Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम की कावड़ यात्रा: मुस्लिम समाज ने दिया अद्भुत स्वागत!

CSChandrashekhar Solanki
Jul 25, 2025 07:47:56
Ratlam, Madhya Pradesh
रतलाम में सावन माह की पावन कावड़ यात्रा ने इस बार सामाजिक सौहार्द की एक खूबसूरत मिसाल पेश की। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चिंगीपुरा के सोमनाथ मंदिर से कावड़ यात्रा उज्जैन के लिए निकली। सैकड़ों श्रद्धालु कंधे पर कावड़ और हाथों में त्रिशूल लिए जय शिव शंकर के जयकारों के साथ आगे बढ़े। इसी दौरान एक अनोखी तस्वीर सामने आई – मुस्लिम समाज के गुलाम हुसैन और उनके परिवार ने कावड़ यात्रा का स्वागत फूलों की बारिश से किया। महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी सड़क पर उतर आए, श्रद्धालुओं का मालाएं पहनाकर सम्मान किया। गुलाम हुसैन ने खुद कावड़ उठाई और कुछ दूर तक जय शिव शंकर के नारों के साथ पैदल चले। ये नज़ारा देखने वालों के लिए भावुक कर देने वाला था। इस अनूठे समर्पण और आपसी सम्मान ने यह संदेश दिया कि भारत की असली पहचान इसी गंगा-जमुनी तहज़ीब में बसती है। जब धार्मिक आयोजन सद्भाव और आपसी सम्मान के साथ मनाए जाते हैं, तो वे सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि एकता का पर्व बन जाते हैं।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Jul 26, 2025 05:04:44
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर के कहलगाँव पुलिस पर एक बार फिर हमला हुआ है। अपहरण की सूचना पर छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुँची थी। अपहृत को बरामद कर लिया था जिसके बाद आम लोगों ने पुलिस को अपराधी समझ लिया पुलिस सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुचीं थी जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग भी कर दी इसपर आम लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर ही हमला कर दिया। ग्रमीणों ने ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर दिया। भागने के क्रम में सब इंस्पेक्टर देवगुरु ग्रामीणों के कब्जे में आ गए, जिनकी पिटाई की गई। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही दूसरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसमें कहलगांव थाने के सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष सुशील कुमार और डीएसपी कल्याण आनंद शामिल थे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने इनपर भी हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए अपने जूते-चप्पल तक छोड़कर भागना पड़ा। घायल अफसरों और जवानों को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहाँ से दो एसआई को जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे चार साल पुराना एक हाईवा चोरी का मामला बताया जा रहा है। पीड़ित राजेश यादव लकड़ाकोल गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार सुबह वे वैष्णो देवी से लौटे और नवगछिया स्टेशन से सबौर की ओर जा रहे थे। रास्ते में सन्हौला निवासी विजय भगत दिखे, जिस पर हाईवा चोरी का आरोप था। राजेश ने विजय को पकड़ लिया और गांव लाकर पंचायत की। विजय ने पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन इसी बीच विजय ने अपने परिजनों को कॉल कर दिया और खुद के अपहरण की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पर कहलगांव थाने की टीम निजी वाहन और सिविल ड्रेस में वहां पहुंची। गांव के मुहाने पर राजेश को देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के एक जवान द्वारा फायरिंग किए जाने से राजेश ने भी पत्थर फेंक दिया। शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम को अपराधी समझ सभी की पिटाई कर दी। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस जब गांव में घुसी तो वे सिविल ड्रेस में थे और गाड़ी भी निजी थी। अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिससे उन्हें शक हुआ कि अपराधियों ने हमला किया है। इसी भ्रम में ग्रामीणों ने घेर कर हमला कर दिया। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में करीब नौ राउंड फायरिंग की, लेकिन भीड़ के सामने सब बेअसर रहा। जब वर्दी में दूसरी टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर हालात काबू में आए। घायलों में सब इंस्पेक्टर देवगुरु के अलावा सुशील कुमार को दाहिने बांह में चोट आई है जबकि अन्य दो पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है। PTC- अश्वनी कुमार, ज़ी मिडिया, भागलपुर Byte- देवगुरु, घायल एसआई Byte- एच एन पांडे, एसआई के परिजन
0
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 26, 2025 05:04:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 26-07-2025 स्थान: गोरखपुर फिरौती देने के बहाने बुलवाकर फिल्मी स्टाइल में अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा: गोरखपुर महानगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी अशोक जायसवाल का बीते शुक्रवार की सुबह 5: 30 बजे कार से अपहरण कर लिया गया था। बदमाशों ने अशोक की पत्नी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। वहीं घटना के महज 12 घण्टों के अंदर ही जनपद पुलिस ने तीन बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ कर अशोक जायसवाल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। वह अशोक के दैनिक दिनचर्या के बारे में जानते थे और उन्हें कौवाबाग अंडरपास पर रोककर कार में बैठाकर ले गए थे। पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपये देने की बातचीत में उलझाएं। जब बदमाश रुपये लेने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों और एयरफोर्स कर्मी में रुपये का कोई पुराना लेन-देन नहीं है। उन्होंने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा बोला था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उनके दैनिक दिनचर्या की रेकी की थी। वह कितने बजे घर से निकलते हैं और कब स्टेडियम पहुंचते थे इन सबके बारे में उन्हें पहले से जानकारी थी। अंडरपास के पास सुबह के समय बहुत कम लोगों का आवागमन रहता है। इसीलिए उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए इस जगह को चुना। सुबह 5:30 बजे के करीब जैसे ही अशोक वहां पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पहले उन्हें बातों में उलझाया। इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए। मौके पर सन्नाटा होने की वजह से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी। काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तब जाकर घरवालों ने खोजबीन शुरू की। अशोक क्षेत्र में एक सम्मानित नाम माने जाते हैं। उनके अचानक इस तरह गायब हो जाने और फिरौती की कॉल आने से स्थानीय लोग भी परेशान हो गए। बदमाशों ने अशोक को कार में बैठाने के बाद बदमाश पूरे शहर में घूमते रहे। वह उन्हें लेकर अयोध्या तक गए थे। करीब चार घंटे तक घुमाने के बाद उन्होंने पत्नी सुषमा जायसवाल को कॉल किया। कॉल करने से पहले अशोक को धमका कर बोला था कि बातचीत के दौरान पुराने लेन-देन का जिक्र करें। बदमाशों ने पत्नी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। कॉल के बाद बदमाश उन्हें लेकर फिर से शहरभर में घूमते रहे। पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। शाहपुर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के आवास तक के रूट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल लिए। साथ ही मोबाइल काॅल डिटेल और व्हाट्सएप नंबर की आईपी ट्रेसिंग की। फिरौती की कॉल आने के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। इससे पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश के लिए छह टीमें लगा दी थीं। उन्होंने शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल ली। फिर पुलिस ने बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया। अशोक जायसवाल की पत्नी के पास फिरौती की कॉल आई तो पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। वह दोबारा कॉल आने के इंतजार में थी। पुलिस ने अशोक की पत्नी को समझा दिया था कि दोबारा कॉल आए तो बदमाशों को रुपये देने की बातचीत में उलझाएं। शाम को कॉल आई तो उन्हें रुपये देने की बात कही। इसके लिए बदमाशों ने कालेसर जीरो प्वॉइंट को चुना। जीरो प्वॉइंट पर बदमाश जैसे ही रुपये लेने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और अशोक जायसवाल को सुरक्षित मुक्त करा लिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों और एयरफोर्स कर्मी में रुपये का कोई पुराना लेन-देन नहीं है। उन्होंने पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा बोला था। वहीं, आरोपियों पर पहले से दर्ज किसी केस की बात सामने नहीं आई है। आरोपी युवा हैं। उन्होंने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बाईट: अभिनव त्यागी, SP सिटी गोरखपुर। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे सुबह एक्सरसाइज करने के लिए अपने घर से निकले थे और घर नही लौटे सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर उनका कॉल आया जिसमें शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका कोई लेन देन बकाया था और जिन लोगों से लेनदेन बकाया था उन लोगों ने ज़बरदस्ती उनको बैठा लिया है यह सूचना प्राप्त होते हैं तुरंत थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं उनके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों को गठन किया गया था जिसके फल स्वरुप अशोक कुमार जायसवाल को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं तीन अभियुक्त करुणय दुबे, श्याम सुंदर एवं जनार्दन गौंड को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जाएगा । एवं घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जप्त की गई है । अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 26, 2025 05:04:03
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - सिंचाई विभाग की लापरवाही से दर्जनों गांव में भरा पानी - गंगा नहर का किनारा टुटा, गंगा नहर का पानी तेज रफ्तार से खेतों में भरा - सुबह सुबह हुई घटना से ग्रामीणों में मचा हड़कंप - मिर्जापुर के नारायणपुर से गंगा परभणी पंप कैनाल से निकली नहर का टूटा किनारा - बहुत तेजी से कई गावों के खेतों में भर रहा है पानी - गंगा में आई बाढ़ के कारण नहर चल रही थी लबालब - पानी का दबाव बढ़ने से टूटा नहर का किनारा - पीडीडीयू नगर तहसील के गोधना गांव के नई बस्ती इलाके का मामला.
0
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 26, 2025 05:03:56
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन | गंभीर डेम में इस समय 18 दिन का पानी शेष है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कैचमेंट एरिया में भरपूर जल उपलब्ध है, जिसे चैनल कटिंग के ज़रिए गंभीर तक लाकर जलप्रदाय व्यवस्था नियमित और निर्बाध रूप से जारी रखी जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर हुई जलकार्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने यह जानकारी दी। इसी बीच भगवान महाकाल और बल्केश्वर का पूजन कर अच्छी बारिश की कामना की गई। पीएचई प्रभारी प्रकाश शर्मा ने कहा— गंभीर डेम उज्जैन की जीवनरेखा है। फिलहाल 18 दिन का पानी मौजूद है, लेकिन हमारा पूरा ध्यान कैचमेंट एरिया पर है। वहाँ लगातार पानी की आवक बनी हुई है और हम तकनीकी रूप से उसे गंभीर डेम तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि—हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चैनल कटिंग के जरिए जल प्रवाह को रोका न जाए, बल्कि व्यवस्थित ढंग से डेम तक लाया जाए ताकि शहर की जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही जलप्रदाय के दौरान गंदे पानी की आपूर्ति को रोकने, निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की त्वरित मरम्मत और नर्मदा कनेक्टिविटी को गऊघाट संयंत्र से जोड़ने के कार्य को फर्स्ट प्रायोरिटी पर रखा गया है। प्रकाश शर्मा ने यह भी कहा की हमारे पास तकनीकी और वैकल्पिक दोनों व्यवस्था है। अगर जरूरत पड़ी तो नर्मदा से पानी लेकर सप्लाय किया जाएगा। यह बाबा महाकाल की नगरी है, भादों में अच्छी वर्षा होती है, और हमें भरोसा है कि गंभीर डेम शीघ्र भर जाएगा। लेकिन वह इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि अगर गंभीर दम पूरी तरह से नहीं भर पता है तो ऐसी स्थिति में क्या पूरे साल में शहर में जल प्रदाय नियमित रूप से कर पाएंगे। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का तीखा हमला निगम प्रशासन की इस ब्रीफिंग के बाद नगर निगम में कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने सरकार और नगर निगम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा पार्षद दल कई बार सड़कों से लेकर सदन तक गला फाड़-फाड़कर बोल चुका है कि शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को दुरुस्त करें। लेकिन आज स्थिति यह है कि जनता को एक दिन छोड़कर पानी मिल रहा है। रवि राय ने इसे प्रशासन और बोर्ड की विफलता करार देते हुए कहा— जो बोर्ड चार साल में दो किलोमीटर की लाइन नहीं डाल सका, वो सिंहस्थ जैसे बड़े काम कैसे करेगा? कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर इस नाकामी को उजागर करेगी। जहाँ एक ओर प्रशासन गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया और नर्मदा कनेक्टिविटी के ज़रिए जल संकट से निपटने के लिए आश्वस्त दिख रहा है, वहीं विपक्ष इसे घोषणाओं तक सीमित व्यवस्था करार देते हुए आक्रामक रुख अपनाए हुए है। आने वाले दिन उज्जैन की जल व्यवस्था और राजनीतिक तापमान – दोनों के लिहाज़ से अहम साबित हो सकते हैं। बाइट - प्रकाश शर्मा पी एच ई प्रभारी बाइट - नेता प्रतिपक्ष रवि राय बाइट - महापौर मुकेश टटवाल
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 26, 2025 05:03:32
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सीईटी की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केदो में भेजा गया हरियाणा सरकार ने सीईटी की परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के लिये बसों के इंतजाम किए हुए हैं बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट के जरिए अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई सीईटी की परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेकिंग कर परीक्षा केदो में भेजा गया है । डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि 29 परीक्षा केदो में पांच डीएसपी की ड्यूटी लगाई हुई है परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संम्पन करवाई जा रही है ।वहीं उन्होंने बताया कि यातायात के लिए डीएसपी सुरेश सैनी को लगाया गया है सभी अभ्यर्थियों के लिए बसों में आने जाने की प्राप्त सुविधा है। डीएसपी ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी है। बाइट सतीश वत्स डीएसपी
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 26, 2025 05:03:17
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा जारी.... सीईटी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने केंद्रों पर पहुंचे डीसी व एसपी...... रेवाड़ी में व्यवस्थाओं का डीसी अभिषेक मीणा व एसपी हेमेंद्र मीणा ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच लिया जायजा...... सुरक्षा की दृष्टि से किए गए हैं कड़े इंतजाम...
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:02:03
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के किए दर्शन, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरा लाल नागर ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की चौखट पर शीश झुकाकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की।श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंत्री हीरा लाल नागर का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
0
Report
DSDevendra Singh
Jul 26, 2025 05:01:43
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर की भुसावर पंचायत समिति के गांव कारवान स्थित डंपिंग यार्ड में नगरपालिका भुसावर द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत किए जाने वाले सघन पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जहां अधिशाषी अधिकारी सुरेश चंद मीणा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और हरियाली तीज पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी के नेतृत्व में लगाए जाने वाले 5 हजार पौधों के लिए गड्ढे खुदवाने का कार्य किया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:01:37
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) नर्सिंग अधिकारी फल्डोलिया ने जन्मदिन व स्व. पत्नी की स्मृति में किया पौधारोपण, अस्पताल को भेंट किए पांच एक्स-रे व्यू बॉक्स एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के उपजिला अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी जवाहर सिंह फल्डोलिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एवं स्वर्गीय धर्मपत्नी मोहनी देवी की पुण्य स्मृति में एक प्रेरणादायी सेवा कार्य किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया तथा उपजिला अस्पताल को पांच एक्स-रे व्यू बॉक्स भेंट किए।
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 05:01:29
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छलीया बड़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के चार कक्ष के चोर दरवाजे तोड़कर मिड डे मिल और राशन का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब विद्यालय में टीचर और छात्र-छात्रा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चार कक्ष के दरवाजे टूटे हुए हैं और उनमें रखा हुआ गेहूं 215 किलो 800 ग्राम ,चावल 151 किलो 100 ग्राम, गैस सिलेंडर 2, गैस चूल्हा 2 और अन्य राशन सामग्री की चोरी हो गया, छलीया बड़ी A प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दिपेश कुमार जैन द्वारा चोरी की रिपोर्ट दानपुर थाना में दी गई। पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वीओ - चोरी बाइट - शिक्षक
0
Report
DCDilip Chouhan
Jul 26, 2025 05:01:20
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के अजमेरी गेट स्थित रामस्नेही संप्रदाय के रामद्वारा में शिवपुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा शुभारंभ से पूर्व नृसिंह गली स्थित नृसिंह मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। बैंड-बाजों पर बजती भक्ति गीतों की मधुर धुनों के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में विभिन्न रंगीन परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर भाग लिया। इस दौरान महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान पुरूष श्रद्धालु धर्म की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में संत केवलराम महाराज सहित अन्य संत भी शामिल रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:01:14
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर नगरपालिका की साधारण सभा का आयोजन, एंकरः सीकर के श्रीमाधोपुर नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शहर विकास से जुड़े आठ महत्वपूर्ण एजेण्डों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 05:01:06
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 कारगिल दिवस विशेष भोपालगढ़ से किशोर जाखड़ शहीद कालूराम जाखड़ की कलम से आखरी संदेश, घर लौटने का वादा, जो कभी पूरा ना हो सका। बात 4 जुलाई 1999 की है जब कारगिल की ऊंची चोटियों पर गोलियों की आवाज गूंज रही थी, देश की रक्षा में सीना तानकर खड़े हमारे जवानों में एक नाम था भोपालगढ़ के कालूराम जाखड़ खेड़ी चारणा गांव के सपूत का। उसी दिन उन्होंने घर वालों को चिट्ठी लिखी उसमें उम्मीद थी हिम्मत थी और परिवार के लिए ढेर सारा प्यार, मगर यह चिट्ठी घर पहुंचने से पहले तिरंगे में लिपटी कालूराम जाखड़ की पार्थिव देह पहुंच गई, परिवार के पास वह चिट्टी आज भी सुरक्षित है, पुराने कागज पर लिखे हुए शब्द आज भी ताजा हैं। जैसे कालूराम अभी भी कह रहे हो कि देश के लिए कुछ भी कुर्बान किया जा सकता है। यह सिर्फ एक पत्र नहीं बल्कि उस जज्बे की गवाही है जिसने कारगिल युद्ध में भारत को विजय दिलाई है। --- उसी दिन लिखी उसी दिन बलिदान-- चिट्टी की तारीख 4 जुलाई 1999 है और यही वह दिन था जब कालूराम ने कारगिल के पास पिम्पल पॉइंट पर पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ।घर लौटने का सपना अधूरा रह गया लेकिन देश के लिए उनके बलिदान अमर हो गया।--- पत्र में पुत्र को खोजती माँ की आंखे--- कारगिल से कालूराम की ओर से भेजा गया अंतिम पत्र अब भी उनके परिवार के पास याद के तौर पर रखा हुआ है। कारगिल दिवस पर कालूराम की मां अपने पुत्र की अंतिम पत्र को विस्मय भरी नजरों से देखते हुए मां की आंखे अब भी पत्र में पुत्र को खोज रही है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 05:00:57
Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भारणी आवास पर की जनसुनवाई, एंकरः नगरीय विकास एवं आवास मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपने श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान भारणी आवास पर आमजन की जनसुनवाई की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने मंत्री को क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए मौके पर ही मौजूद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 26, 2025 05:00:47
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--महनपुर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के महनपुर में त्यागी आश्रम में जाहरवीर गोगाजी महाराज का विशाल भंडारा महंत किरोड़ी दास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयोजन में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेककर गोगाजी से सुख-समृद्धि की कामनाएं कीं। भंडारे में सभी ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। भक्ति भाव से भरे वातावरण में जयराम ठेकला एंड पार्टी ने नेहड़े के माध्यम से गोगाजी महाराज की महिमा का गुणगान प्रस्तुत किया।
0
Report
Advertisement
Back to top