Back
जामताड़ा का पुल: जानलेवा स्थिति, क्या होगा अगला बड़ा हादसा?
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 29, 2025 03:30:41
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा जिले के दक्षिणबहाल स्थित पुलिया अब जानलेवा बन चुकी है। बीते दो दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने पुल की स्थिति को और भी भयावह बना दिया है। पहले से क्षतिग्रस्त इस पुल के तीन पिलर पहले ही कमजोर हो चुके थे, जिस कारण प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी।
अब स्थिति यह हो गई है कि पुल का हिस्सा दब गया है और दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी संकट गहराने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यह पुल पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इससे पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने पुल का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण की दिशा में कदम उठाने की बात कही थी। लेकिन मंगलवार को पुल की स्थिति और अधिक खराब हो गई।
इधर, पुल के खतरनाक बन जाने के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए डायवर्सन बनाकर वैकल्पिक आवाजाही की व्यवस्था करने की मांग की है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 12:50:46Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-बारिश- अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक आज सवाई माधोपुर में करीब दो घण्टे तक जमकर बारिश हुई ,जिसके चलते जिला मुख्यालय के पुराने शहर में मुख्य बाजार में करीब दो से तीन फीट तक तेज रफ्तार के साथ पानी बहता नजर आया ,वही जिला मुख्यालय के निचले इलाके जलमग्न हो गये ,बारिश के चलते जिला मुख्यालय के मध्य बहने वाला लटिया नाला सहित रणथंभौर के नालों में भी तेज प्रवाह के साथ पानी आ गया ,जिसके चलते कुछ देर तक कई जगहों पर यातायात प्रभावित दिखाई दिया । बारिश के दौरान पुराने शहर के मुख्य बाजार से साहू समाज की शोभायात्रा निकल रही थी ,तभी तेज बारिश के कारण बाजार में दो से तीन फीट पानी आ गया , लेकिन शोभायात्रा में शामिल लोग पानी के तेज बहाव की परवाह किये बना ही शोभायात्रा के रथ के साथ आगे बढ़ते रहे । इस दौरान कई महिला और पुरूष बारिश का आनंद लेते नजर आए ,बारिश होने से कहा लोगो को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है ,वही मौसम भी सुहाना हो गया है ,मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों में जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ,जिसके चलते जिला कलेक्टर काना राम द्वारा 30 व 31 जुलाई को जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है ।
0
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 29, 2025 12:50:35Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जल जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है ..
बेतवा नदी उफान पर है बारिश आफत बनकर बरस रही है.. भोपाल रायसेन और आसपास गिर रही जोरदार बारिश और कालिया सोत डेम गेट खुलने के बाद विदिशा की बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है विदिशा शहर की निचली बस्तियों में 4 से 5 फीट पानी भर गया है बस्ती के लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है ..प्रशासन रेड अलर्ट मोड पर है होमगार्ड की ओर एनडीआरएफ की टीम नदी नालों के पास सुरक्षा के इंतजाम से खड़ी हो गई है.. विदिशा से कनेक्टिंग कई रास्ते बंद हो गए हैं.. अशोक नगर बासौदा मार्ग बंद हो गया... कलेक्टर ने दो दिन स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.. चारों तरफ पानी ही पानी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है..
WT - दिपेश शाह, रिपोर्टर
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 29, 2025 12:50:09Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
बारिश के बीच ताजमहल में शूटिंग शुरू
ताजमहल परिसर में अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ की शूटिंग शुरू होते ही बादलों ने बरसना शुरू किया, बारिश के बीच फिल्मांकन जारी।
"तू मेरी मैं तेरा" की शूटिंग ताजमहल से
कार्तिक आर्यन की नई रोमांटिक फिल्म की शूटिंग के लिए ताजमहल बना शानदार बैकड्रॉप, अनन्या और जैकी ने की शूटिंग।
अनन्या पांडे का ताज अंदाज़ वायरल*
शूटिंग के बीच अनन्या ने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के साथ फोटोशूट की तस्वीरें डालीं, फैंस ने लुटाया प्यार।
बारिश बनी बाधा, शूटिंग कई बार रुकी
सुबह से शुरू हुई शूटिंग में बारिश ने बार-बार रुकावट डाली, टीम को कवर के नीचे करना पड़ा काम।
ताज के साए में रोमांस की शूटिंग*
फिल्म का रोमांटिक ट्रैक ताजमहल की खूबसूरत पृष्ठभूमि में शूट किया जा रहा है, जिसे देखने को पर्यटक भी हुए उत्साहित।
बॉलीवुड सितारे ताजमहल में!*
सुबह-सुबह जैकी श्रॉफ और अनन्या को ताज परिसर में देख पर्यटक हुए हैरान, फोटो खिंचवाने की मची होड़।
कार्तिक- अनन्या की नई रोमांटिक जोड़ी*
"तू मेरी मैं तेरा" में कार्तिक और अनन्या की केमिस्ट्री ताजमहल में होगी रिकॉर्ड, दर
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 29, 2025 12:49:59Haridwar, Uttarakhand:
इस मामले में सीएम ने अधिकारियों को तलब किया
एंकर - हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के ग्राम सुल्तानपुर में तय मानकों के विपरीत बन रही हरिद्वार की सबसे बड़ी मस्जिद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि इस मस्जिद की मीनारों की ऊंचाई करीब 250 फीट तक बनाई जा चुकी है और पत्थर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा था। जैसे ही यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, उन्होंने हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और मस्जिद से जुड़े भूमि व निर्माण संबंधी दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से अब निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है और संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री धामी की सख्ती के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन हरकत में है और अब इस निर्माण कार्य की कानूनी पड़ताल शुरू हो गई है।फिलहाल हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि सुल्तानपुर में निर्माणाधीन मस्जिद का काम रुकवा दिया गया है, मस्जिद के भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है।
बाइट - मयूर दीक्षित जिलाधिकारी हरिद्वार
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 29, 2025 12:49:50Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (2907ZUP_FZB_RELITY_CHEK_R)
Date--29/07/2025
जर्जर हालत में काशीराम आवास
Anc -- उत्तर प्रदेश में काशीराम शहरी आवास योजना के तहत आवंटित मकान की हालत अब जर्जर हो चुकी है प्रदेश में निजाम बदलने के साथ-साथ ही प्रशासनिक लोगों ने इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों की सुध लेना भी बंद कर दिया है इन मकानों की जर्जर हालत बता रही है की महज 12 सालों में अनदेखी के चलते उनकी हालत खस्ता हो गई है यदि हम फिरोजाबाद जिले की बात करें तो मायावती सरकार के वक्त तीन चरणों में 3228 मकान का निर्माण कराया गया था जिसमें फिरोजाबाद तहसील में दो कालोनियां ,टूंडला तहसील और शिकोहाबाद तहसील में एक- एक कॉलोनी का निर्माण हुआ था जिसके बाद ये मकान गरीबों को निशुल्क आवंटित किए गए थे लेकिन उसके बाद प्रदेश में निजाम बदलते ही यह कालोनियां अनदेखी का शिकार हो गई हैं और गरीब इन जर्जर कमरों में रहने को विवश हैं आज ज़ी मीडिया की टीम ने ग्राउंड जीरो पर इन इमारतो का जायजा लिया तो पता चला कि शायद प्रशासन की अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है कांशीराम कॉलोनी में भ्रष्टाचार का जीता जागता नमूना देखा जा सकता है. महज बारह सालों में ही ये पूरी कॉलोनी जर्जर हो गई है. आलम ये हैं कि किसी के मकान की छत टूटी किसी का दीवारों में दरार और तो और इन +चार मंजिला इमारत में उगे हुए पेड़ गवाही दे रहे हैं की इन इमारत की अनदेखी हो रही है यहां रहने वाले लोग हर पल मौत के साये में जीने को मजबूर हैं.
W T
Vo -- साल 2010 में सूबे की निवर्तमान मुख्यमंत्री मायावती ने कांशीराम गरीब शहरी आवास योजना के तहत कालोनियां बनवा कर गरीबों के रहने की व्यवस्था कराई थी, लेकिन अभी बारह साल हीं बीते हैं कि कॉलोनी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. छज्जे गिर रहे हैं, छत की सरिया व गिट्टियां गिरकर छत को कमजोर कर रहे हैं. तेज आंधी और पानी बरसने पर मोहल्ले के लोग कॉलोनी छोड़कर मैदान में खड़े हो जाते हैं. अधिकारियों को दर्जनों बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन गरीबों की आवाज सुनने को कोई तैयार नहीं है.
Byte - स्थानीय निवासी
Byte - स्थानीय निवासी
Byte - स्थानीय निवासी
हालात यह है कि लोग भगवान भरोसे मौत के साए में रहने के लिए मजबूर हैं. यहां पर सैंकड़ों परिवार रहते हैं और ये कॉलोनी पूरी तरह जर्जर व कमजोर हो चुकी है. लेकिन प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अब इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है
WT
जब इस मामले में एसडीएम शिकोहाबाद से बात की तो उनका कहना है कि इन कॉलोनी का रखरखाव नगर निगम और नगर पालिका द्वारा किया जाना है संबंधित विभाग से बात करेंगे और बजट स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे।
byte - गजेन्द्र पाल सिंह (एसडीएम, शिकोहाबाद)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
1
Report
RRRaju Raj
FollowJul 29, 2025 12:49:40Delhi, Delhi:
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने करोल बाग इलाके में नकली ऑटो पार्ट्स के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है
11 आरोपी गिरफ्तार, 19 लाख रुपए नगद,50 लाख कीमत का नकली सामान बरामद
यह गिरोह मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के नाम पर नकली ऑटोमोबाइल पार्ट्स बेचकर न सिर्फ कंपनियों को करोड़ों का चूना लगा रहा था, बल्कि गाड़ियों की सुरक्षा से भी खुला खिलवाड़ कर रहा था
विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की ISC यूनिट ने 26 जुलाई को करोल बाग के चार अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान 50 लाख रुपये कीमत के नकली ऑटो पार्ट्स, ब्रांडेड इंजन ऑयल की सैकड़ों बोतलें, जाली होलोग्राम, स्टिकर्स, पैकेजिंग मटेरियल और प्रिंटिंग मशीनें बरामद की गईं। इसके अलावा मौके से 19 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस धंधे से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह लोकल और छोटे स्तर के मैन्युफैक्चरर्स से घटिया क्वालिटी के ऑटो पार्ट्स बेहद सस्ते दामों में बनवाता था। इसके बाद नकली ब्रांड लेबल, होलोग्राम और असली जैसी पैकिंग तैयार कर इन्हें बड़े ब्रांड्स के नाम से मार्केट में उतार दिया जाता था। ये फर्जी पार्ट्स दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों के ऑटो पार्ट डीलरों, मैकेनिकों और रिपेयर शॉप्स को थोड़े सस्ते दामों पर बेचे जाते थे। कुछ मामलों में ये सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचा जाता था और ग्राहकों को OEM या एक्सपोर्ट रिजेक्ट बताकर गुमराह किया जाता था।
छापेमारी में बरामद नकली सामान में ब्रेक शूज, फिल्टर्स, स्पार्क प्लग, क्लच प्लेट्स जैसे महत्वपूर्ण पुर्जे शामिल हैं, जिनकी खराब क्वालिटी से गाड़ियों में हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोग शामिल हैं, जिनमें से कई पहले ऑटो पार्ट्स की दुकानों और ट्रांसपोर्ट कंपनियों में काम कर चुके हैं। मास्टरमाइंड धीरज सिंह पर आरोप है कि वह पिछले चार साल से इस धंधे को चला रहा था। उसके साथियों में अकाउंट्स से लेकर फर्जी पैकिंग और सप्लाई चेन को संभालने वाले लोग शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक नकली पार्ट्स बेचने के लिए नकद लेनदेन किया जाता था ताकि जांच से बचा जा सके। फर्जी बिलिंग और नकली UPI ट्रांजैक्शन से भी पैसों को इधर-उधर किया जाता था।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि नकली माल बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। इस गिरोह के पकड़े जाने से कंपनियों को राहत मिलने के साथ-साथ हजारों ग्राहकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े और लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके
1
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 29, 2025 12:49:18Ayodhya, Uttar Pradesh:
*राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया तस्वीर*
अयोध्या राम मंदिर में आज नागपंचमी महोत्सव श्रद्धा, भक्ति के माहौल में मनाया गया।आज प्रभु श्रीराम लला सोने चांदी से मिश्रित बने हिंडोले पर चारो भाई विराजमान होकर झूले का ले रहे आनंद। भव्य साज-सज्जा के बीच भक्तों की लंबी कतार।श्रद्धालु शेषावतार मंदिर में विराजमान लखन लाल के सुंदर विग्रह के भी जर रहे दर्शन।सम्पूर्ण परिसर में राम नाम का जयघोष।
राम मंदिर ट्रस्ट ने आज फिर मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं। जिनमें मुख्य शिखर का पश्चिमी दृश्य और हिंडोले पर झूलते श्रीराम लला के दर्शन शामिल हैं। इन तस्वीरों को देख भक्तों का मन श्रद्धा से भर उठा है। भगवान के झूला झूलते दिव्य स्वरूप ने सभी रामभक्तों को कर रहा भावविभोर। नागपंचमी पर रामलला का यह स्वरूप भक्तों के लिए अद्वितीय सौभाग्य और आस्था का बना केंद्र।
3
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 29, 2025 12:49:13Bahraich, Uttar Pradesh:
ये इनपुट शाम सात बजे के लिये है ।
2907ZUP_BCH_TENDUA_R2
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच से बड़ी ख़बर,
बहराइच में तेंदुए के हमले से 14वर्सीय किशोरी की हुई मौत,
खेत से चारा लाने गयी किशोरी पर तेंदुए ने किया था हमला,
कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के सेमरहना गांव निवासी थी 14 वर्षीय संजना,
बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान किशोरी ने तोड़ा दम
हादसे से परिवार में पसरा मातम का माहौल
बहराइच में वन्यजीव व मानव जीवन के बीच संघर्ष जारी
बहराइच के थाना मुर्तिहा इलाके के सेमरहना गांव का मामला,
बहराइच जिले के ग्राम गौरा पिपरा के मजरा सेमरहना निवासी एक किशोरी सोमवार देर शाम खेत की तरफ गई थी। अचानक खेत में छुपे तेंदुए ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया। किशोरी की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने हांका लगाकर उसको छुड़ाया। घायल किशोरी को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत ग्राम गौरा पिपरा के मजरा सेमरहना निवासी संजना (14) सोमवार की शाम लगभग पांच बजे खेत की तरफ गई थी। रास्ते में झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर गर्दन दबोच लिया।
हमले से घबराई किशोरी जोर से चीख पड़ी। चीख सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोगों ने दौड़कर उसको तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया, लेकिन तब तक किशोरी को तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अपडेट.......DFO की बाईट अपडेट है,,
बाईट.... परिजन,
वाक थ्रू,,,राजीव शर्मा,
बाईट... DFO कतर्नियाघाट,, सूरज कुमार,
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 29, 2025 12:48:56Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली गैसड़ी अंतर्गत ग्राम बभनपुरवा मजरा खदगौरा निवासी मुराली पुत्र मुन्नीलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके परिवार को बहला-फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। आरोप है कि ग्राम पुरैना प्रेमपुर निवासी इस्माइल पुत्र कल्प हुसैन ने करीब दो वर्ष पूर्व मुराली की पत्नी और बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और ग्राम प्रधान शकील पुत्र मोहम्मद इब्राहीम तथा नगर पंचायत गैसड़ी के वार्ड संख्या 10 के सभासद जलालुद्दीन पुत्र अनवर की मिलीभगत से धर्म परिवर्तन करा दिया।
पीड़ित द्वारा इस मामले में जब विरोध किया गया तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गैसड़ी में मु0अ0सं0 50/2025 धारा 351(3) BNS तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3, 5(1), 5(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की।
थाना गैसड़ी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज ग्राम पुरैना स्थित तालाब के पास से आरोपी इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल पुत्र कल्प हुसैन
निवासी ग्राम पुरैना प्रेमपुर, थाना गैसड़ी, जनपद बलरामपुर का रहने वाला है।मामले को लेकर थाना कोतवाली गैसड़ी प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और धर्मांतरण में शामिल अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 29, 2025 12:48:50Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिला मुख्यालय में आज सम्पूर्णनता अभियान के तहत जिले के आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलग अलग विभागों के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया इस दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम मौजूद रहे !!!मंत्री ने महिला समूहों द्वारा लगाए गए स्थानीय उत्पादों से तैयार किये गए स्टाल का निरीक्षण भी किये ,,साथ महिला समूहों द्वारा बनाये गए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही है !!
वीओ 01 भारत सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी जिला के अन्तर्गत बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकास खंड को शामिल किया गया था ,और इस क्षेत्र में विकास और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अलग अलग पैरामीटर तय किये गए थे ,,और उसी के तहत प्रशासन का अमला सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न विभागों के माध्यम से जन जन तक पहुचने का काम किया था ,,जिसके लिए आज शंकरगढ़ विकास खंड में तैनात प्रशासन के अमले को सम्मानित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,,और इस आयोजन में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए उन्ही के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,,साथ ही आकांक्षी जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ वेद प्रकाश पांडेय को मंत्री ने सांकेतिक रूप से गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किये है !!
बाइट रामविचार नेताम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 29, 2025 12:48:24Sitapur, Uttar Pradesh:
इनपुट
लोकेशन–सीतापुर यूपी
रिपोर्टर–राजकुमार दीक्षित
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में काशीराम कॉलोनी की बिल्डिंग का बुरा हाल है। बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है। बीते 7 दिनों पहले ही काशीराम कॉलोनी की बिल्डिंग में एक छज्जा गिर गया था। जिससे वहां रहने वाले लोग बाल बाल बच गए थे। इतना ही नहीं इस काशीराम कॉलोनी की बिल्डिंग के जो कमरे हैं वह भी बरसात के दिनों में टपक रहे हैं और दीवारों पर दरारें पड़ गई है जी मीडिया ने रियलिटी चेक किया ।
बाइट–अभिनव यादव(SDM सदर सीतापुर)
WT– राजकुमार दीक्षित जी मीडिया सीतापुर
बाइट– राजू मिश्रा (निवासी)
बाइट– काशीराम निवासी महिला.1
बाइट– काशीराम निवासी महिला.2
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 29, 2025 12:48:15Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज
छतरपुर।
नदी से अवैध उत्खनन करने वाले खनिज माफियाओं पर खनिज विभाग की बडी कारवाई ,छह टेक्टर -टाँली जप्त ,कारवाई के दौरान ग्रामीणों ने खनिज विभाग को घेरा ,डर कर खनिज विभाग की टीम सरपंच को जप्त टेक्टर टाँली सुपुर्द करकें भागी ,कलेक्टर की फटकार के बाद खनिज विभाग ,राजस्व और भारी पुलिस बल पहुंच कर रात करता रहा जप्त टेक्टर -टाँली पर कारवाई ,कारवाई देर रात तक चली ,पुलिस ने जप्त सभी टेक्टर -टाँली थाने मे जप्त कर रखी ,सिविल लाईन थाना के दालौन गांव मे हुई कारवाई।
बाईट-अरूण कुमार सोनी -सीएसपी
बाईट-अखिल राठौर -एसडीएम
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 29, 2025 12:48:080
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 29, 2025 12:48:00Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
युवक को मारी गोली सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
एंकर।जबलपुर के माढ़ोताल इलाके में युवक को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है बताया जाता है के माढ़ोताल में रहने वाले शिवा रैकवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसमें गोली चलने की आवाज के बाद बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है इससे शिवा रैकवार का पिछले कुछ समय से कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था जिसको भी आधार में रखकर पूछताछ की जा रही है जल्दी इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 29, 2025 12:47:50Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चोरघटिया गांव में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक युवक ने अपने ही पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित का बायां हाथ पूरी तरह से कट गया और सिर व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने पिता पर लगातार अत्याचार करने और जबरन पैसा छीनने के आरोप लगाए हैं। पुलिस के पूछताछ में आरोपी बेटे ने बताया पिता हम दोनों भाइयों को काफी प्रस्तावित करता था मेरे पास जो पैसे रहते थे छीन लेता था कहता था चलो मस्जिद मजार आदि जगह भीख मांगो। आरोपी और उसके भाई को लोग भिखारी बोलने लगे थे जिसके चलते वह आहत हो चुका था और उसने घटना को अंजाम दे दिया।
यह घटना 28 जुलाई की रात की है, जब चोरघटिया निवासी मोहरम अली अपने घर की छत पर सो रहे थे। देर रात उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में उनका बायां पंजा कटकर अलग हो गया और सिर व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जागे और घायल मोहरम अली को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के छोटे भाई अब्दुल सलाम ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर थाना तुलसीपुर में धारा 118(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया।
घटना के अगले दिन पीड़ित मोहरम अली का बड़ा बेटा आज़ाद खुद थाना तुलसीपुर पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसी ने अपने पिता पर हमला किया था। उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने जान से मारने की नियत से बोगदा (गड़ासा) से हमला किया और वारदात के बाद हथियार को घर के पीछे छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा बरामद कर लिया है और आरोपी आज़ाद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आज़ाद ने जो बातें बताईं, वह चौंकाने वाली थीं। उसने बताया कि वह और उसका छोटा भाई सहजाद कई वर्षों से अपने पिता के अत्याचारों से परेशान था। मोहरम अली शराब के आदी हैं और अक्सर नशे में दोनों बेटों को पीटते, गालियां देते और उनकी कमाई जबरन छीन लेते थे। आज़ाद ने बताया कि वह 6-7 साल पहले मुंबई चला गया था ताकि पिता से दूर रहकर कुछ पैसे कमा सके। लेकिन जब भी वह पैसे भेजता या लेकर आता, पिता उसे जबरदस्ती मार-पीट कर छीन लेते थे।इतना ही नहीं, मोहरम अली अपने बेटों को मस्जिद और मजारों पर भीख मांगने के लिए मजबूर करते थे। आज़ाद ने बताया कि उसके दोस्तों और समाज के लोगों ने उसे और उसके भाई को भिखारी कहना शुरू कर दिया था। इन बातों से वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका था।
आज़ाद ने कबूल किया कि उसने अपने पिता को मारने की योजना पहले ही बना ली थी। मुंबई से लौटते समय उसने कबाड़ से एक धारदार बोगदा (गड़ासा) खरीदा और घर आकर मौके का इंतजार करने लगा। घटना की रात उसने देखा कि उसका पिता छत पर अकेला सो रहा है, तो वह सीढ़ियों से चुपचाप ऊपर गया और अचानक गड़ासा से हमला कर दिया। हमला करने के बाद वह छत से नीचे कूदा और हथियार को घर के पीछे छिपाकर भाग गया।घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय के बाद जेल भेज दिया गया है।
0
Report