Back
सहारनपुर में कावड़ यात्रा: पुलिस की मुस्तैदी से बचें अनहोनी!
NJNEENA JAIN
FollowJul 12, 2025 03:04:39
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....12.7.2025
Name....Neena jain
location... saharanpur
anchor.....कावड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और इसी के चलते देर रात्रि तक पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी देर रात्रि तक कावड़ रूट का भ्रमण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत कावड़ यात्रा रूट नम्बर-02 का भ्रभण किया गया यह वह रूट है जहां पर कावड़ियों की संख्या बहुत कम होती है यह रूट भगवानपुर से फतेहपुर छुटमलपुर कलसिया बेहट मिर्जापुर तक का है। एसएसपी मैं इस मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैका निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बाइट... आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 12, 2025 06:36:56Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव
- मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- मृतक की शिनाख्त 55 वर्षीय मोतीलाल साहनी रूप में हुई
- हनुमानगंज थाने के पीछे का मामला।
2
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 12, 2025 06:36:48Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से न्यायिक अभिरक्षा से फरार हुआ बदमाश शिवम चौहान, 3 पुलिसकर्मी निलंबित, तलाश में जुटी कई टीमें
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम से हुआ फरार
9 जुलाई को मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया था शिवम
मऊ का रहने वाला है फरार बदमाश शिवम चौहान
शिवम पर लूट समेत संगीन अपराधों के 6 केस दर्ज
बदमाशों ने 8 जुलाई को ज्वेलर्स की दुकान में की थी लूट
बाघोल पुलिया पर मुठभेड़ के बाद दो बदमाश हुए थे गिरफ्तार
राजा चौहान और शिवम को पुलिस ने पकड़ा, तीसरा बदमाश मौके से भाग गया
जंगीपुर, बिरनो थाना व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
फरारी के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित
सीओ सिटी शेखर सेंगर ने दी जानकारी
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगीं
गाजीपुर में पुलिस अभिरक्षा में इलाज करा रहा कुख्यात बदमाश शिवम चौहान फरार हो गया । घटना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की है। जहां बाथरूम के रास्ते से शिवम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बदमाश के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी शेखर सेंगर ने शनिवार की सुबह साढ़े 10 बजे दी है।
बता दें कि 9 जुलाई को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे।गिरफ्तार बदमाशों में शामिल शिवम चौहान मऊ जिले का रहने वाला है। शिवम के खिलाफ लूट समेत गंभीर धाराओं में 10 मुकदमे दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने राजा चौहान और परमहंस उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई की शाम जंगीपुर में एक ज्वेलर्स की दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद एसओजी, जंगीपुर और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों को दबोचा गया था। घटना बाघोल पुलिया के पास हुई थी। जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया था।
फरारी के बाद से ही सीओ सिटी शेखर सेंगर के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें शिवम की तलाश में जुटी हैं। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही के चलते सवाल उठ रहे है।
बाइट- शेखर सेंगर- सीओ सिटी, गाजीपुर
1
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 12, 2025 06:36:40Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर।
छतरपुर में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर,
नदी नाली उफान पर होने से आवागमन हुआ ठप,
24 घंटे से छतरपुर में लगातार हो रही बारिश,
खेतों में घरों में भरा पानी,
ग्राम झमटुली का देवगांव देवरा मार्ग कई घंटे से बंद है,
खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलों में हुआ नुकसान ,
कई बरसों के बाद हुई ऐसी जोरदार वर्षा ।
बाईट -किसान
1
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 12, 2025 06:36:15Kota, Rajasthan:
KOTA
ईलाज के दौरान अधेड व्यक्ति की हुई मौत,
6 जुलाई से जारी था MBS में ईलाज,
काम करते वक्त घर से लौट रहा था बुजुर्ग,
सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ गंभीर घायल,
हिंडोली से बूंदी फिर MBS में करा था रेफर,
MBS में मस्तिष्क में गम्भीर चोट के चलते ऑपरेशन भी हुआ था,
पुलिस जुटी मामले की जांच में
2
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 12, 2025 06:35:49Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद-
अरुण सिंह
सड़क पर जमकर चले लात घुसे और डंडे वीडियो वायरल
जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने किया हंगामा
परिवार जा रहा था कार से थाना जहानगंज
परिवार कार को रोककर दुकान पर ले रहा था सामान
6 से अधिक दबंगों ने आकर किया हमला
दोनों पक्षों में मारपीट होता देख दुकानदार फरार
दबंगों का मारपीट करते वीडियो हुआ वायरल
दबंग की मारपीट से महिला सहित 3 लोग घायल
पीड़ित पक्ष ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कस्बे का मामला.
3
Share
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 12, 2025 06:35:34Delhi, Delhi:
दिल्ली के कालकाजी में गोलीबारी की सूचना, पुलिस जांच में जुटी
साउथ ईस्ट जिले में देर रात 11:15 बजे एक पीसीआर कॉल के जरिए कालकाजी मेन मार्केट, टी पॉइंट जैन शिकंजी, देशबंधु कॉलेज के पास गोलीबारी की सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि उसे और उसके दोस्त को गोली लगी है। दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिको-लीगल रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को चोटें और खरोंचें आई हैं।
हालांकि, स्थानीय जांच में ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है और घटनास्थल पर कोई खाली कारतूस भी नहीं मिला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं घायल निर्भय भाटी के भाई निखिल भाटी ने बताया कि मेरा भाई बीती रात अपने दोस्त के साथ ग्रेटर कैलाश मार्केट से अपने दोस्त को हरकेश नगर छोड़ने जा रहा था तभी देशबंधु कॉलेज L ब्लॉक कालका जी के पास कुछ लोगों ने फायरिंग की है जिसमें मेरा भाई बाल बाल बच गया और गोली उसके पैर को चीरते हुए उसके दोस्त को जा लगी हालांकि अभी मेरा भाई खतरे से बाहर है और ठीक है तकरीबन आरोपियों ने 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई है। हमारा अपने ही इलाके के एक व्यक्ति से झगड़ा का मामला चल रहा है और हमें पूरा शक है कि उसी ने गोली चलवाई है हमारी पुलिस से गुजारिश है कि इस पर उचित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़े वरना हम पर फिर से हमला किया जा सकता है.
बाईट : निखिल भाटी,घायल का भाई
जगदीश भाटी,घायल का दादाजी
*Call of Firing and gunshot injury at PS Kalkaji*
Brief of Incident-
A pcr call was received at 11:15 pm on 11/7/25 where caller said that he and his friend had received Gun Shot Injury near Kalkaji main Market T Point Jain Shikanji, Deshbandhu College.
Both the injured were reported to be taken to Safdarjung Hospital.
Injured Details
1) Dev Malik S/o Manoj Malik R/o shyam nagar okhla phase 3, aged 20 Years
2) Nirbhay Bhati S/o Jitender Bhati R/o Gali No. 16 Tuglakhabad, Extension, New Delhi, aged 24 Years
Efforts were made to record the statement of the injured, however both refused to give their statement and told that they will give their statement at PS and get the SOC identified after getting discharged from the hospital.
*As per MLC Injuries sustained by victims are contusion and laceration.*
From local enquiry, no such Incident was found to occur and no empty cartridges were found at SOC as mentioned in PCR Call.
Further CCTV of the SOC are being scrutinized and legal action will be taken after recording of victims' statements.
As per available information *incident of firing canNOT be confirmed at this point of time* .
Further information will be shared as the situation evolves.
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 12, 2025 06:34:57Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर तैयारी अंतिम चरण में, पहले सोमबरी को होगा चावल से महाश्रृंगार,चप्पे चप्पे पर सीसी टीवी से की जायेगी निगरानी तो भीड़ को नियंत्रित करने के जिला प्रशासन के साथ मंदिर के सैंकड़ों कार्यकर्ता रहेगें मौजूद, बाबा पर अरघा से किया जायेगा जलाभिषेक,मनोकामना लिंग पर जलभिषेक के लिए मुजफ्फरपुर के अगल बगल जिला के आलावा नेपाल से पहुंचते हैं भोले के भक्त
Anchor श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है,ऐसे देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलभिषेक के लिए लाखों की संख्या में कांवरिया पहुंचते हैं, सारण जिले के पहलेजा घाट पर गंगा स्नान करने के बाद जल बोझ कर हाजीपुर होते हुए 85 किलो मीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ धाम पहुंचते हैं और मनोकमना लिंग पर जलभिषेक करते हैं.कहा जाता है कि इस जगह पर शिव लिंग खुद प्रकट हुए थे और जो लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामन पुरा होता है.जलभिषेक के लिए मुजफ्फरपुर के आलावा दुसरे जिले के साथ ही नेपाल के भी श्रद्धालु आते हैं.एसे में यहां अपार भीड़ होती है. इसलिए मंदिर के बाहर अरघा लगा दिया जाता ताकि कांवरिया अरघा के मध्यम से बाबा पर जलभिषेक कर सकें. वहीं भिड़ को देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर मंदिर के बाहर तक सैंकड़ों सीसी टीवी कैमरे लगाए गए तो भिड़ को नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन के साथ सेवादल के सैंकड़ों महीला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि पहले सोमबारी को बाबा श्रृंगार विभिन्न राज्यों से आए फूलो से श्रृंगार किया जाता है तो दूसरी सोमबारी को चावल से श्रृंगार किया जाता है,जबकि तीसरी सोमबारी को हरी सब्जी या गेहूं से और चोथी सोमबारी को पान के पत्ता से महाश्रृंगार किया जाता है.वहीं पूर्णिमा को अमरनाथ शिव लिंग जैसा बाबा का महा श्रृंगार किया जाता है.
WT - मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक के साथ बातचीत कर पुरी जानकारी देते हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 12, 2025 06:33:54Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रवण के दूसरे दिन भक्तों की भीड़।
एंकर - झारखंड के बाबा भोलेनाथ की मिनी नगरी खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में पवित्र श्रावण माह के दूसरे दिन लोगों ने जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। इस मौके पर दूर दराज से लोग अपने सगे संबंधी दोस्त मित्रों के साथ बाबा आम्रेश्वर धाम पहुँचकर जलाभिषेक किया। महेश श्रावणी माह को लेकर पूजा सामग्री एवं अन्य सामानों की दुकानें सज गई है। यहाँ से लोग फूल बेलपत्र नारियल चुनरी एवं पूजा की सामग्री लेकर भोलेनाथ को हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं। वही बाबा आम्रेश्वर धाम बोल बम के जयकारों से गूंज उठा है। वहीं कांवरिया लोगों का भी जल उठाकर आगमन शुरू हो गया है। इसके अलावे जिसमें खूँटी, राँची, गुमला, सिमडेगा, सिंहभूम, लोहरदगा, रामगढ़ हजारीबाग जिले सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों श्रद्धालु भक्त देवाधिदेव स्वयंभू महादेव की। पूजा करने लगे हैं। वही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति की अगुवाई में भक्तों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जिला प्रशासन की मदद से साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए तैनात किए हैं। जहां श्रद्धालु बाबा आम्रेश्वर धाम आकर अपनी मनोकामना पूरी करने के साथ-साथ यहां की अनुपम छटा का भी अवलोकन कर रहे हैं।
कांवर में जल उठाकर पहुंचे पथ निर्माण विभाग के अभियंता रामेश्वर शाह ने कहां की यहाँ बनई नदी में पुल टूट गया है , इसलिए सभी की आवागमन सुविधा को देखते हुए डायवर्सन का निर्माण कराया जा रहा है। भगवान से कामना करते हैं कि एक मजबूत डायवर्सन का निर्माण हो जिससे लोगों का आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा यहां की व्यवस्थाएं काफी अच्छी लगी। पहले से और भी अच्छा व्यवस्था किया गया है इससे श्रद्धालुओं को सुविधा के साथ-साथ एक सुंदर दृश्य देखने का मौका मिलेगा।
गर्भगृह के पुरोहित हरिहर करने बताया कि श्रावणी माह का पूजा अर्चना शुरू हो गया है। इसमें रुद्राभिषेक श्रृंगार पूजन आदि भी साथ-साथ किया जाता है। ऐसे तो कतर वाद होकर लोग पूजा अर्चना करते हैं। दूर-दूर से यहां जलाभिषेक करने के लिए भक्ता आते हैं। विशेष कर प्रत्येक सोमवार को विशेष श्रृंगार पूजा बाबा आम्रेश्वर भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाता है। जो रक्षाबंधन के पूर्व तक यहां लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहेगी।
बाईट - श्रद्धालु।
बाईट - श्रद्धालु।
बाईट - श्रद्धालु।
बाईट - हरिहर कर, गर्भगृह, मुख्य पुजारी, बाबा आम्रेश्वर धाम।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 12, 2025 06:33:45Nagaur, Rajasthan:
कुचेरा, नागौर
नागौर जिले के कुचेरा कस्बे मे बारिश के बाद पानी से भरी सडक, सडक किनारे खुले नालो मे गिरे बाइक चालक.
1
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 12, 2025 06:33:26Tonk, Rajasthan:
अलीगढ़ (टोंक)
उनियारा गलवा बांध में पलाई बालाजी के पास एक युवक के डूबने का मामला,
मामले की गंभीरता को देखते हुए उनियारा उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर तथा उनियारा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी पहुंचे मौके पर,
उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक ने मौजूद टीमों से युवक की तलाश को लेकर ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
फिलहाल युवक की एसडीआरएफ तथा सेल्फ डिफेंस टीम कर रही है तलाश,
मौके पर उनियारा थाना एएसआई रतन लाल मीणा, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी सहित लोगों की भारी भीड़ है मौजूद।
जिला संवाददाता
पुरुषोत्तम जोशी
इनफॉर्मर
रामबाबू शर्मा
मोबाइल नंबर 9928566345
@ Rambabu16386041
3
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 12, 2025 06:33:18Sikar, Rajasthan:
सीकर
एटीएम लूट कर फरार बदमाश
सीकर जिले में लगातर दूसरी घटना
32 लाख 69 हजार थे एटीएम में कैश
एंकर सीकर जिले में एटीएम लूट गिरोह सक्रिय है पिछले कुछ दिनों में एटीएम लूट की यह दूसरी वारदात है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए लेकिन पुलिस के हाथअभी भी खाली है।
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके के जयपुर रोड पर पुनिया वाइस के पास लगे एसबीआई एटीएम को बदमाशों ने तोड़ दिया और एटीएम लूट कर ले गए। देर रात गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काट कर उसके अंदर से करीबन 32लाख 69 हजार लेकर फरार हो गए। घटना स्टेट बैंक एटीएम में हुई है। जानकारी के मुताबिक रात करीबन 3 बजे को एक काले रंग की गाड़ी में सवार होकर बदमाश यहां पर पहुंचे और एटीएम को गैस कटर से कटकर पैसे निकाल कर फरार हो गए। एटीएम कंपनी संचालन के प्रतिनिधि शक्ति सिंह ने बताया कि इसमें करीब 32 लाख 69000 रुपए थे। रात को एटीएम काटने के बाद भी सुबह तक किसी को पता नहीं लग पाया सुबह करीब 9:00 के बाद लोग पैसे निकालने आए तब इस वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया ast मैनेजर एसबीआई पंकज ने बताया कि गार्ड नही था और एटीएम लूट कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है हम आपको यह भी बताते हैं कि सीकर जिले में पिछले कुछ दिनों में यह एटीएम लूट की दूसरी वारदात है पिछले दिन अजीतगढ़ कस्बे में भी एसबीआई का एटीएम लूट कर बदमाश फरार हो गए थे लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
बाइट 1पंकज कुमार बैंक astt मैनेजर
बाइट 2 शक्ति सिंह एटीएम प्रबंधन
1
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 12, 2025 06:33:12Dholpur, Rajasthan:
बसेड़ी, धौलपुर:
बसेड़ी कस्बे के थाने के सामने खाटू श्याम भक्तों द्वारा बसेड़ी कस्बे के प्रमुख मार्गो होते हुए खाटू श्याम जी की बैंड बाजा के साथ निकाल यात्रा निकाली
यात्रा में भक्त नाचते गाते हुए नजर आए
जिनमें महिला पुरुष सहित बच्चे भी शामिल हुए
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 06:33:06Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
नगरपालिका आसींद में
अधिकारियों और कर्मचारियों की
अनुपस्थिति से लोग परेशान
आमजन के कामकाज हुए ठप्प
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, नामांतरण खुलवाने,भवन निर्माण स्वीकृति हेतु आए दिन पालिका कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर
अधिकतर समय कार्यालय में कुर्सियां रहती है खाली
कस्बे वासियों की उच्च अधिकारियों से शिकायत,नगर पालिका में नदारत कर्मचारी के कारण लगाने पड़ रहे हैं चक्कर
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 12, 2025 06:32:58Noida, Uttar Pradesh:
थाना फेस-2 पुलिस और वाहन चोर के बीच मुठभेड़, बदमाश घायल
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और एक वाहन चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम सेक्टर-92 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बिना रुके तेज रफ्तार से एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन की ओर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया गया।
भागते हुए युवक ने बाइक ग्रीन बेल्ट के पास छोड़ दी और नाले की पटरी की ओर भागने लगा। सामने से आती पुलिस टीम को देखकर उसने खुद को घिरता पाया और जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें युवक घायल हो गया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान फैजान पुत्र अली अहमद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मैनपुरी का निवासी है और फिलहाल फेस-2 क्षेत्र की कुंडा कॉलोनी में रहता है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बाइट एडीसीपी हिरदेश कटारिया
0
Share
Report
ASArvind Singh
FollowJul 12, 2025 06:32:50Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur
informar-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर- मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के बस स्टैंड पर स्थित एक प्रतिष्ठ परचून की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में सुराख कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब ढाई लाख रुपए की गोल्ड फ्लैक सिगरेट और 30 हजार रुपए की नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार मुकेश मित्तल सुबह करीब 8:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा तब दुकान में सामान बिखरा हुआ था और दुकान के पीछे की दीवार में छेद हो रहा था देखते-देखते कस्बे के अनेक व्यापारी इकट्ठा हो गए जहां ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना के बाद थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध रात करीब 12.30 हाथ में संबल लेकर दुकान के पीछे जाते दिखाई दिए हालांकि चोरी की वारदात कर चोर वापस किस रास्ते से गए यह सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आया। थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि घटना के बाद आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है फिलहाल सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं जिनके हुलिए के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी उधर घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा गया सभी व्यापारी बाजार बंद कर रैली के रूप में पुलिस थाने पहुंचे और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
बाईट-मुकेश मित्तल पीड़ित दुकानदार
0
Share
Report