Back
कन्हैयालाल चौधरी ने परिवार संग श्रीनाथजी के दर्शन किए!
DSdevendra sharma2
FollowJul 10, 2025 05:32:44
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr
राजसमंद
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का राजसमंद जिला दौरा,
अपने परिवार के साथ किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन,
मंदिर परंपरा अनुसार उपरना -रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर किया गया स्वागत,
वहीं कुछ देर विश्राम के बाद जयपुर के लिए कर गए प्रस्थान,
राजसमंद।
राजस्थान सरकार में मिनिस्टर कन्हैयालाल चौधरी ने परिवार सहित नाथद्वारा पहुंचकर प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। बता दें कि चौधरी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बुधवार देर शाम नाथद्वारा पहुँचे थे व रात्रि विश्राम नाथद्वारा में ही किया। वहीं गुरुवार सुबह चौधरी ने परिवार सहित श्रीनाथजी की मंगला आरती के दर्शन किए।दर्शनोपरांत कृष्ण भंडार अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने मंदिर परंपरानुसार उपरना-रजाई ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रशाद भेंट कर उनका व परिवारजनों का स्वागत किया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowJul 10, 2025 16:33:35Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मिली कमरे में लाश,मायको वालो ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक स्तिथ एक मोहल्ले के एक कमरे से पुलिस ने नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों शव बरामद किया है.इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर महिला के मायके वाले पहुंचे और ससुराल पक्ष वालो के साथ जमकर हंगामा किया.मृतका की पहचान 23 वर्षीय रुखसार खातून के रूप में किया गया है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
घटना को लेकर मृतका के माँ ने बताया की पिछले कुछ दिनों से दामाद द्वारा यह कहा जा रहा था की आप अपनी बेटी को ले जाईये इसलिए मुझे आशंका है की ससुराल वालो ने हीं हत्या की है.
पूरे मामले को लेकर डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की डेड बॉडी घर परा हुआ है.उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुऐ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.
बाइट-मृतिका का माँ
बाइट-सीमा देवी,SDPO टाउन 1
*इनपुट - मणितोष कुमार*
3
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 10, 2025 16:33:26Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन (AIDEOA) के बैनर तले माइनिंग अभ्यर्थियों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कोल इंडिया के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कोल इंडिया मुर्दाबाद और रोजगार दो या मौत दो जैसे नारे लगाते हुए सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन के प्रति नाराज़गी जताई ।रणधीर वर्मा चौक से डीजीएमएस कार्यालय तक पैदल मार्च कर पहुँचे। DGMS के माध्यम से कोयला मंत्री, कोल सचिव, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, BCCL प्रबंधन और जिला प्रशासन को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा।साथ ही बीसीसीएल कोयला नगर मुख्यालय में भी प्रदर्शन करने की बात कही। प्रदर्शन में शामिल माइनिंग युवकों ने कहा कि माइनिंग सरदार और ओवरमैन जैसे संवैधानिक पदों पर 5000 से अधिक रिक्तियां है।9 साल से इसे लेकर कोल इंडिया से मांग कर रहे है। अब उनलोगों की उम्र भी नोकरी को लेकर समाप्त होने को है। हम सभी माइनिंग के छात्र हैं और किसी अन्य ब्रांच में सर्विस नहीं ले सकते। जिससे रोजगार के अवसर बेहद सीमित हो गए है।उन्होंने कहा कि हम सभी ने अपनी मांगों को लेकर DGMS को लिखित ज्ञापन सौंपा है। यदि समय पर मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।कोलकाता कोल इंडिया मुख्यालय में अपनी माँग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
बाइट -- मनोज कुमार(माइनिंग छात्र)ब्लू शर्ट में
बाइट -- देवाशीष मण्डल(माइनिंग छात्र)दाढ़ी में
1
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 10, 2025 16:33:12Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....10.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर के नकुड़ के डाल्लेवाला उर्फ डाला माजरा गांव में हुए 11वीं के छात्र प्रिंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। हत्याकांड को पड़ोसी युवक ने अंजाम दिया था। पूछताछ में आया कि आरोपी के परिवार की लड़की के साथ प्रिंस बात करता था, जिसकी वजह से आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से प्रिंस की गला रेतकर हत्या कर दी थी।गांव डाल्लेवाला उर्फ डाला माजरा निवासी प्रिंस (16) की 8 जुलाई को हत्या कर दी गई थी, जिसका शव गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक की मां कांता की तरफ से अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल के इंस्टाग्राम को खंगाला, जिसमें एक ऑडियो मिली। इस ऑडियो की छानबीन के बाद गांव के अक्षय उर्फ प्रदूमन उर्फ छोटू का नाम सामने आया। इसके बाद आरोपी को सहसपुर निर्माणाधीन हाईवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अक्षय उर्फ प्रदूमन का घर प्रिंस के पड़ोस में है। दोनों का एक-दूसरे के यहां पर आना-जाना था। आरोपी ने बताया कि प्रिंस उनके परिवार की एक लड़की से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बात करता था। कई बार प्रिंस को रोका, लेकिन बातचीत बंद नहीं हुई। इससे परिवार की बदनामी हो रही थी।सात जुलाई को आरोपी ने प्रिंस की हत्या की योजना बनाई। शाम करीब सात बजे प्रिंस को फोन कर गांव के बाहर कच्चे रास्ते पर बुला लिया। इसके बाद घर में रखा चाकू जेब में डालकर वहां पहुंच गया। वहां पर भी दोनों के बीच उसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।आरोपी ने प्रिंस का मोबाइल लेना चाहा, लेकिन मोबाइल नहीं दिया और प्रिंस ने उसे खेत में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी ने प्रिंस की गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए। उसका गला भी दबाया। प्रिंस की मौत के बाद आरोपी ने चाकू को एक ट्यूबवेल के पास छिपा दिया और वहां से भाग गया। आरोपी हरियाणा भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया
बाइट....सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 10, 2025 16:33:05Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में भारतीय किसान यूनियन में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान,
पूरे देश मे किसानो को खाद की भारी समस्या,
नैनो यूरिया जबरन किसानो को किसान क्रय केंद्रों से दी जा रही है,
बिहार चुनाव के सवाल पर चुनाव में दिलचस्पी न होने की बात पर ली चुटकी,
कहा बेईमानी से चुनाव होगा तो सत्ता पक्ष और ईमानदारी से चुनाव होगा तो जीतेगा विपक्ष,
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी पर सिर्फ तोड़फोड़ कर सरकार बनाई टिकैत ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन,
पूरे देश मे बीजेपी द्वारा सिर्फ किसानो की जमीन का किया जा रहा है अधिग्रहण,
सरकार अनाज देकर किसानो की जमीन छीनकर उद्योगपतियों को सौपने का कार्य कर रही है,
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर ठाकरे परिवार पर साधा निशाना कहा ऐसे एजेंडों को देश स्वीकार नही करेगा,
कावड़ यात्रा में मुसलमानों को किया जाता है टारगेट , सवाल नानवेज का नही मुसलमान का है,
सनातनियो को पहले सरकार चिन्हित करें की नॉनवेज खाता है और कौन कौन बकरीद पर दावत खाने घर जाता है,
नॉनवेज होटलों के बाहर रजिस्टर लेकर आदमी बैठाए जाए तो 60 प्रतिशत हिन्दू ही निकलेंगे मतलब ऐतराज मुसलमान से ही है,
जालौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे किसान नेता राकेश टिकैत।
बाइट:- राकेश टिकैत--किसान नेता
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 10, 2025 16:32:42Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रोली पलटी,
हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धलु हुए घायल,
एक वृद्ध महिला की हुई मौत,
डिबाई के नयावास गाँव से श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो गुरु पूर्णिमा पर नरौरा गंगा घाट पर गंगा स्नान कर लौट रहे थे,
ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण हुआ हादसा,
हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 20 लोग थे सवार,
मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए करवाया हॉस्पिटल में भर्ती,
नरौरा थाना क्षेत्र में रतनपुर गांव के निकट नेशनल हाईवे 509 पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 16:32:31Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_DEPUTY_CM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे प्रतापगढ़, नगर परिषद में हुआ स्वागत
एंकर/इंट्रो : राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का दौरा इस बार धार्मिक आस्था से जुड़ा रहा। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन के बाद वे सांवलियाजी जाने के मार्ग में प्रतापगढ़ पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। गौरतलब है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा गुरुवार देर शाम प्रतापगढ़ पहुँचे। बैरवा के पहुंचेने पर नगर परिषद परिसर में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा गुरुपूर्णिमा के अवसर पर बांसवाड़ा स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन हेतु पहुंचे थे। दर्शन के पश्चात जब वे सड़क मार्ग द्वारा सांवलियाजी, चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो रहे थे, तब प्रतापगढ़ में कुछ समय के लिए रुके। नगर परिषद परिसर में सभापति रामकन्या गुर्जर एवं नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त भेंट करते हुए संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया। संक्षिप्त प्रवास के बाद उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सांवलियाजी के लिए रवाना हो गए।
बाईट- प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री
0
Share
Report
DGDebabrata Ghosh
FollowJul 10, 2025 16:32:18Howrah, West Bengal:
গুরুপূর্ণিমায় স্বামী গম্ভীরানন্দের রচনা সংগ্রহ প্রকাশ করলেন মঠের অধ্যক্ষ মহারাজ স্বামী গৌতমানন্দ।
রামকৃষ্ণমিশনের ১১শ অধ্যক্ষ স্বামী গম্ভীরানন্দজির এই বছর ১২৫ বর্ষ। তাঁর জীবনভর লেখা অসংখ্য রচনা ছড়িয়ে রয়েছে রামকৃষ্ণ মিশন ও তার বিভিন্ন শাখা সংগঠন দ্বারা প্রকাশিত অসংখ্য পত্র পত্রিকায় স্বামী গম্ভীরানন্দের শিষ্য ও ভক্তমন্ডলী প্রয়াত মহারাজের সমস্ত রচনা থেকে ১২৫ টি অতি মূল্যবান রচবা নির্বাচিত করে বাংলা ও ইংরেজিতে দুটি গ্রন্থের পরিকল্পনা করেছেন। ইতিমধ্যেই বাংলা সংগ্রহের প্রথম খণ্ড প্রকাশিত হয়েছে। আজ গুরুপূর্ণিমায় দ্বিতীয় খণ্ড ও ইংরেজি সংগ্রহের প্রথম খণ্ড প্রকাশ করলেন বর্তমান অধ্যক্ষ স্বামী গৌতমানন্দজি। এই উপলক্ষে এদিন সন্ধ্যায় বেলুড়মঠে অধ্যক্ষের বাসভবনে এক অনুষ্ঠানে বই দুটি প্রকাশিত হয়। এই উপলক্ষে প্রয়াত ১১শ অধ্যক্ষের শিষ্য ও ভক্তগন উপস্থিত ছিলেন। উপস্থিত ছিলেন মঠের সাধারণ সম্পাদক স্বামী সুবীরানন্দ ও সহ সভাপতিগন
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:32:09Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रामबाग में ग्रामीणों ने
अपने बैलेट छपवाए फिर प्रधान के लिए घर घर जाकर वोट डलवाए। यह सारी कवायद गांव से सिर्फ एक प्रत्याशी खड़ा करने के लिए की गई ताकि ग्राम प्रधान के चुनाव में पूरा गांव अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके।
इसलिए गांव में ही एक शिक्षक नित्यानंद मंडल की निगरानी में 10 लोगों की चुनाव टीम बनाई गई। इस सारी प्रक्रिया में विजयी हुई अमेला राय अब त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए किस्मत आजमा रही है।
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 10, 2025 16:31:42Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग–
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– उधम सिंह नगर के गदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम रामबाग में ग्रामीणों ने
अपने बैलेट छपवाए फिर प्रधान के लिए घर घर जाकर वोट डलवाए। यह सारी कवायद गांव से सिर्फ एक प्रत्याशी खड़ा करने के लिए की गई ताकि ग्राम प्रधान के चुनाव में पूरा गांव अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सके।
इसलिए गांव में ही एक शिक्षक नित्यानंद मंडल की निगरानी में 10 लोगों की चुनाव टीम बनाई गई। इस सारी प्रक्रिया में विजयी हुई अमेला राय अब त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए किस्मत आजमा रही है।
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
0
Share
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 10, 2025 16:31:260
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 10, 2025 16:31:13Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - गुरुपुर्णिमा पर बाबा आम्रेश्वर धाम में पूजा अर्चना व सम्मान कार्यक्रम।
एंकर - गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में आज सुबह से ही भक्तों पुजारनों और श्रद्धालुओं की भीड़ भर रही। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ को शिव गुरु मानने वाले लोगों ने आज आम्रेश्वर धाम आकर पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने अमृतसर धाम की पुजारी संतो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथी उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ली। इसके पूर्व उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार की अगुवाई में गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ गुरु सम्मान कार्यक्रम किया गया।
मौके पर उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना करना एक अलग बात है लेकिन गुरु का सम्मान भगवान से भी ऊंचा है। हम सभी पुरातन काल से ही गुरु को अपना आदर्श और कुमार दर्शक मानते हैं। इसके कारण हमें देवत्व और लक्ष्य प्राप्ति होती है। उनके आशीर्वाद से ही सब कुछ होता है। आज भगवान की सेवक के रूप में गुरु स्वरूप मार्गदर्शन करने वाले पुजारी भक्तों का सम्मान करने का अवसर मिला यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है । इसीलिए आज यहां पर आकर पूजा करने के पश्चात अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी महेंद्र भगत, संतोष पोद्दार, प्रहलाद, जगदीश कश्यप, भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
रांची जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी गुरु पूर्णिमा उत्सव पर भगवान शिव की आराधना की और अपने विचार साझा किये।
1-2-1 कोचे मुण्डा पूर्व विधायक भाजपा तोरपा और ब्रजेश कुमार जी मिडिया खूँटी।
बाइट - श्रद्धालु
बाईट - श्रद्धालु
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 10, 2025 16:31:04Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1007ZBJ_RAM_MAARPIT_R
एंकर ---रामगढ़ के पतरातु तालाटांड में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई खुनी संघर्ष में दो लोग घायल
वीओ ---रामगढ़ जिले के पतरातु तालाटांड में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई खुनी संघर्ष में दो लोग घायल हो गए, बता दें कि पुर्व मुखिया कमालुद्दीन के परिवार के सदस्य मुस्तफा अंसारी,रब्बानी अंसारी, शमशेर आलम, जब्बार अंसारी, इजहार अंसारी, रिजवान अंसारी, अजीज अंसारी ने तालाटांड खाता 65 प्लाट 153 खास गैर मजरूआ जमीन पर पहुंचे जहां मोहम्मद यासीन के वंशज अपने जमीन पर काम कर रहे थे क्योंकि सरकार द्वारा मो यासीन अंसारी को अनुदान में दिया गया था, लेकिन ज़मीन दलालों की षड्यंत्र के तहत जमीन कब्जा करने को लेकर भोले भाले आदिवासियों को मोहरा बनाया जा रहा, ऐसे मे शंकर करमाली का कहना है जमीन हमारी है और उन्होंने मुस्तफा अंसारी,रब्बानी अंसारी, शमशेर आलम को बेची है, वही तालाताड़ निवासी भरत करमाली ने भूमि विवाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर वे वर्षों से खेती कर रहे हैं, वह गैर मजरूआ खास श्रेणी की जमीन है व उनके पूर्वजों के समय से जोत-कोड़ कर आ रहे हैं.भरत करमाली का कहना है कि जब भी वे अपनी जमीन पर कोई कार्य करने जाते हैं, तो पड़ोसी रहीम अंसारी एवं उनके पुत्र उन्हें यह कहकर रोक देते हैं कि जमीन उनकी है. करमाली ने यह भी आरोप लगाया कि जब भी कागजात दिखाने की बात होती है, तो रहीम अंसारी पक्ष कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाता है.इस संबंध में भरत करमाली ने 22 जून को पतरातू थाना में आवेदन भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. करमाली ने बताया कि आज जब वे पुनः अपनी जमीन पर कार्य करने पहुंचे, तो एक बार फिर रहीम अंसारी एवं उनके परिजनों ने काम रुकवा दिया.
पीड़ित ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए,अब ऐसे सवाल हैं कि जब जमीन खास गैर मजरूआ जमीन है और सरकार द्वारा मो यासीन अंसारी को अनुदान में मिला है तो फिर शंकर करमाली भी इसपर कैसे मालिकाना हक जताकर जमीन को बेचा गया, मीडिया द्वारा मो शमसेर आलम से बात की गई उन्होंने बताया कि यह जमीन हमारी है हम लोगों ने खरीदी और हमलोंग की है हम लोगों ने कोई मारपीट नहीं किया है, वहीं भुक्तभोगी ने पूरे मामले पर जिला प्रशासन को हसताक्षेफ कर जांच पड़ताल कर कारवाई करना चाहिए, क्यों कि पतरातु में इन दिनों जमींन दलालों की दादागिरी बढ़ रही है
पतरातु अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया एवं पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने जांच पड़ताल कर कारवाई की बात कही, ओर मारपीट करने वाले पर एफआईआर दर्ज की जाएगी
मोहम्मद यासीन अंसारी को 1975 में खरीदा था, और आज अपने जमीन पर कराने का काम किया जा रहा था इस बीच उमर फारूक, रकीबुन निशा,नुरैशा बैगम, गुलाम शरवर के साथ मारपीट की गई।
तालाटांड बताया जाता है कि खाता 65 प्लाट 153 खास गैर मजरूआ जमीन में जबरदस्ती अतिक्रमण किया जा रहा है। इस जमीन पर तालाटांड़ गांव के ही शंकर करमाली, भारत करमाली, पारसनाथ करमाली, महादेव करमाली, अर्सनाथ करमाली, द्वारा जबरदस्ती कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। बाईट --रकीबून निशा बाईट --भरत करमाली
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 10, 2025 16:30:58Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसी को थाना में बंद कर की पिटाई,मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग, एसएसपी ने दिए जांच का आदेश
Anchor - मुजफ्फरपुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है.ताज़ा मामला जिले के रामपुर हरि थाना का है,जहाँ लूट के शिकार कॉलेज के लेखापाल शिकायत करने थाना गये,लेकिन पुलिस ने लुट की घटना को दबाने के लिए शिकायतकर्ता लेखापाल को ही थाना में बंद कर काफी बेरहमी से मारपीट किया. शिकायतकर्ता के साथ हुई मारपीट का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने जांच का आदेश दे दिया है.पूरा मामला विशुनदेव नारायण सिंह इंटर महाविद्यालय, नरमा,मुजफ्फरपुर के लेखापाल के पद पर कार्यरत विशाल कुमार से जुड़ा है,जिसके साथ 8 जुलाई 2025 को रुपये बैंक में लेकर जाने के दौरान अपराधियों के द्वारा लूट-पाट की गई.पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा उनसे कुल 2,11,200 (दो लाख ग्यारह हजार दो सौ) रुपये की लूट की गई.इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वह रामपुर हरि थाना पहुँचे, तो थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा उनके आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के बजाये उन्हें ही बेरहमी से मारने व पीटने लगे और थाना में बंद कर दिया.थाना में उसके साथ काफी गाली गलौज व बेरहमी से मारपीट की गई.उसके बाद थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा पीड़ित का मोबाइल भी छीन लिया गया और उन्हें नजरबंद कर दिया गया.पीड़ित ने बताया कि थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा द्वारा उन पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा था कि वह स्वीकार करें कि उसी ने स्वयं पैसे को लुटा है और नहीं मानने पर थानाध्यक्ष द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की गई और रात्रि के करीब 10:30 बजे थाना से मारपीट कर भगा दिया गया.अगले दिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ वर्तमान में उसका ईलाज चल रहा है.मामले को लेकर पीड़ित विशाल कुमार द्वारा मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग परिवाद दर्ज कराया है.मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने मामले को मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला बताते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस रक्षक के जगह भक्षक की भूमिका में ज़्यादा दिखलाई पड़ रही है.आये दिन पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जाना मानवाधिकार के लिए खतरे का संकेत है.उन्होंने माननीय आयोग से मामले में उच्च स्तरीय जाँच करने की माँग की है. हालांकि मामला सामने आते ही एसएसपी सुशील कुमार ने मामले में जांच का आदेश दे दिया है.
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी,मुजफ्फरपुर
बाइट - एस के झा, मानवाधिकार अधिवक्ता
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 10, 2025 16:30:49Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
राजगढ़ पुलिस ने लूट के प्रयास के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात के समय प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल व 1 देशी कट्टा बरामद किया है.
थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि 26 जून 2025 को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था. की उसने ट्रैक्टर में उमा स्टोर राजगढ़ के गोदाम से लोहे के सरिये लोड किये थे. जिनको ढिगारिया भीम बांदीकुई, दौसा अनलोड कर पेमेंट दो लाख पच्चीस हजार रुपये लेकर आ रहा था. तभी रास्ते मे माचाडी के समीप पीछे से दो मोटरसाइकिल सवार द्वारा ट्रैक्टर रोका व लूटने के इरादे से ट्रैक्टर की चाबी ऑफ कर नीचे खींचकर मारपीट कर ट्रैक्टर के नीचे कुचलने की धमकी देने लगे. जिस पर परिवादी द्वारा ट्रैक्टर को साइड में लगाकर देने की बोलकर ट्रैक्टर को तेज गति से मौके से भगा ले गए. जिन्होंने पीछा किया तो माचाडी स्टैंड पर भीड़ को देखकर फरार हो गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित की. गठित टीम ने तकनीकी सहायता व आसूचना संकलित कर कार्यवाही करते हुए बहतुकला थाना क्षेत्र के गांव अडोली निवासी अजीत कुमार बैरवा पुत्र बाबूलाल व गांव गोठड़ा निवासी रविंद्र पुत्र रामस्वरूप बैरवा, रुजदार पुत्र सम्पत्त खान, काला पुत्र इंदु खान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा व दो बाईक जप्त की है. पुलिस जांच में जुट गई है.
0
Share
Report
KCKashiram Choudhary
FollowJul 10, 2025 16:30:41Jaipur, Rajasthan:
काशीराम
जयपुर।
डिप्टी CM ने चरितार्थ की ''गुड सेमेरिटन'' की परिभाषा।
आज बांसवाडा से प्रतापगढ़ की ओर बरवाड़ा होते हुए आ रहे थे डिप्टी CM,
तभी रास्ते में बरवाड़ा के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर।
डिप्टी CM ने मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुए रुकवाया काफिला।
तुरंत ही बुलवाई एम्बुलेंस और अपने काफिले को सड़क से हटवाया।
एम्बुलेंस को रास्ता दिलाते हुए घायल को पहुंचवाया नजदीकी अस्पताल।
प्रतापगढ़ अस्पताल में उपचार हेतु भिजवाया गया।
डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा,
दुर्घटना होने पर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं।
संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें।
0
Share
Report