Back
कमलनाथ ने मालेगांव ब्लास्ट के फैसले को बताया अपीलेबल!
PSPramod Sharma
Jul 31, 2025 07:33:28
Noida, Uttar Pradesh
BHOPAL
*कांग्रेस नेता कमलनाथ का मालेगांव ब्लास्ट को लेकर फैसले पर कहा ये फैसला अपीलेबल है*
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मालेगांव ब्लास्ट को लेकर कोर्ट के फैसले पर बयान ...
- मालेगांव कोर्ट का फैसला अपीलेबल है...
- इसपर अपील आवश्यक होगी - कमलनाथ...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Patran, Punjab:
(पातड़ां से सतपाल गर्ग)। सावन के पावन महीने में तीज के त्योहार की रौनक वंडर किड्स डे केयर एंड प्ले वे स्कूल, पातडा़ं में देखने को मिली। स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगी पूशाके पहन कर पारंपरिक गिद्दा और भांगड़ा डालते हुए त्योहार की खुशियों को साझा किया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रिंसिपल वर्शा बंसल और चेयरपर्सन अनीता बंसल की देखरेख में किया गया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी पूरे उत्साह और उमंग से भाग लिया। स्कूल परिसर को पारंपरिक सजावट से सजाया गया था जिससे माहौल पूरी तरह से तीजमय हो गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल वर्शा बंसल ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है।
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 01, 2025 03:33:48Bihar:
महिला ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म, मां के साथ सभी बच्चे स्वस्थ ।अल्ट्रासाउंड में दिखा तीन बच्चे,जब ऑपरेशन हुआ एक साथ जन्म लिया चार बच्चा
एंकर : समस्तीपुर शहर के बंगाली टोला स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार की शाम चिकित्सा क्षेत्र में एक चमत्कारी घटना देखने को मिला।जहां दलसिंहसराय के बाजिदपुर गांव निवासी संतोष सहनी की पत्नी बेबी कुमारी (28) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। जच्चा के साथ-साथ सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ है। अस्पताल में बच्चों और उनकी मां की अच्छी तरह से देखभाल हो रही है। बताया गया कि अल्ट्रासाउंड में तीन बच्चे दिख रहे थे। लेकिन, जब ऑपरेशन हुआ तो एक साथ चार बच्चा जन्म लिया है।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अरविंद कुमार की देखरेख में यह सफल सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर के अनुसार, महिला ने दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया है और सभी नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं। मां की हालत भी सामान्य बताई जा रही है। इस सफल सिजेरियन ऑपरेशन के बाद अस्पताल में खुशी का माहौल है। लोग इसे ईश्वर की कृपा बता रहे हैं। इस संबंध में डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि यह चमत्कार से कम नहीं है। इसके लिए उन्हें लगातार जांच में परामर्श के लिए आना होगा। फिलहाल, सभी बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं। एक साथ चार बच्चे जन्म लेने के बाद परिवार के सदस्य भी काफी खुश है। बता दें कि महिला को पहले से भी चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटी और बेटा है।
वाइट :डॉ अरविंद कुमार , अस्पताल के डॉक्टर
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 01, 2025 03:33:42Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर : Sunny
राज्य के 7.24 करोड़ वोटरों के प्रारूप सूची का आज प्रकाशन होगा। अगर आपके नाम, पता, उम्र, फोटो, पिता या पति के नाम आदि में किसी तरह की गड़बड़ी है तो सुधार के लिए फॉर्म-8 भरे। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरकर जमा करने की सुविधा है।
विशेष कैंप सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, नगर निकाय कार्यालयों, नगर परिषद।नगर निगम कार्यलयो में लगाए जाएंगे।
2 अगस्त से 1 सितंबर के बीच इन विशेष केंपों में सुबह 10 से शाम 4 बजेत क काम होगा। रविवार को भी कैंप में कर्मचारी काम करेंगे।
वहीं, बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांग और बुजुर्ग के घर जाकर आवेदन "लें। ताकि बिना किसी परेशानी के मतदाता सूची में शामिल हो सकें।
1 अगस्त को प्रकाशित होने वाले प्रारूप सची में 7.24 करोड़ मतदाताओं का नाम आएगा। इन मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भरा है। शेष 65 लाख मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची से बाहर होगा। इसमें 22 लाख मृत, 36 लाख स्थानांतरित, 7 लाख दो स्थान वाले मतदाता शामिल हैं....
WT, visual.....
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 01, 2025 03:33:38Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में पति-पत्नी के बिच हुए विवाद के बाद दोनों ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, इस घटना के बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी, मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल बदरेल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया हरिश और शिला दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो गुस्से में दोनों ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, जिनका उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।
वीओ - भर्ती
बाइट - घायल के परिजन
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowAug 01, 2025 03:33:31Delhi, Delhi:
*दिल्ली का आदर्श नगर थाना इलाके में युवक को मारी गोली*
*गोली मारकर हमलावर युवक हुआ मौके से हुआ फरार*
*दो दोस्तों के बीच हुए झगड़े में अचानक एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर किया जानलेवा हमला*
*मामूली कहां सनी के बाद चली दो राउंड गोली,एक गोली युवक को लगी*
*घायल हालत में युवक को इलाज के लिए शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में कराया गया भर्ती*
*क्राइम टीम और आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर मौजूद*
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 01, 2025 03:33:07Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
नवाबगंज थाने के अंदर विरोध प्रदर्शन गौतस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों को पड़ा भारी,
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 8 महिला समेत 22 नामजद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर,
50 अज्ञात महिला और 25 अज्ञात पुरुषों के खिलाफ भी दर्ज हुई एफआईआर,
मंगलवार की सुबह में सपा ब्लॉक प्रमुख गौतस्कर मुजफ्फर के भतीजे जैद को पुलिस ने हिरासत में लिया था,
जैद के खिलाफ गौतस्करी समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं,
पुलिस की तरफ से जैद की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था,
जैद के हिरासत में लिए जाने के बाद उसके घर और गांव की महिलाओं ने थाना परिसर में हंगामा किया था,
अब पुलिस ने थाना परिसर में हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है,
पुलिस कार्य में बाधा डालने समेत बीएनएस की अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है।
*नोट - विरोध प्रदर्शन वाले दिन के विजुअल्स 2C पर भेजे गए हैं, मंगलवार के*
0
Report
MPManish Purohit
FollowAug 01, 2025 03:32:24Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया कराडिया में गुरुवार कुएं में पानी पीने उतरे दो युवकों की पैर फिसलने से कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई ,,
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कमल उर्फ कमलेश ओर संदीप बकरी चराने गए थे इसी दौरान उन्हें प्यास लगी कमल प्लास्टिक किंथैली लेकर पानी लेने कुएं में उतरा संदीप ने उसका हाथ पकड़ा हुआ था तभी कमल कुएं में फिसल गया जिसे बचाने के प्रयास में संदीप भी कुएं में गिरा दोनों को तैरना नहीं आता था ,, कुएं के पास मौजूद एक महिला ने ग्रामीणों को खबर दी जिसके बाद ग्रामीणों ने इनको निकाला और नाहरगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया
बाइट तैर सिंह बघेल asp मंदसौर
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 01, 2025 03:32:12Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है । मृतका की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी निवासी 25 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है । परिजनों ने बताया कि 2022 में अपनी बेटी की शादी झारखंड के पलामू जिले के ददरा गांव निवासी सुधीर पासवान से की थी । शादी के बाद से ही इसे दहेज के लिये प्रतातिड़ किया जाता था और इसे लेकर कई बार पंचायती भी की गई थी । इस दफा अचानक फोन पर मनीषा के एक्सीडेंट की झूठी सूचना दी गयी । सूचना पर मायके वाले भागे भागे जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मनीषा का शव आंगन में पड़ा था और सभी परिजन फरार थे। शव को देखते ही मातमी सन्नाटा पसर गया और सभी रोने चिल्लाने लगे । पूरे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई । पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर हत्या की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले का अनुसंधान जारी है ।
बाईट-1-मृतका के परिजन
बाईट-2-सोनू सिंह , स्थानीय
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 01, 2025 03:31:22Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में आवारा सांडों का आतंक, सड़क पर दो सांडों की लड़ाई की भेंट चढ़ी सड़क किनारे लगी चाय की दुकान, सांडों की लड़ाई में तहस नहस हुई चाय की दुकान, गनीमत रही कि कोई भी जनहानि इसमें नहीं हुई,चाय की दुकान में बैठे लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, सांडों की लड़ाई की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना,
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 01, 2025 03:31:10Patna, Bihar:
Patna
मौसम विभाग ने पूरे बिहार में आंधी-बारिश चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए ऑरंज तो 25 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग की माने तो अगले 48 घंटे में तेज बारिश आंधी और बिजली गिरने की आशंका है.....
पटना, नालंदा समेत 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। यहां आकाशीय बिजली, मेघगर्जन, 4OKM/H रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है।
वहं, गोपालगंज, सीवान सहित 24 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने का निदेश दिया गया है।
पटना गया नालंदा अरवल जहानाबाद नवादा शेखपुरा जमुई खगड़िया मुंगेर भागलपुर बांका में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.... तो वही पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण गोपालगंज सीवान सारण मुजफ्फरपुर बक्सर में येलो अलर्ट जारी किया गया है...
Wt, visual......
0
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा पत्नी से अफेयर का शक पूर्व विधायक के भाई की हत्या,जेल से कैदी ने दी 1 लाख की सुपारी गला घोंटकर जंगल में फेंकी लाश।
4
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 03:18:35DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
*हरियाणा कैबिनेट की आज होगी अहम बैठक*
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में 11:00 बजे हरियाणा सचिवालय में होगी कैबिनेट की बैठक*
कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र की तारीख पर मुहर लग सकती हैं
अगस्त के आख़री सप्ताह में मॉनसून सत्र बुलाया जा सकता है
कैबिनेट की बैठक में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में रेट रिवाइज के फैसले पर लग सकती है मुहर
अफोर्डेलबल हाउसिंग स्कीम में रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है
इसके अलावा पूर्व विधायकों के मेडिकल भत्तों से संबंधित प्रस्ताव पास कर उन्हें राहत दी जा सकती है
इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग में सर्विस रूल में संशोधन का प्रस्ताव रखा जा सकता है
इसमें आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने को लेकर कैबिनेट मुहर लगा सकती है
रिहायशी इलाकों के नर्सिंग होम को नियमित किए जाने का भी फैसला हो सकता है
कैबिनेट में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत लगे पांच साल पुराने कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सेवानिवृत्ति आयु तक सुरक्षित करने के लिए मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) पर मुहर लग सकती है
इसके साथ ही लाडो लक्ष्मी का लाभ महिलाओं को देने के लिए नियम तय किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है
कैबिनेट में रेत,बजरी और पत्थर की रायल्टी दरों में संशोधन पर भी मुहर लग सकती है
6
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 01, 2025 03:18:25Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
गरीबों के राशन को किया गबन,
शासकीय उचित मूल्य दुकान से 42 लाख रुपए की खाद्य सामग्री गबन का खुलासा,,,
चांपा पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया,,,
आरोपियों ने बिर्रा रोड व कोटाडबरी की राशन दुकानों से किया था गबन,,,
आरोपी: गंगाबाई, रितेश व रामेश्वर — सभी निवासी घोघरा नाला, चांपा,,,
पूर्व में आरोपी सोहन यादव को पहले ही भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर,,,
FIR दिनांक 04.05.2025 को दर्ज, गबन में चावल, नमक व अन्य खाद्य सामग्री शामिल,,,
आरोपियों के विरुद्ध BNS धारा 318(4), 316(5), 3(5) व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 लागू,,,
पूछताछ में गुनाह कबूलने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
4
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 01, 2025 03:18:18Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
MP से लूटी गई कार पामगढ़ क्षेत्र के इंदिरा नगर में लावारिस हालत में मिली,,,
सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई,,,
थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा और साइबर सेल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की,,,
कार का असली नंबर MP 04 YW 8739, जो भोपाल से इंदौर जाने बुक की गई थी,,,
27 जुलाई की रात तीन अज्ञात युवकों ने कार चालक पर चाकू से हमला कर लूट की,,,
सोनकच्छ (म.प्र.) थाने में BNS की धाराओं 309(6), 351(3) के तहत FIR दर्ज,,,
पामगढ़ पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों से कार की पहचान कर जब्त कर MP पुलिस को सौंपी,,,,
आरोपी अब भी फरार हैं, मप्र पुलिस उनकी तलाश में जुटी है,,,
6
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 01, 2025 03:18:08Katihar, Bihar:
कटिहार में जनसुराज की जनसभा, भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ता शामिल
नीलम कुमारी भाजपा जिला मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण उन्होंने जनसुराज का दामन थामा
भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है।
शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसुराज के मुख्य एजेंडे में
जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद रहे।
सभा के दौरान भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की। इनमें 12 महिलाओं को संगठन में पद भी दिया गया।
इस मौके पर नीलम कुमारी, जो भाजपा में जिला मंत्री रह चुकी हैं, ने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण उन्होंने जनसुराज का दामन थामा है।
प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है। शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसुराज के मुख्य एजेंडे में हैं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे।
बाइट -- मनोज भारती, प्रदेश अध्यक्ष
बाइट -- नीलम देवी, भाजपा छोड़कर आई महिला
---विजुअल --
7
Report