Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कन्नूर के युवकों ने च्यूइंग गम से फंसी बच्ची की जान बचाई, CCTV वायरल

PKPushpender Kumar
Sept 19, 2025 06:51:36
Noida, Uttar Pradesh
Youngsters Save Girl Choking on Chewing Gum – CCTV Footage Goes Viral In Kerala’s Kannur district, an 8-year-old girl from the Pallikkara area near Pazhayaangadi began choking on a piece of chewing gum. Acting instantly, a group of youngsters saved her life, and the CCTV footage of their quick response is now going viral on social media. The incident took place when the girl, who had bought a sweet called “chewing gum” from a local shop, was riding her bicycle while chewing it. The gum became lodged in her throat, leaving her unable to breathe. At that moment, she approached a young man standing nearby with his friends for help, touching his hand. Realising the gravity of the situation, the youngsters quickly administered first aid and removed the chewing gum from her throat. Their timely intervention saved the child’s life. The boys are now receiving widespread praise for their presence of mind in rescuing the girl. Cctv footage of the incident is currently going viral on social media. CCTV : by Source
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Sept 19, 2025 08:35:20
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद पहली बार चतुर्थ श्रेणी भर्ती की लिखित परीक्षा, राजसमंद शहर में 21 सेंटर पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता परीक्षा, राजसमंद में 3 दिन में लगभग 41 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी लेंगे भाग, आज प्रथम पारी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न, प्रथम पारी के कुल 6856 अभ्यर्थियों में से कुल 5714 अभ्यर्थी रहे उपस्थित,1142 रहे अनुपस्थित, जिला प्रशासन द्वारा 10 सरकारी और 11 निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र, राजसमंद। राजसमंद जिले में पहली बार चतुर्थ श्रेणी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया है। यह प्रतियोगी परीक्षा जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है, जिसमें से 10 सरकारी व 11 निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें लगभग 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। आज परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पहली पारी में कुल 6856 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिनमें से 5714 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 1142 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाए की गई थीं, जिनमें सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा और ट्रैफिक कंट्रोल जैसी सुविधाए प्रमुख हैं। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 19, 2025 08:35:10
Bhagalpur, Bihar:एंकर - बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर देश के युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट का जिक्र किया और दावा किया कि यह युवाओं को सरकार के खिलाफ विद्रोह के लिए उकसा रहा है। साथ ही कहा कि राहुल गांधी की यह भाषा बिल्कुल अस्वीकार्य है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करते हैं, जो सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। मोदी जी देश को एकजुट कर रहे हैं, जैसे एक माला में मोती पिरोए जाते हैं। शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की बार-बार चुनाव हारने का भी उल्लेख किया और कहा कि जीत की उम्मीद न होने के कारण, वह इस तरह की गतिविधियों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को ऐसी हरकतों से बाज आने की सलाह दी। Byte - शहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 19, 2025 08:34:02
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है। भागलपुर के सर्किट हाउस में उनका इलाज चल रहा है। कल देर शाम भागलपुर पहुंचने के बाद, उन्हें तेज वायरल फीवर के लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद तुरंत उन्हें सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच के लिए लाया गया इसके बाद सर्किट हाउस में रेस्ट कराया जा रहा है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद सिन्हा ने बताया कि मंत्री जी को वायरल फीवर के साथ टाइफाइड होने की भी पुष्टि हुई है। डॉ. सिन्हा ने यह भी बताया कि रामनाथ ठाकुर पहले से ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। हालांकि, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मंत्री की हालत फिलहाल स्थिर और पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। मंत्री की अस्वस्थता की खबर सुनते ही भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू नेत्री कहकशां परवीन और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह सहित कई प्रमुख नेता उनसे मिलने पहुंचे। सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि कल भागलपुर के लाजपत पार्क में होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए रामनाथ ठाकुर पहुँचे है। Byte - डॉ. आनंद सिन्हा, सहायक प्रोफेसर, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 19, 2025 08:33:41
Lucknow, Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ से धर्मांतरण का अभी तक का सबसे बड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आया है। 11 साल के हिंदू बच्चे को बेहोश करके उसका खतना करा कर मुस्लिम बना दिया गया। यही नहीं बच्चे की मां की अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। 11 साल के बच्चे अरनव पांडे ने अपनी पूरी आप बीती जी मीडिया को बताई है। यह मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके का है। पीड़ित अंकित पांडे अपनी पत्नी प्रियंका पांडे और बेटा अरनव पांडे के साथ पिछले 11 सालों से किराए के मकान में रह रहे हैं अंकित सोने चांदी की दुकान पर काम करते हैं। अंकित पांडे ने बताया कि लगभग 2 महीना पहले जब वह अपने बेटे अर्णव को नहला रहे थे तब उन्होंने देखा कि उनके बच्चे का खतना हो गया है पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि हमने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है मैं अब तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती बेटे का भी खतना करवा दिया है। यह सुनकर अंकित के पैरों तले जमीन खिसक गई जानकारी करने पर मोहल्ले वालों से पता चला की मंसूर हसन सैफी नाम का व्यक्ति अंकित के घर से चले जाने के बाद रोज उसके घर पर आता था। यह सब जानने के बाद अंकित और उसकी पत्नी में झगड़े होने लगे क्योंकि पत्नी प्रियंका प्रेग्नेंट थी और आत्महत्या कर लेने की धमकी देती थी इसलिए अंकित ने यह बात आगे नहीं बढ़ाई। पत्नी की दोबारा डिलीवरी के बाद चार दिन के बेटे की मौत भी हो गई उसके बाद भी पत्नी नहीं मानी। 29 अगस्त को आरोपी मंसूर हसन सैफी पुलिस को लेकर उनके घर आ गया और गालियां देने लगा आपस में वाद विवाद बढ़ने पर पुलिस ने अंकित पांडे और उसके भाई को पकड़ लिया इस दौरान मंसूर हसन सैफी पत्नी प्रियंका और बेटे अर्णव को वहां से लेकर फरार हो गया। *बेहोश करके किया खतना, गौ मांस खाने पर किया मजबूर* 11 वर्षीय अर्णव ने बताया कि मंसूर हसन सैफी पापा के घर के बाहर जाने के बाद रोज घर आता था घर के अंदर मीट और अंडा बनाता था बकरीद पर घर में गौ मांस आया मुझे खिलाने की बहुत कोशिश की लेकिन मैंने मना कर दिया लेकिन मम्मी मांस खा लेती थी। मेरी मम्मी और मंसूर हसन मुझे इस बात को लेकर मारते पीटते थे कि अगर पिता से कुछ बताया तो जान से मार देंगे। अर्णव ने बताया कि एक दिन मुझे खाने में नशीली दवा मिलाकर मुझे बेहोश कर दिया गया और घर से उठा ले गए बेहोशी में ही मेरा खतना करवा दिया जब मुझे होश आया तब देखा कि मेरे साथ गलत हरकत हो चुकी है मैंने मम्मी को समझाया कि यह सब गलत है मम्मी ने कहा कि अब तुम्हें यहीं रहना तुम मुसलमान हो गए हो। आरोपी मंसूर हसन सैफी ने दोनों को सआदतगंज स्थित अपने घर में रखा। बच्चे ने बताया कि चार दिनों तक वह उस घर में रहा उससे जबरदस्ती काम करवाते पैर दबवाते थे और बेल्ट से मारते थे कहते थे चुपचाप इस्लाम कबूल कर लो तो प्यार से रख लेंगे वरना जान से मार देंगे। मुझे इइस्लामिक धार्मिक बातें सिखाते थे अपनी किताबें पढ़ने को देते थे लेकिन मैं वह किताबें फाड़कर फेंक देता था बेटे ने बताया कि मंसूर हसन के घर पर उसकी मां और बहन रहती हैं जिन्होंने मंसूर की हरकत का पूरा समर्थन किया और कहा कि तुमने ठीक काम किया है। एक दिन मौका पाकर मैं वहां से भाग निकला और पैदल ही अपने घर आ गया अब मैं वापस अपने पिता के पास और अपने धर्म में वापसी करके बहुत खुश हूं। अंकित ने बताया कि वह राजाजीपुरम के सेंट जोसेफ स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। पीड़ित पिता अंकित पांडे ने कहा कि पुलिस ने अभी तक उसका मुकदमा भी दर्ज नहीं किया है सिर्फ थाने की दौड़ लगवा रहे हैं। कोर्ट में जब मैं अपनी पत्नी से मिला और समझाने की कोशिश की तो उसने मुझ पर अपहरण के झूठे आरोप लगा दिए जिसके तहत पुलिस ने 151 का चालान करके मुझे बंद कर दिया। पत्नी प्रियंका ने अंकित से बताया कि मेरे कुछ फोटो और वीडियो मंसूर हसन के पास है इसलिए अब मैं वापस अपने घर नहीं आ सकती। अंकित पांडे अपने बेटे अर्णव पांडे को वापस पाकर खुश तो हैं लेकिन धर्मांतरण के इस बड़े रैकेट और गंदे खेल को उजागर करने और पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रहे हैं। Tt - ankit pandey and arnav pandey
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 08:33:34
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 19, 2025 08:33:18
Patna, Bihar:रजनीश पटना पटना के एस के पूरी में मल्टीलेवल समुदायिक भवन बनाया जाएगा इसका शिलान्यास उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने की सम्राट चौधरी ने कहा कि महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया है राहुल गांधी का हाइड्रोजन,परमाणु बम सब छुड़छुड़ी साबित हो जाती है कांग्रेस के मुंह से संविधान और नियम कानून जैसी बाते अच्छी नहीं लगती इन लोगों ने आपातकाल लगाया था शर्म आनी चाहिए कांग्रेस पार्टी को चुनाव में सिर्फ आते हैं कांग्रेस के लोग,बिहार की जनता कांग्रेस और आरजेडी दोनों को अच्छे से जानती है बाइट सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 19, 2025 08:33:10
Patna, Bihar:रजनीश पटना बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान राहुल गांधी सोचते हैं सत्ता में आ जाए,वे कभी सत्ता में नहीं आए गई मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने शिकायत की थी 2023 का मामला है,सबसे बड़ी पीड़ा की बात है कि ज्ञानेश कुमार की तस्वीर लगाई वे तो पिछली बार आए है,झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत बन गई है अब राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता है तो हम क्या करें बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का बयान ZEN Z के नाम पर देश मे अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गाँधी राहुल गाँधी जानबूझकर देश को कमजोर करना चाहते हैं देश मे अराजकता फैलाना चाहते हैं हिंसा अराजकता को उसका रहे हैं राहुल एक लोकतान्त्रिक तरीके से तीसरी बाद चुनी हुई सरकार के खिलाफ इस तरह का काम कर रहे राहुल गाँधी के ZEN Z पोस्ट पर बोले रविशंकर प्रसाद राहुल गाँधी की हम पॉलिटिकल पिटाई करेंगें देश की जनता को आजादी है कुछ भी करने की हम लोकतान्त्रिक तरीके का इस्तेमाल करेंगें राहुल गाँधी का बार बार झूठ बोलना, बेबुनियाद बोलना शर्माक है बाइट रविशंकर प्रसाद,बीजेपी सांसद
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 19, 2025 08:33:04
Ratlam, Madhya Pradesh:गरबा पंडाल सिर्फ एक मंच नहीं बल्कि आस्था और आराधना का स्थान माना जाता है। लेकिन बदलते दौर में इन पंडालों का स्वरूप धीरे-धीरे आधुनिकता और फैशन शो की झलक देने लगा है। इसी पर अब सवाल उठने लगे हैं। रतलाम की महिलाओं ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि गरबा का असली उद्देश्य देवी माँ की आराधना और परंपरा से जुड़ाव है, न कि वेश-भूषा का प्रदर्शन। उनका कहना है कि बदलाव की शुरुआत किसी और से अपेक्षा करने के बजाय हर कोई अपने घर से करे, तभी गरबा पंडाल अपने पारंपरिक स्वरूप में लौट पाएंगे। महिलाओं ने समाज से अपील की है कि गरबा के दौरान संस्कृति और परंपरा की गरिमा बनाए रखें। वॉक्सपॉप= महिलाये 3
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 19, 2025 08:32:38
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मौत के बाद परिजनों ने युवक को जहर दिए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। VO: ओबरा थाना क्षेत्र में देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ दावत कर रहा था। दावत के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। दोस्तों ने आनन-फानन में युवक को उसके घर पहुँचाया, जिसके बाद परिजनों ने उसे परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवक को जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले की गुत्थी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही सुलझेगी। Byte: मृतक का मौके पर मौजूद दोस्त 2C पर R 1 से मृतक के बहन की बाइट गई है Vo: वहीं मामले को लेकर जानकारी देते हुए सीओ ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि गौरव कुमार 20 वर्ष जो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे इस दौरान रात्रि में ही उनकी तबियत खराब हुई जिसके बाद दोस्तों द्वारा ही ओबरा परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर किया गया था किंतु रास्ते में ही मृत्यु हो गई। शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए, वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। Byte: हर्ष पांडेय - सीओ ओबरा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top