Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
क Kashmir घाटी में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी; यातायात पुलिस ने नियम जारी
WMWaqar Manzoor
Dec 19, 2025 05:49:02
In view of the forecast of heavy rain and snowfall across the Kashmir Valley from December 20, 2025, Traffic Police Rural Kashmir has issued an advisory urging motorists and commuters to exercise caution, especially while travelling on hilly and vulnerable road stretches. Traffic Police Rural Kashmir advised that movement on hilly roads will be permitted strictly as per prescribed cut-off timings and daily traffic advisories issued by Traffic Headquarters JK. Motorists have been asked to confirm road status and travel timings from Traffic Police Control Room (TPCR) Kashmir before commencing their journey. The advisory stresses that vehicle breakdowns on hilly roads during adverse weather can lead to serious incidents. Drivers have been directed to ensure that their vehicles are equipped with anti-skid chains, have sufficient fuel, and that essential components such as batteries, headlights, and wipers are in proper working condition. Vehicle fitness, it said, must not be compromised. Motorists have also been urged to strictly follow traffic rules, including wearing seat belts and crash helmets, maintaining safe distances, adhering to prescribed speed limits, avoiding overtaking on slippery roads, refraining from roadside parking, and ensuring lane discipline, particularly during foggy conditions. Commercial vehicle operators have been cautioned against overloading, over-height, and overhanging, noting that such violations often result in accidents and fatalities. The advisory further recommends that during inclement weather, journeys should be planned during daylight hours only, and designated parking slots should be used to avoid congestion. To prevent traffic jams and chaos on hilly routes, the Traffic Police said only registered anti-skid chain vendors will be allowed to install chains at designated locations. During unfavourable weather conditions, vehicular movement on major routes including the Srinagar-Jammu National Highway, SSG Road, Sinthan Pass, Mughal Road, Gurez-Bandipora Road, Kupwara-Karnah Road and Kupwara-Macchil Road will be regulated strictly as per daily advisories issued by Traffic Headquarters JK. Traffic Police Rural Kashmir has appealed to the public to cooperate and plan their travel strictly in accordance with official advisories to ensure safety and smooth traffic movement.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APANOOP PRATAP SINGH
Dec 19, 2025 07:18:47
Ambad, Maharashtra:अम्बेडकरनगर में गुटखा खाकर दरवाजे के सामने थूकने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसके बीच बचाव करने आये एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला अम्बेडकरनगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र अस्ताबाद गांव का है, जहाँ बीती रात दो पड़ोसियों के बीच थूकने को लेकर विवाद बढ़ गया; महेंद्र और सुभाष के बीच गुटखा खाकर थूकने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ गया और मारपीट होने लगी, जिसमें शैलेश नाम के युवक की मौत हो गयी, जो बीच बचाव करने पहुँचा था। इसके अलावा महेंद्र पक्ष के पांच लोग और सुभाष पक्ष से कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 19, 2025 07:18:22
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: युवक की हत्या से सनसनी, नहर में मिला 28 वर्षीय मुकेश का शव; आरोपी साथी फरार मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत गांव उसपार में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 28 वर्षीय युवक का शव नहर के पानी में तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान मुकेश पुत्र वेदो के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है。 क्या है पूरा मामला? स्थानीय ग्रामीणों ने आज सुबह नहर की पटरी के पास पानी में एक शव को उतराते हुए देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, थाना हाईवे पुलिस और मंडी चौकी का भारी पुलिस बल पहुंच गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है。 संदिग्ध साथी फरार, तलाश जारी क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्वेता वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मृतक मुकेश को कल शाम गांव के ही एक व्यक्ति धर्मेंद्र के साथ देखा गया था। वारदात के बाद से धर्मेंद्र मौके से फरार है, जिससे उस पर हत्या का गहरा संदेह जताया जा रहा है। > "मुकेश कल शाम धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ था। फिलहाल धर्मेंद्र फरार है और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जाएगा." > — श्वेता वर्मा, सीओ रिफाइनरी > परिजनों में कोहराम मुकेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के कॉल डिटेल्स और आपसी रंजिश के पहलुओं की भी जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 19, 2025 07:18:08
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - मध्यप्रदेश के विश्वप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में इन दिनों कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है । जिला मुख्यालय की तुलना में कान्हा क्षेत्र में ठंड का असर कहीं ज्यादा है । यहां न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है जिससे सुबह–सुबह घना कोहरा और ठिठुरन साफ महसूस की जा सकती है । ठंड के इस मौसम में भी देशी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में कान्हा पहुंच रहे हैं । खासकर सुबह की जंगल सफारी का रोमांच कुछ अलग ही होता है। ठंडी हवा, कोहरे से ढका जंगल और जंगली जीवों की हलचल पर्यटकों को खासा आकर्षित कर रही है । पर्यटकों का कहना है कि अगर ठंड के बीच बाघ के दीदार हो जाएं, तो सफारी का मजा दोगुना हो जाता है। बाघ देखने की उम्मीद में पर्यटकों काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । हरियाणा से आए एक पर्यटक ने बताया कि ठंड के मौसम में कान्हा घूमने का अनुभव ही अलग होता है। सुबह की सफारी बेहद रोमांचक रहती है और हम बाघ को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं । बाईट - 1 - पर्यटक बाईट - 2 - पर्यटक
0
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 19, 2025 07:16:09
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 19, 2025 07:15:51
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर।गांव भोमपुरा गौशाला‌ में गोवंश की मौत के मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पशुपालन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है जिसके द्वारा बीमार गोवंश का इलाज लगातार जारी है। वही इस मामले में जिला कलेक्टर द्वारा एक जांच कमेटी का भी गठन किया गया है माना जा रहा है कि जांच कमेटी कल अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंप देगी। पशुपालन विभाग द्वारा मौके पर एक दर्जन से अधिक पशु चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों की टीम तैनात है, जो बीमार पशुओं की देखभाल और इलाज में जुटी हुई है। विभाग द्वारा आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, ताकि स्थिति पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा गोवंश के पशु चारे व्यवस्था भी की जा रही है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 19, 2025 07:15:21
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बीजेपी कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने मंत्री दिलावर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान शिक्षा, संगठनात्मक गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हकरू मईडा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंत्री दिलावर का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। अपने दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जिले में आयोजित शिक्षक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वे शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार की नीतियों व योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। वही मंत्री ने कहा की हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत शानदार कार्य किए है और आगे भी करते रहेंगे
0
comment0
Report
Dec 19, 2025 07:11:59
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 19, 2025 07:08:14
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा रोड हाईवे (NH-19) पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो ने बल्लभगढ़ से लेकर ओल्ड फरीदाबाद तक मौत की रफ्तार का खेल खेला। स्कार्पियो चालक नशे में धुत्त बताया गया। स्कॉर्पियो चालक ने रास्ते में जो भी आया, उसे टक्कर मारी। इस सिलसिलेवार एक्सीडेंट में एक महिंद्रा थार, एक मर्सिडीज और कई अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बल्लभगढ़ से शुरू हुआ टक्करों का सिलसिला प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के पास से हुई। काले रंग की स्कॉर्पियो (बिना नंबर की) बेहद तेज रफ्तार में दिल्ली की तरफ जा रही थी। चालक ने पहले बल्लभगढ़ में दो वाहनों को साइड मारी। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने रफ्तार और बढ़ा दी। भागने की फिराक में वह अजरौंदा और बाटा चौक पर भी वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा। ओल्ड मেট्रो स्टेशन के सामने भीषण भिड़ंत जैसी ही यह बेलगाम स्कॉर्पियो ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने पहुंची, अनियंत्रित होकर इसने आगे चल रही एक महिंद्रा थार और साइड में चल रही एक मर्सिडीज कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि थार डिवाइडर पर चढ़ गई और मर्सिडीज का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। स्कॉर्पियो खुद भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों-बीच रुक गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया, जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हादसे के कारण दिल्ली-आगरा हाईवे (मथुरा रोड) पर ओल्ड फरीदाबाद से लेकर बाटा चौक तक ट्रैफिक स्लो हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त थार, मर्सिडीज और स्कॉर्पियो को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top