Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane421301
कल्याण डोंबिवलीत चिकण मटण विक्री बंदीवर हिंदू खाटीक समाजाचे जोरदार आंदोलन!
ABATISH BHOIR
Aug 15, 2025 07:15:24
Kalyan, Maharashtra
कल्याण डोंबिवलीत15 ऑगस्ट चिकण मटण विक्री बंदी प्रकरण हिंदू खाटीक समाजाने केडीएमसी मुख्यालयासमोर कोंबड्या आणून केलं आंदोलन Anchor :- कल्याण डोंबिवली महापालिकेने 15 ऑगस्ट रोजी कल्याण डोंबिवली शहरात चिकन मटन विक्री बंदी चा निर्णय घेतला .त्यानंतर या निर्णयाला मोठ्या प्रमाणात विरोध झाला .विरोधा नंतर एकेडीएमसीने निर्णय मागे न घेतल्याने अखेर आज 15 ऑगस्ट रोजी हिंदू खाटीक समाजाने मोठा आंदोलन केलं केडीएमसी समोर कोंबड्या आणून या कोंबड्या घेऊन त्याने केडीएमसी घुसण्याचा प्रयत्न केला यावेळी वेळेत पोलिसांनी त्यांना रोखून याच कार्यकर्त्यांना ताब्यात घेतलं. केडीएमसीच्या या निर्णयाचा निषेध नोंदवण्यासाठी हे आंदोलन केल्याचे हिंदू खाटीक समाजाच्या कार्यकर्त्यांनी सांगितले Wkt...आतिश भोईर Byte... शिरीष लासुरे
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mehta
Aug 15, 2025 09:05:32
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - केबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा फतेहाबाद दौरा, कांग्रेस पर फिर बरसे रणबीर गंगवा, कहा हरियाणा में कांग्रेस नहीं, कांग्रेस के गुट हैं, कहीं शैलजा गुट, कहीं हुड्डा गुट तो कहां रणदीप गुट, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर की टिप्पणी कहा हिसार में लिस्ट जारी हुई नहीं की, बदलना पड़ गया जिलाध्यक्ष, उन्होंने बताया कि गुटबाजी का नतीजा, कहा कांग्रेस जनता का विश्वास हो चुकी है, एसआईआर के मुद्दे पर राहुल गांधी को लेकर कही बड़ी बात - कहा राहुल गांंधी का कोई स्टैंड नहीं, उनके ब्यान अपने आप में होते हैं विवादित वायस - प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणवीर गंगवा आज फतेहाबाद के दौरे पर रहे हैं। केबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा ने प्रदेश की सड़को और पेयजल की योजनाओं को मीडिया से सांझा किया और वहीं आज एक बार फिर से उन्होंने कांग्रेस पर शब्दबाण छोड़े। उन्होंने एसआईआर मुद्दे पर राहुल गांधी को लेकर बड़ा ब्यान दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ब्यान अपने आप में विवादित होता है। उन्होंने कहा राहुल गांधी एक दिन कुछ कहते हैं तो दूसरे दिन कुछ कहते हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन कहते हैं फर्जी वोटिंग के सहारे भाजपा ने सरकार बनाई वहीं दूसरी ओर कहते हैं वोट काटे क्यों जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपने तरीके से काम करती है। वोट बनाने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। इसी तरह से जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है या फिर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं, उनके वोट काटे भी जाते हैं, शिफ्ट भी किए जाते हैं। इस प्रक्रिया में किसी को कोई एतराज है तो एतराज दर्ज करने की भी अपनी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि यह सब वे इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि निकट भविष्य में बिहार में होने वाले चुनावों में उन्होंने हारना है, इसलिए इस तरह की ब्यानबाजी कर रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए रणवीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस तो कहीं है नहीं। प्रदेश में तो कांग्रेस के गुट हैं। कहीं शैलजा गुट, तो कहीं हुड्डा गुट तो कहीं रणदीप गुट। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी हाल में कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों की घोषणा की। यहां भी गुटबाजी दिखी। हिसार में जिलाध्यक्ष बनने की खुशी में अभी एक लड्डू बांट ही रहा था कि दूसरा गुट हावी हो गया, आनन फानन में जिलाध्यक्ष बदला पड़ गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना विश्वास खो चुकी है और प्रजातंत्र में जो विश्वास खो देता है उसका ग्राफ गिरना शुरु हो जाता है। बाईट - रणबीर गंगवा, पीडब्ल्यूडी मंत्री, हरियाणा
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 15, 2025 09:05:18
Sri Ganganagar, Rajasthan:
1508ZRJ _SGNR _INDEPENDENCE DAY__R खबर टीवी के लिए जिला रिपोर्टर_ प्रदीप सुथार स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख, जिला - श्रीगंगानगर विधानसभा रायसिंहनगर लोकेशन - श्रीविजयनगर मो No- 9829475982 हैडलाइन _ 79वां स्वतंत्रता दिवस श्रीविजयनगर में धूमधाम से मनाया गया श्रीविजयनगर (श्रीगंगानगर) श्रीविजयनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 79वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे मुख्य अतिथि एसडीएम द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के सामूहिक गायन से हुआ। इसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों एवं संगठनों के छात्र-छात्राओं ने मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा ने अपने संबोधन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महत्व पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविताएं प्रस्तुत कीं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित कविता बच्चों ने विशेष रूप से सुनाई। प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं अपने विद्यालय में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विभागीय झांकियों के प्रदर्शन में कृषि यंत्र को प्रथम तथा नगर पालिका को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 15, 2025 09:05:11
Tonk, Rajasthan:
एंकर-79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ टोंक के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मनाया गया‌। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली। इसके साथ ही विरांगनाओं के साथ जिले की करीब 50 प्रतिभाओं का सम्मान किया। वहीं समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी जिन्हें देखकर हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली...इसके साथ ही मासूम बच्चों की योग क्रियाओं का प्रदर्शन देखकर जमकर सराहना की। कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए देश और प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी वहीं कांग्रेस के वोट चोरी को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस जीत हासिल करती है तब उन्हें नजर नहीं आता...पहले जब बैलेट पेपर से चुनाव होता था तब कांग्रेस वोट चोरी करती थी लेकिन जब से ईवीएम आई है पारदर्शिता आ गई लेकिन उस पर कांग्रेसी सवाल उठाते हैं जहां जीत हासिल कर लेते हैं वहां ईवीएम ठीक है और जहां हार जाते है वहीं ईवीएम पर सवाल उठाते हैं... कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतों के साथ मिलकर प्रोपोगेंडा चलाया जाता है पहले संविधान को खत्म करने का प्रोपोगेंडा चलाया...लेकिन संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन अगर किसी ने किया तो वो कांग्रेस ने किया है भारतीय जनता पार्टी ने जो भी किया वो आम लोगों का जीवन स्तर बढ़ाने के लिए किया है। ऐसे ही जब वोट चोरी करते थे, बैलेट पेपर के द्वारा बूथ कैप्चरिंग होती थी, जब ईवीएम के द्वारा हुआ तो उस पर सवाल उठाया,जब वो जीत जाते हैं तब वो कहते हैं कि ईवीएम ठीक है, आज ऐसा लगा रहा है कि हमारे देश का नागरिक वोट देने के लिए जागरूक हो गया पहले हमारी वोट प्रतिशत 50 फीसदी होती थी आज 80 प्रतिशत होती है। इससे उनकों चिंता होने लगी है। इसमें सुधार करने कै लिए चुनाव आयोग एक स्वतंत्र एजेंसी है, वो स्वतंत्र बोड़ी है कि संविधान की आज्ञा कैसे हो , देश के लोकतंत्र में अच्छा व्यक्ति चुनकर आए उसका काम है लेकिन अगर देश में किसी व्यक्ति का नाम दो जगह हो तो क्या यह जायज है, मृत व्यक्तियों के नाम हटाना गलत है क्या ? क्या विदेशी नागरिक का नाम बिना देश की नागरिकता के जुड़ गया है तो उसे काटना गलत है क्या है ? चुनाव आयोग मेरा या किसी व्यक्ति का नहीं है वो हम सबका, स्वतंत्र भारत का चुनाव आयोग है । उसने कहा है कि किसी को आपत्ति है तो लिखकर दे, संसद ने अधिकार दे रखा है, लिखित में मांगने का, राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वो संसद के सदस्य हैं, देश के नेता प्रतिपक्ष है उनकों अधिकार है संसद मेन लिखित में मांगने का उसका जवाब चुनाव आयोग देगा। यह सिर्फ एक वातावरण खराब करना चाहते हैं। बाइट 01-कन्हैयालाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 15, 2025 09:05:04
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में चित्तौड़गढ़ का इंदिरा गांधी स्टेडियम देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने यहां ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अनुशासन और जोश के साथ मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। व्यायाम और जिम्नास्टिक के आकर्षक प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने एकता और विविधता की झलक पेश की। इस अवसर पर जिले की 77 प्रतिभाओं और संस्थाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मंत्री दक ने अपने संबोधन में कहा कि पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं और यह युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से उनके सपनों का भारत बनाने का आह्वान किया। समारोह में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और हजारों नागरिक मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सभी ने देशभक्ति की शपथ ली। बाईट - गौतम दक ............ सहकारिता मंत्री
0
comment0
Report
SMSURYA MOHANTY
Aug 15, 2025 09:04:34
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ବୋଲଗଡ଼ ରାଜସ୍ୱ ଓ ବିପର୍ଯ୍ୟୟ ପରିଚାଳନା ବିଭାଗ ପକ୍ଷରୁ ବିଦ୍ୟାଳୟ ଓ ଭୁମିହୀନଙ୍କୁ ଜମିପଟ୍ଟା ପ୍ରଦାନ କଲେ ସାଂସଦ ଅପରାଜିତା ଷଡ଼ଙ୍ଗୀ, ବେଗୁନିଆ ବିଧାୟକ ପ୍ରଦୀପ ସାହୁ ଓ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ବିଧାୟକ ପ୍ରଶାନ୍ତ ଜଗଦ୍ଦେବ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 15, 2025 09:04:03
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर नाबालिग का अपहरण कर गला दबाकर की हत्या -8वीं के छात्र की गला दबाकर हत्या अपहरण करने वाले छात्र को कार में खींचकर ले गए हत्या कर कानपुर देहात में फेंका शव एंकर-कानपुर पनकी थाना क्षेत्र में कार सवारों ने आठवीं के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर छात्र के शव को कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। इसमें दिख रहा है कि छात्र जब पानी बतासे का ठेला लेकर जा रहा था तो कार सवारों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे कार के अंदर खींचकर फरार हो गए। छात्र के गले में निशान हैं। पुलिस की दो टीमें गठित की गईं हैं। वहीं पुलिस ने संदेह के आधार पर दो ठेला वालों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। V/O- मूल रूप से सजेती थाना क्षेत्र के गुरैयनपुर गाँव का रहने वाला प्रदीप निषाद ने पुलिस को बताया कि पनकी गंगागंज में रहता हूं। मेरा 15 साल का छोटा भाई कुलदीप निषाद कक्षा आठ का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ मेरा भाई कुलदीप पनकी के कैंब्रिज चौराहे पर पानी के बतासे का ठेला लगाता था। भाई कुलदीप 13 अगस्त की रात कैम्ब्रिज चौराहे के पास से रात लगभग 11 बजे घर के लिए निकला था। मगर वह घर नहीं पहुंचा। उसका ठेला चौराहे से लगभग 500 दूर काशीराम की ओर लावारिश हालात में मिला। मैंने पनकी पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को मेरे भाई कुलदीप का शव कानपुर देहात के शिवली में मिला। म्रतक के भाई प्रदीप ने बताया कि कार सवारों ने अपहरण करने के बाद मेरे भाई की हत्या की है। पुलिस को एक CCTV का वीडियो मिला है जिसमे मेरा भाई कुलदीप ठेला लेकर घर की ओर जाता दिखाई दे रहा है। इसके बाद एक कार पीछे से आती है। कार ठेले को ओवरटेक करते हुए आगे रुक जाती है। इसके बाद कुछ लोग उसके भाई को खींच कर कार के अंदर डाल कर फरार हो गए। फिर हत्या करके शव को कानपुर देहात के शिवली में फेंक दिया। शिवली थाने की पुलिस शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। भाई प्रदीप ने बताया कि कैंब्रिज चौराहा पर मेरा भाई कुलदीप भी पानी के बतासे का ठेला लगाता था। ठेला आगे लगाने पर वहां के चाऊमीन वाले राजन, गोलगप्पे वाला प्रशांत और फालूदे की दुकान लगाने वाले ने आपत्ति जताई थी। दो दिन पहले चाऊमीन का ठेला लगाने वाले राजन से कुलदीप का विवाद भी हुआ था। प्रदीप ने आशंका जताई है कि ठेले के विवाद में उसके भाई की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है। बाइट-प्रदीप-म्रतक का भाई
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 15, 2025 09:03:43
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा समेत पूरे भारत में जहां आज एक तरफ आजादी के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है जगह-जगह अलग-अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। तो वही गोंडा में भी कुछ अलग तरीके से पुलिसकर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया है। यहां पर बालपुर चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडे ने पहले अपने वर्दी का फर्ज निभाते हुए चौकी पर पुलिसकर्मियों के साथ ध्वजारोहणकर एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी। ध्वजारोहण के बाद चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडे उप निरीक्षक उत्कर्ष नवीन कॉन्स्टेबल राजकुमार दुबे और सुजीत राजभर देश भक्ति गानों पर जमकर नाचते और झूमते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि आज ही का एक दिन पुलिस कर्मियों को मिलता है जब वह देशभक्ति गानों पर जमकर नाचते और झूमते हैं।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 15, 2025 09:03:23
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
फीड नेशनल सर्वर पर इंजस्ट है। गाजियाबाद में महज 15 मिनट की बारिश में सड़कों पर भारी जल जमाव देखने को मिला, एक और जहां नोएडा इंदिरापुरम वसुंधरा वैशाली जैसे इलाकों को रेलवे स्टेशन से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क पर पानी भरा हुआ नजर आया वहां पानी में से निकलते हुए दिखाई दिए वही बच्चे भी सड़क को तालाब समझकर इसमें तैरते हुए नजर आए स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया कि अब तक थोड़ी सी बारिश में यहां पानी भर जाता जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है शिकायत दिए जाने के बाद भी नगर निगम कोई एक्शन नहीं लेता है, नगर निगम के दावों से उलट स्थिति या सड़क पर नजर आती है एक और जहां नगर आयुक्त ने दावा किया था के मानसून से पहले तैयारी पूरी कर ली गई है वही स्थिति जमीन पर दिखाई दे रही है वह भी कुछ देर की बारिश के बाद स्थिति देखकर आप अंदाजा लगा देते हैं यदि यहां कुछ देर और तेज बारिश हो जाए तो पानी का स्तर और ज्यादा बढ़ जाएगा। दूसरी तस्वीर आप गाजियाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग नौकरी देख रहे हैं जहां विजयनगर अंदर पास पर गाड़ियां के टायर डूबी हुई दिखाई दे रहे हैं ऐसे में यहां वाहनों की लंबी कतार है लग रही है और ट्रैफिक की स्थिति हैवी होकर वहां धीरे-धीरे पानी में से गुजर रहे हैं यहां लोगों ने बताया स्थिति यहां खराब है पास में गुजर रहे नाले को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं नल और सड़क का जलस्तर एक चलाया ऐसे में नल का पानी सड़क पर और सड़क का पानी नाले में जाता हुआ दिखाई दे रहा है लोगों का कहना है अक्सर यहां बारिश में पानी भरता है वहां खराब होते हैं तस्वीरों में एक मोटरसाइकिल भी खराब होकर बंद होती हुई नजर आई। लोगों का कहना है पानी भरने की वजह से अक्सर यहां वहां खराब और दुर्घटना होती रहती है यह निगम के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती ऐसे में यह रोजाना की समस्या बन चुकी है तस्वीरों में आप हजारों करोड़ों रुपए की परियोजना राष्ट्रीय पानी की स्थिति देख सकते हैं। wkt मुख्य रेलवे स्टेशन मार्ग से तस्वीर दिखाते हुए बच्चों को तैरते हुए दिखाते हुए wkt nh 9 विजय नगर अंडरपास से गाड़ियां पानी में से गुजरते हुए नल का जलस्तर और मोटरसाइकिल खराब होते हुए दिखाते हुए शॉट्स
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 15, 2025 09:03:17
Chhattisgarh:
स्लग: जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस,, एंकर : जांजगीर-चांपा में 79वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आज शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में धूमधाम से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। साथ परेड एवं स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया है,,, बाइट : मंत्री टंक राम वर्मा (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण)
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 09:02:59
Uttar Pradesh:

ग्राम प्रधान इंदपामऊ और अध्यक्ष प्रधान संघ ब्लाक बिधूना औरैया, निर्भय सिंह एवं विकेक कुमार यादव, सचिव की ओर से ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों समेत प्रदेशवासियों और जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 15, 2025 09:02:49
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम फिलहाल रोक दिया गया है। देर रात तक चली मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भेज दी है. साथ ही चुनाव परिणाम को सील बंद लिफाफे में सुरक्षित रख लिया गया है। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई घटना के बाद मामला हाई कोर्ट की शरण में पहुंचा. जिसके बाद हाई कोर्ट ने कुछ दिशा निर्देश दिए थे. जिनका पालन करते हुए देर रात दोनों प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतगणना का कार्य किया गया. जिसके बाद चुनाव परिणाम को रिजर्व रख लिया गया है। अब चुनाव परिणाम को रिपोर्ट नैनीताल हाईकोर्ट में पेश की जाएगी सुनवाई के दौरान तय होगा कि जिन पांच सदस्यों ने अब तक मतदान नहीं किया है उन्हें चुनाव प्रक्रिया में शामिल करना है या नहीं। कोर्ट में सुनवाई के बाद ही चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। बाइट - वंदना सिंह डीएम नैनीताल। वही बेतालघाट चुनाव के दौरान चली गोली के मामले पर दम नैनीताल ने बताया बेतालघाट में गोली चलाने वाले करीब चार आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें उनके द्वारा घटना के बाद कितनी टीम बनाई है क्या एक्शन लिए गए हैं उसके बारे में जानकारी दी है। बाइट - वंदना सिंह डीएम नैनीताल।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 15, 2025 09:02:28
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
फ़ीड -2 सी से दिनांक - 15/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वाजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चमोली में स्वतंत्रता दिवस के मौके विभिन्न स्थानों पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं, एनएसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस जवानों की ओर से गॉर्ड ऑफर आर्नर दिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली है। जिसके बाद देश की प्रगति के लिए भी हर भारतवासी ने अपने स्तर पर प्रयास किया जिसका परिणाम है कि आज भारत तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी देशों में शामिल हो सका है। उन्होंने कहा कि आज नई तकनीकों से कार्य कुशलता में सुधार हो रहा है। ऐसे में सभी को तकनीक के साथ स्वयं को जोड़ते हुए अपनी कार्य कुशलता को विकसित करते हुए देश के विकास में सहयोगी बनना होगा। कहा कि प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश को तकनीकी से जोड़ने के लिए कर्मयोगी पोर्टल का शुभारंभ किया। जिसके माध्यम से सभी सुगमता से तकनीकी से जुड़कर नई जानकारियों को हासिल कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए नन्हे बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने कुंड कॉलोनी में स्थित शहीद पार्क पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनिनायों और विभिन्न युद्धों में जान गंवाने वाले वीरों शहीदो को श्रद्धांजलि दी। साथ उन्होंने गोपेश्वर बाईपास रोड़ पर वन विभाग की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फालदार पौधे का रोपण किया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 15, 2025 09:02:22
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC_GOPINATH_R_R1 ____________________________ Anchor:::जन्माष्टमी के पावन अवसर पर करौली, जयपुर और आमेर एक अद्भुत आध्यात्मिक संगम के साक्षी बनेंगे। धार्मिक मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच करौली के मदन मोहन जी के चरण, जयपुर की पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी का वक्षस्थल-भुजाएं और गोविंददेव जी का मुखारविंद दर्शन करने से भगवान श्रीकृष्ण के संपूर्ण दर्शन का पुण्य फल प्राप्त होता है। श्रद्धालु इस परंपरा का निर्वहन करते हुए एक ही दिन में तीनों विग्रहों के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की आस्था के साथ पहुंचते हैं। ___________________________________ VO-1-जन्माष्टमी के दिन आस्था का अद्भुत संगम...एक ही दिन में होंगे भगवान श्रीकृष्ण के संपूर्ण दर्शन...करौली से जयपुर तक...तीन मंदिर, तीन विग्रह और एक दिव्य परंपरा त्रिवेणी दर्शन। मान्यता है कि सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच करौली के मदन मोहनजी के चरण, जयपुर के गोपीनाथ जी का वक्षस्थल-भुजाएं और गोविंददेव जी के मुखारविंद के दर्शन करने से मिलता है भगवान श्रीकृष्ण का संपूर्ण स्वरूप देखने का सौभाग्य। कई श्रद्धालु इस परंपरा का निर्वहन करते हैं। कहते हैं...तीनों मंदिर का इतिहास के साथ भव्यता के लिए भी बेहद खास हैं। इन तीनों विग्रहों का इतिहास बरसों पुराना है और इनका निर्माण स्वयं भगवान श्रीकृष्ण के प्रपौत्र वज्रनाभ ने किया था। कथा के अनुसार श्रीकृष्ण की बहू और वज्रनाभ की दादी ने भगवान का प्रत्यक्ष दर्शन किया था। उनके बताए स्वरूप के अनुसार तीन बार एक ही काले पत्थर के अलग-अलग विग्रह बने। पहले में चरण, दूसरे में वक्षस्थल और तीसरे में मुख-नयन। गोपीनाथजी आज भी हाथ पर घड़ी पहने दर्शन देते हैं..करौली से जयपुर तक फैला यह आस्था का सफर सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं... बल्कि कृष्ण प्रेम का जीवंत प्रमाण है। ____________________________________ Bite-महंत सिद्धार्थ गोस्वामी ,गोपीनाथ जी मंदिर। ____________________________________ VO-2- इतिहासकार देवेंद्र भगत ने बताया कि त्रिवेणी दर्शन का यह अवसर भक्तों के लिए वर्ष का सबसे बड़ा आध्यात्मिक पर्व होता है। जन्माष्टमी पर यहां दर्शनार्थियों की संख्या लाखों में पहुंचती है। इन विग्रहों की रक्षा के लिए कई बार इन्हें आक्रमणकारियों से बचाकर गुप्त स्थानों में रखा गया। महमूद गजनवी के समय इन्हें धरती में छुपाया गया और सदियों बाद चैतन्य महाप्रभु के शिष्यों रूप और सनातन गोस्वामी ने इन्हें पुनः वृंदावन में प्राण-प्रतिष्ठित किया। पूर्व राजा मानसिंह ने भी इनकी पूजा की। वर्ष 1590 में वृंदावन में लाल पत्थर का सप्तखण्डी भव्य मंदिर बनाकर गोविन्द देवजी को विराजित किया गया। औरंगजेब के आदेश पर मंदिरों के विध्वंस का खतरा बढ़ा तो पुजारी इन्हें जंगलों में ले गए और बाद में आमेर और जयपुर के शाही संरक्षण में सुरक्षित रखा। सवाई जयसिंह ने जयपुर बसने पर इन्हें जयनिवास उद्यान के सूर्य महल में स्थापित कराया।गोपीनाथजी शेखावाटी सरदारों के साथ जयपुर आए। जबकि करौली के मदन मोहनजी पहले जयपुर आए थे, लेकिन विवाह परंपरा के कारण करौली लौट गए। तीनों मंदिरों में विशेष श्रृंगार, अभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम होते हैं। ____________________________________ Bite-देवेंद्र भगत, इतिहासकार ____________________________________ बहरहाल, त्रिवेणी दर्शन की यह परंपरा केवल तीन मंदिरों का सफर नहीं, बल्कि सदियों से बहती उस आस्था की धारा है, जिसमें भक्ति, प्रेम और विरासत एक साथ बहते हैं। सूर्योदय से सूर्यास्त तक की यह यात्रा मानो जीवन के अंधकार से उजाले की ओर चलने का प्रतीक है। जहां हर पड़ाव पर सिर्फ भगवान का स्वरूप ही नहीं, बल्कि उनके साथ जुड़ी कहानियां, संघर्ष और प्रेम भी दर्शन देते हैं। करौली से जयपुर तक फैली यह राह बताती है कि कृष्ण से जुड़ने के लिए न समय की दूरी मायने रखती है, न स्थान की। बस दिल में प्रेम और आंखों में विश्वास होना चाहिए। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 15, 2025 09:02:16
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा सुधाकर सिंह महा आतंकवादी हैं धार्मिक भावनाओं को फैलाने वाले लोग हैं। वियो - कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने राजद के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पर जम कर हमला बोला है और उन्हें महा आतंकवादी बताया है। कहा ये लोग धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोग हैं। जो पूरे माहौल को खराब कर देते हैं। दरअसल सुधाकर सिंह द्वारा सासाराम में गिरिराज सिंह को आतंकवादी कहा था । जिसके बाद कैमूर में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसकी निंदा करते हुए सुधाकर सिंह पर कड़ा हमला बोला है। मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा भारत सरकार के माननीय मंत्री गिरिराज सिंह राष्ट्रभक्ति हैं, वह राष्ट्र सेवा में लगे हुए हैं । सनातन धर्म का झंडा को बुलंद कर रहे हैं। जिस तरह से भाषा का प्रयोग एक माननिय सांसद होने के नाते सुधाकर सिंह ने किया है मैं तो कहूंगा गिरिराज सिंह आतंकवादी नहीं है बल्कि सुधाकर सिंह महा आतंकवादी हैं। यह माहौल को खराब करने वाले लोग हैं। राजद का संस्कार जो मिला हुआ है इन लोगों को, बिहार को जिस तरह से यह लोग जातीय उन्मादों, धार्मिक भावना को भड़काने वाले लोग हैं। सुधाकर सिंह भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह के बारे में अमर्यादित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया है इसका मैं निंदा करता हूं। मैं कहता हूं यह गिरिराज जी को आतंकवादी कह रहे हैं सुधाकर सिंह महा आतंकवादी हैं। बाइट - डॉक्टर प्रेम कुमार - सहकारिता मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 15, 2025 09:01:49
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर मशहूर शिक्षक खान सर पीरबोहर थाना पहुचे . इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और अपने जीवन संघर्ष व अनुभवों को साझा किया. खान सर ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, संयम और सेवा भाव के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर थाना प्रभारी सज्जाद गद्दी, sho जावेद अहमद सहित कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे जिन्होंने खान सर के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और सराहना की. बाइट--शानुप्रिया महिला कांस्टेबल पीरबहोर थाना
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top