Back
जितेन्द्र आव्हाड का सनातन धर्म पर विवादास्पद बयान, क्या है असली वजह?
APAshwini Pandey
Aug 03, 2025 07:31:21
Mumbai, Maharashtra
On jitendra avhad statement about
सनातन धर्म
कृष्ण हेगड़े ने जितेन्द्र आव्हाड समेत कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं को सनातन विरोधी बताया और कहा की इसीलिए ये ३ बार से घर बैठे है
कृष्ण ने आगे कहा कि जितेन्द्र आव्हाड मुंब्रा से जीतकर आते है इसलिए मुस्लिमों को खुश करने के लिए उन्होंने ये बयान दिया है
उन्होंने कहा की इन लोगो को सनातन से एलर्जी है
बाइट - कृष्ण हेगड़े ( शिवसेना नेता )
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pali, Rajasthan:
पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के गिरी स्कूल की दीवार, प्रशासन ने स्कूल की सील, गनीमत रही कि उस समय स्कूल में छात्र नही थे
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 03, 2025 17:16:39Dehradun, Uttarakhand:
इस खबर में लोकेशन...देहरादून... चलाई जाए...
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( देहरादून )
स्लग :--- भारी बारिश... रपटो में आया पानी का सैलाब।
एंकर :--- भारी बारिश की वजह से नदी- गदेरे उफान पर हैं।
देर शाम ज्यादा बारिश होने की वजह से देहरादून के शिमला बायपास रोड पर मौजूद रपटो में पानी का सैलाब आ गया।
रात के वक्त पानी के इस सैलाब को देखकर राहगीरों की साँसे थम गई।
शिमला बायपास रोड पर रामगढ़ में मौजूद पानी के इस रौद्र रूप को देखकर राहगीर इस रपटे को पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।
घंटों इंतजार के बाद पानी का जलस्तर कुछ कम हुआ तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और इस रास्ते को पार करना शुरू किया।
अक्सर भारी बारिश के बाद रामगढ़ के इस रपटे में बहुत से वाहन पानी के सैलाब में बहे है....
यहां कई घटनाओं में बहुत से लोग घायल भी हुए हैं।
आज भी स्कूटी सवार एक महिला इस रास्ते में गिर गई जिसे आसपास के लोगों ने बा मुश्किल बचाया।
सूचना मिलते ही रात के वक्त Zee मीडिया की टीम भी ग्राउंड जीरो पर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंच गई।
वॉकथ्रू on Ground Zero...
4
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowAug 03, 2025 17:16:26Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग...
एटा में दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत,
हादसे में एक की मौत, तीन लोग हुए गंभीर घायल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,
डॉक्टरो ने एक को किया मृत घोषित,तीन का उपचार जारी,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस,
थाना मिरहची क्षेत्र के सिरसाटिप्पू का मामला।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
2
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowAug 03, 2025 17:16:17Bageshwar, Uttarakhand:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सोमवार 4 अगस्त को जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियातन जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
IMD द्वारा 3 अगस्त को शाम 6:00 बजे जारी बुलेटिन में कहा गया है कि बागेश्वर जिले के कई क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा हो सकती है, जिससे भूस्खलन, सड़क अवरोध और जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन संभावित खतरों को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगाईं ने जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों और छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही उन्होंने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने और आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
2
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 03, 2025 17:16:07Mirzapur, Hathazari, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
बाढ़ पीड़ितों के फसे होने की सूचना पर बारिश में भीगते पहुचे अधिकारी
मोटर बोट से बाढ़ पीड़ित को ससुकल किया रेस्क्यू
फ्लड टीम के साथ निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर को मिली थी सूचना
भारी बारिश में बाढ़ पीड़ित को जरूरी सामान के साथ राहत शिविर में पहुचाया
जिले में बाढ़ से मचे हाहाकार के बीच भारी बारिश से बढ़ाई मुसीबत
गंगा बाढ़ में 20 घण्टे ड्यूटी दे रहे है अधिकारी व प्रशासन व प्रशासन के लोग
बाईट 1to1 गुलाब चन्द्र sdm सदर
राजेश मिश्र
1
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowAug 03, 2025 17:15:52Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- दो गुटों में मारपीट/इटावा/अन्नू चौरसिया/03/08/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:- इटावा में कोचिंग पढ़ने गए छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे लाठी डंडे जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल,वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वी.ओ.:- इटावा के थाना सिविल लाइन इलाके के बलराम सिंह चौराहे पर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है,यह इलाका कोचिंग हब के तौर पर जाना जाता है जहां दर्जनों कोचिंग सेंटर खुले हुए है अक्सर इस इलाके में छात्रों में मारपीट की इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी है! जिसको लेकर बलराम सिंह चौराहे पर QRT वैन के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनाती रहती है! बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं होती रहती है! इस घटना के वक्त भी पुलिस चौराहे पर मौजूद थी! घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही वायरल वीडियो के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
2
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 03, 2025 17:15:42Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लाखों की चोरी की घटना का खुलासा कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश साहिल खान के कब्जे से चार लाख कीमत के चोरी के जेवरात और 12 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त आया बदमाश साहिल खान ने 2 अगस्त को पीताम्बरा नगर फिल्टर रोड स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश ने दोपहर को तालाबंद घर में चोरी कर सोना चांदी के जेवरात और 15 हजार रुपये चोरी कर अपने साथ ले गया था।
वी/ओ.1- झांसी शहर कोतवाली थाना पुलिस ने फ्रेण्डस कालोनी जाने वाले रास्ते पर वाहन चैकिंग के दौरान बदमाश साहिल खान को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी के जेवरात और रुपये बरामद किए हैं। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है। और बदमाश के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
बाइट- रामवीर सिंह....सी ओ सिटी, झांसी
2
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 03, 2025 17:15:34Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो स्टील प्लांट में बड़ा हादसा जहां चार नंबर ब्लास्ट फर्नेस के टूयर फट गया है। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि उस समय वहां पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि इसमें पिघला हुआ लोहा पास करता है अगर कोई मजदूर चपेट में आता तो भारी छती होती लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आज एक ही दिन में दो बार टूयर फटा है जहां A शिफ्ट में 9 नंबर टूयर फटा वही B शिफ्ट में 6 नंबर टूयर फट गया। बताते चले कि इससे कुछ दिन पहले भी बोकारो स्टील प्लांट में हादसा हो चुका है। आज की घटना से जानमाल की कोई क्षति नहीं पहुंची है। टूयर फटने से किस तरह लोहे की चिंगारी फेक रहा है आप देख सकते है।
वही बोकारो स्टील प्लांट के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर मणिकांत धान ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि Blast furnace नंबर 4 का एक टूयर दोपहर लगभग 1.30 बजे किसी तकनीकी फाल्ट के कारण रप्चर हुआ था जिससे हॉट मेटल का लीकेज कुछ समय के लिए हुआ. रप्चर हुए टूयर को ठीक कर लिया गया है. परिचालन पुन: सामान्य किया जा चुका है.
टूयर रप्चर होने से किसी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी, सभी कामगार और furnace सुरक्षित है.
2
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 03, 2025 17:15:24Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के बड़ लिया गांव में एक कावड़ यात्री पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, हमले में बबलू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल कावड़ यात्री बबलू के दोस्त ने बताया कि बबलू बेणेश्वर धाम से जल भरकर शहर के मदारेश्वर रोड आ रहा था तभी बड़लिया के पास अज्ञात युवको ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी, पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ - घायल युवक का इलाज
बाइट - घायल का दोस्त
3
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 03, 2025 17:15:15Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को मिली कामयाबी 46 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी को किया गिरफ्तार
।
19 जुलाई प्रार्थी राकेश पुत्र रमेश कुमार निवासी हाल ए-68, श्रीराम नगर, पीएफ ऑफिस के पास पुलिस थाना सीएचबी जोधपुर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 18-19 अप्रैल 2025 को मेरे मोबाईल संख्या 7014994718 पर किसी देवराज नामक व्यक्ति का फोन आया तथा मुझसे पूछा कि आप शेयर्स की ट्रेडिंग में रुचि रखते हो तो हमारी शेयर ट्रेडिंग की ब्रोकेज कम्पनियां है। आप हमारे कम्पनियों के मार्फत् शेयर्स की ट्रेडिंग हमारी बताई गयी टिप्स के अनुसार करेंगे तो बहुत जल्द ही हम आपकी राशि को दुगुना-तिगुना करवा सकते है। उनकी बातों में आकर मैंने उन पर विश्वास कर,
उक्त फिनो बैंक के खाते में कुल राशि 46,40,000/- रूपए की जमा करवाई गयी है, मेरे द्वारा उनसे मेरे खाते की स्थिति एवं प्रॉफिट के भुगतान तथा हिसाब करने बाबत् कई बार सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा लगातार जल्दी भुगतान करने के आश्वासन दिए गए एवं कुछ समय बाद उन्होंने मेरे फोन कॉल उठाने बंद कर दिए एवं व्हाट्सप्प पर भी उत्तर देना बंद कर दिया। जिससे लगा कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गयी है। ।
ईश्वरचन्द्र पारीक नि.पु थानाधिकारी चौहाबोर्ड के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम द्वारा मानवीय आसुचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कड़ी से कडी जोडते हुऐ प्रकरण मे धोखाधडी की राशि ट्रान्सफर कर आहरित करने में इस्तेमाल खाता के खाता धारक मुलजिम चावडा विशाल को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
आरोपी द्वारा शेयर बाजार मे ट्रेडिंग कर इन्वेट राशि को दुगुना-तिगुना करने का झांसा देकर प्रार्थी को ट्रेडिशनल अकाउण्ट खुलावाकर रूपये जमा करवाकर अपने फर्जी बैंक खातो मे राशि आहरित कर नकद रूपये निकालकर धोखाधडी करना वगैरा ।
गिरफतार मुलजिम - चावडा विशाल पुत्र श्री मनोज भाई जाति हिन्दुवणकर उम्र 26 साल निवासी 13-296 परिक्षितलाल नगर गंगनाथ सोसाईटी के पास बहरामपुर पुलिस थाना दानी लिमडा जिला अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला है
4
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 03, 2025 17:15:08Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले में आज एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही के अन्तर्गत लगातार अपराध करने वाले अपराधियों, सक्रिय हिस्ट्रीशीटर, अवैध हथियार, अवैध शराब, वारंटियों व अवांछित गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए धौलपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया|
इस अभियान के अन्तर्गत सभी थानों पर विशेष टीमे गठित कर अलग अलग स्थानों पर दबिशें दी गई
इस अभियान में करीब 222 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 54 टीमों ने कार्रवाई में भाग लेकर 297 स्थानों पर दबिश देकर 74 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है
हिस्ट्रीशीटरो के ठिकानों पर दी औचिक रेड:
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में अल सुबह से ही पुलिस की विभिन्न टीमों ने विशेष रणनीति बनाकर जिले के 93 हिस्ट्रीशीटरो के ठिकानों पर अचानक दबिश देकर उनकी अपराधों के सम्बन्ध में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता के सम्बन्ध में पूरी जानकारी की गई, उनके मोबाइल आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चैक किया गया, इस दौरान संदिग्ध पाये जाने पर 14 हिस्ट्रीशीटरो के खिलाफ इंसदादी कार्रवाई भी गई है|
इसके साथ ही इस अभियान में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के अन्तर्गत लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले करीब 150 व्यक्तियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनकी गतिविधियों को चैक किया जिसमें से भी 20 के विरुद्ध इंसदादी कार्रवाई की गई है
वही अवैध शराब की धरपकड़ में 07 प्रकरण दर्ज कर 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 427 पव्वे किए जब्त
वही अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार की कार्रवाई में पुलिस थाना कंचनपुर द्वारा अपराधी भगवानदास पुत्र श्रीचंद जाति कुशवाह निवासी कांसपुरा को अवैध हथियार 1 अवैध सिंगलशाट राइफल 315 बोर व 1 अवैध टोपीदार बंदूक व थाना मनियां पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी कट्टा 315 बोर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है|
4
Report
Sumerpur, Rajasthan:
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा रविवार को गांव बिठूड़ा पीरान पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समिति से सेवानिवृत्त हुए जब्बर सिंह को माला और राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान मेवाड़ा ने जब्बर सिंह के लंबे सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को सराहा और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
6
Report
GSGovind Soni
FollowAug 03, 2025 17:02:34Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले की सारंगपुर पुलिस ने ट्रक कटिंग गिरोह का किया पर्दाफाश
तीन जिलों के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन, दो कार, चार मोटरसाइकिल, 37 कपड़ों के बंडल, आठ टीवी, दो वाशिंग मशीन, एक साउंड बॉक्स सहित कुल 30 लाख 15000 की मशरूका बरामद
राजगढ़ जिले की सारंगपुर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 52 पर ट्रक कटिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। जिसका खुलासा रविवार को सारंगपुर पुलिस के द्वारा प्रेस वार्ता कर किया गया। इस दौरान पुलिस ने देवास शाजापुर और राजगढ़ के तीन जिलों के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन, दो कार, चार मोटरसाइकिल, 37 कपड़ों के बंडल, आठ टीवी, दो वाशिंग मशीन, एक साउंड बॉक्स सहित कुल 30 लाख 15000 की मशरूका बरामद की है।
बाइट
अमित कुमार तोलानी, पुलिस
8
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 03, 2025 17:02:18Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में ट्रक के भीतर अंडे के बीच में छुपा मिला लाखों का शराब,स्कैनर मशीन से भी नहीं पकड़ाई शराब की खेप तो उत्पाद पुलिस ने अंडों के बीच खोजने लगी शराब की बड़ी खेप तो अंडो के काटून के बिच मिला शराब की काटुन,मौके से चालक खलासी हुआ फरार,अब उत्पाद पुलिस कारोबारी की तलाश में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर मुखवीर की सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक के अंदर अंडों के बीच में छुपा कर लाई गई विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.हालांकि इस कार्रवाई के दौरान ट्रक का चालक और खलासी छापेमारी के पूर्व फरार हो गया है और अब उत्पाद पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में जुट गई है. चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर लाई गई थी शराब की यह खेप, लेकिन अनलोड करने के पहले ही उत्पाद पुलिस ने जप्त कर लिया है.दो दिन पूर्व भी उत्पाद पुलिस ने दो ट्रकों से करीब एक करोड़ की शराब की खेप को पकड़ा था.
दरअसल उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को मुखविर से सुचना मिली थी कि जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे पर विदेशी शराब से भरी ट्रक खड़ी है.उसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को स्कैनर मशीन से जांच की लेकिन स्कैनर मशीन से जांच के दौरान शराब की पुष्टि नहीं हो रही थी.उसके बाद एक बार फिर से उत्पाद पुलिस बारीकी से जांच की तो ट्रक के अंदर चारों तरफ से अंडा का कार्टून रखा हुआ था और उसके बीच में विदेशी शराब की कार्टून को छुपा के रखी गई थी.इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जप्त कर अपने साथ उत्पाद थाने पर लाई है और अब ट्रक में रखी गई शराब का मिलान कराया तो 140 कार्टून शराब बरामद की गई जिसकी कीमत 20 लाख से ऊपर बताई गई है,हालांकि उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई की भनक ट्रक चालक और कारोबारी को लग गई थी जिस कारण मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.जब शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी.
पूरे मामले पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र के होटल के समीप से ट्रक को जप्त किया गया है. जिस ट्रक के अंदर अंडों के बीच विदेशी शराब की खेप को छुपा कर रखी गई थी.हालांकि कार्रवाई के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल शराब कारोबारी के बारे में पता लगाया जा रहा है.
WT - मौके से पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग
*इनपुट - मणितोष कुमार*
7
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 03, 2025 17:01:17Bhiwani, Haryana:
बाइट : दीपेन्द्र हुड्डा रोहतक सांसद कांग्रेस
भिवानी के बवानी खेड़ा के गांव धनाना, तालु, पुर, सिवाड़ा, मुंढाल शाम को पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा
जलभराव के बहाने सरकार व सीएम की खिंचाई कर गए सांसद दीपेन्द्र
भिवानी ज़िला के कई गाँवों में जलभराव का निरीक्षण करने पहुँचे थे दीपेन्द्र
कहा, भिवानी में बाढ़ जैसे हालात, पर जिला के मंत्री, सासंद व विधायक दौरा करने भी नहीं आते
ये भाजपा सरकार किसान, गरीब व मज़दूर विरोधी है
इस बर्बाद फसल के बाद गेहू की बिजाई भी होना असंभव है
सरकार किसानों को 50 हजार रू प्रति एकड़ इस व अगली, दो फसलों का मुआवजा दे
हमारे सांसद लोकसभा व विधानसभा विधानसभा में किसानों की आवाज़ उठाएँगे
भाजपा बड़ी बड़ी बातें करने व मार्केटिंग कर खुद का गुणगान करने वाली सरकार
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर दीपेन्द्र का बड़ा हमला
हत्या, फिरौती व महिला उत्पीड़न में हरियाणा देश में नंबर वन हो चुका है
खुद सरकार द्वारा गठित STF चीफ ने कहा हरियाणा में 80 गैंग सक्रिय
कोई अधिकारी
कोई अधिकारी CM को सिरियस नहीं लेता
सभी को पता है इनका (CM) का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में किसी के पास है
इसलिए व्यस्था बिगड़ रही है और हरियाणा के लोग भुगत रहे है।
भिवानी ज़िला के जलभराव वाले गाँवों में निरीक्षण करने पहुँचे कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार व सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भिवानी में बाढ़ जैसे हालात हैं, पर भिवानी की मंत्री, सांसद या विधायक को कोई चिंता नहीं। उन्होंने हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सीएम की कमजोरी को ज़िम्मेदार ठहराया।
इस साल भिवानी जिला के बवानीखेड़ा हलके के अधिकतर गाँवों में बार बार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसको लेकर कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा सासंद जयप्रकाश के साथ धनाना, तालु, पुर, सिवाड़ा, मुंढाल आदी गाँवों में पहुँचे। उन्होंने यहां जलभराव से पीड़ित किसानों से मुलाकात भी की। इसके बाद जलभराव व बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सीएम व सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सबसे पहले कहा कि भिवानी जिला में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। पर यहां की सिंचाई मंत्री, सांसद या विधायक दौरा तक करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी कहते हैं कि बाढ़ तो अमेरिका में भी आती है। जो उनके राहत देने वाले कर्तृत्व को भुलाता है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये फसल बर्बाद हो गई है और गेहूँ की बिजाई भी संभव नहीं। ऐसे में सरकार को इस और अगली फसल के नुकसान का प्रति एकड़ 50-50 हजार रुपए मुआवजा देना चाहिए।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खेतों के साथ कई गाँवों के घरों व स्कूलों तक में पानी भर गया है। पर ये सरकार किसान, मज़दूर व ग्रामीण विरोधी है। उन्होंने कहा कि मैं और सांसद जयप्रकाश किसानों की ये मांग लोकसभा व हमारे विधायक विधानसभा में उठाएँगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा द्वारा किसान हित में काम करने के दावे के सवाल पर आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार बड़ी बड़ी बातें करने व मार्केटिंग कर खुद का गुणगान करने वाली सरकार है।
वहीं हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर दीपेन्द्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी को घेरा और कहा कि खुद सरकार द्वारा गठित STF चीफ ने कहा है कि हरियाणा में 80 गैंग सक्रिय हैं जो विदेश या जेल से संगठित अपराध चलाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब हरियाणा हत्या, फिरौती व महिला उत्पीड़न में देश में नंबर वन हो चुका है। दीपेन्द्र यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी को कोई अधिकार सिरियस नहीं लेता। क्योंकि सभी को पता है कि इनका रिमोट कंट्रोल दिल्ली में किसी के पास है और इसका ख़ामियाज़ा हरियाणा की जनता भुगत रही है।
जलभराव के बहाने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सीएम व सरकार को घेरा है। ऐसे में देखना होगा कि दीपेंद्र के दौरे से किसानों को कितनी राहत मिलती है और उनके आरोपों पर भाजपा कब और क्या पलटवार करती है।
6
Report