Back
बच्चों ने पहली बार नींबू चखा, प्रतिक्रिया देखकर आप हंस पड़ेंगे!
AKAnkit Kunwar
Aug 31, 2025 10:30:58
Noida, Uttar Pradesh
बच्चों ने पहली बार लिया नींबू का स्वाद
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
कोतवाली गंगा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गगनी खेड़ा में छेड़छाड़ की घटना में ताबड़तोड़ फायरिंग से मासूम अजीत की मौत हो गई सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए स्थानी लोगों की माने तो उपरोक्त घटना को डाला जाता था किंतु पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना के संबंध में संज्ञान नहीं लिया
2
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 01, 2025 04:03:50Bihar:
समस्तीपुर में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवती पकड़े जाने पर बवाल, धारदार हथियार से हमला,पुलिस ने एक घायल अस्पताल में भर्ती
एंकर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लड़का लड़की को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक जख्मी युवक को समस्तीपर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जख्मी युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अर्जुन कुमार शर्मा के रूप में हुआ । जख्मी के भाई जितेंद्र कुमार का बताना है कि गांव में पड़ोस के एक लड़का और एक लड़की को पकड़ा था ।इसके बाद लड़की मौके से भाग गई और लड़का एक अन्य लड़का के साथ मेरे भाई पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया ।जिस दौरान वह जख्मी हो गया ।जख्मी की सूचना हम लोगों ने पुलिस 112 को दी,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है । डायल 112 पर तैनात एसआई सुरेंद्र झा का बताना है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड 8 से सूचना मिली थी कि एक लड़का और एक लड़की आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया है ।जब वहां पहुंचे तो जख्मी हालत में एक युवक पाया गया है । जिसको ग्रामीणों ने पकड़ने का आरोप लगाया था उसके घर पर भी गए हालांकि घर पर लड़का नहीं पाया गया । जख्मी हालत में इसे ही समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
वाइट: सुरेन्द्र झा ,एसआई
बाइट:जितेंद्र कुमार,जख्मी का भाई
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 01, 2025 04:03:40Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में अपर्याप्त बारिश के चलते ग्रामीणों और व्यापारियों ने विशेष धार्मिक आयोजन किया। राजेश्वर सरोवर की पाल पर स्थित जाखड़ माता मंदिर में 12 गांवों के पुजारियों और प्रतिनिधियों ने सामूहिक पूजा-अर्चना व यज्ञ-हवन कर वर्षा की कामना की। सुबह भूपालखेड़ा से पुजारियों का जुलूस निकाला गया और पंडित राजू व्यास के नेतृत्व में अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। व्यापारियों ने सहयोग स्वरूप दोपहर एक बजे तक बाजार, सब्जी मंडी और फल व्यवसाय बंद रखे। अब तक क्षेत्र में मात्र 574 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि औसत 760 मिमी होती है। सूखे पड़े तालाबों से जल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीण लंबे समय से मातृकुंडिया बांध से पानी लाने की मांग भी कर रहे हैं।
बाईट - राजू व्यास ....... ग्रामीण
0
Report
CSCharan Singh
FollowSept 01, 2025 04:03:31Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- इस्कॉन द्वारका सेक्टर-13, दिल्ली के श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर में प्रेम और भक्ति का दिव्य नौका विहार उत्सव बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। इस भव्य उत्सव में पंडाल के भीतर विशेष रूप से बनाए गए स्विमिंग पूल में श्री श्री राधा-कृष्ण की मनमोहक नौका झाँकी प्रदर्शित की गई, जिसने मानसी गंगा लीला को साकार कर दिया। भक्तों ने स्वयं रंगोली सजाकर और रंग-बिरंगे, सुगंधित फूलों की सजावट से भगवान का स्वागत किया, जिससे पूरा पंडाल विविध रंगों, सुगंध और प्रेम से सराबोर हो उठा।
बाइट
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowSept 01, 2025 04:03:17Sirsa, Haryana:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने पंजाब सहित अन्य जगहों पर आई बाढ़ पीड़ितों के लिए की प्रार्थना
(सेवादारों को प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद का किया आह्वान )
एंकर रीड डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने देश के कई राज्यों में आई बाढ़ से हालात बिगड़ने के चलते अपने अनुयायियों से आह्वान किया है कि डेरा प्रेमी प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहायता करें। डेरा प्रमुख ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से भीष्ण बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब सहित देश के कई राज्यों ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के मनाली में बाढ़, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लैंड स्लाइड से प्रभावित लोगों की जानमाल व सुरक्षा की सलामती के लिए व जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में बादल फटने और वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंड स्लाइड (भूस्खलन) में मृत लोगों की आत्मिक शांति के लिए धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा बोलकर प्रार्थना की।
साथ ही डेरा प्रमुख ने कहा कि इस कठिन समय में हम बाढ़ पीड़ितों के दुख में पूरी इंसानियत की भावना से साझेदार हैं। उनकी पीड़ा हम सबकी पीड़ा है। हजारों गावों में लाखो एकड़ खेती की जमीन भी प्रभावित हुई और असंख्यों परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा ।किसानो की फसल और पशुधन का भी बड़ा नुकसान हुआ है । हम प्रशासन से भी निवेदन करते हैं कि राहत और बचाव कार्य और तेज़ किए जाएँ तथा प्रभावित परिवारों और किसानों के लिए मुआवज़ा और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था की जाए।
साथ ही सभी प्रशासनिक अधिकारियों, NDRF, सेना, BSF और पुलिस के वीर जवानों को भी साधुवाद व आभार प्रकट किया जो दिन-रात राहत कार्यों में लगे हैं।
गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने साध-संगत व जिम्मेवारों को प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया। जरूरत के समय एक-दूसरे की सहायता करना ही सच्ची इंसानियत है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार व Shah Satnam Ji Green ‘S’ Welfare कमेटी पहले से ही पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं। अब सेवादार प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ राहत कार्य को और अधिक गति देंगे। डेरा प्रमुख ने साध-संगत को प्रेरित करते हुए कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
https://www.youtube.com/watch?v=Nx96j9uJRww&feature=youtu.be
Sent from vivo smartphone
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 01, 2025 04:03:11Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_RALLY_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बंजारा दिवस पर वाहन रैली, समाज ने रखीं मांगें
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में बंजारा दिवस पर बंजारा समाज ने जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा के नेतृत्व में वाहन रैली निकाली। तिरंगा चौराहा से शुरू हुई रैली सूरजपोल हायर सेकेंडरी रोड होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंची, जहां अल्पाहार का वितरण किया गया। रैली में 21 गांवों के समाजजन शामिल हुए। समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर टांडा को राजस्व ग्राम घोषित करने, सभी बंजारा बस्तियों को आबादी घोषित कर पट्टे आवंटित करने, छात्रावास निर्माण, एमबीसी वर्ग का लाभ दिलाने और सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की। साथ ही घुमंतू समाज के लिए पहचान पत्र और योजनाओं की जानकारी हेतु प्रतिनिधि नियुक्त करने की अपील की।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 01, 2025 04:03:05Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : राधा अष्टमी पर राधा-कृष्ण को छप्पन भोग अर्पित
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ आबकारी रोड स्थित पिपलेश्वर महादेव राधा कृष्ण मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर चंद्रवंशी ग्वाला समाज की महिलाओं ने भक्ति भाव से आयोजन किया। महिलाओं ने अपने-अपने घरों से विविध व्यंजन तैयार कर राधा कृष्ण को छप्पन भोग अर्पित किया। शाम 7 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम रात्रि 8:30 बजे महा आरती के साथ संपन्न हुआ, जिसके बाद भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इसी मंदिर परिसर में गणेश उत्सव के दौरान विराजित गणेश प्रतिमा के दर्शन हेतु भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और भगवान गणपति का आशीर्वाद प्राप्त किया। वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 01, 2025 04:03:00Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_DEV_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
एंकर/इंट्रो : अरनोद में देव नारायण मंदिर ट्रस्ट के चुनाव कार्यक्रम में गुर्जर समाज की मौजूदगी में सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सुरेश गुर्जर को अध्यक्ष, मुकेश गुर्जर को उपाध्यक्ष व सचिव तथा हेमंत सिंह गुर्जर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से समाजजन बड़ी संख्या में पहुंचे और लोक गीतों व मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने देवदर्शन कर समाजहित में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नए सदस्यों को भी जोड़ा गया, जिससे समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती प्रदर्शित हुई।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowSept 01, 2025 04:02:52Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0109ZRJ_PRTP_SAFAI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अरनोद कस्बे में हालात हुए बेकाबू , छह दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के अरनोद कस्बे में हालात बेकाबू हैं छह दिनों से सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी है नतीजा यह कि कस्बे की गलियां और सड़कें कचरे के ढेर में तब्दील हो चुकी हैं। बदबू फैल रही है और बीमारी का खतरा हर दिन बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन की खामोशी ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है।
यह नजारा है अरनोद कस्बे का जहां सफाई कर्मियों की हड़ताल ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। नगर पालिका के सफाई कर्मियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला और मजबूरी में उन्होंने काम बंद कर दिया जिसके बाद गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक कचरे का अंबार लग गया है जगह जगह बदबू फैली हुई है और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। अरनोद को नगर पालिका बने पांच महीने हो चुके हैं लेकिन हाल यह है कि न तो कर्मचारियों का कुछ अता पता है और न ही कामकाज का। कार्यवाहक नगर पालिका आयुक्त तहसीलदार को बना दिया गया है लेकिन कर्मचारियों के अभाव में सब कुछ अधूरा अधूरा पड़ा है। लोग परेशान हैं लेकिन नगर पालिका और प्रशासन अब तक खामोश है। जनता का साफ कहना है कि सफाई कर्मियों का बकाया वेतन तुरंत दिया जाए और सफाई व्यवस्था को बहाल किया जाए अगर हालात नहीं बदले तो मजबूरी में जनता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
बाइट- हरीश कुमार स्थानीय निवासी
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 01, 2025 04:02:45Dholpur, Rajasthan:
वारदात की फिराक में घूम रहा बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार ,कब्जे से अवैध देशी कट्टा 315 बोर किया जब्त ,मुखबिर की सूचना पर खाटूश्याम महाविद्यालय के पास की गई कार्रवाई,
थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर हथियार जब्त किया है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में खाटूश्याम महाविद्यालय के पास एक बदमाश अवैध हथियारों के साथ किसी वारदात की फिराक में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध हथियार सहित आरोपी बदमाश अब्दुल हक खां निवासी चेलपुरा सरमथुरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध कट्टा 315 बोर जब्त किया हैं। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पुलिस गहराई से पूछताछ कर रही है।कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 04:02:38Sikar, Rajasthan:
सीकर
सीकर
शहर में तेजा रन 2025 का आयोजन
तेजा दशमी पर हुआ आयोजन
स्मृति वन से शुरू हुई दौड़
जाट बाजार में हुआ समापन
शहर के हजारों लोग हुए शामिल
तेजा सेना की ओर से किया गया आयोजन
युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजन
तेजा दशमी के मौके पर आज सीकर में तेजा रन का आयोजन किया गया। वीर तेजा सेना की ओर से आयोजित इस दौड़ में शहर के हजारों लोग शामिल हुए। बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और बड़ी संख्या में लोग दौड़कर जाट बाजार तक पहुंचे। स्मृति वन से यह दौड़ शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जाट बाजार पहुंची। यहां समाज के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित किया। तेजा सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम बिजारणियां ने बताया कि दौड़ में चूरू के धर्मेंद्र पूनिया पहले स्थान पर रहे। प्रथम विजेता को 51000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 04:02:30Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
खोरा में भैरुजी महाराज की निकली कलश यात्रा,मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई कलश यात्रा।
एंकर
नीमकाथाना इलाके के खोरा में स्थित भैरू जी महाराज की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुजारी कजोड़ मल गुर्जर ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो नगर परिक्रमा करती हुई अपने नियत स्थान पर जाकर समापन हुई। कलश यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दोपहर को भेरुजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना करने के बादआरती उतारकर भोग लगाकर उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने भेरुजी महाराज को धोक लगाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। इस दौरान साइकिल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में अंतिम कुश्ती 11 हजार की हुई। विजेता पहलवान राम अवतार गुर्जर गोपाल अखाड़ा गणेश्वर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भंडारे में आए हुए भक्तों ने पंगत प्रसादी ली। इससे पूर्व रात्रि को जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें आए हुए कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भक्तों ने भजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में समाजसेवी रोहिताश खोरा, प्रेमचंद अध्यापक, रामेश्वर लाल, राम सिंह, प्रकाश, पूर्व सरपंच प्रमोद वर्मा, ओम प्रकाश योगी, सूबेदार रामकुमार कसाना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 04:02:15Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@ sadamhusain7866
नीमकाथाना में तेजादशमी की तैयारियाँ जोरों पर।
गाँव-गाँव पोस्टर विमोचन से गूंजा माहौल, 2 सितम्बर को होगी ऐतिहासिक शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम
एंकर
नीमकाथाना में तेजादशमी शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियाँ पूरे उत्साह से चल रही हैं। आयोजन समिति व वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान केतत्वावधान में नीमकाथाना क्षेत्र के सैकड़ों समाजबंधुओं की उपस्थिति में गाँव-गाँव पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजन समिति के पदाधिकारी ने बताया कि 2 सितंबर को वीर तेजाजी छात्रावास से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए निकाली जाएगी इस दौरान शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के शामिल होंगे।
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 01, 2025 04:02:06Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - शराब बंदी वाले बिहार में एक ससुर ने अपने शराबी दामाद को कॉन्ट्रैक्ट किलर से मरवा दिया । 17 अगस्त को बथनाहा थाना क्षेत्र में एक साथ 2 शव बरामद किया गया था। इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अकलू महतो अपने दामाद से परेशान हो गया था उसका दामाद शराब पीने का आदी था और शराब पीने के लिए वह जमीन बेचने लगा था। जिससे परेशान ससुर ने कांट्रेक्ट किलर को एक लाख रुपए में सुपारी देकर अपने ही दामाद की हत्या करवा दी। एडवांस के तौर पर दस हजार रुपए का भुगतान भी किया गया था अब पुलिस ने इस मामले में मृतक के ससुर और दो कांट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी अमित रंजन ने बताया की मृतक का दोस्त शराब लेकर पार्टी करने वहां पहुंचा था इस वजह से उसके दोस्त की भी हत्या कर दी गई थी।
बाइट - अमित रंजन,एसपी सीतामढ़ी
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 01, 2025 04:01:57Patna, Bihar:
राहुल गांधी की तेजस्वी यादव और महागठबंधन नेताओं के साथ आज पटना में मार्च कर वोटर अधिकार यात्रा का समापन करेंगे ये मार्च गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति से आज सुबह 11 बजे शुरू होकर बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति पर खत्म होगी
एसआईआर और कथित वोट चोरी के खिलाफ शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई थी जो लगभग 1300 किमी चलकर पटना में खत्म होगी इस मार्च के इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे हेमंत सोरेन, संजय राउत, यूसुफ पठान सुप्रिया सुले , मुकेश साहनी दीपांकर भट्टाचार्य सहित अन्त नेता शामिल होंगे
वोटर अधिकार यात्रा 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई.इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर तीखे हमले बोले आज इसका पैदल मार्च के जरिए समापन किया जाएगा
35 साल के बाद कांग्रेस बिहार में इस तरह का प्रदर्शन कर रही है गांधी मैदान के गांधी मूर्ति से जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
Report