Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ धाम में जलाभिषेक की भव्य तैयारी!

MKManitosh Kumar
Jul 12, 2025 06:34:57
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में जलाभिषेक को लेकर तैयारी अंतिम चरण में, पहले सोमबरी को होगा चावल से महाश्रृंगार,चप्पे चप्पे पर सीसी टीवी से की जायेगी निगरानी तो भीड़ को नियंत्रित करने के जिला प्रशासन के साथ मंदिर के सैंकड़ों कार्यकर्ता रहेगें मौजूद, बाबा पर अरघा से किया जायेगा जलाभिषेक,मनोकामना लिंग पर जलभिषेक के लिए मुजफ्फरपुर के अगल बगल जिला के आलावा नेपाल से पहुंचते हैं भोले के भक्त Anchor श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है,ऐसे देवघर कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में जलभिषेक के लिए लाखों की संख्या में कांवरिया पहुंचते हैं, सारण जिले के पहलेजा घाट पर गंगा स्नान करने के बाद जल बोझ कर हाजीपुर होते हुए 85 किलो मीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ धाम पहुंचते हैं और मनोकमना लिंग पर जलभिषेक करते हैं.कहा जाता है कि इस जगह पर शिव लिंग खुद प्रकट हुए थे और जो लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामन पुरा होता है.जलभिषेक के लिए मुजफ्फरपुर के आलावा दुसरे जिले के साथ ही नेपाल के भी श्रद्धालु आते हैं.एसे में यहां अपार भीड़ होती है. इसलिए मंदिर के बाहर अरघा लगा दिया जाता ताकि कांवरिया अरघा के मध्यम से बाबा पर जलभिषेक कर सकें. वहीं भिड़ को देखते हुए मंदिर परिसर से लेकर मंदिर के बाहर तक सैंकड़ों सीसी टीवी कैमरे लगाए गए तो भिड़ को नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन के साथ सेवादल के सैंकड़ों महीला पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक ने बताया कि पहले सोमबारी को बाबा श्रृंगार विभिन्न राज्यों से आए फूलो से श्रृंगार किया जाता है तो दूसरी सोमबारी को चावल से श्रृंगार किया जाता है,जबकि तीसरी सोमबारी को हरी सब्जी या गेहूं से और चोथी सोमबारी को पान के पत्ता से महाश्रृंगार किया जाता है.वहीं पूर्णिमा को अमरनाथ शिव लिंग जैसा बाबा का महा श्रृंगार किया जाता है. WT - मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक के साथ बातचीत कर पुरी जानकारी देते हमारे संवाददाता मणितोष कुमार *इनपुट - मणितोष कुमार*
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top