Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204
Kishtwar Forests में JeM hunt और Encounter बढ़े; Snow पर खून के दाग दिखे
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 27, 2026 04:48:28
Kishtwar,
Exclusive Ground Zero Report on Blood Stains on Snow as Forces Intensify JeM Hunt in Kishtwar Forests on Day 2, two locations cordoned Fresh Contact in Chatroo Belt, 3rd encounter in a week Location: Kishtwar Anchor:Security forces continued their intensive anti-terror operation for the second consecutive day in two forested locations of Kishtwar district to track Jaish-e-Mohammad (JeM) terrorists, officials said. The joint operation is underway in the Janseer–Kandiwar forest area of Chingaam and Sonnar village near Mandral–Singhpora in the Chatroo subdivision of Kishtwar district. Officials said a fresh encounter broke out between security forces and terrorists in the Chatroo belt on the intervening night of Sunday and Monday, after which a massive cordon and search operation was launched. A joint team comprising 2nd Para (SF), Army, SOG and J&K Police is carrying out the operation to track the hiding terrorists. Despite a challenging situation in the wake of recent snowfall and Inclement weather conditions, the security forces on Tuesday extended the ongoing combing operation in the higher reaches of Jammu and Kashmir’s Kishtwar district following a fresh gunfight the on the intervening night of Sunday and Monday, officials said. Tight surveillance is being maintained with the help of helicopters, drones and sniffer dogs, while additional reinforcements have reached the area to strengthen the ongoing operation. This marks the third encounter in the Chatroo belt within a week, as security forces intensify efforts to neutralise three Pakistani terrorists affiliated with the Jaish-e-Mohammad outfit. It is pertinent to mention that the first encounter took place on January 18 at Sonnar village near Mandral–Singhpora, in which one paratrooper was martyred and six soldiers were injured. The terrorists, however, managed to escape by taking advantage of the dense forests and rugged terrain. A second encounter erupted again on January 22, a few kilometres from the earlier site, but the terrorists once again slipped away. Despite the area receiving over two feet of snowfall on January 23, security forces have continued operations in the high-altitude, snow-covered terrain. Amid harsh weather conditions, commandos of 2nd Para re-established contact with the terrorists in the Janseer–Kandiwar forest during the intervening night of Sunday and Monday, leading to heavy exchange of fire, including the use of heavy weapons such as rocket launchers, officials said. The search operation resumed again on Tuesday. Security forces have reportedly noticed blood stains on the snow, indicating that the terrorists may have been injured during the exchange of fire.The operation is continuing.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Jan 27, 2026 07:38:52
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद श्रवण समाज का यूजीसी विरोधी आंदोलन तेज फर्रुखाबाद से ब्रेकिंग न्यूज़। श्रवण समाज ने यूजीसी के फैसले के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। आज समाज के लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और 1 फरवरी को पूरे फर्रुखाबाद बंद का ऐलान कर दिया।- "यूजीसी वापस हो, अन्यथा बंद रहेगा शहर सड़कों पर उतर आए श्रवण समाज के लोग। उनका कहना है कि कानून वापस नहीं हुआ तो सरकार आने वाले चुनाव नहीं जीतेगी। समाज के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अब सड़कों पर लगातार आंदोलन होगा। सरकार के श्रवण विधायकों और सांसदों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। "हमारा धैर्य अब जवाब दे गया है। यूजीसी का यह फैसला हमारे अधिकारों पर हमला है। 1 तारीख को फर्रुखाबाद बंद रहेगा। कानून वापस न हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।"आंदोलन में पूर्व सैनिक भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो हथियार उठाने को तैयार हैं। जिला प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है।फर्रुखाबाद में तनाव बढ़ गया है। क्या 1 फरवरी को बंद सफल होगा, या प्रशासन कोई कदम उठाएगा? बाइट-- विमलेश मिश्रा हिंदू जागरण मंच बाइट-- अभिषेक दुबे जिला महासचिव राष्ट्रवादी ब्रह्मसभा बाइट-- विजय कुमार शुक्ल पूर्व सेना अधिकारी
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Jan 27, 2026 07:37:05
Jaipur, Rajasthan:आयुर्वेदिक दवाओं के वैज्ञानिक परीक्षण की दिशा में एक अहम कदम सामने आया है। अब तक चूहें, बंदर और खरगोश पर होने वाले परीक्षणों के बाद आयुर्वेदिक दवाओं के प्री-क्लिनिकल ट्रायल के लिए जेब्राफिश का उपयोग शुरू कर दिया गया है। राजधानी जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित कर इस नई पद्धति की शुरुआत की है। राष्ट्रीय आयुर्वেদ संस्थान का दावा है कि यह देश में आयुर्वेद शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पहल है। जेब्राफिश मॉडल से आयुर्वेदिक दवाओं पर रिसर्च की गति, सटीकता और वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। क्यों चुनी गई जेब्राफिश - जेब्राफिश आकार में छोटी, मीठे पानी में पाई जाने वाली मछली है, लेकिन रिसर्च के लिहाज से यह बेहद अहम मानी जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इंसान और जेब्राफिश के जीन में करीब 70 प्रतिशत समानता पाई जाती है। इसके भ्रूण पारदर्शी होते हैं, जिससे माइक्रोस्कोप के जरिए यह आसानी से देखा जा सकता है कि कोई दवा दिल, मस्तिष्क या अन्य अंगों पर किस तरह असर डाल रही है। अन्य जीवों की तुलना में जेब्राफिश का विकास बेहद तेजी से होता है। इसके अंग 24 से 48 घंटे में विकसित होने लगते हैं और यह एक साथ 100 से अधिक अंडे देती है। यही वजह है कि जहां चूहों या बंदरों पर परीक्षण में लंबा समय और अधिक खर्च आता है, वहीं जेब्राफिश पर कम समय, कम लागत और कम जटिलता में रिसर्च पूरी हो जाती है। सीमित जगह में बड़ी संख्या में जेब्राफिश पाली जा सकती हैं, जिससे शोध और भी प्रभावी बनता है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 27, 2026 07:36:24
Jaisalmer, Rajasthan:जैसलमेर घूमने आए तो तैयार रहिए—अब शहर में एंट्री पर लगेगा यात्री टैक्स, 10 चौराहों पर ट्रैफिक लाइट और सोनार दुर्ग के पास बदली व्यवस्था जैसलमेर घूमने आने वाले सैलानियों पर अब नया टैक्स लगेगा। अपने वाहन से आने वाले पर्यटकों को देना होगा यात्री कर। स्वायत्त शासन विभाग से नगर परिषद को मिली मंजूरी। शहर के एंट्री पॉइंट पर बनाए जाएंगे टोल नाके। बाड़मेर रोड और जोधपुर रोड पर वसूली होगी。 जैसलमेर अगर आप जैसलमेर घूमने आने की तैयारी कर रहे हैं, तो अब आपको थोड़ा ज्यादा प्लानिंग के साथ आना होगा। वजह ये है कि स्वर्णनगरी जैसलमेर में अब पर्यटन का तरीका बदलने जा रहा है। नगर परिषद ने सैलानियों के लिए एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए हैं, जिनका सीधा असर उनकी जेब और घूमने के अनुभव—दोनों पर पड़ेगा। अब शहर में एंट्री करते ही यात्री टैक्स देना होगा, सोनार दुर्ग के पास निजी वाहनों की आवाजाही बंद होगी और शहर के 10 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी। दरअसल, जैसलमेर भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को अब तक सोनार दुर्ग के म्यूजियम, पटवा हवेली, बड़ाबाग, कुलधरा और सम जैसे पर्यटन स्थलों पर अलग-अलग टिकट लेनी पड़ती थी। लेकिन अब नगर परिषद ने इसमें एक और टैक्स जोड़ दिया है। अपने निजी वाहन या टैक्सी से जैसलमेर घूमने आने वाले पर्यटकों को अब यात्री कर देना अनिवार्य होगा।स्वायत्त शासन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद नगर परिषद ने इस योजना को लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत शहर के दो मुख्य एंट्री पॉइंट—बाड़मेर रोड और जोधपुर रोड पर टोल नाके बनाए जाएंगे। जैसे ही वाहन शहर की सीमा में प्रवेश करेगा, वहीं टैक्स वसूला जाएगा।नगर परिषद ने टैक्स की दरें भी साफ-साफ तय कर दी हैं। 35 सीटर बस के लिए 200 रुपए, 25 सीटर बस के लिए 150 रुपए, पांच सीटर कार के लिए 100 रुपए और टैक्सी व अन्य सभी प्रकार की कारों के लिए 50 रुपए टैक्स लिया जाएगा। यानी अब जैसलमेर में कदम रखते ही सैलानियों की जेब पर पहला असर पड़ेगा।नगर परिषद का कहना है कि यह टैक्स केवल राजस्व बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि शहर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए लगाया जा रहा है। परिषद का तर्क है कि पर्यटन सीजन में बढ़ती भीड़, वाहनों की संख्या और ट्रैफिक दबाव को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत है, और यही संसाधन इस टैक्स से जुटाए जाएंगे。 अब बात शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की। जैसलमेर में बढ़ते यातायात और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर परिषद ने 10 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए एनएस पब्लिसिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया गया है।खास बात यह है कि इन ट्रैफिक लाइटों का निर्माण, संचालन और रखरखाव का पूरा खर्च संबंधित कंपनी ही उठाएगी। नगर परिषद के आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा का कहना है कि पर्यटन सीजन में सैलानियों की बढ़ती आवक को देखते हुए ये नवाचार जरूरी थे। उनके अनुसार शहर के एंट्री पॉइंट पर टोल नाके बनाए जाएंगे, सोनार किले के चारों ओर रिंग रोड पर ट्रैफिक बंद किया गया है और प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे, ताकि व्यवस्था सुधरे और परिषद को अतिरिक्त आय मिल सके। बाईट-लजपालसिंह सोढा - आयुक्त - नगर परिषद जैसलमेर
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 27, 2026 07:35:41
Patna, Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री शहरी मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराध को लेकर एक बार फिर से खुले मंच से हमला बोला उन्होंने कहा की माला पहनाएंगे नहीं माल चढ़ाएंगे... सम्राट चौधरी के इस बयान को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर है और हाल के दिनों में हुई घटनाओं का जिक्र कर रहा है... सम्राट चौधरी के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि NEET छात्र के साथ जो घटना हुई लगभग 1 महीने होने को है और अब तक दूध का दूध पानी का पानी नहीं हुआ...राज्य के अंदर हर तरफ अराजकता का माहौल है और यह लोग सिर्फ बयान दे रहे हैं.... कांग्रेस ने कहा कि सम्राट चौधरी जब से गृह मंत्री बने हैं तब से सिर्फ बयान बाजी कर रहे हैं बिहार की जनता उनको भी हिदायत दे रही है कि कम से कम अपने गृह मंत्रालय को सुधार लें... कब तक पिस्टल लोड करने का ज्ञान देते रहेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने लिया है तो उसे पूरा कीजिए... लोग घरों में दुबक कर रहने को विवश है क्योंकि सरकार अपराधियों के सामने सरेंडर है.... जदयू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से सत्ता संभाली है तब से क्राइम और क्रिमिनल के खिलाफ कोई कंप्रोमाइज नहीं किया है... पुलिस प्रशासन दोषियों पर कठोरता कार्रवाई करता है गृह मंत्री जी ने भी साफ कर दिया है... प्रदेशवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Jan 27, 2026 07:35:24
Rishikesh, Uttarakhand:ऋषिकेश में गंगा में डूबते युवक के लिए 'देवदूत' बना राफ्टिंग प्रशिक्षक, रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। गुड़गांव का पर्यटक इको टूरिज्म जोन के युसूफ बीच पर नहाते समय गंगा में डूब गया और बेहोश हो गया। राफ्टिंग गाइडों के प्रशिक्षक विपिन शर्मा ने एक गाइड की सहायता से पर्यटक को बाहर निकाला और मौके पर CPR देकर उसकी जान बचा ली। यह घटना राफ्टिंग गाइड के हेलमेट कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जानकारी के अनुसार गुड़गांव निवासी युवक अपने दोस्तों के साथ शिवपुरी घूमने आया था; युसूफ बीच पर नहाने के दौरान उसका पैर फिसला और वह गंगा में डूब गया। साथियों ने मदद की गुहार लगाई तो ट्रेनर विपिन शर्मा एवं अन्य गाइड मौके पर पहुंचे; एक गाइड ने गंगा में छलांग लगाई और विपिन शर्मा ने रस्सी फेंककर उसे बेहोशी की हालत में तट पर बाहर निकाला। अन्य दो-तीन गाइड भी मौके पर आए और सभी ने मिलकर पर्यटक को CPR दिया, जिससे उसकी जान बच गई। पर्यटक को 108 आपातकालीन एंबुलेंस से ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया। अक्सर लोग प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार कर गंगा में नहाने चले जाते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं घटती हैं। बीते दिनों देहरादून के विकासनगर में एक ईरिक्शा चालक शक्ति नहर में डूब गया था, पुलिस और SDRF की टीम ने शव बरामद किया।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Jan 27, 2026 07:32:25
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Jan 27, 2026 07:32:10
Ayodhya, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल तथा पद्म भूषण सम्मान के लिए चयनित भगत सिंह कोश्यारी आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे। अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने राम लला का विधिवत दर्शन-पूजन किया। राम मंदिर निर्माण के बाद यह उनका पहला अयोध्या दौरा है। सर्किट हाउस में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने देश की राजनीति और वर्तमान हालात पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नेतृत्व का गंभीर संकट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देशभर में जनता का समर्थन मिल रहा है, यहां तक कि केरल जैसे राज्यों में भी भाजपा को सफलता मिल रही है। भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान श्रीराम के साथ खड़ी है। उन्होंने राम मंदिर को आस्था का परम स्थान बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम हम सभी के जीवन से जन्म से लेकर मृत्यु तक जुड़े हुए हैं। राम मंदिर का निर्माण देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। अयोध्या आकर उन्हें गहरा आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ है。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Jan 27, 2026 07:31:53
Jaisalmer, Rajasthan:RIFF 2026 की कल्चरल एंबेसडर बनीं ‘राजस्थानी मधु’, जापान से भारत पहुंचीं जापान की कलाकार मामी सातो उर्फ ‘राजस्थानी मधु’ को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) 2026 का सांस्कृतिक राजदूत (कल्चरल एंबेडसर) नियुक्त किया गया है। 31 जनवरी से 4 फरवरी तक जोधपुर में आयोजित होने वाले RIFF के 12वें संस्करण से पहले वे भारत पहुंच चुकी हैं और इन दिनों जैसलमेर में अभ्यास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान उनके सामने दी गई राजस्थानी भजन प्रस्तुति के पश्चात मधु को वैश्विक पहचान मिली, जिसके चलते उन्हें RIFF 2026 की यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जापान से राजस्थान तक लोकसंस्कृति का सफर जब जापान की गलियों में घूमर और ‘केसरिया बालम’ की धुन गूंजती है, तो उसके पीछे राजस्थानी मधु की वर्षों की साधना छिपी है। मामी सातो ने खुद को पूरी तरह राजस्थान की लोकसंस्कृति से जोड़ लिया है। आज वे न केवल एक कलाकार हैं, बल्कि भारत और जापान के बीच एक सशक्त सांस्कृतिक सेतु बन चुकी हैं। RIFF 2026 में कल्चरल एंबेसडर के रूप में उनकी भूमिका को लेकर स्वर्णनगरी जैसलमेर में खास उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के सामने प्रस्तुति बनी टर्निंग पॉइंट मधु के करियर का सबसे अहम मोड़ पिछले वर्ष जापान में आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में ‘वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे’ भजन प्रस्तुत किया। मधु बताती हैं की प्रधानमंत्री जी के सामने उस प्रस्तुति के बाद मुझे दुनिया भर के राजस्थानियों ने अपनी बेटी के रूप में स्वीकार किया। उसी सम्मान का परिणाम है कि आज मुझे RIFF 2026 जैसे प्रतिष्ठित मंच की सांस्कृतिक राजदूत बनने का अवसर मिला।” गड़ीसर झील किनारे अभ्यास बना आकर्षण RIFF 2026 की तैयारियों के तहत मधु जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़ीसर झील के किनारे घूमर नृत्य और गायन का अभ्यास कर रही हैं। राजस्थानी वेशभूषा में उनका अभ्यास देखने के लिए सैलानी और स्थानीय लोग रुक जाते हैं। रेगिस्तान की सुनहरी धूप और झील की लहरों के बीच उनके घूमर के कदम आने वाले महोत्सव की भव्यता का संकेत दे रहे हैं। RIFF 2026 में देंगी स्पीच और प्रस्तुतियां 31 जनवरी को जोधपुर के मिराज सिनेमा और ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में RIFF 2026 का शुभारंभ होगा। इस दौरान मधु मुख्य अतिथि के रूप में स्पीच देंगी और घूमर नृत्य के साथ राजस्थानी लोक गीत प्रस्तुत करेंगी। अपनी गायकी को और निखारने के लिए वे प्रसिद्ध लोक गायक जलाल खान से ‘जहीर मीर बरसे मेघ’ गीत का अभ्यास कर रही हैं। जापान में कॉर्पोरेट जॉब, फिर भी लोककला से अटूट रिश्ता जापान में मधु एक निजी कंपनी में सेल्स और मार्केटिंग से जुड़ी हैं, लेकिन लोककला के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ। वे वहां राजस्थानी नृत्य भी सिखाती हैं और वर्तमान में 50 से अधिक जापानी छात्र उनसे राजस्थान की लोक कला सीख रहे हैं। पति और दो बच्चों के सहयोग को वे अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं। टोक्यो पैलेस बना जैसलमेर में दूसरा घर मधु पिछले कई वर्षों से जैसलमेर आती रही हैं। यहां होटल टोक्यो पैलेस उनके लिए सिर्फ ठहरने की जगह नहीं, बल्कि अपनत्व का प्रतीक है। होटल मालिक मठार खान को वे परिवार जैसा मानती हैं। उनका कहना है कि जैसलमेर में उन्हें घर जैसी सुरक्षा और भरोसा मिलता है, इसी कारण वे अकेले जापान से भारत आ पाती हैं। 13 साल पहले कालबेलिया से शुरू हुआ सफर करीब 13 वर्ष पहले एक फिल्म में कालबेलिया नृत्य देखकर मधु भावुक हो गई थीं। वहीं से इस कला को सीखने की इच्छा जागी। सोशल मीडिया पर उन्होंने जोधपुर की प्रसिद्ध कालबेलिया डांसर आशा सपेरा को देखा और उन्हें गुरु मान लिया। इसके बाद वे राजस्थान आईं और जोधपुर में आशा सपेरा से विधिवत कालबेलिया नृत्य की तालीम ली। भारत–जापान के बीच सांस्कृतिक सेतु RIFF के संस्थापक सोमेंद्र हर्ष के अनुसार, इस वर्ष की थीम ‘सिनेमास्थान’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देने में राजस्थानी मधु की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। आज राजस्थानी मधु केवल कलाकार नहीं, बल्कि भारत और जापान के बीच एक जीवंत सांस्कृतिक सेतु बन चुकी हैं। उनकी कहानी यह साबित करती है कि सच्चे समर्पण के आगे सात समंदर की दूरी भी छोटी पड़ जाती है। अब जोधपुर उस पल का इंतजार कर रहा है, जब जापान की यह बेटी मरुधरा की धरती पर अपनी कला के रंग बिखेरेगी। बाइट - राजस्थानी मधु
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 07:29:35
Hakaripur, Uttar Pradesh:मऊ (रानीपुर)*- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व व श्रीमान अपरपुलिस अधीक्षक महोदय के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महोदय मु0बाद गोहना जनपद मऊ के कुशल निर्देशन में वांछित अपराधयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस को गिरफ्तारी में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमें एक दिन पूर्व हुए दहेज हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पूर्व पंजीकृत मु.अ.सं. 13/2026 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट में नामित आरोपियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर पूर्वांचल एक्स प्रेसवे सर्विलैन याकूबपुर,शमशाबाद अण्डर के पास से सम्बन्धित आरोपी जो कही जाने की फिराक में थे कि पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपियों में मृतिका सावित्री चौहान के पति प्रद्युमन चौहान, ससुर रामविनोद, सास कौशिल्या देवी के रुप में हुई पूर्ण रुप से पहचान पर उक्त आरोपीगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए मौके से नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर मा0 न्यायालय रवाना किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्ता/ अभियुक्त:-* 1.प्रद्युमन चौहान पुत्र रामविनोद चौहान उम्र 26 वर्ष 2.रामविनोद चौहान पुत्र स्व0 चौधरी चौहान उम्र 52 वर्ष 3.कौशिल्या देवी पत्नी रामविनोद चौहान उम्र 53 वर्ष निवासीगण याकूबपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ *पुलिस टीमः-* उ0नि0 देवश मिश्रा, उ0नि0 रविन्द्र यादव, कां0 राम प्रसाद, कां0 रणजीत यादव, कां0 निर्भय सिंह *मुकदमे का विवरण-* मु.अ.सं. 13/2026 धारा 85/80(2) बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना रानीपुर जनपद मऊ
105
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jan 27, 2026 07:24:54
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम बारिश ने मौसम बदला. तापमान में भारी गिरावट, एक फिर सर्दी सितम लौटा. सुबह से ही गुरूग्राम में रुक रुक कर आ रही है धीमी धीमी बारिश. मौसम विभाग कि माने तो आ पूरे दिन रहने वाला है ऐसे ही मौसम. पहाड़ों में बर्फबारी, उत्तर भारत में बारिश कि परेशानी. दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही मौसम ने करवट बदल ली है तापमान में भारी गिरावट के बीच लोगों को एक बार फिर सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है. एक तरफ पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है तो दूसरी तरफ उत्तर भारत के कई इलाकों में इस बारिश के चलते लोगों को आने वाले दिनों में एक बार फिर ठंड का सामना करना पड़ेगा.... मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिन इसी तरह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी जिस सर्दी और बढ़ सकती है....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top