, हवन और संकल्प के साथ समारोह सम्पन्न कार्यक्रम की शुरुआत विशेष योगाभ्यास और हवन-पूजन से हुई, जिसमें साधु-संतों, छात्रों और पतंजलि के कर्मचारियों ने भाग लिया।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jan 26, 2026 08:01:30
Tonk, Rajasthan:टोंक टोंक में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चोधरी ने किया ध्वजारोहण ली मार्च पास्ट की सलामी.... हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस टोंक जिला मुख्यलाय पर 77 वे गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में जलदाय एवं भू जल मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने किया ध्वजारोहण ओर मार्च पास्ट की सलामी ली जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस सोमवार को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के परेड निरीक्षण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियां मंच से सलामी लेते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के बैंडों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाईं गई मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट kar सम्मानित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया वही राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 साल पूर्ण होने पर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में वन्दे मातरम गीत का वादन भी हुआ । बाइट 01 कन्हैया लाल चोधरी,जलदाय मंत्री,राजस्थान सरकार । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत की साख बढ़ी है और हर क्षेत्र में हम कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं , ऑपरेशन सिन्दूर में पूरी दुनिया ने भारतीय सेना के पराक्रम का लोहा माना है चहुंमुखी प्रगति के इस वातावरण में हमें और अधिक उर्जा के साथ अपना योगदान देना होगा। इसके लिए हमे स्वच्छता और स्वास्थ्य को अधिक महत्व देने की आवश्यकता है। स्वच्छता से स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा और स्वस्थ्य नागरिक ही मजबूत और सशक्त देश का निर्माण कर सकेंगे । समारोह में छात्राओं ने सामूहिक देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये। योग ड्रिल टीम एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शित किया। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां निकाली गई जिसमें जिला परिषद, चिकित्सा, शिक्षा, वन, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास एवं कृषि विभाग की झांकियां शामिल रहीं。 इस अवसर पर देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर,टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा, सीईओ परशुराम धानका, एसडीएम हुक्मीचंद रोहलानिया समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 26, 2026 08:00:43
Jaipur, Rajasthan:PCC मुख्यालय में झंडारोहण पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया झंडारोहण नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस नेता रहे मौजूद डोटासरा बोले- SIR के नाम पर देश में और प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या, वोट की हत्या का नंगा नाच किया गया, जो शर्मनाक है。 PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने PCC मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया।गणतंत्र दिवस के मौके पर PCC मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए गौरव का दिन है। बाबा साहब का संविधान लागू हुआ था और इसी संविधान के मुताबिक देश प्रगति कर रहा है।लेकिन केंद्र में एनडीए की सत्ता आने के बाद संविधान को दिन-प्रतिदिन कमजोर किया जा रहा है।संविधान को बदलने तक के दावे किए गए थे। देश की संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।डोटासरा ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हम कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं कि इस देश के संविधान को नहीं बदलने देंगे। इस देश के संविधान ने हमें वोट का अधिकार दिया है।वोट के अधिकार के ऊपर भी डाका डाला जा रहा है।SIR के नाम पर इस देश में और प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या, वोट की हत्या का नंगा नाच किया गया, जो शर्मनाक है।हमारे नेता राहुल गांधी ने एक के बाद एक खुलासे करके बिल्कुल स्पष्ट बताया।और अब तो हम राजस्थान में देख रहे हैं।संविधान ने हमें वोट का अधिकार दिया, उसे भी खत्म किया जा रहा है。 देश की संस्थाओं पर केंद्र की सरकार ने कब्जा कर लिया है। आज लोगों में डर का माहौल है। हर वर्ग को संविधान के मुताबिक स्वतंत्रता का अधिकार मिला, उसके ऊपर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।राजस्थान के अंदर हजारों-हजारों नागरिक जो 2002 की SIR से मैपिंग हो गए। मैपिंग होने के बाद जो कानून कह रहा है, भारतीय निर्वाचन आयोग का, उसके बावजूद भी उन वोटों को काटा जा रहा है। वोट का अधिकार समाप्त किया जा रहा है。 संविधान के ऊपर बीजेपी सरकार सवालिया निशान लगा रही है।हमने आज संकल्प लिया है कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। आखिरी बूंद तक जब तक हमारे शरीर में खून होगा, तब तक लड़ाई लड़ेंगे।क्योंकि ये आजादी और ये संविधान हमें यूं ही नहीं मिला। हमारे महापुरुषों ने बलिदान दिए हैं, उनका इतिहास रहा है, कुर्बानियां दी हैं। उन कुर्बानियों से हमें देश की आजादी मिली है।जिस संविधान पर हमें गर्व है, भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान की दुहाई देते हैं और प्रतिदिन संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम करते हैं। ऐसे में हमारी ड्यूटी बन जाती है कि कैसे हमारा भाईचारा बरकरार रहे。
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Jan 26, 2026 08:00:24
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Jan 26, 2026 08:00:19
Noida, Uttar Pradesh:कर्तव्य पथ पर गूंजी राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत की धमकगणतंत्र दिवस परेड में ‘राजस्थान–मरुस्थल का स्वर्ण स्पर्श’ झांकी ने बिखेरा रंग नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर कर्तव्य पथ पर इस वर्ष राजस्थान की भव्य झांकी ने देश-विदेश के दर्शकों का मन मोह लिया। ‘राजस्थान–मरुस्थल का स्वर्ण स्पर्श’ थीम पर आधारित इस झांकी ने प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोककला और परंपराओं का जीवंत व आकर्षक प्रदर्शन किया। झांकी में बीकानेर की विश्वविख्यात ‘उस्ता कला’ की बारीक कारीगरी के साथ-साथ राजस्थान के पारंपरिक लोक वाद्य ‘रावणहत्था’ की मधुर स्वर लहरियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके माध्यम से प्रदेश की शिल्पकला, लोकसंगीत और ऐतिहासिक परंपराओं का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया गया। झांकी ने ‘विकसित राजस्थान’ की अवधारणा को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित किया, जहां आधुनिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और सम्मान किया जा रहा है। राजस्थान की इस प्रस्तुति को दर्शकों एवं अतिथियों ने सराहना की और इसे प्रदेश के गौरव का प्रतीक बताया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top