Back
साइबर अपराधियों का बड़ा खुलासा: 13 गिरफ्तार, करोड़ों का फ्रॉड!
PTPawan Tiwari
Aug 27, 2025 11:49:37
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जिले में साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए ललिया थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब तक कुल 13 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। जांच में यह पूरा गिरोह बड़े पैमाने पर ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और सट्टेबाजी एप के जरिए करोड़ों रुपये का साइबर फ्रॉड करने में लिप्त पाया गया है। पुलिस का दावा है कि यह नेटवर्क देश-विदेश तक फैला हुआ है और आरोपी क्रिप्टोकरेंसी के जरिए अवैध रूप से धन विदेश भेजते थे।
आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें एक असली नाम सौरभ कुमार से और दूसरा सौरभ सिंघानिया के नाम से है। मोबाइल की गहन जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। उसमें कई महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत, फोटो और वीडियो मिले हैं। यही नहीं, आरोपी ने पैसों के दम पर कई महिलाओं से समझौता-पत्र भी कराए थे, जिनमें यह लिखा था कि वे उसके खिलाफ किसी तरह की शिकायत नहीं करेंगी।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है। उसने बताया कि वह अपने साथियों—निर्मल, सस्पियर और अनिरुद्ध (जो पहले गिरफ्तार हो चुके हैं)—के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग एप फ्रॉड से जुड़े काम करता था। आरोपी फर्जी फर्मों के नाम से करंट अकाउंट खुलवाते थे जिनमें रोजाना लाखों रुपये का लेन-देन किया जाता था।उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके साथी व्हाट्सएप व टेलीग्राम एप के माध्यम से साइबर फ्रॉड से जुड़े एजेंटों से संपर्क करते थे। इन एजेंटों से प्राप्त धनराशि को शार्प पे, सुपर पे, ब्रो पे जैसे एप के जरिए सेटल किया जाता था। इन एप्स का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी और बेटिंग में किया जाता था। इस पूरे काम में गिरोह को 2 से 3 प्रतिशत कमीशन मिलता था।
बैंक खाते और क्रिप्टो का खेल
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आम जनता के सेविंग और करंट अकाउंट प्राप्त कर उनमें साइबर फ्रॉड से जुड़ा पैसा मंगाते थे। जब किसी खाते पर शिकायत दर्ज होती या बैंक द्वारा उसे फ्रीज कर दिया जाता, तो आरोपी तुरंत नया खाता खोज लेते और उसी तरीके से साइबर अपराध जारी रखते।सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि गिरोह क्रिप्टोकरेंसी के जरिए देश-विदेश में बैठे साइबर ठगों को पैसे पहुंचाता था। बाइनेंस व अन्य क्रिप्टो वॉलेट के जरिए रुपये को डॉलर और अन्य करेंसी में बदलकर विदेश भेजा जाता था। आरोपी सौरभ पर आरोप है कि उसने सस्पियर की बाइनेंस आईडी से अपनी आईडी पर कई बार लेन-देन किया है।
महिलाओं के शोषण का आरोप
पुलिस को आरोपी के मोबाइल से बरामद डेटा ने एक और चौंकाने वाला पहलू उजागर किया है। सौरभ न केवल आर्थिक अपराध में लिप्त था, बल्कि महिलाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण भी करता था। मोबाइल में कई महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत, वीडियो और फोटो मिले हैं। इसके अलावा, वह महिलाओं पर शादी का दबाव डालता था और न मानने पर धमकाता था। पुलिस को मोबाइल से ऐसे समझौता-पत्र भी मिले हैं जिनमें महिलाओं को यह लिखकर देना पड़ा कि वे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगी।
पुलिस की अगली कार्रवाई
बलरामपुर पुलिस अब आरोपी से बरामद फर्जी दस्तावेज, मोबाइल चैट और क्रिप्टो लेन-देन के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधियों का यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम कर रहा था। यह न केवल लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहा था, बल्कि सरकार को मिलने वाले टैक्स से भी वंचित कर रहा था। पुलिस लगातार इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लिंक, कॉल या लेन-देन में फंसने से पहले सावधानी बरतें।
बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 27, 2025 17:01:52Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
गृहमंत्री अमित शाह से की कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने मुलाकात,
गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान गणेश की प्रतिमा की शाह को भेंट,
मुलाकात के दौरान राजस्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा,
भजनलाल सरकार के गुड गवर्नेंस को लेकर भी शाह दिखे संतुष्ट,
एकदिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत की थी मुलाकात,
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के भी कई नवाचारों को शाह की समक्ष रखा मंत्री गहलोत ।
2
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 27, 2025 17:01:40Gulmarg, :
Handwara,
In a significant success against anti-national elements, Handwara Police’s Special Operations Group (SOG) has recovered an cache of arms, ammunition, and other incriminating material from Bhuvan Forest, Rajwar.
During a search operation in the forest area, the team unearthed the following items which had been buried underground:
1. UBGL Grenades – 22
2. UBGL – 01
3. AK-47 Rounds – 15
4. Black powdered substance (suspected explosive) – approx. ½ Kg
5. Pencil Cells
6. Gas Cylinder – 01
7. Gas Chulla – 01
8. Tawa – 01
9. Tarpaulins – 03
10. Groceries (sugar, oil, salt, dry milk, turmeric)
11. Shoes – 01 pair
12. Utensils
13. Weapon Cleaning Oil – approx. ½ litre
The recovery of arms, ammunition, and other logistical items is a major blow to the nefarious designs of terrorists and their supporters. The timely recovery has averted possible terror activities in the area.
Handwara Police is committed to ensuring peace and stability in the region and continues its efforts to track down elements attempting to disturb harmony.
2
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 27, 2025 17:01:27Chhattisgarh:
स्लग : खून का रिश्ता निकला खौफनाक,,चाचा के बेटे का किया अपहरण,,10 लाख की फिरौती मांगने से पहले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,,,
एंकर : जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव से सोमवार शाम लापता हुए 9 वर्षीय मासूम सम्राट टंडन को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र से बच्चे को सुरक्षित छुड़ाया गया है। इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।पुलिस जांच में जो सच सामने आया, वह बेहद चौंकाने वाला है। अपहरण की इस साजिश के पीछे कोई और नहीं बल्कि बच्चे का ही चचेरा भाई राहुल टंडन निकला अपने ही चाचा के बेटे को किया अपहरण उसके साथ दो साथी प्रशांत मैना और उमेश दिवाकर भी इस षड्यंत्र में शामिल थे।जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पुराने जमीन बंटवारे की रंजिश और पैसे की लालच में मासूम का अपहरण करने की योजना बनाई थी। घटना से करीब 5 दिन पहले ही मासूम को किडनैप करने का प्लान बनाया गया था। सोमवार को मौका पाकर राहुल ने अपने ही छोटे भाई सम्राट को बहलाकर वाहन में बैठाया और साथियों की मदद से उसे लेकर चला गया।साजिश के तहत आरोपियों ने बच्चे के परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग करने की योजना बनाई थी, लेकिन जांजगीर पुलिस और साइबर टीम की सक्रियता से उनकी चाल नाकाम हो गई। पुलिस ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हजारों मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच कर अपहरणकर्ताओं का सुराग निकाला।आरोपियों से अपहरण में प्रयुक्त दो टेप्पो ट्रेक्स और एक गामा तूफान वाहन जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
राहुल टंडन पिता शिवचरण टंडन, उम्र 25 वर्ष, निवासी लगरा
प्रशांत कुमार मैना पिता अभिमन्यु मैना, उम्र 19 वर्ष, निवासी खपरी
उमेश दिवाकर उर्फ ननकी पिता संतू दिवाकर, उम्र 19 वर्ष, निवासी खपरी,,,
मां-बाप के लिए बुरे सपने जैसे गुज़रे 48 घंटे सम्राट के लापता होने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। मां की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पिता ने हर पल बेटे की सलामती की दुआ की। पूरा गांव बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा था।आख़िरकार जांजगीर पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने न केवल परिवार को राहत दी, बल्कि समाज को यह भी संदेश दिया कि अपराध कितना भी संगीन क्यों न हो, कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
बाइट : उमेश कश्यप एडिशनल एसपी जहांगीर चांपा,,,
बाइक : अपहृत बालक सम्राट का मां,,,
3
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 27, 2025 17:01:03Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिले मे श्रद्धांलुओं ने विधवत पूजा अर्चना कर धूमधाम से गणपति बप्पा कि स्थापना कि,किसी ने इकोफ्रेंडली मिट्टी के तो किसी ने गोबर से निर्मित गजानन कि स्थापना कि,श्रद्धांलु बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि सनातन संस्कृति के अनुसार हमे गोबर से निर्मित भगवान गणेश जी की मूर्ति ही स्थापित करनी चाही,जिसका धार्मिक और वैज्ञानिक रूप से गहरा महत्व है।वही गृहणी रशवी कहती है कि विसर्जन तक हर रोज गणपति कि विधिवत रूप से पूजा अर्चना कि जाएगी और गणपति के पसंद कि वस्तुओं से उनका भोग लगाया जाएगा
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 27, 2025 17:00:38Chaka, :
भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में बाढ़ पर त्वरित प्रतिक्रिया दी
उत्तरी पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना का त्वरित बाढ़ राहत अभियान
जम्मू-कश्मीर क्षेत्र और उत्तरी पंजाब में लगातार बारिश के कारण बढ़ते जल स्तर और विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर भारतीय वायु सेना ने व्यापक राहत और बचाव अभियान शुरू किया।
एक भारतीय वायुसेना अधिकारी ने कहा, "भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर बेड़े की त्वरित तैनाती: उत्तरी क्षेत्र में निकटवर्ती ठिकानों से पाँच एमआई-17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर को तुरंत सेवा में लगाया गया, जिससे अधिकतम बचाव क्षमता और परिचालन पहुँच सुनिश्चित हुई। बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त हेलीकॉप्टर स्टैंडबाय पर हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "राहत और बचाव सामग्री से लदा एक भारतीय वायुसेना का सी-130 परिवहन विमान, एनडीआरएफ की एक टीम के साथ, क्षेत्र में चल रहे बचाव कार्यों के लिए आवश्यक आपूर्ति और प्रशिक्षित कर्मियों को उपलब्ध कराने हेतु जम्मू और चिनाब घाटी पहुँच गया है। बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए अतिरिक्त परिवहन विमान स्टैंडबाय पर हैं।"
अधिकारी ने आगे कहा, "जम्मू के अखनूर क्षेत्र में हमारे समन्वय और दक्षता ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 12 सेना के जवानों और 11 बीएसएफ कर्मियों, जिनमें 3 बीएसएफ महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं, को सुरक्षित निकाला।"
उन्होंने आगे कहा कि, "पंजाब के पठानकोट क्षेत्र में, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बाढ़ प्रभावित 46 फंसे हुए नागरिकों को सफलतापूर्वक निकाला। इसके अलावा, स्थानीय समुदायों की सहायता के लिए 750 किलोग्राम से अधिक आवश्यक राहत सामग्री हवाई मार्ग से गिराई गई।"
डेरा बाबा नानक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण अभियान के तहत, 38 सैन्य कर्मियों और 10 बीएसएफ कर्मियों को गंभीर रूप से प्रभावित डेरा बाबा नानक क्षेत्र से ऊपर उठाकर बचाया गया, जो खतरनाक परिस्थितियों में भी भारतीय वायुसेना की त्वरित प्रतिक्रिया और पेशेवर रवैये को दर्शाता है। प्रभावित कर्मियों को बचाने के लिए अतिरिक्त अभियान जारी हैं।
सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारियों के साथ घनिष्ठ सहयोग में भारतीय वायुसेना की त्वरित कार्रवाई ने अनगिनत लोगों की जान बचाने और सबसे अधिक प्रभावित लोगों तक राहत पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिकारी ने कहा।
उन्नत वायु संसाधनों और अत्यधिक कुशल कर्मचारियों की तैनाती ने चरम मौसम के बीच त्वरित, सुरक्षित निकासी और सहायता का कुशल वितरण सुनिश्चित किया। अधिकारी ने आगे कहा।
स्थिति के अनुसार भारतीय वायुसेना आगे के अभियानों को अंजाम देने के लिए तैयार है, जिससे किसी भी उभरती स्थिति से निपटने के लिए उसकी तत्परता की पुष्टि होती है। अधिकारी ने कहा।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 27, 2025 17:00:19Kurukshetra, Haryana:
ब्रेकिंग
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मनचलों लड़कों की वीडियो वायरल जो स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल बस के आगे पीछे बुलेट के पटाखे बजाते हैं और बच्चियों को तंग करते हैं यह वीडियो कुरुक्षेत्र रोड की है और इसके अलावा पिहोवा के सभी स्कूलों के आसपास ऐसी घटना देखी जा सकती है हर रोज
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 27, 2025 17:00:07Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से बड़ी खबर
शातिर चोर चढ़ा जनता के हत्थे,
नया शहर थाना इलाके में घर में की चोरी की वारदात की कोशिश,
लोगो ने की चोर की जमकर धुनाई,
चोर से मिली एक अवैध पिस्टल और बाइक भी,
चोर श्रवण उर्फ पेनिया सांसी पीपल जोधपुर का रहने वाला,
हालांकि पुलिस ने चोर को पकड़ किया पूरे मामले का खुलासा,
चोर पर है चोरी के 27 मुकदमे,
नया शहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी और टीम की तत्परता से हुआ खुलासा,
नागौर और रामदेवरा के बाद बीकानेर में चोरी की वारदात को देने वाला था अंजाम
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 27, 2025 16:45:18Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor ____ बेतिया से बड़ी खबर है डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है जिला से 21 व्यक्तियों को थाना बदर किया गया है विधानसभा चुनाव को ले जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बड़ी कार्यवाही की है विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने की तैयारी में डीएम ने कड़े कदम उठाए है जिन 21 व्यक्तियों को थाना बदर किया गया है वो चुनाव के दौरान शांति एवम कानून व्यवस्था को भंग कर सकते है शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका में इन सभी 21 व्यक्तियों को थाना बदर किया गया है बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया है चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था सर्वोपरि है किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है
3
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 27, 2025 16:45:06DMC, Chandigarh:
हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने बताया कि मेवात कैडर में पी.आर.टी. (जे.बीटी.) शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु 1456 पदों के लिए मांग-पत्र 24 जुलाई को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला को भेजा गया । इस भर्ती पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ द्वारा रोक लगा दी गई है। अतः जैसे ही उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती से रोक हटा दी जाती है तो भर्ती प्रक्रिया पर आगामी कार्यवाही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाएगी।
मंत्री आज हरियाणा विधान सभा मानसून सत्र में विधायक श्री कुलदीप वत्स द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
5
Report
ADArjun Devda
FollowAug 27, 2025 16:31:19Harda, Madhya Pradesh:
हरदा के भिरंगी गेट के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा दो लोगों की मौत अन्य लोग घायल,जिला अस्पताल में उपचार जारी,छीपाबड़ थाना का मामला, बारिश के चलते हादसा हुआ है दो की घटनास्थल ही मौत,, कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत
खिरकिया बिरंगी रेलवे स्टेशन के पास कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें दो लोग काशीराम राजपूत काका मंसाराम सेन निवासी सारंगपुर की मौके पर मौत हो गई है पुलिस ने मर्ग कायम किया,
4
Report
ADArjun Devda
FollowAug 27, 2025 16:31:02Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _मध्यप्रदेश की महिलाओं को शराबी बोलने पर भाजपा महिला मोर्चा ने किया जीतू पटवारी का पुतला दहन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र भाषा का प्रयोग एवं उनको शराबी बताने की घोर निंदा के साथ महिला मोर्चा द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया जिला अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने बताया कि आज परशुराम चौक पर महिला मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा समेत सभी ने जीतू पटवारी कि बयान की घोर निंदा करते हुए पुतला दहन किया।
6
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 27, 2025 16:30:48Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं के प्रति दिए गए विवादित बयान पर बवाल, महिलाओं ने भिंड में प्रदेश अध्यक्ष का फूंका पुतला, कांग्रेस और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
एंकर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा महिलाओं के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिये गये विबादित बयान पर बवाल मचा हुआ है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी अब हमलावर हो चुकी है, प्रदेश भर की महिलाएं जीतू पटवारी का पुतला दहन कर रही है इसी तारतम्य में आज भिंड मैं भी जीतू पटवारी का पुतला दहन किया गया, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदोरिया के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने सर्किट हाउस से मोर्चा निकलते हुए जनपद कार्यालय के सामने पहुंचकर जीतू पटवारी का पुतला दहन किया, इस दौरान कांग्रेस और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई,उसके उपरांत महिलाओं ने शहर कोतवाली पहुंचकर जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन पुलिस को सौंपा है।
बाइट- कामना सिंह भदोरिया, जिला पंचायत अध्यक्षा,भिंड।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
8
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 27, 2025 16:30:41Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, दी सांत्वना और की आर्थिक मदद की मांग
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित मछलीशहर पड़ाव पर हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जौनपुर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग उठाई।
अजय राय ने जिला प्रशासन और योगी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मछलीशहर पड़ाव पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को सब कुछ अच्छा दिखाया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
प्रदेश अध्यक्ष ने रिक्शा चालक शिवा की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उसने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को बचाने का प्रयास किया और खुद की जान गंवा दी। वहीं प्राची मिश्रा और समीर की मौत को भी अत्यंत दुखद बताया।
अजय राय ने मांग की कि मृतक शिवा के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में सरकार 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराए।
इस दौरान अजय राय मृतक प्राची मिश्रा, शिवा और समीर के परिजनों से अलग-अलग मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
बाईट अजय राय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
10
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowAug 27, 2025 16:30:33Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर–भदोही में न्यायालय आपके द्वार चल रहे अभियान में ग्राम पंचायत बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने प्रशासनिक कार्यप्रणाली की सादगी और जनसेवा का असली रूप दिखा दिया कार्यक्रम में लगभग 100 वर्षीय बुजुर्ग शत्रुघ्न दुबे अपनी फरियाद लेकर पहुँचे। उम्र के इस पड़ाव में खड़े होकर अपनी बात कहना उनके लिए आसान नहीं था। यह देखकर जिलाधिकारी शैलेश कुमार स्वयं जमीन पर बैठ गए और बड़े धैर्यपूर्वक उनकी समस्याएँ सुनीं। डीएम का यह व्यवहार देखकर ग्रामीणों की आँखें नम हो गईं और पूरा माहौल भावुक हो उठा।
वीओ1– ग्रामीणों ने इस जमीनी अंदाज़ की खुलकर तारीफ की। उनका कहना था कि जिलाधिकारी ने यह साबित कर दिया है कि प्रशासन तभी मजबूत बनता है जब वह आमजन के साथ जमीन पर बैठकर उनकी परेशानियों को समझे। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि अधिकारियों तक पहुँचना मुश्किल होता है, लेकिन इस तरह की पहल जनता के बीच विश्वास को और मजबूत बनाती है जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बुजुर्ग फरियादी को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। वहीं, अन्य लोगों की शिकायतें भी सुनी गईं और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
8
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 27, 2025 16:30:21Bettiah, Bihar:
UPDATED SCRIPT - 12 करोड़ 40 लाख का चरस बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से बड़ी खबर है जहां इंडो नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में चरस बरामद हुआ है 62 केजी चरस बरामद हुआ है दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 12 करोड़ 40 लाख की बताई जा रही है एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है बता दे बलथर थाना अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर पर पिलर संख्या 410/1 के समीप एसएसबी ने यह कार्यवाही की है एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी की नेपाल से भारी मात्रा में चरस की खेप भारत आने वाली है एसएसबी ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में जाल बिछा दो तस्करों सहित चरस की बड़ी खेप बरामद की है तस्कर सोनू कुमार और रमेश चौधरी बाइक से चरस की बड़ी खेप लेकर आ रहे थे तभी पहले से मौजूद घात लगा बैठे एसएसबी और पुलिस के जवानों ने तस्करो को धर दबोचा दोनो तस्करो के पास से 16 हजार नगद भी बरामद हुआ है बता दे यह चरस की खेप देश के महानगरों दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में सप्लाई होनी थी लेकिन सीमा पर चौकस एसएसबी और पुलिस के जवानों ने ड्रग तस्करो के मंसूबों पर पानी फेर दिया है एसएसबी और पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है पुलिस गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ कर रही है दोनो तस्कर बेतिया के लालगढ़ के बताए जा रहे है
7
Report