Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alirajpur457990

जोबट पार्षद संजय डाबर को जान से मारने की धमकी, पुलिस सुरक्षा मांगी

MVManish Vani
Sept 23, 2025 15:33:41
Jobat, Madhya Pradesh
जोबट नगर पंचायत पार्षद को जान से मारने की धमकी, नगर पंचायत कर्मचारी और सीएमओ से बताया जान को खतरा, पुलिस सुरक्षा की मांग मनीष वाणी जी मीडिया आलीराजपुर जोबट नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद संजय डाबर ने जोबट एसडीओपी सहित थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी के संबंध में आवेदन दिया है, पार्षद संजय डाबर ने कर्मचारी सहित नगर पंचायत के सीएमओ से अपनी जान को खतरा बताया, आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, वही नगर पंचायत सीएमओ संतोष राठौड़ का कहना है कि बस स्टैंड पर गंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चली थी मैंने कर्मचारियों को सफाई करने के निर्देश दिए थे, मेरे द्वारा किसी प्रकार की कोई धमकी पार्षद को नहीं दी गई है बाईट - संजय डावर पार्षद जोबट बाईट - संतोष राठौड़ सीएमओ नगर पंचायत जोबट
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Sept 23, 2025 17:32:16
Delhi, Delhi:विसुअल्स -- सीसीटीवी, थाना शॉट, पीड़ित शॉट, एफआईआर कॉपी, दूकान के शॉट, दुकान के शटर पर लगा वह पर्चा जिसमें पैसे मांगने की बात लिखी हुई है, यमुनापार उत्तर पूर्वी जिले में बदमाश बेखौफ हैं। दिल्ली पुलिस भले ही दावे कर रही है कि राजधानी में वह आपरेशन अाघात व कवच चलाकर बदमाशों पर नकेल कस रही है। लेकिन बदमाशों पर इन आपरेशन का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला थाना जाफराबाद क्षेत्र इलाके में एक व्यवसायी से मंडोली जेल में बंद एक बदमाश के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पिछले कुछ माह में कई मामले ऐसे सामने आए जब गैंग्सटरों ने पर्ची शोरूम व आफिस में फेंककर रंगदारी मांगी। लेकिन इस केस में बदमाश बकायदा शोरूम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी का पर्चा चस्पा करके गए हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। पीड़ित नासिर अली की शिकायत पर जाफराबाद थाना ने रंगदारी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। नासिर मोहनपुरी क्षेत्र में मिनी मोनेस्ट्री नाम से एक कपड़ों का शोरूम चलाते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर की रात को शोरूम बंद करके अपने घर चले गए थे। अगले दिन सुबह उनके भाई बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। उनकी नजर शोरूम के शटर पर लगे धमकी भरे एक पर्चे पर पड़ी। पर्चे पर लिखा हुआ था मैं विक्की पहलवान मंडोली जेल से। नासिर से एक करोड़ रुपये चाहिए। न देने पर अंजाम बुरा होगा। भाई ने मामले की सूचना नासिर को दी। शोरूम पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो पता चला रात करीब 12 बजे एक बाइक पर दो बदमाश आए। उनके चेहरे फुटेज में साफ नजर आ रहे हैं। एक बदमाश बाइक लेकर खड़ा रहा और पीछे बैठे बदमाश ने नीचे उतरकर शोरूम पर पर्चा चिपकाया था। पीड़ित का कहना है पांच दिन बाद भी बदमाशों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। एक माह पहले बदमाशों ने पेट्राेल डालकर शोरूम में लगाई थी आग। व्यवसायी ने बताया कि गत 20 अगस्त को दाे बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने रात के वक्त पेट्राेल डालकर आग लगा दी थी। दुकान के ऊपर पूरा परिवार सो रहा था। बड़ी मुश्किल से परिवार ने अपनी जान बचाई थी। पीड़ित का आरोप है कि थाने में केस दर्ज करवाया गया। सीसीटीवी फुटेज भी दिए, जिसमें बदमाशों का चेहरा नजर आ रहा था। लेकिन पुलिस एक माह में किसी को पकड़ नहीं सकी। उस वक्त बदमाशों ने कोई रंगदारी नहीं मांगी थी, अब जाकर रंगदारी मांगी है। बाइट -- नासिर अली पीडित दुकानदार बाइट -- फरीदा पत्नी नासिर rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 23, 2025 17:32:06
Noida, Uttar Pradesh:यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण विधानसभा मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR को लेकर प्रशिक्षण 5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली पर चर्चा सभी मण्डलायुक्तों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में रोल प्रेक्षक भी हुए शामिल यूपी विधान परिषद की 11 सीटों के लिए तैयारी शुरू 6 दिसंबर 2026 को 11 सीटें होंगी रिक्त स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 5 सीटें होंगी खाली लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी शामिल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटें रिक्त होंगी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद व गोरखपुर-फैजाबाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी बाइट- नवदीप रिणवा- UP मुख्य निर्वाचन अधिकारी
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 23, 2025 17:31:44
Ajmer, Rajasthan:देश भर में गरबा प्रोग्राम में मुस्लिमो की नो एंट्री से घमासान मचा हुआ है। मज़हबी,सियासी और सकाफति बयानात भी सामने आ रहै है। इसी तरह अजमेर से भी इस मामले में बीजेपी नेता नितेश राणे के मुतनाज़ा बयान के बात रद्देअमल सामने आया है। मुस्लिम रहनुमाओं के मद्देनजर किसी दूसरे मज़हब के प्रोग्राम में जबरन शिरकत करना ठीक नही और नाही किसी दीगर मज़हब के लोगो को किसी लीडर के ज़रिए बुरा कहना या गलत ठहराना सही है। ऐसे में मुल्क की कौमी यकजहती को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के मज़हब का अहतराम करना होगा। मुल्क की सलामती और हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए एक दूसरे के प्रोग्राम में हमेशा सब लोग शिरकत करते आये है। अजमेर दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती ने कहा कि भलेही कोई भी अपने मज़हबी प्रोग्राम में किसी दीगर मज़हब के लोगो को नही बुलाना चाहते हो मगर हम अजमेर उर्स मुबारक़, ईद ,बकरीद और दीगर मज़हबी प्रोग्राम में ज़रूर उन्हें शामिल होने की दावत देते है। चिश्ती ने कहा कि नितेश राणे के वालिद कांग्रेसी थे और अच्छे इंसान थे मगर नितेश राणे की कड़वी ज़ुबान से लोगो के दिलो को ठेस पहुँचती है। वही दूसरी तरफ सियासी लीडरान का मानना है कि मुल्क में हम सब मिलकर ईद,दीपावली एक साथ मनाते है। मज़हब नही सिखाता आपस मे बेर रखना और कोई भी मज़हब हो सब एक दूसरे को जोड़ना सिखाता है तोड़ना नही। ऐसे में हमवतनों को नफरतों के बयान और नफरत की सियासत से दूर रहना चाहिए। बाईट, सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती, गद्दीनशीन, दरगाह, अजमेर ( सफेद दाढ़ी) बाईट, अकबर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस,राजस्थान ( सफेद शर्ट- हल्की काली दाढ़ी )
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 23, 2025 17:31:16
Mumbai, Maharashtra:TVU -14 1) पहली प्रतिमा बाबासाहेब आंबेडकर की है। 2) दूसरी प्रतिमा महादेव गोविंद रानाडे की है जो एक विद्वान, न्यायाधीश, नागरिक, देशभक्त और समाज सुधारक के रूप में श्रद्धांजलि दी गई है।प्रतिमा जनता के चंदे से, यहाँ तथा भारत में स्थापित की गई थी, ताकि उनकी सेवाओं को स्मरण किया जा सके।पूरा नाम: महादेव गोविंद रानाडेउपाधियाँ: M.A., LL.B., C.I.E. (Companion of the Indian Empire)जन्म वर्ष: 1842मृत्यु वर्ष: 1901न्यायमूर्ति महादेव गोविंद रानाडे का परिचयवे 19वीं शताब्दी के प्रमुख भारतीय समाज सुधारक, न्यायविद, और अर्थशास्त्री थे।विधवा पुनर्विवाह, बाल विवाह की समाप्ति, महिलाओं की शिक्षा, और जातिगत सुधार जैसे विषयों पर उन्होंने सक्रिय कार्य किया।वे प्रार्थना समाज के प्रमुख स्तंभों में से 3) तीसरी प्रतिमा जमशेदजी जीजीभॉय की है जो एक प्रतिष्ठित भारतीय-पारसी व्यापारी और परोपकारी थे, जिनका जन्म 15 जुलाई 1783 को मुंबई (तत्कालीन बंबई) में एक साधारण और गरीब परिवार में हुआ था। वे बचपन में अनाथ हो गए और अपने मामा के साथ व्यापार में जुटे। शुरुआती जीवन में आर्थिक तंगी और औपचारिक शिक्षा की कमी थी ब्रिटिश सरकार ने उन्हें 1842 में ‘नाइट’ की उपाधि और 1857 में 'बैरोनेट' की उपाधि से सम्मानित किया, जो एक उच्च ब्रिटिश सम्मान माना जाता है।उन्हें मुंबई के जस्टिस ऑफ पीस और विधान परिषद सदस्य भी बनाया गया था।जमशेदजी जीजीभॉय के नाम पर मुंबई की कई सड़कें, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज आज भी मौजूद हैं, जो उनकी प्रेरक विरासत को दर्शाते हैं।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 23, 2025 17:30:51
Jaipur, Rajasthan:खबर:--टीवी+हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन:-शाहजहांपुर रिपोर्टर:-अमित यादव, ट्विटर:-@amitktp888, लोकेशन:--शाहजहांपुर.... इंट्रो:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)..... आज देर शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र मे एक साथ ढो शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ढूंढ़ते हुये शाहजहांपुर पहुचे जहाँ दोनों मृतको की आख़री लोकेशन पाई गई जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग अलग कुओं से दो युवको के शव बरामद किये है। शाहजहांपुर पुलिस ने विशेषज्ञों की सहायता से जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी के दो अलग अलग कुओं से क्रेन की सहायता से मृतको को कुओं से बाहर निकाला जहाँ दोनों का पोस्टमार्टम के लिये शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी मे भिजवाया गया। जहां मेडीकल बोर्ड से दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया। थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन ने बताया रेल भवन दिल्ली मे आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह पुत्र दशरथ सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है की उसका भाई अशोक सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी बलिया( यूपी) जो की बलिया मे बजाज दुपहिया वाहन एजेंसी चलाते है वो 19 सितम्बर से गायब है। जिसपर उनके परिजनों ने बलिया मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुऐ जांच शुरु की थी। जांच मे अशोक सिंह की लोकेशन कोटपूतली, बहरोड एवं अंतिम लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे पाई ग‌ई । जिसपर बलिया पुलिस शाहजहांपुर पहुंची। इधर जौनायचाखुर्द एवं सांसेडी मे कुओं मे उठ रही दुर्गंध को लेकर शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिलने पर जब दोनों कुओं से शव निकाले गये तो सांसेडी मे निकला शव अशोक सिंह एवं जौनायचाखुर्द ने मिला शव अशोक सिंह की बजाज एजेंसी मे कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार पुत्र गोविन्द सिंह का था। पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस को आशंका है की हत्या कर दोनों मृतकों के शव अलग अलग कुओं मे डाले गये है। ऑन लाईन जनरेटर खरीदने आया था मृतक... मृतक के छोटे भाई आई‌आर‌एस निर्भय नारायण सिंह ने बताया की उनके भाई को जनरेटर की आवश्यकता थी, ऑनलाइन रिसर्च के बाद उन्हे जयपुर मे जनरेटर सस्ते मिलने की जानकारी मिली एवं ऑललाईन साईबर ठगों के चगुंल मे फंसकर जनरेटर देखने बिना परिवार को बताये जयपुर आ गये एवं अपने प्रतिष्ठान पर कार्यरत मिस्त्री विकास कुमार को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान परिवार ने उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की तो सम्पर्क नहीं हो पाया। लेकिन मृतक की लोकेशन शाहजहांपुर क्षेत्र मे ही बनी हुई थी। शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द कर मामले की जाँच मे जुट गई है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 23, 2025 17:30:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान में निकायो के वार्डो के पुर्नगठन की बड़ी अपडेट। जयपुर समेत अधिकतर निकायो की अधिसूचना जारी। स्वायत्त शासन विभाग ने वार्ड पुनर्गठन की अधिसूचना की जारी। 309 में से 304 निकायों का गजट जारी। 5 निकायों पर अदालती स्थगन आदेश के चलते अधिसूचना रुकी। जयपुर नगर निगम में अब होंगे 150 वार्ड। जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों का परिसीमन का गजट जारी। निगम हैरिटेज और ग्रेटर निगम अब मर्ज होकर होंगे एक जयपुर निगम । वर्तमान में निगम हैरिटेज में 100वार्ड और ग्रेटर निगम में 150 वार्ड । निगम चुनाव अब नए परिसीमन पर होंगे आधारित। सबसे बड़ा वार्ड 135-जनसंख्या 32,272, सबसे छोटा वार्ड 31-जनसंख्या 13,499,
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 23, 2025 17:16:43
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी को मिली 123 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - मल्टीपरपज़ इंडोर स्टेडियम, पेयजल परियोजनाओं सहित कई कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण हुआ एंकर।बून्दी । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बूंदी में 123 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मल्टीपरपज़ इंडोर स्टेडियम, अमृत 2.0, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं सहित कई परियोजनाओं की सौगात दी और सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। बिरला ने कहा कि बूंदी की यह ऐतिहासिक धरती केवल त्याग और वीरता की गाथाओं से ही नहीं, बल्कि खेल और शिक्षा की दिशा में भी नई पहचान बना रही है। 7.30 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ मल्टीपरपज़ इंडोर स्टेडियम युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आया है। यहां वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, कुश्ती, बॉक्सिंग और बैडमिंटन जैसी खेलों की अंतरराष्ट्रीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही सिंथेटिक ट्रैक और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएँ भी खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का मंच देंगी। बाईट। ओम बिरला लोक सभा स्पीकर
1
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 23, 2025 17:16:07
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले के ग्राम भाटखेड़ी में मंगलवार शाम को एक हृदय विदारक घटना घटित हुई। गांव की निवासी 10 वर्षीय राधा उर्फ मनीषा पिता बलराम सिंह की नाले में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया बालिका नाले के समीप खेल रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई। आसपास खेल रहे बच्चों ने घटना की जानकारी दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्ची को नाले से बाहर निकालकर शाजापुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। बाईट- परिजन
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top