Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

जमुई: ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान बेहोश, अस्पताल में भर्ती!

ANAbhishek Nirla
Jul 23, 2025 04:08:11
Jamui, Bihar
जमुई: जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। आनन-फानन में अन्य जवानों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल महिला जवानों की पहचान शिवानी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी और एक अन्य शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। सभी हाल ही में नियुक्त महिला बिहार पुलिस जवान हैं, जिनकी ट्रेनिंग मलयपुर पुलिस लाइन में चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान अचानक इन जवानों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वे एक के बाद एक बेहोश हो गईं। चिकित्सक डॉ. घनश्याम सुमन ने जानकारी दी कि सभी महिला जवान फिलहाल खतरे से बाहर हैं, लेकिन दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में निगरानी (वेट एंड वॉच) में रखा गया है। हालात बिगड़ने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौसम में उमस और थकावट को संभावित वजह माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Jul 23, 2025 14:33:33
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल,बाइट रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के नौगांवा स्थित चीड़वा ग्राम पंचायत के आलमपुर गांव के स्कूली बच्चे डंपरों की समस्या से परेशान होकर नौगांवा थाने पहुंचे. भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी भी बच्चों के साथ थाना अधिकारी से मिले. भीम आर्मी के पदाधिकारी राजू मेघवाल ने बताया कि नौगांवा-आलमपुर सड़क मार्ग पर दिनभर ओवरलोड डंपर चलते हैं. इनकी वजह से सड़क कई जगह से टूट चुकी है. बरसात में गड्डों में पानी भर जाता है. डंपरों से गड्डों में भरे पानी की कीचड़ उछलने से बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं. स्कूली बच्चों को बिना पढ़ाई किए ही वापस लौटना पड़ता है. कई बच्चे डंपरों से बचने के प्रयास में घायल भी हुए हैं. रोजाना 100 से ज्यादा पत्थर से भरे डंपर तेज गति से गुजरते हैं. आलमपुर गांव नौगांवा से 5 किलोमीटर दूर है. दो दिन पहले स्कूल की छात्राओं ने तहसीलदार को सड़क बनवाने की मांग का ज्ञापन भी दिया था. थाना अधिकारी ने बच्चों और भीम आर्मी के पदाधिकारियों को डंपरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. बाईट- राजू मेघवाल, भीम आर्मी पदाधिकारी बाईट- बबीता स्कूली छात्रा
0
Report
MPMahesh Pareek
Jul 23, 2025 14:33:24
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट याचिकाकर्ता के वकील शांतनु पारीक की बाईट इंट्रो- राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है। जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई संभव है। विश्वविद्यालय के एमए समाजशास्त्र प्रथम वर्ष के छात्र जय राव की ओर से दायर इस याचिका में प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव और विवि के वीसी को पक्षकार बनाया गया है। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता शांतनु पारीक ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक छात्र को अपना प्रतिनिधि चुनने का संवैधानिक अधिकार हैं अपने प्रतिनिधि के माध्यम से ही विद्यार्थियों की समस्याएं प्रशासन तक पहुंचती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी केरल विश्वविद्यालय के मामले में इसे मूलभूत अधिकार माना है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट कर चुका है कि मूलभूत अधिकार को किसी कानून या कोर्ट आदेश से छीना नहीं जा सकता। वहीं लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत हर साल छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए। कमेटी की सिफारिश के अनुसार सत्र शुरु होने के छह से आठ सप्ताह के भीतर छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए। याचिका में कहा गया कि विश्वविद्यालय ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर एक कोड ऑफ कंडक्ट बना रखा है और यदि उसकी अवहेलना होती है तो नियमानुसार कार्यवाही का प्रावधान भी किया गया है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की और से ही इसी कमेटी की सिफारिशों को नहीं माना जा रहा। याचिका में कहा गया कि कमेटी की सिफारिश होने सुप्रीम कोर्ट की ओर से इसे मूलभूत अधिकार घोषित करने के बावजूद भी राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। BYTE- शांतनु पारीक, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
Report
MMMAYANK MAYANK
Jul 23, 2025 14:33:17
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा मे यातायात शाखा एएसआई को ड्यूटी के दौरान ट्रक ने लिया चपेट में। हादसे मे एएसआई मदनलाल पंचारिया हुए गंभीर रूप से घायल। घटना के बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने अधिकारी को लाया नाहटा हॉस्पिटल। हादसे में अधिकारी के पैर पर आई गंभीर चोट। घटना की जानकारी पर डीएसपी सुशील मान पहुंचे हॉस्पिटल। पुलिस ने ट्रक व ड्राइवर को पकड़ा।
0
Report
NJNeha Joshi
Jul 23, 2025 14:33:09
Jaipur, Rajasthan:
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस्तीफे की बताई वजह जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य खराब मैं खुद गवाह -राठौड़ राजयसभा में कार्यवाई के समय हुई धनखड़ की तबियत खराब गहलोत और कांग्रेसी नेता बौखलाहट में फैला रहे अफवाहें:— मदन राठौड़ गहलोत जैसे नेता उसे कमजोर दिखाकर सिर्फ चमकाना चाहते है अपनी राजनीति:— मदन राठौड़ देश का लोकतंत्र पूरी तरह स्वस्थ और मजबूत, नेहा जोशी स्लग --BJP _BYTE _R जयपुर एंकर --- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उपराष्ट्रपति इस्तीफे पर लगाए गए आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए,,, इसे ''राजनीतिक बौखलाहट'' और ''जनता को गुमराह करने की कोशिश'' बताया,, राठौड़ ने कहा कि गहलोत संवैधानिक प्रक्रिया को समझे बिना टिप्पणी कर रहे हैं और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अनर्गल आरोप लगाकर उनका अपमान कर रहे हैं,, “धनखड़ ने इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों के तहत दिया है। वे दो—तीन बार कार्यक्रमों में भी अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भी भर्ती हो चुके है। राठौड़ ने कहा कि ना तो गहलोत चिकित्सक है? और ना ही धनखड़ के निजी चिकित्सक। जब एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे रहे है, तो इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। अस्वस्थ होना कोई मजबूरी नहीं। कांग्रेस को हर चीज में साजिश क्यों नजर आती है? शायद इसलिए क्योंकि आज कांग्रेस देश में पूरी तरह अप्रासंगिक हो चुकी है।” बाइट -- मदन राठौड़ ( प्रदेशाध्यक्ष )
0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 23, 2025 14:32:31
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 23/07/25 नितिन चावरे स्लग missing कटनी : घर से भागे बालक की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, CCTV में कैद हुई आखिरी तस्वीरें। एंकर - कटनी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। माधवनगर थाना क्षेत्र से लापता एक नाबालिग बालक का शव मैहर रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान लक्ष्य आहूजा के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कुछ दिन पहले माधवनगर थाने में दर्ज कराई थी। Vo 01- मामले को और संवेदनशील बना देने वाला एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लक्ष्य घर से अकेले बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह तेजी से सड़क पार करते और गायब होते नजर आता है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस पुलिस के अनुसार, लक्ष्य आहूजा मानसिक रूप से कमजोर था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।माधवनगर थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लक्ष्य मैहर तक कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु के पीछे कोई साजिश तो नहीं है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jul 23, 2025 14:32:23
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- प्रधानाचार्य ने लगाई फांसी/इटावा/अन्नू चौरसिया/23/07/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में प्राईमरी स्कूली की प्रधानाध्यापक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, परिजन ने बताया कि वह बीमार थी लेकिन शिक्षक संघ ने बताया कि स्कूल मर्ज किए जाने से परेशान थी जिसके चलते छुट्टी ले रखी थी। हालांकि पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी है । वी.ओ.:- इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके के नगला मोहन के प्राथमिक विद्यालय में तैनात महिला प्रधानाध्यापक मृदुला ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ साथ जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में मृतिका के भाई सुनील ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग पहुंचे थे इनकी तबियत सही नहीं थी दवा चल रही थी वहीं शिक्षक संघ भरथना ब्लाक संयुक्त मंत्री ने बताया कि स्कूल को लेकर परेशान थी स्कूल जाने से मना कर रही थी और कुछ दिनों से छुट्टी ले रखी थी प्रेशर यही था कि अगर स्कूल मर्ज हो जाएगा तो दूसरे स्कूल में जाना पड़ेगा बच्चे स्कूल में नहीं बढ़ेंगे तो नोटिस मिल सकता है इन्होंने शादी नहीं की थी परिवार की जिम्मेदारी निभा रही थी बाइट:सुनील - मृतिका के भाई बाइट:सत्यदेव सिंह - संयुक्त मंत्री - शिक्षक संघ भरथना ब्लॉक
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 23, 2025 14:31:06
Limali, Gujarat:
*गुजरात ATS ने अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार* गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने अल-कायदा से जुड़े एक बड़े सोशल मीडिया मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए देश विरोधी साजिश में शामिल 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सोशल मीडिया के ज़रिए भारत के युवाओं को कट्टरपंथी सोच की तरफ ले जाकर आतंकवाद की तरफ धकेलने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल ATS को जानकारी मिली थी कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट जैसे-  sharyat_ya_shahadat, f4rdeen_03, _mujahideen1, mujahideen.3 और sefullah_muja_hid313 के ज़रिए नफरत फैलाने वाली सामग्री, जिहादी वीडियो और भारत के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला कंटेंट शेयर किया जा रहा है. ATS ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर दिल्ली, नोएडा, मोरसा और अहमदाबाद से चार आरोपियों फरदीन शेख, मोहम्मद फैक, ज़ीशान अली और सैफुल्ला कुरैशी को गिरफ्तार किया. जांच में इनके फोन और सोशल मीडिया से ऐसे कई वीडियो और संदेश मिले, जिनमें भारत में 'गज़वा-ए-हिंद' के नाम पर जिहाद छेड़ने की बात कही गई थी. एक आरोपी के पास से तलवार भी बरामद हुई और वीडियो मिला जिसमें वो तलवार लहराते हुए "अल्लाह हू अकबर" बोल रहा था. इनके पोस्ट का मकसद युवाओं को हिंसा के लिए उकसाना और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ भड़काना था. ATS ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए इन चारों के खिलाफ UAPA और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है आने वाले दिनों में इस मामले में कई खुलासे हो सकते है.
0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Jul 23, 2025 14:30:54
Shravasti, Uttar Pradesh:
walkthrough संतोष कुमार for crime
0
Report
Jul 23, 2025 14:25:09
Walipur, Bihar:
गेहूं सूखाने को लेकर गांव के दो पक्षों में हुये मारपीट की घटना में एक की मौत चार अन्य घायल जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी पंचायत अंतर्गत लाल से बीघा गांव में मामूली विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई की एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वही पीट-पीट कर चार लोगों को घायल कर दिया गया। घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिंता देवी नामक एक महिला को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
4
Report
AGAbhishek Gour
Jul 23, 2025 14:19:51
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- प्रदेश सरकार अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताती है और कृषि प्रधान नर्मदापुरम का किसान इन दिनों बेहद परेशान है परेशानी का कारण है मूंग की सरकारी खरीदी,दरसअल इस वर्ष मूंग की बेहद अच्छी पैदावार हुई है जो किसानो की परेशानी का करना है अब फसल अधिक आ जाने खरीदी नहीं हो पा रही है किसान मूंग बेचने के लिए परेशान है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। सिवनीमालवा के बिसोनी कलां में नाफेड के अधिकारियों ने मां शारदा वेयर हाउस सील कर दिया है इस कारण किसानों को अपनी मूंग की फसल जमा करने और भुगतान में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीओ01 - सिवनीमालवा अंतर्गत बिसोनीकलां में मां शारदा वेयर हाउस में खरीदी बंद कर दी गई है और पोर्टल को भी बंद कर दिया है जिससे वहां के किसानों का पंजीयन के बाद भी मूंग खरीदी नहीं हो पा रही, साथ ही जिन किसानों की मूंग तुल का बेयर हाउस में रखा गई है उनके बिल नहीं बने है अब उनके पंजीयन की दिनांक भी निकली जा रही है, यदि समय पर बिल जनरेट नहीं किये तो किसानो के भुगतान का क्या होगा यह कोई नहीं जनता। ऐसे करीब 80 से ज्यादा किसान हैं जो अपनी मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय पहुंचे। बीओ02 - इस समस्या को लेकर मंगलवार दोपहर किसानों ने सिवनी मालवा एसडीएम से और अपनी समस्या को बताया पर हल कुछ नहीं निकला तो आज भरी बारिश के बीच किसान जिला मुख्यालय नर्मदापुरम कलेक्टर से मिलने पहुंचे पर नर्मदापुरम कलेक्टर ने किसानो से मुलाकात नहीं की जबकि कलेक्टर अपने ऑफिस में बैठी रहीं। किसी तरह किसान नर्मदापुरम सिटी मजिस्ट्रेट से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई पर समस्या का हल अभी भी नहीं निकल सका है। किसानों की मांगें है कि मूंग की तुलाई समय पर हो और बेची गई मूंग का बिल बनाया जाए साथ ही अगली स्लॉट बुकिंग को पास के वेयरहाउस में शिफ्ट किया जाए। बाइट(A1)- महेंद्र सिंह राजपूत (किसान, बिसोनी कला ) बाइट(A2)- जितेंद्र सिंह राजपूत (किसान, बिसोनी कला ) बाइट(A3)- विजेंद्र प्रताप सिंह (सिटी मजिस्ट्रेट, नर्मदापुरम )
7
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 23, 2025 14:19:38
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli ऑनलाइन गेम के चलते युवक ने लगाई नहर में छलांग
2
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 23, 2025 14:19:27
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग नगर निगम की व्यवस्थाओं की खुली भरे पानी में स्कूली बच्चे छाता तान कर जान हथेली में लेकर निकले तीन दिन बाद हुई बारिश में हुआ जलभराव ग्वालियर के कई इलाकों में भरा पानी
7
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 23, 2025 14:19:19
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में चलती ट्रेन में महिला की डिलीवरी का मामला सामने आया है। ट्रेन में मौजूद महिलाओ ने प्रसूता की सुरक्षित डिलीवरी कराई। ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर महिला और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया।जहां जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए गए है। वीओ- दरअसल दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से Mp के दमोह की ओर जाने वाले ट्रेन में प्रसिता रोशनी अपने पति दीपक और परिवार के साथ बैठी थी। तभी ग्वालियर स्टेशन के करीब प्रसूता रोशनी के प्रसव पीड़ा होने लगी। आनन फानन में ट्रेन में मौजूद महिलाओं ने रोशनी की सुरक्षित डिलेवरी कराई।रोशनी ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। इसके साथ ही ट्रेन स्टाफ ने ग्वालियर RPF को सूचना दी,ऐसे में जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पहुंची वैसे ही तत्काल वहां मौजूद आरपीएफ महिला स्टाफ ने रोशनी और उसके नवजात बच्चे को सुरक्षित एंबुलेंस तक पहुंचाया,जिसके जरिये दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण करने के बाद RPF को बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। आपको बता दें की रोशनी अपने पति के साथ दमोह तक सफर कर रही थी। बाइट- मनोज शर्मा- TI, RPF थाना ग्वालियर
5
Report
ACAmit Chaudhary
Jul 23, 2025 14:19:10
Faridabad, Haryana:
बल्लभगढ़ त्योहार से पहले मिलावटखोरों पर छापा बल्लबगढ़ के गोदाम से घटिया क्वालिटी के घेवर बरामद एंकर: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं और मिठाइयों में मिलावट कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने लगे हैं। इसी सिलसिले में सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने आज बल्लबगढ़ अनाज मंडी में बड़ी कार्रवाई की। सीएम फ्लाइंग टीम ने मंडी में एक गोदाम पर छापेमारी की,जहां मिठाई विशेष रूप से घेवर तैयार किया जा रहा था। छापे के दौरान टीम को भारी मात्रा में तैयार किए जा रहे घेवर बरामद हुए,जिनकी गुणवत्ता बेहद घटिया पाई गई। सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके से घेवर के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि घेवर बनाने में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग हो रहा था,जबकि खाद्य निर्माण में कमर्शियल सिलेंडरों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग नियमों के खिलाफ है और इससे जान-माल को भी खतरा हो सकता है। मौके पर मौजूद फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोदाम में घेवर बनाने का कार्य अव्यवस्थित और नियमों के खिलाफ हो रहा था। वहां साफ-सफाई का भी अभाव था और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे हैं। सभी घेवर के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री से लोग बीमार पड़ सकते हैं और इसीलिए प्रशासन द्वारा ऐसे ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। बाइट फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा ने
3
Report
VKVIJAY KUMAR
Jul 23, 2025 14:18:47
Sirsa, Haryana:
एंकर रीड -सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने रानियां विधानसभा सीट पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर की मेहरबानी से इनेलो ने ये सीट जीती। अगर गोबिंद और गोपाल रानियां में साथ ना देते तो अभय चौटाला को अपने बेटे वाली सीट ना मिलती। गोपाल कांडा ने अभय चौटाला के हलोपा के साथ विधानसभा में गठबंधन में गलती वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इनेलो और हलोपा का गठबंधन अभय चौटाला की गलती थी या फिर गोपाल कांडा की ये तो पता नहीं। गोपाल कांडा सिरसा की तारा बाबा कुटिया में एक धार्मिक समागम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। वी ओ -एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा का NDA के साथ गठबंधन है और उन्हें इस गठबंधन में पूरा मान सम्मान मिला है और जो भी दिशा निर्देश उन्हें मिलते हैं उसी के अनुसार सब काम करते हैं। कालांवाली नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की हार के सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा कि हमारी ड्यूटी वहां नहीं लगी इसलिए कालांवाली चेयरमैनी का चुनाव बीजेपी हारी अब उनकी ड्यूटी क्यों नहीं लगी ये तो वही जाने। उन्होंने कहा कि यु तो कई बीजेपी नेता बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा। सिरसा के विकास को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास के जो भी काम अधूरे पड़े हैं वो जल्द ही पूरे होंगे लेकिन सिरसा के मौजूदा विधायक ही अफसरों के सिर पर मोबाइल लेकर सवार रहते हैं जिसके चलते कोई भी अफसर सिरसा आने को तैयार नहीं और यहाँ तक कि जनता भी उनके इस रवैये से परेशान है। गोपाल कांडा ने कहा कि एक विधायक का काम करने का ये तरीका सही नहीं है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस देश और हरियाणा में कहीं नहीं है और 2047 तक तो कांग्रेस को भूल जाओ। बाइट -गोपाल कांडा
1
Report
Advertisement
Back to top