झारखंड मानसून सत्र: विपक्ष की रणनीति, सरकार का जवाब!
झारखंड में एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र को लेकर बयानबाजी जारी है, विपक्ष जहां सत्र को छोटा बताते हुए मुद्दों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है तो वहीं सत्ताधारी दल विरोधियों को मुद्दाविहीन बता रहे हैं। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरु होकर 7 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, अभी जो मानसून सत्र आने वाला है , इसकी कार्यविधि बहुत कम है । हमारे दल का जो एजेंडा रहेगा इस राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा रहेगा। कानून व्यवस्था की सबसे गंदी स्थिति है राज्य में, माफियागिरी है, सरकारी संसाधनों का जो दुरुपयोग हो रहा है उस पर फोकस रहेगा। जमीन के मामले में राज्य में सबसे ज्यादा घटनाएं घट रही है ।मैया सम्मान में लोगों के नाम क्यों काटे जा रहे हैं ये सब सवाल रहेगी बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू मानसून सत्र को लेकर बीजेपी मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक ने कहा, बीजेपी झारखंड की जन भावनाओं के अनुकूल लगातार चाहे सदन में हो या सड़क पर हम आवाज उठाते रहते हैं। जनता की आवाज ही बीजेपी आवाज बनती है। बजट सत्र ने भी बीजेपी ने राज्य के मुद्दों को उठाया और अभी जो मानसून सत्र आने वाला है ,उसमें भी भले ही कम दिन का सत्र है पर पूरी तत्परता और ईमानदारी से राज्य के ज्वलंत मुद्दे चाहे विधि व्यवस्था का मुद्दा हो , वादाखिलाफी का मुद्दा हो , राज्य सरकार के घोषणा पर से जुड़े सारे मुद्दे उठाएंगे। बाइट ... शिवपूजन पाठन, झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी मानसून सत्र को लेकर विरोधियों के सवाल पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, विपक्ष के द्वारा राज्य सरकार को मानसून सत्र में घेरने की बात मात्र एक औपचारिकता है। जिन मुद्दों पर पिछले कार्यकाल में बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष ने चुप रखने का काम किया आज सरकार उन्हीं मुद्दों के साथ जनता के बीच में है और उनका कार्य कर रही है। बीजेपी और सम्पूर्ण विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है , कोई नेता नहीं है। विपक्ष के द्वारा जो भी मुद्दे लाए जाएंगे सरकार उनका जवाब देगी। हम सामना करते हैं भागते नहीं। बाइट ... डॉ.तनुज खत्री, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य एफ वी ओ झारखंड में शुरु होने वाले मानसून सत्र को लेकर सियासी दल सदन में एक दूसरे को घेरने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। विपक्ष जहां मुद्दों की फेहरिस्त के साथ तैयार है वहीं सत्ता पक्ष विरोधियों को मुद्दा विहीन बता रहे हैं रांची से धीरज ठाकुर की रिपोर्ट
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|