Back
झारखंड के देवता शिबू सोरेन का निधन, शोक की लहर
NMNitesh Mishra
Aug 05, 2025 12:04:00
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन दिल्ली अस्पताल में सोमवार की सुबह हो गया।शिबू सोरेन के निधन से झारखंड सहित धनबाद कोयलांचल में शोक की लहर है।धनबाद से शिबू सोरेन का गहरा नाता रहा है।टुंडी प्रखण्ड के पोखरिया से संघर्ष के दिनों में आंदोलन का आगाज किया था।महाजनों द्वारा आदिवासियों किसानों का शोषण किया जाता था।जमीन हड़प लिया जाता था।विरोध करने पर गोलियां बरसाई जाती थी।ऐसे समय मे शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के खिलाफ उलगुलान छेड़ लोगो को साथ लेकर महाजनी प्रथा से छुटकारा दिलाया था।पोखरिया में आश्रम बना आंदोलन की रणनीति बनाया करते थे।
शिबू सोरेन के निधन से आंदोलन के समय साथ रहे उनके साथी समर्थकों में शोक है।सभी निधन से दुःखी है।
वही आंदोलन के समय साथ रहे उनके साथी रसोइया कहते है कि उनके कारण महाजनों के शोषण से मुक्ति मिली।शिबू सोरेन को उरद का दाल, मुनगा का साग बहुत पसंद था।आंदोलन के समय घरों से चावल चंदा करते थे।दुमका,जामताड़ा गिरिडीह से लोग पोखिरिया आश्रम आते थे।शिबू सोरेन इस क्षेत्र के लिये देवता है।शिबू सोरेन पोखरिया के कण कण में है।झारखण्ड शब्द का मतलब शिबू सोरेन है।
बाइट -- ननकू मुर्मू(शिबू सोरेन रसोइया)चश्मा पहने हुए
बाइट -- सरजू किस्कू(शिबू सोरेन आंदोलन साथी)वाइट बनियान में
बाइट -- रामेश्वर बास्की(शिबू सोरेन आंदोलन साथी,पुत्र)आसमानी शर्ट में
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPrakash Pandey
FollowAug 06, 2025 05:49:27Mau, Uttar Pradesh:
PDA की पाठशाला करने पर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पर दर्ज हुआ मुकदमा
खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
अखिलेश भारती है समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के जिला अध्यक्ष
सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया शिक्षा विभाग
जिलाधिकारी के आदेश पर देर रात में शहर कोतवाली में खंड शिक्षा अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने मीडिया को दी जानकारी
समाजवादी पार्टी की टोपी पहनकर व PDA की पाठशाला लिखकर बच्चों को पढा रहा था जिला अध्यक्ष
मुकदमा दर्ज होने पर जिले में मचा हड़कंप
एक घर की छत पर पढाते हुए फोटो और वीडियो हुआ है वायरल
बाइट संतोष उपाध्याय बेसिक शिक्षा अधिकारी
1
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 06, 2025 05:48:26Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
नगर पालिका की लापरवाही से शहरवासियों के साथ ही बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रहा भारी, कूड़े के ढेर से प्रतिबंधित पॉलीथीन को खा रहे बेजुबान, नगर पालिका कुंडली मारे मौन।
Anchor :- प्रदेश सरकार जहां जानवरों खासकर गायों व नंदिनी के सुरक्षा और संरक्षण के लिए कई तरह के प्रयास कर रही हैं। वहीं आजमगढ़ जिले में नगर पालिका परिषद की घोर लापरवाही शहरवासियों के साथ ही बेजुबान जानवरों पर भी भारी पड़ रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिन्हें न तो समय पर उठाया जा रहा है और न ही वहां किसी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। नगर पालिका द्वारा साफ सफाई को लेकर रैंकिंग इसीलिए बढ़ नहीं पा रही है। वहीं इस लापरवाही का खामियाज़ा अब छुट्टा पशुओं को भुगतना पड़ रहा है, जो इन कूड़े के ढेरों से प्लास्टिक और हानिकारक सामग्री खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और कई बार उनकी मौत भी हो जा रही है।
V.O. :- ऐसी ही एक तस्वीर आजमगढ़ जिले के नगर क्षेत्र में रैदोपुर, देवी जी मंदिर के पास की है, जहां सड़क किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कई गांये फेके गए कूड़े में बिखरे पॉलीथिन को अपना निवाला बना रही हैं। इसके लिए नगर पालिका कितना जिम्मेदार है इसको कैसे तय किया जायेगा, हाँ इसका प्रभाव आम जन मानस या बेजुबान पशुओं पर साफ़ दिखाई दे रहा है। वहीं बरसात में यह कचरा नालियों में बहकर गंदगी और जलजमाव की समस्या को और बढ़ा भी रहा है। हैरानी की बात यह है कि पहले यहां एक बड़ी डस्टबिन थी, जिसे नगरपालिका के कर्मचारियों ने हटा दिया। उसके बाद से कूड़ा खुले में ही सड़क किनारे फेंका जा रहा है। स्थानीय लोग नगर पालिका के इस रवैये से परेशान है। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का यह भी कहना कि शहर की सफाई व्यवस्था कागजों तक ही सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट है। स्थानीय राहगीर ने बताया कि सरासर यह नगर पालिका की गलती है। 15 दिन पहले यहां डस्टबिन हुआ करता था। जहां 2-3 दिन में आते थे नगर पालिका वाले उसको उठाकर साफ कर देते थे, लेकिन 10-15 दिन से डस्टबिन गायब है। स्थानीय लोकल लोग कहां जाएंगे कूड़ा फेंकने? जब डस्टबिन नहीं मिलेगा तो वहीं फेंक कर चले जाएंगे। रोड पर कूड़ा पड़ा रहता है, जिससे छुट्टा पशु प्लास्टिक खाते हैं। यह उनके लिए नुकसानदायक है। स्थानीय निवासी सुनील दत्त ने कहा कि यह तो पूरी तरह से सफाई अभियान को पलीता लगा रहा है। नगर पालिका इसमें जितनी दोषी है उतने ही दोषी यहाँ के निवासी भी हैं जो खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं। संपूर्ण स्वच्छता अभियान पूरे देश में चल रहा है और हमारी नगर पालिका फिसड्डी बनती जा रही है। कूड़े के ढेर से जानवर प्लास्टिक खा रहे हैं, यह उनके जीवन के साथ सरासर अन्याय है। वहीं स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हर घर से सड़ा गला सामान आता है। पहले यहां बड़ी सी डस्टबिन थी, जिसे नगर पालिका उठा ले गई, कहां रख दिया पता नहीं। जब से डस्टबिन नहीं है, कूड़ा बाहर फेंका जाता है। जानवर खाते हैं, स्मार्ट बाजार से भी कूड़ा आता है। बंदर भी कूड़ा फैलाते हैं। गाय प्लास्टिक खा जाती है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। नगर पालिका की जेसीबी आती है, लेकिन फिर उन्हीं के कर्मचारी कूड़ा यहीं फेंकते हैं, दिनभर बदबू रहती है। यह नगर पालिका की लापरवाही है और वह इसके लिए दोषी है।
Bite :- 1. राहुल, स्थानीय राहगीर
2. सुनील दत्त, स्थानीय निवासी
3. सुभाष चंद्र चौरसिया, स्थानीय दुकानदार
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 06, 2025 05:48:19Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--पानी मे डूबा सरकारी अस्पताल
रिपोर्ट-राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर -पहाड़ों व मैदानी इलाकों में कई दिन से हो रही आफत की मूसलाधार बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो चला है गंगा व नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने से बिजनौर के कई गांव की गली गलियारों शहरों में सड़के तालाब में तब्दील नजर आ रही है और इतना ही नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई कई फीट पानी जमा होने से सरकारी कीमती दवाएं व उपकरण बारिश के पानी की चपेट में आ गई हैं ।
वीओ 1-ये तस्वीरें हैं बिजनौर के अलग-अलग जगह की जहां पर तीन दिन से पहाड़ों व मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं बारिश के पानी के आगे कच्ची छत हो या फिर पक्के मकान के लिंटर ही क्यों ना हो जमीदोंज हो रहे हैं ।मौतों का आंकड़ा आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ रहा है साथ ही मुसीबत बढ़ना भी लाजमी है ।खेत खलियान से लेकर सड़को, घरों में बारिश के पानी ने लोगों को रुलाने पर मजबूर कर दिया है ।अगर यूं ही आसमानी आफत की बारिश बरसती रही तो बाढ़ का भयावह विकराल रूप धारण करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
बाईट-सरकारी चिकित्सक,CHC ,अफजलगढ़
बाइट --डॉ आदित्य सर्जन
बाइट --लक्ष्मण सिंह रावत, CHC कर्मचारी
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 06, 2025 05:47:55Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी अनुमंडल प्रशासन के द्वारा त्योहारो से पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। डेहरी के मुख्य बाजार, पाली रोड, स्टेशन रोड, थाना चौक, अंबेडकर चौक आदि को जाम से मुक्त करने के लिए यह विशेष टीम का गठन किया गया है। एसडीएम निलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का काम करेगी। साथ ही फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की समस्याओं को देखते हुए उनके लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। फुटपाथ की दुकानदारों को परेशानी नहीं हो तथा शहर भी अतिक्रमण मुक्त हो जाए। इस तरह अभियान पर काम शुरू किया जाएगा। डेहरी के एसडीएम निलेश कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर लगातार बैठक किया जा रहा है और बैठक से निकले मुद्दों को अमल में लाने के लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतुलेश झा, पुलिस उपअधीक्षक, यातायात डीएसपी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम डेहरी, अंचलाधिकारी संजय महतो, नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार, सहित अन्य लोगों को इस दल में शामिल किया गया है।
बाइट -- निलेश कुमार (एसडीएम) डेहरी, रोहतास।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowAug 06, 2025 05:47:38Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-6-8-25
Slug-Marrege
Anchor-दो बच्चों की मां ने रिश्ते के भांजे संग रचाई शादी। पति ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।
Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो बच्चों की मां का दिल अपने रिश्ते के भांजे के ऊपर आ गया। इस खबर ने रिश्तों की मर्यादा को तोड़ा ही नहीं बल्कि एक परिवार को बिखेर कर रख दिया। पीड़ित पति शिवम कुमार ने बताया कि 2014 में उनकी शादी हुई थी तथा उन्हें दो पुत्र 10 वर्षीय आकाश 8 वर्षीय ऋषि है। परिवार के भरण पोषण हेतु दिल्ली में मजदूरी करता था तथा उनकी पत्नी रघुनाथपुर में रहती थी।
Vo-इस बीच उनके बहनोई का भतीजा अंकित कुमार का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया धीरे-धीरे पूनम और अंकित की बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। कुछ दिन पहले ही वो दिल्ली से घर आया था। बीते चार दिनों पहले पूनम दोनों बच्चों के साथ अचानक गायब हो गई तथा अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया सोमवार की दिन रात पूनम ने उन्हें मोबाइल पर चौंकाने वाला फोटो भेजो जिसमें वह अंकित के साथ मंदिर में शादी करती नजर आई तथा बताया कि अंकित के साथ उसने विवाह कर लिया मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई ।
Report-Birendra banka
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 06, 2025 05:47:09Ganderbal, :
Anantnag, August 6, 2025:
In a commendable initiative aimed at promoting national integration and broadening the horizons of young minds, Anantnag Police today flagged off a group of 80 students for a Bharat Darshan tour. The students, hailing from various schools across district Anantnag, will visit prominent historical and cultural landmarks in Mumbai and Kolkata.
The flag-off ceremony was held with great enthusiasm at DPL Anantnag, where DIG SKR, Shri Javid Iqbal Matoo-IPS, along with SSP Anantnag Shri Amritpal Singh, graced the occasion and extended their best wishes to the students.
This educational tour, under the Civic Action Programme of Jammu and Kashmir Police, is designed to expose students to the diverse cultural heritage and development of the country. It provides an opportunity for the youth to learn about the history, culture, and progress of different regions, thereby fostering a sense of unity and national pride.
Speaking on the occasion, DIG SKR Shri Javid Iqbal Matoo emphasized the importance of such exposure visits in shaping the personality of young students and instilling in them values of discipline, confidence, and patriotism. SSP Anantnag also encouraged the students to make the most of this opportunity and return with enriching experiences and new perspectives.
Anantnag Police remains committed to engaging with the youth through such constructive initiatives and will continue to work towards their empowerment and development.
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 06, 2025 05:47:04Jammu, :
Breaking
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर में पेश आया सड़क हादसा , एक की मौत कई घायल,
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा पेश आया जब चिनेनी से उधमपुर जा रही एक मिनी बस खेरी इलाके में सड़क एक मिक्सचर वाहन से टकरा कर सड़क पर पलट गई,
इस दौरान मिनी बस में सवार कई यात्री घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई,
जैसे ही यह सड़क हादसा पेश आया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद सीआरपीएफ व ट्रैफिक पुलिस के जवान तुरंत मदद के लिए सामने आए और घायलों को बाहर निकाला
और जीएमसी उधमपुर पहुंचाया जहां डाक्टरों ने महिला को मृत लाया घोषित कर दिया !
वही कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा !
मगर बाद में इसे खोल दिया गया,
वही पुलिस ने भी इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !!
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 06, 2025 05:46:30Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- तीन माह से वेतन न मिलने पर आक्रोशित हुए सफाई कर्मी और गार्ड
- सिविल सर्जन कार्यालय के सामने कर्मियों ने किया हंगामा
- सिविल सर्जन कार्यालय के अंदर घुसे सभी कर्मी
- जोरदार नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
- जिला अस्पताल के सभी सफाई कर्मी एवं गार्ड ने काम बंद किया
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 05:46:14Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
*नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान*
*तहसीलदार ने नायब तहसीलदार के VIP ड्यूटी के विरोध पर बोले*
*VIP ड्यूटी से कलेक्टर को भी करे मुक्त*
VIP ड्यूटी की बात है सरकार को अलग से अधिकारी वीआईपी ड्यूटी के लिए नियुक्त करनी चाहिए
तहसीलदार की बात है पर कलेक्टर भी वीआईपी ड्यूटी पर लगे रहते हैं
कलेक्टर हो चाहे तहसीलदार हो या उन्हें राजस्व का काम दिया जाए या इसे और कुछ काम करना चाहते हैं तो स्पष्ट करें
*किसान की बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस उठे कि मुद्दा बोले सिंघार*
किसान बिजली को लेकर परेशान रहता है बिजली विभाग में ऐसे कई लाइनमैन है जो परेशान करते हैं क्या सरकार ऐसे लोगों की मॉनिटरिंग कैसे करेगी बिजली विभाग का बिल ज्यादा आ रहा है तो उसकी जवाबदारी होनी चाहिए
सरकार अपना राजकीय कोष भरना चाहती है किसान के साथ अन्याय हो रहा है जिसके चलते आज कांग्रेस पार्टी ने मुद्दा उठाया है
*भाजपा विधायक की खदानों पर पेनल्टी पर बोले*
सरकार के रॉयल्टी की हानि हो रही है तो कोई भी व्यक्ति हो कार्रवाई होना चाहिए
सरकार कभी वसूली नहीं करती बैक डोर से सेटलमेंट कर लेती है इसका हाल भी यही होगा
*राहुल गांधी के चीन के बयान पर बोले प्रियंका गांधी के बचाओ पर बोले*
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहना ठीक नहीं
राहुल गांधी ने जो कहा उनका संदर्भ अलग था
PM को देखना चाहिए देश के निर्यातक में जो ट्रेड वॉर चल रहा अमेरिका जिस तरीके से टैरिफ बढ़ा रहा उसे देखना चाहिए
क्या हम अमेरिका से डरते हैं
क्या कारण है अमेरिका लाखों डॉलर के हथियार पाकिस्तान को दे रहा
ट्रंप ने कई बार ट्वीट किया पूरे विश्व ने देखा पर प्रधानमंत्री ने कोई खंडन नहीं किया
पाकिस्तान के दो टुकड़े होते तो पाक अधिकृत कश्मीर हमारा होता
*पुलिस पर हो रहे हमले की रिपोर्ट पर बोले*
*पुलिस को दी सलाह*
पुलिस पर हमले हो रहे तो दोनों पक्ष को दे देखना चाहिए पुलिस की दबंगई और न्याय नहीं मिल रहा आम व्यक्ति को कारण है
पुलिस को भी विचार करना चाहिए की कैसे मित्रता और अपनापन रहे जनता से
बाइट.. उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 06, 2025 05:45:59Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली। गंगा की बाढ़ में सकलडीहा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नौघरा गांव में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है। इसी बीच मंगलवार की सुबह गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बाढ़ के पानी भरे खेत में एक साथ चार कोबरा दिखाई दिए, जिनमें से दो कोबरा आमने-सामने फन फैलाए एक-दूसरे पर फुफकारते नजर आए। बाकी दो कोबरा उनके आसपास ही मौजूद रहे। पास के ही एक घर में रहने वाली महिला ने इस घटना को अपनी आंखों से देखा और तुरंत अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के कारण जहरीले सांपों का खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में आना बढ़ गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 06, 2025 05:45:43Bhilwara, Rajasthan:
\BFOR KGR NEWS\B
\BFOR KGR NEWS\B
खबर
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
राज्य सरकार ने किया रक्षा बंधन पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ ने ने राजस्थान सरकार का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश विधि सलाहकार प्रभास चौधरी स्थानीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष तारा चस्ता इंद्र गुर्जर ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में 501 रुपए कार्यकर्ता सहायिकाओं को मिठाई के डिब्बा एवं एक-एक छाता रक्षाबंधन के त्यौहार के उपलक्ष में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को राजस्थान सरकार की ओर से दिया गया इसके लिए भारतीय मजदूर संघ से संबंध भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बाइट
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 06, 2025 05:45:36Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--धामपुर कालागढ़ मार्ग पर मरीज को लेने जा रही है एंबुलेंस पानी में फंसी। मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक पर आई थी ग्राम सरकडा़ चकराज मल से कॉल। ट्रैक्टर चालक गाड़ी को निकालने के लिए ले रहे हैं ₹500 का चार्ज। ट्रैक्टर चालक कर रहे हैं गाड़ी वालों से अवैध वसूली।इकड़ा नदी का का पानी आने से धामपुर के चारों ओर भरा पानी। लोगों के घरों में चार-चार फीट पानी है भरा हुआ। जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 06, 2025 05:45:28Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- आटा मिल मे हादसे से एक मजदूर की मौत
- आटा मशीन के फटने से पत्थर मजदूर के उपर गिरा
- मौके पर पहुंची पुलिस. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- आजमगढ़ निवासी 42 वर्षीय मुख्तार 15 सालो से मिल मे करता था काम
- मुख्तार की मौत की सुचना मिलने पर परिजनों मे मचा कोहराम
- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत इलाके की घटना.
Byte : परिजन
0
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 06, 2025 05:45:22Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा अंतर्जपदीय चोरों और प्रतापगढ़ पुलिस से मुठभेड़ हुई है,ताजा मामला फतनपुर थाना के छानापार नहर का है जहा बीती रात चेकिंग के दौरान चोरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर चोरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया,एक चोर सुरेन्द्र गुप्ता के पैर में गोली लगी है,जिसको इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,पुलिस ने इनके पास से चोरी की 5 बाइक,तमंचा ,कारतूस भी बरामद किया है,गिरफ्तार चोर प्रतापगढ़ शहर और अन्य जनपद में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे,जिसके बाद चोरी की बाइक को गांव इलाके में बेच दिया जाता था, बीती रात पुलिस चेकिंग कर रही थी,बाइक से तीन संदिग्ध आते हुए दिखाई पड़े,पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया,पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुरेन्द्र के पैर में गोली लगी जबकि अन्य दो हरिओम और अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया गया,
बाइट ---- विनय प्रभाकर साहनी (सीओ रानीगंज)
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowAug 06, 2025 05:45:15Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना इलाके में शारदा नदी के पुल पर महिला अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर लापता हो गई है। महिला ने बच्ची के पास पायल और 10 रुपए छोड़े है।आशंका जताई जा रही है कि महिला ने नदी में छलांग लगा कर तेज बहाव में बह गई है। बच्ची के सहारे पुलिस उसकी मां की पहचान में जुट गई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर लोगों से पुलिस ने बच्ची से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है । फिलहाल अभी तक लापता अज्ञात महिला की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है ।
0
Report