Back
कबीरधाम पुलिस ने पकड़ा लाखों का अवैध गुटखा ट्रक!
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा सीजी दिनांक 4 जून स्लग गुटखा रिपोर्ट सतीश तंबोली
____
कबीरधाम पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपये का अवैध पान मसाला और तंबाकू से भरा ट्रक
_____
एंकर
कबीरधाम जिले के कुकदूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पान मसाला, गुटखा और तंबाकू का परिवहन कर रहे एक ट्रक को पकड़ा है। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक को रोका और जांच की। ट्रक से लाखों रुपये का तंबाकू उत्पाद बरामद किया गया, जिसके कोई वैध दस्तावेज ट्रक चालक प्रस्तुत नहीं कर पाया।
पुलिस के अनुसार, ट्रक में करीब 100 बोरी पान मसाला और 20 बोरी चबाने वाला तंबाकू भरा हुआ था। ट्रक चालक ने बताया कि वह यह माल दिल्ली से कटक ले जा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने बिल या अन्य वैध कागजात मांगे, तो उसके पास कोई प्रमाण नहीं मिला। पुलिस के सवालों का भी चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
चालक की पहचान सुरजीत, निवासी जिला एटा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कुकदूर पुलिस ने तत्काल ट्रक को थाने में खड़ा कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल ट्रक में रखे माल की मूल्यांकन प्रक्रिया और मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह अवैध व्यापार का हिस्सा प्रतीत हो रहा है, जिससे राज्य में चल रहे अवैध तंबाकू उत्पादों के नेटवर्क पर सवाल उठते हैं।
बाइट_कृष्ण कुमार एसडीओपी कवर्धा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement